Back
Prayagraj - रमजान का पहला अशरा समाप्त
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh
प्रयागराज, मुस्लिम समुदाय का रमजानुल मुबारक का पहला अशरा बीता, अब इफ्तार पार्टियों का दौर शुरू हो गया. मैलहन गांव में आफताब आलम के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें मैलहन नईकोट कोनार अगहुआ आदि के सैकड़ो रोजेदारों की शिरकत रही. इफ्तार के बाद सभी ने नमाज अदा करते हुए मुल्क और कौम की सलामती इफाजत की दुआ मांगी. इफ्तार पार्टी में शाह मुनव्वर खान टी.टी, मसूद अहमद खान पूर्व बीडीसी आदि सैकड़ो लोग इकट्ठा रहे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAshwani Kumar
FollowAug 06, 2025 03:03:48Bhagalpur, Bihar:
एंकर - सुल्तानगंज में प्रस्तावित एयरपोर्ट को लेकर प्रशासन ने कदम बढ़ाए हैं एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में कवायद तेज हुई है। सुल्तानगंज में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए चिन्हित जमीन और आसपास के जमीन के खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। 855 एकड़ जमीन और आसपास के जमीन के खरीद बिक्री पर रोक लगी है। वहीं एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम जल्द ही प्री फिजिबिलिटी टेस्ट के लिए सुल्तानगंज आ सकती है। वायुयान संगठन निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग हवाई अड्डा पटना के अपर मुख्यसचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को पत्र लिखा है उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के जमीन की तकनीकी जांच के लिए अनुरोध किया है ताकि जल्द जमीन अधिग्रहण सम्बंधित प्रक्रिया शुरू हो सके। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए बजट में प्रस्ताव पास हुआ था इसके बाद जिलाधिकारी ने सुल्तानगंज के मसदी मौजा में 300 एकड़, नोनसर में 225 एकड़, राजगंज में 50 एकड़, कसबा में 205 एकड़, सुजापुर में 40 एकड़ और मंझली में 35 एकड़ जमीन चिन्हित है। नए हवाई अड्डा के निर्माण के लिए टर्मिनल ,रनवे, चहारदीवारी को लेकर प्री फिजिबिलिटी टेस्ट की आवश्यकता है। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। 855 एकड़ में एयरपोर्ट का निर्माण होगा 4000 मीटर उत्तरी छोड़ और 3800 मीटर दक्षिणी छोड़ का रनवे होगा। वहीं 1000 मीटर लंबा और 500 मीटर चौड़ा टर्मिनल भी बनेगा।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया ,भागलपुर
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में विवादित जामा मस्जिद के सदर और संभल हिंसा के मामले में आरोपी जफर अली ,उनके 3 बकील और 60 समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कराई है ।
संभल हिंसा के मामले में आरोपी सदर जफर अली और उनके समर्थकों पर 1 अगस्त को जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद संभल में आतिशबाजी और पटाखा फोड़ रोड शो करने का आरोप है ।
शहर में जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने सत्यव्रत पुलिस चौकी में सदर जफर अली
उनके 3 बकील सरफराज ,ताहिर ,हैदर एडवोकेट के खिलाफ नामजद ,60 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज की है ।
पुलिस ने शहर में जुलूस निकालने ,आतिशबाजी करने के आरोप में सदर जफर अली और उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 223(1) BNS के तहत FIR दर्ज की है ।
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 06, 2025 03:03:18Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम तथा सदर विधायक आनंद शंकर के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।बीजेपी कार्यकर्ता मृत्युंजय सिंह ने माई बहिन मान योजना को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को आधार बनाकर इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।मृत्युंजय ने बताया कि वायरल वीडियो में एक लड़का कमेन्ट्री कर रहा है और नारी शक्ति के खिलाफ अपमानजनक बातें कह रहा है।उसके हाथ में एक पोस्टर है जिसपर इन चारों की तस्वीर छपी है।उसने कहा कि योजना का फॉर्म भरते ही हर महीने 2500 की राशि खाते में चली जाएगी,यह बताना नारी शक्ति से छलावा है।इसके अलावा फॉर्म के साथ पर्सनल डिटेल्स शेयर कराये जाने को मृत्युंजय ने गंभीर अपराध माना है और इसकी विस्तृत जांच कराए जाने की मांग की है।
बाइट - मृत्युंजय सिंह,बीजेपी कार्यकर्ता।
0
Report
MVManish Vani
FollowAug 06, 2025 03:02:29Alirajpur, Madhya Pradesh:
वित्तीय अनियमितता के मामले में तत्कालीन तीन खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित, संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने की कार्यवाही
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ विकासखंड में सवा करोड़ की वित्तीय अनियमित के चलते तत्कालीन तीन खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है, वित्तीय अनियमित के चलते संभाग आयुक्त ने की कार्रवाई, कुल 6 अधिकारी इसमें शामिल, दोअधिकारी हो चुके हैं रिटायर्ड, एक पूर्व में गबन मामले में निलंबित, निलंबन की कार्रवाई के बाद बोले कलेक्टर, गबन का मामला हुआ तो होगी FIR
बाईट - कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 06, 2025 03:01:38Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जल प्लांट अंडरपास पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों ने रुकने के बजाय बाइक भगाकर रिछपालगढ़ी पुलिया की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस घेराबंदी देख बदमाशों ने जल प्लांट के पास बाइक छोड़कर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों बदमाश सनी (हापुड़ निवासी) और देवेश (क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी) के पैरों में गोली लगी। मौके से चोरी की अपाचे बाइक, 7 लूटे गए मोबाइल, 2 अवैध तमंचे, 1 जिंदा और 2 खोखे कारतूस बरामद हुए। जांच में देवेश पर 7 व सनी पर 10 मुकदमे दर्ज होना पाया गया। घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट प्रियाश्री पाल ए सी पी,वेब सिटी
शॉट्स
0
Report
AKAMAR KANE
FollowAug 06, 2025 03:01:12kolhapur, Maharashtra:
नागपूर
- *नागपूरच्या विमानतळावरून गेल्या काही महिन्यात चार शहरांतील हवाई सेवा बंद*
- नागपूर सारख्या आंतरराष्ट्रीय विमानतळावरून चार शहरातील हवाई सेवा बंद करण्यात आलीय...
