Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj221508

Prayagraj - अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत

Feb 06, 2025 14:48:32
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh

प्रयागराज जिले के उतरांव क्षेत्र के महरुपुर नेशनल हाईवे सर्विस रोड गैस एजेंसी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ढ़ोली सैदहा थाना उतराव निवासी बड़ेलाल पासी जो किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बुधवार शाम को अपनी बहन के घर से वह अपने घर के लिए वापस आ रहा था. जैसे ही वह अपनी मोटरसाइकिल से महरुपुर नेशनल हाईवे सर्विस रोड गैस एजेंसी के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IKIsateyak Khan
Nov 04, 2025 09:57:43
Danapur, Bihar:मनेर में लालू प्रसाद यादव के बडेलाल तेज प्रताप यादव ने मनेर की जनता से लालटेन बुझाने की अपील की साथी भाई वीरेंद्र पर टिप्पणी करते हुए बलवा को नाथना जरूरी है कहते नजर आए जब के भाई वीरेंद्र लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के पार्टी से मनेर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं उसके खिलाफ उनके ही बड़े भाई तेजस्वी यादव मोर्चा खोल रखा है और अपना कैंडिडेट उतार दिया मैदान में और उन्हें हराने की बात कहते हुए लालटेन बुझाने का बात कह रहे हैं मनेर में चुनावी प्रचार के अंतिम दिन अपने उड़न खटोला से दुधालिया गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने और अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए मनेर पहुंचे तेज प्रताप यादव ने सभा को संबोधन के दौरान लालू प्रसाद यादव के बडे लाल तेज प्रताप यादव ने राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पर क्या हमला कहा मनेर में एक बहरूपिया घूम रहा है जो RSS और बीजेपी से हाथ मिला लिया है और आरएसएस और बीजेपी से रुपया ले लिया है आप लोग उसको चुनाव हारने का काम करें और हमारे प्रत्याशी को यहां से जितवा ने का काम करें और आप लोगों से एक आगरा है कि इस चुनाव में मनेर विधानसभा में लालटेन का बटन नहीं दबाइएगा ब्लैक बोर्ड का बटन दबाइएगा तभी मनेर का विकास होगा लालू के लाल यही नहीं रुक अपने छोटे भाई तेजस्वी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कहां की हमारे खिलाफ महुआ में हेलीकॉप्टर उतार दिए इसीलिए हम भी उनके इलाके में हेलीकॉप्टर उतार कर सभा कर रहे हैं भाई वीरेंद्र को कहा कि आप लोग रजत के बल से सावधान रहिए और उसको नाचने का काम करिए तभी मनेर का विकास होगा वही पत्रकार के द्वारा तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने वाले सवाल पर खुद को बचते हुए नजर आए और कहां मुख्यमंत्री जनता बनती है जनता ही तय करेगी
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 04, 2025 09:57:11
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के विद्यालयों में भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर जनजाति गौरव दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिले के कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशन में प्रार्थना सभाओं के दौरान बिरसा मुण्डा के जीवन, संघर्ष और राष्ट्र-सेवा के योगदान से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में 50,067 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओं के दौरान राष्ट्रप्रेम, नेतृत्व और सामाजिक चेतना के बढ़ते महत्व पर जोर दिया गया, और विद्यार्थियों ने महानायक के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 04, 2025 09:56:43
