Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229010

रायबरेली - रेलवे बोर्ड के सदस्य ब्रज मोहन अग्रवाल ने आरेडिका का किया दौरा

Jan 19, 2025 05:58:53
Raebareli, Uttar Pradesh

रायबरेली,रेलवे बोर्ड के सदस्य ब्रज मोहन अग्रवाल ने आरेडिका का किया दौरा , आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना का किया औचक निरीक्षण. बैठक कर उत्पादन एवं गुणवत्ता के मुद्दों पर की गई चर्चा, सामान्य यात्रियों के सफर के लिए बनने वाले स्लीपर व दयालु कोच का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये गए दिशा निर्देश. यूनियन के प्रतिनिधियों से की मुलाकात उत्पादन बढ़ाने को लेकर हुई बातचीत. यूनियन के प्रतिनिधियों ने मिलकर दिया ज्ञापन लालगंज में स्थित रेल कोच परिसर का किया निरीक्षण। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 10:27:59
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा: तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को रौंदा, हालत नाजुक मथुरा। गोवर्धन-मथुरा रोड स्थित गाँव खामनी में 6 अक्टूबर की रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक हवा में उछल गए। गाँव खामनी के रहने वाले 15 वर्षीय ऋषि और विकास नामक दोनों युवक किसी काम से निकले थे। वे रात के समय मेन रोड पर डिवाइडर क्रॉसिंग से रास्ता पार कर रहे थे। उसी क्षण, एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक पास खड़ी एक इको कार और टक्कर मारने वाली कार के बीच में बुरी तरह फंस गए। टक्कर की तेज आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और दोनों घायल युवकों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। सूत्रों के अनुसार, कार चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था। यह घटना पूरी तरह से कार चालक की लापरवाही का नतीजा बताई जा रही है। फिलहाल, दोनों गंभीर रूप से घायल युवक मथुरा के मेहता नर्सिंग होम में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है। घायलों का उपचार जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 09, 2025 10:27:22
Pratapgarh, Rajasthan:हेडर/हेडलाईन : एडीएम ने दलोट में एसआईआर गतिविधियों का किया निरीक्षण एंकर/इंट्रो : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 4 दिसम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरवाने का कार्य किया जा रहा है। प्रतापगढ़ उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजयेश कुमार पंड्या ने गत शुक्रवार को दलोट के चकुंडला, भचुंडला और मीरावता में गणना प्रपत्र वितरण कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों से फीडबैक लिया, सभी मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरने में बीएलओ का सहयोग कर सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता संबंधित जानकारी यथासंभव उपलब्ध कराएं जिससे उनकी मैपिंग पूर्ववर्ती मतदाता सूची से की जा सके। एडीएम ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर परिगणना परिपत्रों का वितरण कर रहे हैं। ईआरओ फील्ड में लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 09, 2025 10:27:10
Ambala, Haryana:एंकर :-- मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जंगलराज और ये सभी चीजें पुराने मुद्दे हैं। एनडीए ने 20 सालों में जंगलराज को खत्म क्यों नहीं किया? घुसपैठियों को बाहर क्यों नहीं निकाला? यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विफलता है। मैं इस विफलता के लिए उनकी डबल इंजन सरकार को जिम्मेदार ठहराना चाहता हूं। इस पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा जब हम कपड़ा लेने जाते हैं तो उस कंपनी की पुरानी हालत देखते हैं वो कैसी रही है। खड़गे जी ने ये मान लिया है कि 20 साल पहले बिहार में जंगलराज राज व कट्टा राज था। विज ने कहा लालू प्रसाद का बेटा तेजस्वी चुनाव तो हार गया है अब उसे लालू जी की घर जाकर सेवा करनी चाहिए। उनकी तबीयत खराब है। बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री। वीओ :-- प्रियंका गांधी ने कहा प्रधानमंत्री अपने शब्दों में कट्टों का प्रयोग करते हैं। जिस पर अनिल विज ने कहा प्रधानमंत्री कट्टे व ब्रह्मोस दोनों शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। जो इतिहास में दर्ज है उसका जिक्र तो किया जाएगा। यह कट्टों से राज चलाते थे। बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री。 