- नागपूर येथून नाशिक, औरंगबाद आणि लखनौ शहरासाठीची थेट हवाई सेवा बंद करण्यात आली आहे.
- स्टार एअर सर्व्हिसने दोन महिन्यांपूर्वी (मे महिना) सुरू नागपूर ते कोल्हापूर हवाई सेवा प्रतिसाद कमी असल्यानं बंद, ही सेवा ऑगस्ट महिना अखेरपर्यंत बंद राहणार आहे.
- त्यासोबतच नागपूर येथून कोल्हापूर, नाशिक, औरंगाबाद व लखनौची हवाई बंद केली आहे.
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 06, 2025 03:00:50Raipur, Chhattisgarh:
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज. बीजेपी उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान समारोह का वीडियो किया जारी, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को पुरस्कार दिए जाने के दौरान का वीडियो जारी करते हुए तंज कसते हुए लिखा-
भाजपा के राहु कहे जाने वाले अजय चंद्राकर ने फिर दिखाए अपने तेवर. अजय जामवाल और किरण देव को जमकर सुनाई खरी खोटी. मंच पर ही लौटा दिया सम्मान और गमछा. कभी 3 टके का सवन्नी भी धमका देता था, अब तो मंत्रालय भी नहीं मिला. 'जले में नमक' अजय दाऊ को सदस्यता अभियान का तम्बूरा पकड़ा रहे
कांग्रेस के तंज पर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर किया पलटवार. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया पलटवार और वीडियो के दौरान का वाक्या बताया. चंद्रकार ने लिखा -
कांग्रेस के मित्रों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं राहुल जी की तरह बिना समझे नहीं बोलता. आप सभी लोगों ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी तो पढ़ी ही होगी. मैंनें भाजपा के मंच पर कहा था कि मां यानि भारतीय जनता पार्टी की सेवा में कोई सम्मान नहीं होना चाहिए और किया भी जा रहा है तो प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का होना चाहिए, जिनकी प्रेरणा से ये महान सदस्यता लक्ष्य संगठन ने प्राप्त किया. राजनीति करने के लिये कोई और विषय तलाश कीजिये.....
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 06, 2025 03:00:25Sri Ganganagar, Rajasthan:
\BSUPERFAST\B
एंकर_सूरतगढ़ में मंगलवार रात वार्ड 45 के लोगों ने सैनी गार्डन के पास हनुमानगढ़ फोरलेन रोड़ पर मिट्टी के कट्टे लगाकर रास्ता जाम कर दिया। दरअसल लोग जलनिकासी की समस्या से परेशान थे जिसे लेकर सड़क जाम कर धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी नागरिकों का आरोप था कि नगरपालिका ने क्षेत्र में लगे छह बरमों को बंद कर दिया, जिसके कारण बारिश का पानी सड़कों और मोहल्लों से निकल ही नही पा रहा। जाम के चलते फोरलेन रोड़ पर वाहनों के पहिये थम गए। रात के समय इस प्रकार से धरना देने और सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। इस पर तहसीलदार डीएसपी सिटी सीआई और सदर सीआई मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। रात करीब पौने 12 बजे सड़क जाम और धरना हटाया गया।
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 06, 2025 03:00:15Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। अटरू मुख्यालय के पंचायत समिति सभागार में स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारी को लेकर मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश चन्देरिया ने सम्बोधित किया। वही आयोजन को लेकर ब्लॉक लेवल अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया। बैठक में टेंट, माईक व्यवस्था ,घमलों की व्यवस्था की गई। वही सम्मानित होने वाले लोगों के नाम 10 अगस्त तक भिजवाने को कहा गया। इस बार बारिश की सम्भावना के मध्य नजर सारा कार्यक्रम संक्षिप्त में करने को कहा। उपखण्ड अधिकारी ने सभी निजी विधालयों को 2-2 किलो नुक्ती वितरण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सभी ब्लॉक लेवल अधिकारी व दर्जन भर स्कूल संचालक मौजूद रहे।
0
Report
RKRaj Kishore
FollowAug 06, 2025 02:47:07Lakhisarai, Bihar:
लखीसराय में डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश....
