Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh230001

राजा भैया को मिला 1.5 करोड़ का खास तोहफा, कुंडा पहुँचा 'विजयराज' घोड़ा,किया गया राजसी स्वागत

Dec 27, 2025 06:16:45
Bela Pratapgarh, Pure Ishwarnath, Uttar Pradesh
कुंडा विधायक राजा भैया के बेड़े में बेशकीमती मारवाड़ी घोड़ा 'विजयराज' शामिल हुआ है। महाराष्ट्र के मित्र द्वारा भेंट किए गए इस घोड़े की कीमत ₹1.5 करोड़ है। राजसी स्वागत के साथ कुंडा पहुँचे इस घोड़े का बाकायदा पासपोर्ट और डीएनए रिकॉर्ड भी है। शनिवार सुबह 11:00 घोड़े का पूजा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अपनी मजबूती और चमक के लिए चर्चित 'विजयराज' अब भदरी रियासत के अस्तबल की शान बढ़ाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 27, 2025 08:04:12
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 27, 2025 08:01:16
Noida, Uttar Pradesh:कुलदीप सेंगर को मिली राहत के खिलाफ CBI पहुँची SC,जानिए HC के निष्कर्ष को किस आधार पर चुनौती दी उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर की सज़ा निलंबित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।सीबीआई ने कहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट का निष्कर्ष ग़लत है कि एक विधायक पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 5 के तहत 'पब्लिक सर्वेंट' की कैटेगरी में नहीं आता। सीबीआई के मुताबिक बच्चो के यौन शोषण के मामले में संरक्षण देने वाले पॉक्सो एक्ट जैसे अहम क़ानून के मर्म को समझने में हाई कोर्ट ने भूल की है। कोर्ट ने इस कानून के मकसद और भावना को ध्यान में नहीं रखा। हाई कोर्ट ने सेंगर को पब्लिक सर्वेंट क्यों नहीं माना था! दरअसल इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का कहना था कि कि सेंगर के खिलाफ POCSO कानून के तहत गंभीर यौन अपराध (Aggravated Penetrative Sexual Assault) का मामला नहीं बनता।POCSO कानून की धारा 5 में इसका उल्लेख है कि किन परिस्थितियों में किसी बच्चे के साथ किया किया सेक्सुअल असॉल्ट गंभीर माना जाएगा।इस कानून के अनुसार, अगर किसी बच्चे के साथ यह अपराध किसी पब्लिक सर्वेट, पुलिसकर्मी (अपने थाना क्षेत्र में), सशस्त्र सुरक्षा बल के सदस्य, अस्पताल के कर्मचारी या जेल कर्मचारी द्वारा किया जाता है, तो उसे गंभीर यौन हमला की श्रेणी में रखा जाता है।इस तरह के गंभीर अपराध के लिए कानून में कम से कम 20 साल की जेल की सजा का प्रावधान है। अधिकतम सज़ा उम्र कैद तक हो सकती है। ऐसे में सेंगर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 5 के तहत गम्भीर यौन अपराध का मामला तभी माना जा सकता है जब कोर्ट उसे पब्लिक सर्वेंट माने।ट्रायल कोर्ट ने सेंगर को लोक सेवक (public servant) मानते हुए उसे इस अपराध के लिए उम्रकैद की सज़ा दी थी।लेकिन हाई कोर्ट ने कहा कि सेंगर को न तो POCSO कानून की धारा 5(c) और न ही IPC की धारा 376(2)(b) के तहत पब्लिक सर्वेंट माना जा सकता है। 'HC ने क़ानून का मर्म नहीं समझा' अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में CBI ने कहा है कि POCSO एक्ट के सेक्शन 5(सी) को ठीक से और समग्र रूप से देखा जाए तो यह बात साफ हो जाती है कि इसमे पब्लिक सर्वेट का मतलब हर उस शख्श से है, जो अपनी शक्ति, पद, अधिकार या हैसियत (चाहे वह राजनीतिक हो या किसी और तरह की)उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। सीबीआई का कहना है कि विधायक (अपराध के वक्त कुलदीप सेंगर का पद) भी संवैधानिक है। इस पद के साथ जहां शक्ति हासिल है, वही जनता का विश्वास भी जुड़ा है। समाज और राज्य के प्रति इस पद की अपनी जिम्मेदारी होती है। ऐसे में POCSO एक्ट के तहत सेंगर को 'पब्लिक सर्वेट' न मानने का हाई कोर्ट का फैसला ग़लत है पीड़ित की सुरक्षा को खतरा सीबीआई का कहना है कि अगर कुलदीप सेंगर को रिहा किया जाता है तो यह पीड़ित की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा होगा।सेंगर बेहद प्रभावशाली व्यक्ति है, जिसके पास धन और बाहुबल है। ज़मानत मिलने की सूरत में वह अब भी पीड़ित और उसके परिवार को नुकसान पहुँचा सकता है सिर्फ जेल में लंबा वक़्त रहने के चलते ज़मानत नहीं सीबीआई का कहना है कि बच्चों के साथ यौन शोषण जैसे गम्भीर अपराध में सिर्फ जेल में लंबा वक़्त गुजराने के चलते कोई ज़मानत का हक़दार नहीं हो जाता। सेंगर को निचली अदालत ने उम्रकैद की सज़ा दी है। उम्रकैद की सज़ा पाए किसी शख्स की सज़ा निलंबित करने का फैसला तभी दिया जा सकता है , जब कोर्ट पहली नज़र में इस तथ्य को लेकर सन्तुष्ट हो कि आरोपी का उस केस में दोष ही नहीं बनता。 यही नहीं हाई कोर्ट ने कुलदीप सेंगर के आपराधिक इतिहास और इस फैसले के चलते लोगों के न्यायिक व्यवस्था में भरोसे पर पड़ने वाले असर को नज़रंदाज़ किया।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 27, 2025 07:51:06
