PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

बकरी चोरों के अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, 13बकरे बकरियों समेत 4 गिरफ्तार

Jun 26, 2025 12:15:58
Raebareli, Uttar Pradesh
रायबरेली जिले के गुरबख्श थाने की पुलिस टीम ने बकरी चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 13 बकरे व बकरियों समेत चार अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है | गिरफ्तार अभियुक्त इरफान उर्फ भूरा निवासी जनपद बांदा तथा शकील ,नफीस एवं छोटू निवासी जनपद फतेहपुर हैं| पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Jul 30, 2025 08:31:10
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा-- निजी स्कूल के पास छात्रा को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने का मामला घटना सीसीटीवी में हुआ कैद छात्रा को गाड़ी में जबरदस्ती बैठाता दिखा युवक छात्रा गाड़ी में बैठने का कर रही है विरोध पुलिस के मुताबिक परिचित है युवक पुलिस ने अब छात्रा को गाड़ी के बैठाकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार किया थाना सेक्टर 24 इलाके के सेक्टर 53 स्थित गिझोड गांव के मदर टेरेसा स्कूल के पास का मामला।
0
Report
D1Deepak 1
Jul 30, 2025 08:30:59
Delhi, Delhi:
लोकेशन : प्रेम नगर स्टोरी : मॉनसून का वक्त है और इस वक्त हादसों की संभावना भी बढ़ती दिखाई दे रही है। दरअसल दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में गलियों में लटकती हुई बिजली की तारें मौत को दावत दे रही है। जिसके कारण कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से ये बिजली की तारें सड़क पर पड़ी हुई है। कई गलियों में तो लोगों ने इन तारों को लकड़ी की मदद से उठाया हुआ है, लेकिन अब भी कई जगहों पर तारें जमीन पर पड़ी हुई है। जो हादसे को दावत देने का काम कर रही है। आपको बता दें कि बारिश के इस मौसम में तमाम स्थानीय यहां से निकलते है और बच्चे गली में खेलते है। अगर ऐसे में इन तारों में दौड़ रहे करंट के कारण कोई हादसा हुआ। तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ? बाइट : स्थानीय निवासी WKT
0
Report
ADAbhijeet Dave
Jul 30, 2025 08:30:50
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - केकड़ी : विद्यालय में पानी भरने से छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजने से साफ इनकार कर दिया शोलिया के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपखंड कार्यालय सरवाड़ पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए बताया की बरसात के समय स्कूल में दो-दो तीन-तीन फीट पानी भर जाता है जिसके चलते छात्र छात्राओं की छुट्टी करनी पड़ती है वही छत से पानी टपकता रहता है । गत दिनों बरसात का पानी स्कूल में भर जाने से मिड डे मील का पोषाहार और रिकॉर्ड बरसात की भेट चढ़ गया । ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भवन काफी पुराना है जिसके चलते स्कूल से पानी टपकता रहता है ओर भवन गिरने के कगार पर है इसलिए प्राथमिकता से नया भवन बनाया जाए । ग्रामीणों ने चेतावनी दी की अगर नया भवन नहीं बनाया गया तो ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे
0
Report
DRDamodar Raigar
Jul 30, 2025 08:30:41
Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 बस्सी (जयपुर ग्रामीण) बस्सी (जयपुर ग्रामीण) एंकर— ग्राम पंचायत तूंगा के नगराजपुरा श्मशान घाट की नवनिर्मित दीवार एक ही बारिश में ढह गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है,,,,,, दीवार का निर्माण हाल ही में कराया गया था, लेकिन पहली ही तेज बारिश में इसके जर्जर होने से निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं,,,,,, स्थानीय ग्रामीणों ने दीवार निर्माण को भ्रष्टाचार का परिणाम बताते हुए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं,,,,,,, ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं बरती गई हैं, जिससे दीवार कुछ ही महीनों में कमजोर होकर धराशायी हो गई,,,,,, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की,,,,