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-FLOOD
DATE:-06.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय में लगातार हो रही बारिश और गंगा व हरूहर नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण जिले के पिपरिया और बड़हिया प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इन क्षेत्रों में किसानों की फसलें और पशुओं के चारे जलमग्न हो चुके हैं। कुछ गांवों में तो पानी घरों में घुसना भी शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है।स्थिति का जायजा लेने के लिए डीएम मिथलेश मिश्र ने अधिकारियों की टीम के साथ पिपरिया और बड़हिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों से ताजे हालात की जानकारी ली और सभी संबंधित विभागों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।डीएम ने कहा कि अभी तक आबादी प्रभावित नहीं हुई है और स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने बताया कि संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने नाव की व्यवस्था भी कर दी है ताकि जरूरत पड़ने पर आवागमन में कोई बाधा न हो।प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय।
बाइट-किसान।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
4
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowAug 06, 2025 02:46:49Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
स्लग: बारिश के दौरान हादसा, बच्ची की मौत
एंकर - उन्नाव से खबर है, उन्नाव में मंगलवार शाम बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया । गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर निवासी अरुण श्रीवास्तव की 6 वर्षीय बेटी नयना की घर के छज्जे के गिरने से मौत हो गई । घटना शाम के समय हुई जब नयना पानी पीने के लिए कमरे से बाहर आई थी । इसी दौरान मकान का पुराना छज्जा अचानक गिर पड़ा । मलबे के नीचे दबकर मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई । हादसे के तुरंत बाद परिवार के लोग और पड़ोसी उसे मलबे से बाहर निकालकर पास के अस्पताल ले गए । जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । फिलहाल मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । आपको बता दें की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में अरुण श्रीवास्तव का मकान करीब 40 साल पुराना है । आज शाम बारिश के दौरान जब बच्ची नयना पानी पीने के लिए बाहर निकली थी, तभी छज्जा गिर गया । हादसे की आवाज सुन परिजन और पड़ोसी बाहर निकले । छज्जा गिरा देख परिजनों के होश उड़ गए । आनन फानन में बच्ची को मलबे से निकाला गया । परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया । बच्ची की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं घटना की सूचना पर पुलिस, तहसीलदार और लेखपाल मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिवार को सांत्वना दी । वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
बाइट - अरुण, मृतक बच्ची के पिता ।
7
Report
Bachlota, Uttar Pradesh:
Hapur (UP)- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। आधी रात में पुलिस और बदमाशों में चली गोली। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गोकश घायल। मुठभेड़ के दौरान आमिर पुत्र शामिल घायल, दूसरा बदमाश फरार। बदमाश से होंडा सिटी कार, एक तमंचा और कारतूस बरामद। थाना गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गावड़ी के जंगल में हुई मुठभेड़।
1
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 06, 2025 02:31:56Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर दर्दनाक हादसे में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांधीनगर की है । मृतक की पहचान गांधीनगर निवासी रामसागर महतो के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार राम सागर महतो अपने मवेशी के लिए चारा काट रहे थे उसी वक्त सर्विस वायर में शॉर्ट लगने की वजह से पूरे मोटर एवं चारा कल में करंट आ गया जिससे राम सागर महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों के द्वारा नावकोठी थाने की पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
बाइट - दिलीप महतो भतीजा
3
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 06, 2025 02:31:50Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का मंगलवार को सीतामढ़ी में आयोजित बिहार बदलाव सभा पर बिहार सरकार के आई टी मिनिस्टर कृष्ण कुमार मंटू ने तंज कसा है। इन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की पार्टी खुद भ्रष्ट पार्टी है। प्रशांत किशोर हमेशा अपनी सभा में बिहार के नेता और अधिकारियों को चोर.. भ्रष्ट बतलाते है । लेकिन प्रशांत किशोर ये बतलाए कि उनकी पार्टी में रिटायर्ड अधिकार और पूर्व सांसद और नेता जो शामिल हुए हैं ..क्या वो चोर और भ्रष्ट नहीं हैं ? अगर नहीं है तो ईमानदारी की सर्टिफिकेट कहां से लाए हैं ? मुझे भी प्रमाणित संस्था का नाम बताएं हमलोग भी सर्टिफिकेट के अप्लाई कर लेंगे ।
बाइट - कृष्ण कुमार मंटू (आईटी मंत्री बिहार सरकार)
7
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 06, 2025 02:31:44Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - कावड़ियों ने पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के श्री सलारेश्वर बालाजी हनुमान मंडली पीठ की ओर से कांवड़ यात्रा निकाली गई।।कांवड़ियों ने महीसागर कड़ाना बांध से कांवड़ में जल भरकर 62 किमी पैदल चलते हुए पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां कांवड़ियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वही पूजा अर्चना करते हुए अच्छी बारिश और सुख समृद्धि की कामना की।
3
Report