Sikar, Rajasthan:जयपुर के हरमाड़ा में हादसे का मामला। हरमाड़ा Sroad accident in HaramaDa? Actually we should present Hindi news only. The cleaned content should be: जयपुर के हरमाड़ा में हादसा हुआ। हरमाड़ा सड़क हादसे में सीपुर गांव का परिवार उजड़ गया; एक ही परिवार से एक साथ तीन अर्थियां उठीं, त्रिवेणी मोक्षधाम में दो सगे भाइयों का एक चिता और पांच वर्षीय बच्ची का अलग चिता बनाकर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक हैं सीपुर निवासी दशरथ बुनकर और महेंद्र बुनकर, तथा दशरथ की पाँच वर्षीय पुत्री भानु; 19 वर्षीय बेटी वर्षा घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। दोनों मृतक भाई जयपुर में बिजली फिटिंग और चिनाई का कार्य करते थे। अब परिवार की कमाई का जरिया खत्म हो गया है। घर पर जयपुर से शवों को लेकर एंबुलेंस पहुंची और तीनों अर्थियां एक साथ उठीं; गांव में मातम पसरा रहा। अंतिम यात्रा के दौरान गलियाँ चीखों और सिसकियों से गूंज उठीं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौजूद रहा, परिजनों को ढांढ़स बंधाते रहे।
0
comment0
Report
NJNeeraj Jain
Nov 04, 2025 09:56:28
Ashoknagar, Madhya Pradesh:अशोकनगर-खेजरा अटारी गांव में बड़ी डकैती, - पूर्व सरपंच के घर हुई डकैती, - 30 तोला सोना और ढाई लाख नगद ले उड़े डकैत, - दीपावली की पूजा के लिए बैंक के लॉकर से लेकर आए थे जेवर, - साथ में रोज मर्रा और गृहस्थी का सामान भी के उड़े डकैत, - 6 डकैत छत के सहारे घर में हुए दाखिल, - दमप्ति के साथ बुरी तरह की मारपीट, - तेज आवाज न निकले तो मुह में ढुसा कपड़ा, - पेचकस सहित अन्य हथियारों से की मारपीट, - चोरी की घटना 112 पर पुलिस को दी गई, - हुलिया सीसीटीवी फुटेज ओर बोलचाल के आधार पर पुलिस कर रही डकैतों की तलाश, - शाढोरा थाना छेत्र की घटना, बाइट - महेंद्र यादव पूर्व सरपंच (पीड़ित ) बाइट - राजीव कुमार मिश्रा sp अशोक नगर
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 04, 2025 09:56:11
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल का अवैध उत्खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कारवाई की है, कलेक्टर न्यायालय ने कबरई की कंपनी मेसर्स भाऊ स्टोन मिल बदौराकला पर अवैध पत्थर उत्खनन पर लीज से ज्यादा पत्थर निकालने पर 73 करोड़ 44 लाख का जुर्माने की कारवाई की है, इस मामले की जांच खनिज विभाग और राजस्व अमले ने 25 जनवरी 2021 में की गई थी, खदान ठेकेदार ने स्वीकृत क्षेत्र से अधिक जगह पर अवैध उत्खनन किया गया पाया गया था, टीम ने लगभग 2 लाख 4 हजार घन मीटर अवैध उत्खनन का केस बना था, कलेक्टर न्यायालय में लंबे समय से चल रहे इस केस पर फैसला दिया गया, इस फैसले पर आदेश दिया कि कंपनी यदि समय सीमा के अंदर जुर्मना जमा नहीं करवाती है, तो उसे जुर्मना की दुगुनी राशि जमा करना होगी.