वीओ :-- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बीजेपी का पन्ना प्रमुख बताया है। जिस पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इसे बेमतलब बात बताया और कहा चुनाव आयोग का काम वोट बनाना है और वोटर लिस्ट जारी करना है। वोटर लिस्ट में पन्ने भी होते हैं। विज ने कहा इन्हें इससे क्या तकलीफ है। ये बेमतलब बात है। बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री。 वीओ :-- लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा हमारे पास विस्तृत जानकारी है। हमने अभी तक बहुत कम दिखाया है, लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि लोकतंत्र और अंबेडकर जी के संविधान पर हमला हो रहा है और सीधे तौर पर, पीएम मोदी, अमित शाह और सीईसी ज्ञानेश कुमार एक संयुक्त साझेदारी बनाकर इसे कर रहे हैं। यह भारत माता को नुकसान पहुंचा रहा है। इस पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा यह कांग्रेस की संस्कृति है भाजपा की नही कांग्रेस वाले फर्जी वोट बनाते हैं। हमने इन्हें कई बार पकड़ा है। राहुल गांधी आधी बात कर रहे हैं। पूरी बात बताए ये वोट पड़े किसको है। चुनाव वोट किसे पड़े है। इससे प्रभावित होता है। अंबाला के साहा में फर्जी 223 वोट का इस दौरान विज ने जिक्र किया और कहा वहां कांग्रेस का विधायक और सांसद जीता है। बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री।
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 10:26:59
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 09, 2025 10:26:52
Noida, Uttar Pradesh:भ्रष्टाचार पर प्रहार... समाज कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले 04 अधिकारी बर्खास्त, 03 के पेंशन से होगी कटौती - डेढ़ दशक से लंबित थे कुछ मामले, आरोपियों से सरकारी धन की होगी रिकवरी - समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) की निगरानी में हुई जांच में हुआ बड़ा खुलासा - श्रावस्ती, मथुरा, शाहजहांपुर और औरैय जनपदों में हुए घोटाले पर कार्यवाही लखनऊ- प्रदेश की योगी सरकार ज़ीरो टोलरेंस की निति को अपनाते हुए भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर लगातार प्रहार कर रही है. इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोपी 04 अधिकारियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही करते हुए 03 सेवानिवृत्त अधिकारियों के पेंशन से कटौती का निर्देश दिया है। इनमे से भ्रष्टाचार के कुछ मामले पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से लंबित पड़े थे. आरोपी अधिकारियों में से तीन सेवानिवृत्त हो गए हैं. इनसे सरकारी रकम की वसूली के साथ पेंशन से स्थायी कटौती करने का निर्देश दिया गया है. समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री असीम अरुण की निगरानी में हुई जांच के बाद आरोपी अधिकारियों पर कार्यवाही हुई है. विभागीय मंत्री ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही का निर्देश दिया है। इन पर हुई कार्यवाही 1- मीना श्रीवास्तव (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्रावस्ती) मार्च 2008 से 12 अप्रैल 2012 तक श्रावस्ती में तैनात रही. तैनाती के दौरान मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन को बिना सक्षम स्तर से स्वीकृत कराये डाटा फीडिंग करना. शादी बीमारी योजना में लाभार्थियों की स्वीकृत सूची में उनके खाता संख्या में हेर-फेर करना छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि व्यपहरण में संलल्तता कार्यवाही- सेवा से बर्खास्त 2- करुणेश त्रिपाठी (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा) तैनाती के दौरान निजी प्राइवेट आई.