Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211002
प्रयागराज महाकुंभ में टेंट-कॉटेज घोटाला: आरोपी मेरठ से गिरफ्तार
MGMohd Gufran
Oct 07, 2025 03:34:24
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज महाकुंभ में टेंट और कॉटेज के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार,Grifftar अभियुक्त ने फर्जी वेबसाइट बनाकर 18 लाख 90 हजार की ठगी की थी,महाकुंभ के दौरान अभियुक्त के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर।_sangam nagri prayagraj mahakumbh ke naam par lakhon ki thagi ke aaropi shivanshu bharadwad ko police ne merath se giraftar kar liya hai. police giraftar me shivanshu bharadwad ne mahakumbh ki fake website banakar dubai ke pache logon se kumbh me cottage ke naam par 18 lakh 90 hazar rupaye ki online thagi ki thi, maamle me peediton ki taraf se cyber thane me shikayat darj karai gayi thi, jiske aadhar par police ne ab merath niwasi shivanshu bharadwad ko giraftar kiya hai. giraftar-thug ke kabze se police ne 5 ATM cards, 4 simcard aur android mobile phone bhi baramad kiya hai. A D C P Rajkumar Meena ne bataya ki mahakumbh ke dauran fake website banakar tent aur cottage ka pralobhan dekar shraddhaluon se thagi ke aarop me FIR darj hui thi. jiske viveshana ke kram me shivanshu bharadwad ka naam samne aaya tha. police ko janch me pata chala ki kareeb 18 lakh 90 hazar rupaye ki online thagi cottage aur tent ke naam par ki gayi thi. Dubai ke kareeb 50 logon ke saath yeh online thagi ki gayi thi, ab thagi ka aaropi police giraftar hai. police abhyukti se yeh pata lagane ka prayas karegi ki abhi kitne logon ke saath thagi ki hai, girah se jude anya sadasyon ka bhi pata lagaya jayega.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 07, 2025 05:23:57
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 07, 2025 05:20:59
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - छिंदवाड़ा में रविवार को आयोजित विशाल देवी जागरण कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया। शहनाज अख्तर ने कहा कि मैं चाहती हूं कि हिंदू बेटियां सुरक्षित रहें। मैं पिछले 15 वर्षों से हिंदू सनातन धर्म में हूं और देख रही हूं कि किस तरह झूठे अब्दुल कलावा बांधकर, तिलक लगाकर, हमारे हिंदू बेटियों को प्रेम के जाल में फंसाया जा रहा है। धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ साहिल जैसे लोग 35-70 टुकड़ों में हमारी बेटियों को बांट रहे हैं, यह बहुत दुखद है। हमें अपनी बेटियों और बच्चों को सतर्क रहने की जरूरत है। शहनाज अख्तर ने अपने नाम को लेकर भी कहा कि “शहनाज अख्तर नाम किसी धर्म का नहीं है।” उन्होंने इस दौरान मुस्लिम समाज को लेकर भी विवादित बयान दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। भजन गायिका शहनाज अख्तर के इस बयान के बाद अब सियासी और सामाजिक हलकों में बहस तेज हो गई है।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 07, 2025 05:20:28
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ खराब खड़े ट्रक में पीछे से बोलेरो टकरा गई। उसके बाद दूसरे ट्रक ने भी बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बोलोरो सवार 6 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बाईपास चौराहा ओवरब्रिज की है। यहां सोमवार देर रात नेशनल हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में पीछे से एक बोलेरो अनियंत्रित होकर टकरा गई। उसके बाद तेज रफ्तार से आ रहे दूसरे ट्रक ने पीछे से बोलेरो में टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। लेकिन बोलोरो का ड्राइवर एक घंटे तक बोलोरो मे फंसा रहा। यहाँ हालत गंभीर होने पर सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बोलेरो सवार सहारनपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रहने वाले है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Oct 07, 2025 05:20:00
Shravasti, Uttar Pradesh:स्लग - अपहरण के बाद हत्या, पुरानी रंजिश में युवक की जान ली, 6 आरोपियों में 5 गिरफ्तार घटना श्रावस्ती जिले के नवीन माडर्न थाना क्षेत्र के बेलहा राघव गांव की है। बीती रात ग्रामीणों ने खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि मृतक की गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी, और इसी रंजिश के चलते उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राहुल भाटी खुद मौके पर पहुंचे और जांच की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने थाना पुलिस को हर पहलू से जांच करने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए。 परिजनों से मिली तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम दबिशें दे रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 07, 2025 05:19:45