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 04, 2025 09:55:53
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 04, 2025 09:55:40
Gonda, Uttar Pradesh:जहां गोंडा जिले के कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा शपथ की तारीख दिए जाने पर निशाना साधा है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कौन क्या कहता है हम उसे बात का जवाब नहीं दे जा सकते हैं। लेकिन हम इतना कहते हैं एक पवित्र स्थान पर खड़ा हूं। यह नंदनी माता का मंदिर है यहां से खड़े होकर के झूठ नहीं बोला जाता है। वहां पर भाजपा गठबंधन और नीतीश कुमार की सरकार बन रही है। बृजभूषण ने बिहार में चुनावी प्रचार किए जाने को लेकर कहा कि वहां पर लोगों को बहुत लाभ है राष्ट्रीय नेतृत्व का फोन आया था बिहार में कार्यक्रम मेरे मांगे जा रहे हैं। क्योंकि कहीं ना कहीं हम उत्तर प्रदेश से संबंधित हैं उत्तर प्रदेश का व्यक्ति जब बिहार जाता है तो बिहार के लोगों को बहुत अच्छा लगता है। क्योंकि हम लोगों का खून पानी कहीं ना कहीं बिहार से जुड़ा हुआ है इसीलिए अभी कल के लिए भी डिमांड आई है फिर हमें बिहार जाना है। वही अनंत सिंह पर लगे हत्या के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है देखिए आरोप लगे क्योंकि कोई हत्या हुई है। लेकिन जो परिस्थिति है उसमें लगता है कि अनंत सिंह ने वह हत्या नहीं की है अब एफआईआर हुआ है तो गिरफ्तारी हुई है। इसमें सरकार का भी कोई रोल नहीं है हमको लगता है कि इसका फायदा अनंत सिंह को ही मिलने वाला है। अनंत सिंह के चुनाव जीतने को लेकर कहा कि वहां पर चुनाव तो अनंत सिंह जीते ही हैं वह हारने के लिए थोड़ी पैदा हुए हैं।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 04, 2025 09:55:03
Bareilly, Uttar Pradesh:तिरंगे का अपमान, झंडा बिछाकर घर के बाहर रखें जूते-चप्पल वीडियो वायरल। बरेली के थाना आंवला क्षेत्र में राष्ट्रध्वज तिरंगे का अपमान का मामला प्रकाश में आय है, झंडा बिछाकर घर के बाहर रखें जूते-चप्पल , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अनुपम शंखधार ने बताया की उनके संगठन के द्वारा उन्हें जानकारी मिली की आंवला नगर के मोहल्ला खेड़ा नई बस्ती में मुस्लिम समुदाय के परवेज के परिवार के घर के बाहर ड्रम पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के ऊपर चप्पल रखकर उसका अपमान किया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हुए एक वीडियो ने सभी को शर्मसार कर दिया। वीडियो में राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया है। हिंदू संगठन ने घर पहुंच कर इसका विरोध किया तो विशेष समुदाय के परिवार के सदस्य ने तिरंगा उठाकर घर में रख लिया। जिला अध्यक्ष ने इस मामले की पुलिस से शिकायत करने की बात कही है।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 04, 2025 09:54:41
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:खुला नाला बना मौत का नाला, मंझनपुर में मासूम की दर्दनाक मौत कौशांबी जिले के मुख्यालय मंझनपुर में नगर पालिका की लापरवाही ने एक बार फिर मासूम की जान ले ली। खुले नाले में गिरकर 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में गुस्सा है और लोग नगर पालिका प्रशासन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र में हादसा उस वक्त हुआ जब 2 साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते बच्ची अचानक घर के पास बने खुले नाले में जा गिरी。 कुछ देर बाद जब मां ने बेटी को आसपास नहीं देखा, तो खोजबीन शुरू की। तभी नाले में बच्ची दिखाई दी। मां ने किसी तरह बच्ची को नाले से निकाला और उसे तुरंत मंझनपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया。 बच्ची के पिता वसीम मुम्बई में रहकर मजदूरी करते हैं। बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है。 स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। नाला कवर्ड था, लेकिन इसको सफाई के बाद खुला छोड़ दिया गया। अब खुले नाले में अक्सर छोटे बच्चे गिरते रहते हैं, कई बार शिकायत की, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया。 कल भी SBI बैंक के सामने 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला खुले नाले में गिर गयी थी, लेकिन लोगों ने उन्हें समय रहते बचा लिया। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से मंझनपुर के लोग डरे हुए हैं। अब सवाल यह है कि आखिर नगर पालिका प्रशासन कब जागेगा और कब बंद होंगे ये मौत के नाले。
