Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh230001

प्रतापगढ़ एआरटीओ कार्यालय में स्कूल बस को लेकर जमकर हंगामा

Sept 24, 2024 04:28:40
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ एआरटीओ कार्यालय में जमकर हंगामा, हंगामे के बाद स्कूल बस को बच्चों व टीचर को छोड़ने पर मजबूर हुए। एआरटीओ दिलीप गुप्ता ने जेटीएस स्कूल की बस पकड़ कर कार्यालय में खड़ी कराई, स्कूली बच्चों संग शिक्षिकाएं भी बस में रही मौजूद। उमसभरी भीषण गर्मी में धूप में खड़ी बस में मासूमों संग टीचर के भी पसीने बहाते रहे।जिले के स्कूलों में मानक विहीन बसों का स्कूल प्रबंधन करता है इस्तेमाल, जिसको लेकर सवाल उठते रहते है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDARSHAN KAIT
Nov 19, 2025 03:47:42
Kurukshetra, Haryana:अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने लोक नृत्य लुड्डी की दी प्रस्तुति, देश के कोने-कोने तक कलाकार दे चुके हैं लोक नृत्य की प्रस्तुति कुरुक्षेत्र:- अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में हिमाचल प्रदेश के कलाकार ने लोक नृत्य लुड्डी की प्रस्तुति दी है। यह कलाकार देश के कोने-कोने तक हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को बिखेर चुके हैं। और अब अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन कर रहे हैं। कलाकार कुलदीप गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हिमाचल प्रदेश की संस्कृति का अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में लोक नृत्य लुड्डी की प्रस्तुति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का लुड्डी नृत्य मंडी जिले का एक पारंपरिक लोक नृत्य है, जो खुशी और उत्सव का प्रतीक है। यह अक्सर शादियों, त्योहारों और अन्य शुभ अवसरों पर किया जाता है।
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Nov 19, 2025 03:46:47
Mandsaur, Madhya Pradesh:जंगल में मिला शव, जंगली जानवरों द्वारा हमले की आशंका मध्य प्रदेश के मंदसौर के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के बालागुड़ा में मंगलवार को जंगल में एक बुजुर्ग का शव मिला ,आशंका जताई जा रही है कि जंगली जानवरों द्वारा हमले किए जाने की वजह से उनकी मौत हुई, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है,सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मल्हारगढ़ लाया गया, पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच की जा रही है ,मृतक का नाम कारू लाल उम्र 50 वर्ष बालागुड़ा है और अपने भाई के साथ रहता था बताया जा रहा है कि मृतक कचरा बीनने का काम करते थे और इसी सिलसिले में जंगल गया था तभी जंगली जानवर ने हमला कर दिया
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 19, 2025 03:46:24
Uttarkashi, Uttarakhand:ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आपकी पूंजी ,आपका अधिकार वर्षों से बैंकों में पड़ा धन अब ग्राहक आसानी से निकाल पाएंगे उत्तरकाशी भारत सरकार ने एक अच्छी मुहिम चलाई है कि बैंकों में ऐसा धन जो वर्षों से ग्राहकों के खातों में पड़ा है और जिसके बारे में ग्राहकों को पता नहीं है। इसके लिए भारत सरकार ने एक मुहिम चलाई है आपकी पूंजी, आपका अधिकार इसी के तहत उत्तरकाशी में 21 नवंबर को आपकी पूंजी ,आपका अधिकार के तहत एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बताते चलें कि उत्तरकाशी जनपद के बैंकों में इस समय 10 करोड़ से भी ज्यादा की धनराशि ऐसी है जो लावारिस पड़ी है। इस धन के बारे में ग्राहकों को भी पता नहीं है इसलिए इस मुहिम्म के तहत लोगों को जागरूक करना और उनको बताना कि यदि किसी के माता-पिता या निजी कोई जो अब इस दुनिया में नहीं है या फिर जिनको धनराशि के बारे में पता नहीं है, उनको जानकारी देना कि वह अब अपना धन बैंकों से निकाल सकते हैं ग्राहकों को जागरूक करने के लिए 21 नवंबर को एक बड़ा कार्यक्रम जनपद मुख्यालय में किया जाएगा।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 19, 2025 03:46:01
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर चौक के पास की है। मृतक युवक की पहचान कर पूरा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि प्रिंस कुमार भैंस को लेकर बहियार चारा खिलाने जा रहा था। सभी सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने प्रिंस कुमार को कुचल दिया। जिससे प्रिंस कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गढ़पुरा थाना पुलिस को दी। मौके पर गढ़पुरा थाने पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
0
comment0
Report
SMSATISH MOHITE
Nov 19, 2025 03:45:33
Nanded, Maharashtra:Anchor - नांदेडमध्ये स्पर्धा परीक्षेची तयारी करणाऱ्या एका तरुणीचा फाशी घेतलेल्या अवस्थेत मृतदेह आढळून आला. पांगरी इथल्या मित्राच्या खोलीवर गळफास घेतलेल्या अवस्थेत शीतल मोरे या तरुणीचा मृतदेह सापडला होता. या प्रकरणी गुन्हा दाखल करण्यासाठी संतप्त नातेवाईक रात्री पोलीस ठाण्यात जमले होते. याबाबत माहिती मिळाल्यानंतर विविध संघटनाच्या आणि नातेवाईक पोलीस ठाण्यात जमा झाले. आक्रमक पवित्र्यानंतर पोलिसांनी रात्री उशिरा गुन्हा दाखल केला. आत्महत्येस प्रवृत्त केल्याप्रकरणी आरोपी माधव काळे वर गुन्हा दाखल करत त्याला असून त्याला अटक करण्यात आलीय. तरुणीची हत्या करून आत्महत्येचा बनाव केल्याचा दावा नातेवाईकांनी केलाय. त्यामुळे या तरुणीचे छत्रपती संभाजीनगर इथे पुन्हा पोस्टमार्टेम करण्यात येणार आहे.