टी.आई. संस्थानों को अनियमित तरीके से छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान कर गंभीर वित्तीय अनियमितता किया जाना 11 मान्यताविहीन संस्थानों को 2.53 करोड़ की धनराशि का भुगतान छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में किया जाना निजी आई.टी.आई. संस्थानों द्वारा 02 वर्ष आयु के बच्चों से लेकर 51 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्तियों को आई.टी.आई. पाठ्यक्रम में प्रवेश दिला कर धनराशि का व्यपहरण किया गया. कार्यवाही- बर्खास्त करने के साथ 19.25 करोड़ रुपये की वसूली का निर्देश 3- संजय कुमार ब्यास (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी हापुड़) वित्तीय वर्ष 2012-13 में शासनादेश में दिए गए निर्देशों की अवहेलना करते हुए शिक्षण संस्थाओं से डेबिट अथारटी लेटर प्राप्त कर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि छात्र/छात्राओं के बैंक खातों में न अन्तरित कर 2.74 करोड़ की धनराशि शिक्षण संस्थाओं के बैंक खाते में सीधे अन्तरित करना। हापुड़ में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की विभागीय वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं के अपलोड विवरण में से सूची प्रिंट कर उसमे फ्ल्यूड लगा कर अभिलेखों में कूटरचना करते हुए छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति में गड़बड़ी की गई। कार्यवाही- बर्खास्तगी के साथ 3.23 रुपये की वसूली का निर्देश 4- राजेश कुमार (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी शाहजहांपुर) तैनाती के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते बदल कर अपात्रों को लाभ पहुँचाया कार्यवाही- बर्खास्तगी के साथ 2.52 करोड़ की वसूली 5- श्रीभगवान (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी औरैया के पद से सेवानिवृत्त) 2018 से 2020 तक जनपद में कार्यरत रहे. यहीं से सेवानिवृत्त हुए. वृद्धावस्था पेंशनरों के खातों के नाम में भिन्नता होने पर भी बेरिफाई किया गया. 251 लाभार्थियों के खाते बदल कर अन्य व्यक्तियों के खाते में पेंशन की धनराशि भेजी गयी. जांच में 33,47,400 की शासकीय क्षति पाई गयी कार्यवाही- गबन की धनराशि 33,47,400 में से 20 लाख रुपये की वसूली अधिकारी के देयकों से किये जाने तथा उनकी पेंशन से स्थायी रूप से 10 प्रतिशत की कटौती किये जाने का निर्देश 6- विनोद शंकर तिवारी (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा) सेवानिवृत्त वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक 11 मान्यताविहीन संस्थानों को 2.53 करोड़ की धनराशि का भुगतान छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में की गयी. वर्ष 2018-19 में 20 शिक्षण संस्थानों तथा वर्ष 2017-18 में 08 शिक्षण संस्थाओं के कुल 5133 छात्रों ने बिना परीक्षा में शामिल हुए छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में 9.69 करोड़ रुपये प्राप्त किया. कार्यवाही- पेंशन से 50 प्रतिशत स्थाई रूप से कटौती किये जाने के साथ ही शासकीय क्षति रुपये 1 .96 करोड़ के सापेक्ष वसूली की कार्यवाही का निर्देश 7- उमा शंकर शर्मा (तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा) सेवानिवृत्त वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक 11 मान्यताविहीन संस्थानों को 2.53 करोड़ की धनराशि का भुगतान छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में की गयी. संस्थाओं द्वारा आई.टी.आई. पाठ्यक्रम में स्वीकृत सीट के सापेक्ष 5526 अधिक छात्रों की धनराशि का भुगतान अनियमित तरीके से प्राप्त किया गया. कार्यवाही- सेवानिवृत्त की पेशन से 50 प्रतिशत की स्थाई रूप से कटौती के साथ शासकीय क्षति रुपये 88,94,040 की वसूली का निर्देश. बयान योगी जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर कार्यवाही जारी रहेगी। ऐसे और मामले जो दबे हुए थे उनमें भी शीघ्र कार्यवाही होगी और एफआईआर भी दर्ज होगी。
