Back
नशे के काले कारोबार का गढ़ बना मानिकपुर कस्बा वायरल वीडियो
Kandal, Uttar Pradesh
प्रतापगढ़ - नशे के काले कारोबार का गढ़ बना मानिकपुर कस्बा। सरेआम बिक रहा मादक पदार्थ। कभी फलों के राजा आम के नाम से मशहूर मानिकपुर अब गांजा और स्मैक के नाम पर बना रहा पहचान। गांजा और स्मैक बेंचते विडियो हो रहा वायरल। मादक पदार्थों का माफिया राजेश मिश्रा उर्फ पंडा जेल से चला रहा काला कारोबार। बेटे को उतारा धंधे में। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मोटी गड्डी की छतरी तले पुलिस दे रही संरक्षण। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 11, 2025 03:02:16Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-हर्षिल में बनी झील के निरीक्षण के लिए जल विद्युत निगम के अधिकारियों हुए हर्षिल रवाना
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी धारली आपदा के बाद हर्षिल में एक बड़ी झील बन गई है झील से खतरे की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने जल विद्युत निगम के अधिकारियों को झील के निरीक्षण के लिए हर्षिल भेजा गया है जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता का कहना है कि जिलाधिकारी की ओर से निर्देश हुए हैं कि हर्षिल में जो झील बनी है हुई है निरीक्षण करने के बाद झील से कोई खतरा तो नहीं है। अधिशासी अभियंता का कहना है कि हालांकि झील से पानी का रिसाव हो रहा है लेकिन हर्षिल पहुंचकर झील का निरीक्षण करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है की झील से खतरा है या नहीं
बाइट-अधिशासी अभियंता जल विद्युत निगम उत्तरकाशी
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 11, 2025 03:02:07Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
exclusive
एंकर बेगूसराय में बाढ़ का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। इस बाढ़ के पानी से हजारों लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इस् बाद के पानी के कारण चारों तरफ तबाही तबाही देखने को मिल रहा है। लोग बाढ़ के पानी से बेघर हो चुके हैं। वही बाढ़ के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त पूरी तरह से हो चुका है। इस बाढ़ के पानी कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। और पूरा इलाके टापू में तब्दील हो चुका है। जबकि इस बाढ़ के पानी के कारण हजारों लोग बेघर हो चुके हैं।और कुछ लोग हैं भी तो बाढ़ के पानी में ही रहने को मजबूर है। आपको बताते चले कि इस बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। आपको ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं कि इस बाढ़ की तस्वीर को देखकर आपका रोंगटे खड़ा हो जाएगा। यह तस्वीर बेगूसराय मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के सीहमा गांव की है। जहां पिछले 15 दिनों से बाढ़ का मंजर लोग अपने आंखों से देख रहे हैं। और इस बाढ़ के पानी से बेबस होकर घरछोड़ कर पलायन करने को मजबूर हैं।इस तस्वीर को देखकर आप काफी हैरान हो जाएंगे क्योंकि जी मीडिया संवाददाता ने ग्राउंड जीरो से लाइव रिपोर्टिंग की है।इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने जी मीडिया के संवाददाता जितेंद्र कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत करने के दौरान अपनी दर्द को सुनायाऔर उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से बाढ़ का मंजर इसी इलाके में है। और उन्होंने बताया है कि इसी बाढ़ के पानी में लोग रहने को मजबूर है। यह इलाका बाढ़ के पानी के कारण टापू में तब्दील हो गया है। लोग भूखे प्यासे भी अपने अपने घर के छतों पर रहने को मजबूर है। इस पानी में कुछ लोग सड़कों पर ही अपना बसेरा बना कर रहने को मजबूर है। उन्होंने बताया है कि अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का कोई मदद नहीं दी है। इस दौरान लोगों ने बताया है कि 15 दिनों के बाद आज 2 किलो चुरा और चीनी देने का काम किया है। लेकिन इससे क्या होने वाला है। उन्होंने बताया है कि घर में पानी रहने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को लेकर छत पर तिरपाल लगाकर जैसे तैसे रहने को मजबूर हैं। हालात इतना बिगड़ गया कि लोग इस बाढ़ के पानी के कारण बर्बाद हो चुका है। इस दौरान लोगों ने बताया है कि घर में पानी रहने के कारण सड़कों पर ट्रिपल और चौकी लगाकर रहने को मजबूर है।उन्हें खाने-पीने शौचालय और सुरक्षित जगह की गंभीर समस्या बनी हुई है। कुल मिलाकर कहा जाता है कि बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के सीमा गांव बाढ़ की स्थिति से बिगड़ गई है। लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है।लोग घर में जल कैदी बनाकर फंसे हुए हैं। लोग जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। बाढ़ पीड़ित टकटकी लगाकर बैठे हुए हैं। कोई तो उनकी गुहार सुने और मदद करने के लिए पहुंचे। लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन की नींद नहीं खुली है। आपको बताते चले की मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में जहां आठ प्रखंडों और 29 पंचायतों और नगर निगम के चारों वार्डों में बाढ़ के भीषण पानी गांव में घुस चुका है। बाढ़ के पानी आने के कारण गांव के लोग पलायन करने को मजबूर हुए हैं। और कुछ लोग अभी भी घर में ही जलकैदी की तरह कैद है। आपको बताते चले की 2 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