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 30, 2025 08:30:17
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में मानसून में रिहायशी इलाकों में विचरण कर रहे जीव, जालौन में घर में सोते वक्त दंपति को सांप ने काटा, जहरीले सांप के काटने से पति-पत्नी की हुई दर्दनाक मौत, एक साथ हुई दोनों की मौत से घर में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार, माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा गांव की घटना। बाइट:- जयराम--परिजन
0
Report
CRCHANDAN RAI
Jul 30, 2025 08:29:52
Barh, Bihar:
पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत सविता सिनेमा हाॅल के पास एनएच-31 के समीप यूनियन बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गईं। बाढ़ थाना की पुलिस की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी से नुकसान का अभी आकलन नहीं किया गया है। कैशियर दीपक कुमार ने बताया कि मीटर से बिजली कनेक्शन के पास शाॅर्ट सर्किट हुई और कुछ सेकंड में मीटर ब्लास्ट कर गया। पांच बार वहां से तेज धमाके की आवाज हुई, जिससे काला धुआं निकलने लगा। बैंक कर्मी और ग्राहक घबरा कर किसी तरह बैंक से बाहर निकल सके। आनन-फानन में कार्बन डाई ऑक्साइड के पाउडर का छिड़काव किया गया। इसके तुरंत बाद अग्निशमन दल और बाढ़ थाना को सूचना दी गई।थोड़ी देर में अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। बाइट दीपक कुमार,कैशियर
3
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Jul 30, 2025 08:29:30
Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka) ANCHOR :-दुमका सीधो कान्हू मुर्मू विश्वबिद्यालय की कुलपती डॉ कुनुल कंदिर की अचानक तबियत बिगड़ी गई कुलपती  अपने कार्यालय चढ़ने के दौरान सर चकराने से सीढ़ी मे फिसल गई  जिससे वह गिर गईं जिससे उनको चोट भी आई है। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और कर्मियों के द्वारा तुरंत  कुलपती को फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहाँ  डॉक्टरों की टीम के द्वारा जांच की जा रही है। कुलपती कुनुल कांदिर की तबियत मे फिलाल सुधार है। डॉक्टरों द्वारा कुलपती की बल्ड जाँच के लिए सेम्पल लिया गया है. गिरने के कारण कुलपती की हाँथ और अन्य जगह थोड़ी चोट आई है जिसका इलाज भी किया जा रहा है। सीधो कान्हू मुर्मू विश्वबिद्यालय के रजिस्ट्रार ने  जानकारी देते हुए कहा कि कुलपती बिलकुल नार्मल थी यूनिवर्सिटी आने के दौरान कार्यालय मे जाने के दौरान  सीढ़ी मे फिसल गईं। गिरने के कारण उनके बाएं हाँथ मे चोट आया है जो उठ नहीं रहा है थोड़ा पीछे के सर मे भी चोट आया है लेकिन अभी बिलकुल नार्मल है सभी से बात कर रही है वहीँ मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने कहा कि चक्कर के  दौरान कुलपति गिर गई थी उनका चक्कर आया था जिसकी जांच की जा रही है की क्यों चक्कर आया था वही गिरने से थोड़ा चोट लगा है फिलहाल उनकी जांच की जा रही है पहले से कुलपति बेहतर है। BYTE:-ए के चौधरी अधीक्षक फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल  BYTE:-राजीव रंजन रजिस्टॉर सीधो कान्हू मुर्मू विश्वबिद्यालय 
3
Report
RKRupesh Kumar
Jul 30, 2025 08:29:12