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 09, 2025 10:26:30
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम पटना प्रधानमंत्री द्वारा आरजेडी का नाम कट्टा से जोड़ा जा रहा है इसपर आरजेडी सांसद मिशा भारती ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि इस देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के मुंह से इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाता है. आप कट्टे की बात करते हैं मोदी जी गाने की चर्चा करते हैं. मुद्दों की चर्चा होनी चाहिए बिहार किस बदहाली की स्थिति में पहुंचा दिया डबल इंजन की सरकार ने. बेरोजगारी पर होनी चाहिए बात. बिहार में आरक्षण का मुद्दा था लेकिन इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई इस पर मीशा भारती ने कहा कि जातिगत জনगणना हम लोगों ने कराई उसके बाद हम लोगों ने आरक्षण भी बढ़ाया लेकिन इस देश की जो सरकार है वह गरीबों की नहीं सोचती है. तुमको दलित ओबीसी से कोई लेना-देना नहीं है. उनको सिर्फ वोट चाहिए लेकिन उनका अधिकार नहीं देना है. राहुल गांधी ने कहा कि SIR वोट चोरी छुपाने की एक व्यवस्था है इस पर मिशा भारती ने कहा कि राहुल गांधी ने सही आरोप लगाया है और इसका सबूत भी दे रहे हैं. समस्तीपुर में VVPAT की पर्चियां मिली है. और सस्पेंड भी किया गया है इसका में कार्रवाई भी की गई है. जगह-जगह से खबरें आ रही है कि सीसीटीवी काम नहीं कर रही है. तेज प्रताप यादव का सुरक्षा का मामला बिहार का मामला नहीं है बिहार का मुद्दा बेरोजगारी और पलायन है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुझे खतरा है इस पर मिशा भारती ने कहा कि खतरा है तो केंद्र सरकार ने उसकी सुरक्षा दी है. वह सरकार का मामला है सुरक्षा जो सत्ता में बैठे हैं उनका मामला है वह लोग देख लेंगे. भाजपा नेताओं के साथ तेज प्रताप यादव को देखा जा रहा है इस पर मिशा भारती ने कहा कि अब हम यहां से जा रहे हैं और हमको कोई मिल जाएंगे तो नमस्ते तो होगा. अगर रास्ते में प्रधानमंत्री जी मिल जाएंगे तो हमसे बड़े हैं तो उनको नमस्ते करेंगे ही. यह हमारा संस्कार है यह बिहारीयो का संस्कार है. पिछले 20 सालों से महिलाओं को आरक्षण नहीं मिला है सम्राट चौधरी ने यह आरोप लालू प्रसाद यादव पर लगाया है इस पर मिशा भारती ने कहा कि सम्राट चौधरी जी क्या आरोप लगा रहे हैं. खुले मंच से उन्होंने कहा है कि भाई हम एक नेता को गाली देकर के नेता बने हैं सिर्फ लालू यादव जी को उनके पास बोलने के लिए क्या है. बाइट : मिशा भारती, सांसद, राजद
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 09, 2025 10:25:58
Purnia, Bihar:पूर्णिया धमदाहा के राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। संतोष कुशवाहा ने कहा कि जदयू प्रत्याशी के कुछ कार्यकर्ता बीती रात शराब के नशे में उनके कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की। जिसकी सूचना पूर्णिया एसपी को दी गई और मौके से कई लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया साथ ही कई गाड़ी भी जप्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लेसी सिंह घमदाहा में चुनाव में भाड़े के लोग मंगा कर चुनाव प्रभावित करना चाहती है। लेकिन इनकी मनसा सफल नहीं होगी। लोग वोट के चोट से जबाव देंगे। संतोष कुशवाहा ने कहा कि चुनाव आयोग संज्ञान ले और निष्पक्ष चुनाव कराए। इसकी मांग करते है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 09, 2025 10:25:33