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 27, 2025 07:50:46
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन पहुँचे प्रदेश की जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रसाद निशाना, एसआईआर के मुद्दे को लेकर बोले जल शक्ति मंत्री, जिस पार्टी को लोग मां समझते हो वह कभी नहीं जा सकती गड्ढे में, गरीबों की सेवा करने के लिए आई है भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी के लोग करते है ऊल जलूल की बातें, 2017 के पहले सिर्फ गुंडागर्दी और लूट करते थे समाजवादी पार्टी के लोग, उनका प्रदेश में था यही एजेंडा, आज डबल इंजन की सरकार है, आज करोड़ों लोगों को मकान मिल रहा है, नल का कनेक्शन मिल रहा है, सभी को पक्का मकान बनाना है, आज सभी खुशहाल महसूस कर रहे हैं, इंटरनेट कनेक्शन है, सड़कों का जाल बिछा हुआ है यूपी में पर्यटक करोड़ों में आ रहे हैं, कोंच तहसील के जखौली गांव में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 27, 2025 07:49:51
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 27, 2025 07:49:36
Patna, Bihar:बिहार में अंतिम संस्कार की सुविधाओं को आधुनिक और व्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार ने ‘7 निश्चय’ योजना के तहत बड़ी पहल की है….241.71 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेशभर में 41 शवदाह गृह बनाए जा रहे हैं जिनमें कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। अब तक 11 शवदाह गृहों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है ,30 शवदाह गृह विभिन्न चरणों में निर्माणाधीन हैं….इन सभी परियोजनाओं का निर्माण बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा किया जा रहा है। इस योजना में तहत पटना के बांस घाट पर 89.40 करोड़ रुपये की लागत से भव्य शवदाह गृह का निर्माण किया जा रहा है, परिसर में दो बड़े तालाब बनाए गए हैं, जिनमें गंगा नदी का पानी पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचेगा….इसके अलावा यहां मोक्ष द्वार और बैकुंठन द्वार का निर्माण किया जा रहा है जो धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से इस स्थल को विशेष पहचान देगा。
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Dec 27, 2025 07:49:24
Jind, Haryana:जींद कैथल हाईवे कंडेला गांव के पास सड़क हादसा। घने कोहरे के वजह से एक साथ 4 साधन आपस में टकराए: रोडवेज बस, तेल टेंकर, प्राइवेट स्कूल बस, और रेती से भरा ट्रक। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 10 मीटर से कम थी जिससे सड़क हादसा हुआ। नव वर्ष के आगाज से पहले कोहरे ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। आज सुबह हरियाणा के जींद में कोहरे के कारण हरियाणा रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग सड़क पर आ गए और ट्रक ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल कर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची। बस जींद से कैथल की ओर जा रही थी, रास्ते में सामने से आ रहा ट्रक कोहरे में दिखाई नहीं दिया जिसके कारण बस और ट्रक की टक्कर हो गई। बस ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर को चोट लगी है जिनकी नजदीकी सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 27, 2025 07:47:27
Chittorgarh, Rajasthan:बेगूं, चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ जिले बेगूं नगर के बड़ोदिया महादेव संन्यास आश्रम परिसर में ब्रह्मलीन स्वामी श्री हरिहरानंद गिरी जी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर नीलकंठ महादेव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय संत मिथिलेश नागर के मुखारबिंद से प्रतिदिन दोपहर एक बजे से सायं चार बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। समारोह में जिले व राज्य स्तर के जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता रही। आश्रम प्रबंधन के अध्यक्ष एवं महंत धर्मानंद गिरी जी महाराज तथा पंडित मदनलाल कांटिया ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top