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले में बच्चों की देखभाल और पोषण के लिए संचालित हो रहे आंगनवाड़ी केंद्र खुद बदहाली का शिकार हैं। जिले में 242 आंगनवाड़ी भवनों को जर्जर घोषित किया गया है, जबकि 243 केंद्र अब भी किराए के मकानों में संचालित किए जा रहे हैं,जिनकी स्थिति भी बेहद खराब बताई जा रही है। ग्रामीण इलाकों में कई आंगनवाड़ी केंद्र तो मवेशियों के कोठों के बगल में संचालित हो रहे हैं। इन भवनों में न तो बच्चों के आने-जाने की सही व्यवस्था है, न ही साफ-सफाई। कई जगह दलदल और गंदगी के बीच मासूम बच्चों को बैठाया जा रहा है। कुछ केंद्रों की छतें टपक रही हैं, तो कहीं पानी अंदर भर जाता है। कई भवनों का फ्लोर उखड़ चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे हालातों में बच्चों को आंगनवाड़ी भेजना जोखिम भरा है, क्योंकि भवन किसी भी वक्त गिर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जिले में 243 आंगनवाड़ी भवन निजी मकानों में संचालित किए जा रहे हैं, जबकि 242 भवन जर्जर स्थिति में हैं। कलेक्टर के निर्देश पर कुछ केंद्रों को अन्य सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट भी किया गया है। विभाग का कहना है कि भवनों की मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है और स्वीकृति मिलने पर पंचायतों के माध्यम से मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। अब देखना यह होगा कि शासन से कब स्वीकृति मिलती है और मासूम बच्चों को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण कब मिलेगा। फिलहाल तो यह सवाल बना हुआ है कि क्या हादसे के इंतजार में बैठे हैं जिम्मेदार। बाइट -1- मनीष धुर्वे,ग्रामीण बाइट -2- सरिता सेलुकर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बाइट -3- गौतम अधिकारी,डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग बैतूल WT -RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
3
Report
MKMUKESH KUMAR
Jul 30, 2025 08:29:00
Darbhanga, Bihar:
दरभंगा ब्रेकिंग=दिनदहाड़े युवती का अपहरण CCTV में हुआ कैद, हिजबूल रहमान उर्फ आरजू ने घटना को दिया अंजाम, लड़की को बाइक से जबरन उठा कर ले जाते CCTV कैमरे में करतूत हुआ कैद, छोटी बहन के साथ बाजार से घर लौटने के दौरान नाबालिक का 29 तारीख शाम पांच बजे हुआ था अपहरण, cctv में दिख रहा तस्वीर ,छोटी बहन को छोड़ नाबालिक लड़की को जबरन मोटरसाइकल पर बैठाया,परिजनों ने अलीनगर थाना में रंगदारी मांगने और मारपीट करने का प्राथमिकी करवाया था दर्ज, युवक मुस्लिम और युवती हिन्दू होने से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का डर, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की कर रही तलाश, अलीनगर थाना क्षेत्र के हाट गाछी की है घटना।
3
Report
SMSURYA MOHANTY
Jul 30, 2025 08:28:48
Khordha, Odisha:
ସୁବର୍ଣ୍ଣପୁର:- ସୋନପୁର ପୌର ପରିଷଦ ଅନ୍ତର୍ଗତ ମଝିପଡା ସରକାରୀ ଉଚ୍ଚ ପ୍ରାଥମିକ ବିଦ୍ୟାଳୟର ପଞ୍ଚମ ଶ୍ରେଣୀ ଛାତ୍ରୀ ସରକାରଙ୍କ ଦ୍ଵାରା ବଣ୍ଟନ ହେଉଥିବା ଆଇରନ୍ ଟାବଲେଟ ଖାଇ ଅସୁସ୍ଥ, ଜିଲ୍ଲା ମୁଖ୍ୟ ଚିକିତ୍ସାଳୟରେ ଭର୍ତ୍ତି।
1
Report
NMNilesh Mahajan
Jul 30, 2025 08:28:21
Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर 30/07/2025 Slug _ ट्रैक्टर एंकर बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर है । ग्रामीण क्षेत्रों में सकरी और छोटी छोटी पुलियाओं के ऊपर से नदी नाले का पानी बह रहा है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहे है। ऐसा ही एक नजारा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर नेपानगर के ग्राम मांडवा में देखने को मिला जहां पर एक शव को ट्रेक्टर से ले जाया जा रहा था तभी पुलिया पार करते समय ट्रेक्टर गहरे पानी में फंस गया जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला ।
0
Report
HNHARENDRA NEGI
Jul 30, 2025 08:27:45
Rudraprayag, Uttarakhand:
*सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच पैदल आने जाने के रास्ते भी नहीं बचे कई जगह में लैंडस्लाइड से कई मीटर रास्ता ध्वस्त। केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच कल रात्रि से निरन्तर चल रहा बाधित।* *मौसम के अनुकूल रहने पर मार्ग के सुचारु होने में लगेंगे 2-3 दिन, जिस कारण केदारनाथ धाम की यात्रा की गयी है स्थगित।* *केदारनाथ यात्रा के सुचारु होने तक श्रद्धालुगण करें अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा।* हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग एंकर।। लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ (करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर) पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर्स, मलबा पत्थर आने से मार्ग कल सांयकाल से पूरी तरह से आवागमन हेतु बाधित हो गया है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुनकटिया और गौरीकुण्ड के मध्य कल सांयकाल से बाधित हुए सड़क मार्ग का करीबन 50 से 70 मीटर हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। इस सड़क मार्ग का वैकल्पिक पैदल मार्ग भी टूटा हुआ है। यहां पर मार्ग के सुचारु होने में दो से तीन दिन लगेंगे। उन्होने केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों से अपील की है कि वे इन दो-तीन दिनों में किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा पूर्ण करें। मार्ग के खुलने की जानकारी जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया सैल के माध्यम से साझा की जायेगी। उन्होने यह भी बताया कि गौरीकुण्ड की तरफ फंसे यात्रियों को निकाले जाने की कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु जंगलों में पैदल मार्ग की सम्भावना को तलाशे जाने हेतु एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमेें प्रयासरत हैं, वैकल्पिक मार्ग का चयन करते हुए गौरीकुण्ड की ओर फंसे यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग की ओर लाया जायेगा। जी मीडिया से खास बात की और बताया। बाइट।।पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jul 30, 2025 08:27:31
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-कल सुबह 8 बजे होगी छः विकासखंडों की मतगणना रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद के छः विकासखंड यमुनाघाटी के मोरी, पुरोला और नौगांव गंगाघाटी के भटवाड़ी ,डुंडा और चिन्यालीसौड़ में कल सुबह 8 बजे से जनपद की 28 जिला पंचायत,521 ग्राम पंचायत,201 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए होगी मतगणना छः विकासखंडों में मतगणना के लिए 535 कार्मिकों को लगाया गया साथ ही सभी विकासखंडों में मतगणना के लिए टोटल 80 टेबल बनाई गई है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतदान के बाद लगातार प्रत्याशी और समर्थक गुणा और भाग में लगे हुए है मतदान का परिणाम आने पर सभी के गुणा और भाग पर विराम लग जाएगा। हेमकांत नौटियाल वॉकथ्रू ग्राउंड जीरो
0
Report
Jul 30, 2025 08:27:19
Barnahal, Uttar Pradesh:
नाग की मौत के बदले की कहानी आपने खूब सुनी होगी. जब एक नागिन उन लोगों को एक-एक कर डंसती है जिन्होंने मिलकर सांप को मारा था. हमारे पूर्वज भी ऐसा दावा करते रहे हैं, मगर हर बार ऐसी घटनाओं के बाद ये सवाल जरूर उठता है कि क्या सच में ऐसा होता है? बेशक हमारे पूर्वज जो मानते रहे हैं, उसे सिरे से नकारा नहीं जा सकता पूरा मामला बरनाहल नगर का हे जहाँ सर्प के दंश माँ बेटी की उपचार के दोरान मौत हो गई सुबह पांच बजे जब वह अपने घर के चारपाई पर लेटी थी तभी सर्प ने दोनों को काट लिया। परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहाँ उपचार के दोरान दोनों की मौत हो गई पूर्व में इसी परिवार में सर्प के दंश से चाचा भतीजे की मौत हुई थी बताया जा रहा है पूर्व में जब चाचा भतीजे को सांप ने काटा था सर्प को पकड़ कर जिंदा जलाया
0
Report
AMATUL MISHRA
Jul 30, 2025 08:27:16
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर- बांदा info -कावड़ियों की खाद्य सामग्री से भरी गाड़ी मंदिर के पास से चोरी होने का मामला पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा और कारतूस देखिए बरामद,कुशल गाड़ी भी बरामद की गई मटौंध थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे झांसी मिर्जापुर के सड़क किनारे मंदिर के पास से गाड़ी हुई थी चोरी।। बाइट -पीयूष पांडेय डीएसपी
0
Report
Advertisement
Back to top