Back
अतीक के पांचवें बेटे आबान का वायरल वीडियो: एफआईआर के बाद पुलिस जांच शुरू
MGMohd Gufran
Nov 27, 2025 12:19:42
Prayagraj, Uttar Pradesh
माफिया अतीक के पांचवें बेटे आबान पर दर्ज हुई एफआईआर, सोशल साइट्स भड़काऊ रील के मामले में दर्ज हुई एफआईआर. एंकर -- माफिया अतीक का पांचवें नंबर का बेटा आबान अहमद की सोशल मीडिया पर एक वायरल रील ने हड़कंप मचा दिया है। वायरल रील में माफिया का बेटा आबान अपने साथियों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होते हुए दिखाई दे रहा है। रील में माफिया के बेटे की धमक और गाड़ियों का काफिला भी नज़र आ रहा है। इतना ही नहीं वायरल रील में धमकी भरा डायलॉग भी बैकग्राउंड में चल रहा है। कहा जा रहा है कि डायलॉग के जरिए माफिया का पांचवें नंबर का सबसे छोटा बेटा आबान अहमद अपने विरोधियों को अपने पिता के अंदाज में संदेश देने के कोशिश कर रहा है। वायरल वीडियो में जो डॉयलाग हैं वह बेहद भड़काऊ हैं, वायरल रील 30 सेकेंड का है जिसकी शुरुआत ”सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा ये उसकी औकात बताएगी“ से शुरू है। उसके बाद इसी वायरल रील का आगे का डॉयलाग है कि ”हम दिल भी और असलहा भी रखतें हैं“ रील के आगे का हिस्सा और भी भड़काऊ है। जिसमें कहा जा रहा है कि ”कुत्तों की तरह हम पीछे से वार नहीं करते हैं बल्कि सामने से दहाड़ते हैं.“ आखिर का डॉयलाग है कि ”तूफान और हम जब भी आते हैं तो मां कसम फाड़ के जाते हैं।“ करीब 30 सेकेंड के इस वायरल रील से साफ़ हो जा रहा है कि माफिया का पांचवें नंबर का बेटा आबान अहमद भी पिता के नक्शे कदम पर चलने का संकेत दे रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर रील के वायरल होने के बाद धूमनगंज थाने में आबान अहमद और एक अन्य सोशल मीडिया यूज़र के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस अब वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुट गई है कि यह वीडियो कब और किस जगह का है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज के सुलेम सराय इलाके में उमेश पाल हत्याकांड के बाद 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में अतीक और उसके भाई अशरफ को गोलियों से भून दिया गया था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया के इस अंजाम के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब भी फरार हो गई हैं, उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स को मदद के आरोप में शाइस्ता और जैनब को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है। फिलहाल माफिया ब्रदर्स की पत्नी फरार हैं पुलिस तलाश में जुटी है। वहीं अब माफिया अतीक के पांचवें नंबर के बेटे आबान अहमद का भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल आबान के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आबान के खिलाफ यह पहला मामला है। लेकिन माफिया के परिवार का अपराधिक इतिहास पुराना है। क्योंकि माफिया अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर अहमद मौजूदा समय में लखनऊ जेल में बंद है। उमर के खिलाफ करीब 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं। अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद झांसी जेल में बंद है, अली के खिलाफ भी 15 के करीब मामले दर्ज हैं। उमर और अली भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में आरोपी हैं। अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ में झांसी में मारा गया था। 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल हत्याकांड में असद शामिल था, 13 अप्रैल 2023 को झांसी में मुठभेड़ में असद और उसके साथी गुलाम को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। चौथे नंबर का बेटा अहजम पश्चिम बंगाल के निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है, जो अब पश्चिम बंगाल ही शिफ्ट होना बताया जा रहा है। आबान अहमद अतीक का पांचवें नंबर का सबसे छोटा बेटा है, वह अभी अपनी बुआ के संरक्षण में रहकर इंटर मीडिएट की पढ़ाई कर रहा है। हालांकि उसके तेवर अपने पिता वाले हैं, शायद उसने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का फैसला कर लिया है। इसी के चलते वह अपने साथियों के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ निकलकर दहशत फैलाने और भड़काऊ रील बनाकर साथियों के जरिए सोशल साइट्स पर वायरल कर रहा है। फिलहाल माफिया के बेटे का भड़काऊ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। धूमनगंज थाने में माफिया के बेटे और एक अन्य यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वायरल वीडियो संबंधित थाने के शॉट्स
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chauhan
FollowNov 27, 2025 12:30:550
Report
DSdevendra sharma2
FollowNov 27, 2025 12:30:220
Report
74
Report
22
Report
38
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowNov 27, 2025 12:21:2293
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowNov 27, 2025 12:21:1028
Report
SPSatya Prakash
FollowNov 27, 2025 12:20:5847
Report
SNShashi Nair
FollowNov 27, 2025 12:19:5559
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowNov 27, 2025 12:19:1744
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowNov 27, 2025 12:19:0232
Report
JSJitendra Soni
FollowNov 27, 2025 12:18:4933
Report
NJNEENA JAIN
FollowNov 27, 2025 12:18:3513
Report
PCPranay Chakraborty
FollowNov 27, 2025 12:18:130
Report