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:पचमढ़ी राहुल गांधी का पचमढ़ी दौरा कल पहुंचे थे राहुल गांधी पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण में राहुल गांधी ने प्रशिक्षण में दिया करीब 5 घंटे का वक्त इस दौरान राहुल गांधी ने सीनियर नेता और जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्षों के परिवारों से चर्चा भी की, राहुल गांधी ने संविधान की लाल किताब की कुछ जिला अध्यक्षों को दी है। राहुल गांधी के प्रशिक्षण में शामिल होने को लेकर क्या कुछ रहा ये आपको बताते हैं... राहुल गांधी ने पचमढ़ी में पहुंचकर सबसे पहले सीनियर नेताओं के साथ करीब 1 घंटे तक चर्चा की उसे दौरान राहुल गांधी ने SIR अभियान पर फोकस करने की बात कही और राहुल गांधी ने सीनियर नेताओं को बताया है कि मध्य प्रदेश में वोट चोरी की सरकार बनी हैं। सीनियर नेताओं से चर्चा के दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक में उठा गुटबाजी का मुद्दा सभी नेताओं ने मतभेद बुलाकर समन्वय बनाने की कहीं बात,लगातार PAC और सामान्य समिति की बैठक होना चाहिए,एकला चलो की जगह आम सहमति बनाकर फैसला होना चाहिए।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी नेताओं से सहयोग मांगा। राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को दिया संदेश। मध्य प्रदेश हम मामूली अंतर से हार रहे हैं राहुल गांधी का नेताओं को संदेश सबको मिलकर हिम्मत से लड़ना है सरकार कांग्रेस की बनेगी दिग्विजय सिंह ने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की बात कहीं। जिला अध्यक्षों से राहुल गांधी ने कहा है जनता के मुद्दे को उठाना है और जो जिला अध्यक्ष कौन नहीं करेगा उसको बदला भी जा सकता है जनता की विश्वास को जितना है। वही आज सुबह राहुल गांधी बचपन में जंगल सफारी पर निकले इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी रहे। राहुल गांधी ने कहा मध्य प्रदेश मेंVote चोरी की सरकार बनी है उनके पास कही सबूत है,आने वाले दिनों में करेंगे खुलासा । Mp में कैसे हुई वोट चोरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सब सच सामने रखूंगा हरियाणा में वोट चोरी हुई वही mp में हुआ है और भी साबुत है हमारे पास कहीं सारी जानकारी है SIR कवर अप करना है हरियाणा वाला प्रजंटेशन देखा आपने 25 लाख वोट चोरी हुई आठ मेसे एक वोट चोरी हुआ है ये बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है हमारे पास और भी सबूत है जो हम आहिस्ते आहिस्ते दिख्याएँगे,लोकतंत्र का नुक़सान हो रहा मोदी अमित शाह जी ज्ञानेश जी कर रहे है ये सब bata दे कि जंगल आज सुबह पचमढ़ी में जंगल सफारी पर गए थे कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी समेत अन्य नेता रहे मौजूद जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण पर कहा जिला अध्यक्षों से अच्छा फीड वेक मिला है अच्छी ट्रेनिंग रही है। जंगल सफारी के बाद पंचमढ़ी में गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण इस दौरान टूरिस्ट से भी राहुल गांधी ने की बातचीत कई टूरिस्ट को राहुल गांधी ने तोहफे भी दिए जिसके बाद राहुल गांधी पचमढ़ी से हुए रवाना।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 09, 2025 10:25:20
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले के अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे के किथूर गांव के पास सरस डेयरी अलवर की दूध से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा गाड़ी का टायर फटने से हुआ। पिकअप गाड़ी में क्षमता से अधिक दूध के ड्रम भरे हुए थे, जिससे पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप गाड़ी दूध से भरे कैन को लेकर अलवर सरस डेयरी के प्लांट पर जा रही थी। पिकअप गाड़ी पलटने के बाद सड़क पर दूध की नदी बह निकली। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली लेते हुए ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को सड़क किनारे करवाया। इस पूरे हादसे में गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top