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 19, 2025 03:37:48
98
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 19, 2025 03:37:00
Sirohi, Rajasthan:एंकर - सिरोही जिले में सर्दी अपने तीखे तेवर दिखा रही है। कई मैदानी इलाकों में धीरे-धीरे कोहरे ने पैर पसारना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से तापमान लगातार गिर रहा है और कड़ाके की सर्दी का असर साफ नजर आ रहा है। गिरते पारे ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, वहीं सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। लोगों की दिनचर्या देर से शुरू हो रही है और ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इधर, माउंट आबू में इस सर्दी के मौसम की ठिठुरन कुछ अलग ही दिखाई दे रही है। पिछले दो दिनों से यहां न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड हो रहा है। आज भी करीब -2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है। गिरते तापमान के कारण ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं, जबकि कई स्थानों पर हल्की बर्फ की परत नजर आई। तो देखिए, माउंट आबू से यह ठंड का सुहावना लेकिन हार्ड कंपकंपा देने वाला नज़ारा।
28
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Nov 19, 2025 03:36:44
Mau, Uttar Pradesh:मऊ में झोपड़ी में लगी आग अनाज जलकर हुए खाक बड़ी मशक्कत से आग पर पायी गई काबू घटना सीसीटीवी में कैद मऊ मऊ जनपद के सरायलखंसी क्षेत्र के रस्तीपुर छावनी गांव में मंगलवार शाम साढ़े 6 बजे को महेंद्र यादव की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में झोपड़ी में रखा लगभग 5 क्विंटल चावल और 2 क्विंटल गेहूं समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने जल्द ही विकराल रूप ले लिया। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण बाल्टियों में पानी भरकर और डंडों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित ने प्रशासन से नुकसान हुए समानों की मुआवजा की मांग किया है। स्थानीय निवासी सुनील यादव ने बताया कि आग अज्ञात कारणों से लगी थी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। गनीमत यह रहा है ग्रामीणों ने झोपड़ी से पशुओं जल्दी से बाहर निकाला।
100
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Nov 19, 2025 03:36:19
:मेरठ के किसान ने पकड़े महिला आईएएस के पैर...मांगा न्याय मेरठ में एक किसान ने मंगलवार को SDM सदर कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा किया। किसान राजीव ने लेखपाल सुरेंद्र कुमार पर जमीन विवाद में 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने और गलत रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाया। राजीव ने SDM दीक्षा जोशी के पैरों पर गिरकर न्याय की गुहार लगाई और कहा, "अगर इंसाफ नहीं मिला तो मेरा अगला पता श्मशान होगा। मैं जान दे दूंगा।" घटना के मुख्य बिंदु: - *किसान का हंगामा*: राजीव ने SDM सदर कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा किया और लेखपाल पर गलत रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाया。 - *रिश्वत की मांग*: राजीव ने बताया कि लेखपाल ने 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई。 - *SDM की कार्रवाई*: SDM दीक्षा जोशी ने किसान को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और कहा कि मामले की जांच की जाएगी。 - *जमीन विवाद*: राजीव के पिता रविंद्र सिंह और सत्येंद्र सिंह के बीच जमीन विवाद चल रहा था, जिसका फैसला SDM सदर कोर्ट में चल रहा था
62
comment0
Report
Advertisement
Back to top