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 04, 2025 09:54:24
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ अपडेट ब्रेकिंग अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह का बेतुका का बयान, झोपड़पट्टी में गरीब बच्चों को एक टीचर के द्वारा पढ़ाने के मामले पर दिया बयान, दो दिन पहले एडीए की कार्रवाई के दौरान बच्चे और टीचर का रोते हुए वीडियो हुआ था वायरस, एडीए ने स्कूल को शिफ्ट करने के लिए दिया था 2 दिन का समय बीएसए राकेश सिंह ने कहा पढ़ने वाली शिक्षिका को भेजा गया है सो कोस नोटिस, बीएसए ने कहा अनाधिकृत रूप से बच्चों को स्कूल न जाने देने के लिए सो कोश नोटिस जारी किया गया है, सरकारी जमीन पर स्कूल बनाकर कब्जा करने का किया जा रहा था प्रयास, एनजीओ के माध्यम से गरीब बच्चों को दी जा रही थी निशुल्क शिक्षा, निशुल्क शिक्षा देने वाली टीचर पर बेसिक शिक्षा विभाग ने उठे सवाल, सोशल मीडिया पर बच्चों के और शिक्षिका के रोने का वीडियो वायरल होने के बाद बच्चों से मिलने पहुंचे थे बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 04, 2025 09:54:12
Jhajjar, Haryana:झज्जर में मूछ की लड़ाई बनी पड़ौसियों के बीच का विवाद: पुलिस पहरे में जेसीबी से गिराया गया मकान का छज्जा. हाईकोर्ट के आदेश पर कार्यवाही होने की कहा अधिकारियों ने बात. कहा: अदालती आदेश का पालन करने के लिए हो रही है छज्जा गिराने की कार्यवाही. झज्जर के तीन मूर्ति मंदिर के पास बनी कालोनी का है मामला. पीड़ित परिवार ने लगाया अपने ही पड़ौसी पर विद्वेष की भावना से काम करने का आरोप. कहा: मानसिक और आर्थिक तौर पर उन्हें परेशान करने के लिए हो रही है कार्यवाही. शिकायतकर्ता पड़ौसी पर लगाया जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का भी आरोप. झज्जर में मामूली सी बात पड़ौसियों के बीच विवाद की वजह बन गई। मामला स्थानीय अदालतों से होता हुआ हाईकोर्ट तक जा पहुंचा। हाईकोर्ट के आदेश पर ही मंगलवार को एक परिवार का गली के बाहर निकला हुआ छज्जा पुलिस पहरे में गिरा दिया गया। बीएंडआर द्वारा की गई इस पूरी कार्यवाही की विडियोग्राफी कराई गई और छज्जा गिराने के दौरान पुलिस सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम किया गया ताकि किसी प्रकार से कोई विवाद उत्पन्न हो जाए। मामला झज्जर के तीन मूर्ति मंदिर के पास वाली कालौनी का है। पीड़ित परिवार की माने तो कुछ साल पहले उनका किसी बात पर उनके पड़ौसी वेदप्रकाश से विवाद हुआ था। उसी विवाद के दौरान उन्हें दूसरे पक्ष द्वारा गाली-गलौच की गई और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उनका मकान गिराने की धमकी दी थी। मामला यहां एसडीएम कोर्ट में भी चला। लेकिन वहां भी दूसरे पक्ष ने अधिकारियों से मिलीभगत कर एकतरफा फैसला अपने पक्ष में करा लिया। मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। उस पर पीड़ित परिवार द्वारा स्टे लेने का प्रयास भी किया जा रहा है। पीड़ित परिवार की सुमित्रा देवी ने बताया कि स्टे लेने से पहले ही उनके मकान के छज्जे को आपसी मिलीभगत के चलते गिराने की कार्यवाही की गई है। उधर इस मामले में मौके पर छज्जा गिराने की कार्यवाही के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए बीएंडआर के एक्शन अश्वनी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर ही यह छज्जा गिराने की कार्यवाही की गई है। किस व्यक्ति का किस से विवाद है उन्हें इस बात से कोई लेना-देना नहीं है। वह तो केवल हाईकोर्ट के आदेश की अनुपालना के लिए ही यहाँ पर पहुंचे हैं。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top