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर, बरेली के मनौना धाम से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, बस में सवार 22 लोग घायल, 5 की हालत गम्भीर, बहराइच लखीमपुर मार्ग पर हुआ हादसा, थाना मोतीपुर इलाके की घटना, बहराइच : थाना मोतीपुर क्षेत्र में सुबह तड़के 05:30 बजे श्रद्धालुओं से भरी बस वाहन संख्या UP 17 T 0993 जिसमें लगभग 70 श्रद्धालु सवार थे जो भिनगा जनपद श्रावस्ती के निवासी थे, मनौना धाम बरेली से वापस भिनगा जा रहे थे कि रास्ते में चहल्लुम ढाबा थाना क्षेत्र मोतीपुर के पास सामने नानपारा से खीरी की तरफ जा रही अज्ञात बस को क्रास करते वक्त श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी जिससे बस में सवार लगभग 22 श्रद्धालु घायल हो गये, सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय की पुलिस बल मौके पर पहुंची तो पाया गया कि श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आयी थी जिन्होंने इलाज हेतु तत्काल सीएचसी मिहींपुरवा मोतीपुर में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया गया, बाद प्राथमिक उपचार सभी श्रद्धालुओं को सकुशल उनके निवासी स्थान हेतु रवाना किया जा चुका है, इस घटना से मौके पर अफरा तफरी का माहौल छाया रहा
4
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 07, 2025 05:19:37
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 07, 2025 05:19:18
Damoh, Madhya Pradesh:कोल्ड कफ सीरप से हुई बच्चों की मौत के बाद प्रदेश अलर्ट, दमोह में कफ सीरप की कंपनी की दूसरी दवाइयों को भी किया गया जब्त. दमोह में कोल्ड कफ सीरप से मासूम बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है तो सूबे में सरकार भी खासी चिंतित दिखाई दे रही है. मामला मासूम बच्चों से जुड़ा है लिहाजा सरकार और जिलों में स्थानीय प्रशासन हरकत में आया है. प्रदेश के दमोह में इस मामले को लेकर प्रशासन खासा हरकत में है, हालांकि दमोह जिले में अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जब किसी बच्चे के साथ अनहोनी हुई हो लेकिन यहां प्रशासन एलर्ट मोड पर है और ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है. प्रशासन और औषधि विभाग के साथ पुलिस टीम ने यहां थोक दवा विक्रेताओं की दुकान और गोदामों पर छापेमार कार्यवाही की है जिसके बाद व्यापारियों में हड़कंप है. अब तक विवादास्पद कोल्ड कफ सीरप यहाँ नहीं मिला है लेकिन जय कंपनी की ये सीरप है उस कंपनी की दूसरी अन्य दवाइयां भी प्रशासन ने जब्त कर ली है और उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है ताकि ये साफ हो जाए कि कहीं इस कंपनी की दूसरी दवाइयों में भी तो कोई ऐसा तत्व नहीं है जो सेहत सही करने की जगह जानलेवा साबित हो. इसके अलावा जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर की मौजूदगी में थोक और फुटकर दवा विक्रेताओं के साथ प्रायवेट और सरकारी शिशु रोग विशेषज्ञों , अस्पताल संचालकों की संयुक्त मीटिंग भी बुलाई गई जिसमें दिशा निर्देश दिए गए है. कलेक्टर के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अलग अलग स्तंभों के लिए अलग अलग गाइड लाइन बनाकर उन्हें सौंपी जा रही है ताकि इस जिले में कोई घटना न हो इसके अलावा प्रदेश सरकार से जो निर्देश मिलेंगे उन पर भी कार्यवाहीं की जायेगी.
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 05:19:13
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच जिले के नानपारा लखीमपुर हाईवे जनता ढाबा के पास एक बस हादसे का शिकार हो गयी। यह बस भिनगा श्रावस्ती से तीर्थ यात्रियों को लेकर बरेली जिला के आंवला तहसील अंतर्गत मनौना धाम खाटू श्याम के दर्शन के लिए गई थी मंगलवार की सुबह लगभग 5:00 बजे वापस आते समय नानपारा लखीमपुर हाईवे के जनता ढाबा के पास साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 70 यात्रियों में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। ढाबा कर्मी और पुलिस के सहयोग से सभी को सीएचसी मोतीपुर भिजवाया गया डॉक्टर आनंद ने बताया पांच तीर्थ यात्रियों क अंगो मे फ्रैक्चर होने की वजह से मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है शेष को उपचार के बाद छुट्टी दे दीजिए।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 07, 2025 05:19:04
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 07, 2025 05:18:54
New Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में जल भराव के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया। दक्षिणी दिल्ली के MB ROAD पर बारिश से जलभराव साफ नजर आ रहा है। visuals: सड़कों पर बारिश के पानी से राहगीर परेशान हैं। Zee मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट। राजधानी दिल्ली में एक तरफ तेज धूप चिलचिलाती गर्मी थी, मौसम ने करवट बदली। लगातार कल भी आज भी ठंडी हवाएं चलती रहीं और तेज बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव इतना हो गया कि कमर तक पानी आ गया। लोग सड़कों से निकलने में दिक्कत महसूस करते हैं। तस्वीर में पानी भरा हुआ दिख रहा है, गाड़ियां पानी में फंस जाती हैं और जाम की समस्या दिखती है। लंबी कतारें गाड़ियों की सड़कों पर दूर तक नजर आती हैं। सरकार या संबंधित विभाग परेशान हालियों को लेकर कुछ कह नहीं रहा।
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 05:18:39
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top