RSRandhir Singh
FollowAug 11, 2025 03:01:20Ghatshila, Jharkhand:
LOCATION:- GHATSHILA
REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH
एंकर वीओ:- घाटशीला के चाकुलिया में बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती की अगुवाई में हजारों लोगों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन क ऐतिहासिकी अंतिम जोहार यात्रा निकालकर श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
इसको लेकर घाटशीला चाकुलिया मे एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार महंती के नेतृत्व में हजारों लोगों ने सड़क पर अंतिम जोहार यात्रा सह श्रध्दांजलि सभा निकाली और दिवंगत झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर चाकुलिया बस स्टैंड पर हजारों की संख्या में महिला पुरुषों की भीड़ जुटी और गुरुजी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की चित्र लगा एक रथ लेकर ऐतिहासिक अंतिम जोहार यात्रा निकाली। यह ऐतिहासिक अंतिम जोहार यात्रा चाकुलिया शहर के बिरसा चौक,पुराना बाजार,नया बाजार,रेलवे स्टेशन होते हुए जेएनजे स्कूल ग्राउंड पहुंची।
इस दौरान हजारों की संख्या में आम और खाश लोग और ग्रामीण महिला पुरुष अपने अपने हाथों में गुरु जी के चित्र लगे तख्तियां लेकर मौन जुलुश निकालकर पूरे चाकुलिया शहर का नगर भ्रमण किया।
इस अवसर पर चाकुलिया बाजार की सभी दुकाने पूरी तरह से बंद रही और लोग अंतिम जोहार यात्रा में शामिल हुए।
और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रध्दांजलि दी।
गुरु जी के पैतृक गांव नेमरा के बाद एक साथ शायद चाकुलिया शहर में ही इतनी बड़ी संख्या में जन सैलाब एक साथ सड़क पर उतरकर उनका अंतिम जोहार यात्रा में शामिल हुए।
कार्यक्रम में चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गाँवों से हज़ारों की संख्या में महिला-पुरुष उमड़ पड़े। सभी ने एक सुर में अपने प्रिय नेता के संघर्ष, त्याग और झारखंड आंदोलन में उनके अद्वितीय योगदान को याद किया।
विधायक समीर कुमार महंती ने भावुक होते हुए कहा कि दिशोम गुरु ने झारखंड की आत्मा को पहचान दिलाई। उनका संघर्ष हर झारखंडवासी के दिल में हमेशा जीवित रहेगा।
विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि गुरु जी भले ही हम लोगों के बीच अब नही रहे ,लेकिन उनका आदर्श और सोच आज भी पूरे झारखंड के लोगों में और खेत खलिहानों में बसती है।
गुरु जी के आदर्श और सपनों को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
बाइट:-
01.समीर कुमार मोहंती, विधायक बहरागोड़ा।
रिपोर्ट:-
रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता।
9939232111
9534338111
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 11, 2025 03:01:05Nawada, Bihar:
नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत
मायके वालों का आरोप- ससुराल पक्ष ने गला दबाकर की हत्या, रक्षाबंधन पर घर आने के विवाद में हुई घटना, ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार
नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के जोगिया मरण गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान हिसुआ प्रखंड के खानपुर गांव निवासी सुरेंद्र राजवंशी की 25 वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी के रूप में हुई है।
मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से 2023 में राजकुमार राजवंशी के पुत्र अखिलेश राजवंशी से हुआ था। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।
पिता के अनुसार, रक्षाबंधन पर बेटी मायके आना चाहती थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी विवाद में बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
ससुराल पक्ष ने फोन पर सूचना दी थी कि प्रीती छत से गिर गई है। जब मृतका के परिजन ससुराल पहुंचे, तो देखा कि घर के सभी लोग भाग गए थे। मृतका के गला पर दाग नजर आया, जिससे परिजनों को संदेह हुआ कि गला दबाकर हत्या की गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवेदन के आधार पर आगे की जांच जारी है।
घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका के परिवार के लोग शोक में डूबे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
बाइट परिजन
0
Report
NKNished Kumar
FollowAug 11, 2025 03:00:55Patna, Bihar:
लोकेशन पटना
रिपोर्ट निषेद
मौसम विभाग ने आज बिहार के 19 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, इस दौरान जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है…मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा ।
मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत 19 जिलों के लोगों को सतर्क रहने की अपील कि गई है …..जिन जिलो में अलर्ट जारी किया गया है उसने
शिवहर , सीतामढ़ी , मधुबनी , सुपौल,अररिया, किशनगंज , मधेपुरा ,सहरसा , पूर्णिया, कटिहार ,खगड़िया , मुंगेर , भागलपुर ,जमुई, बांका, दरभंगा ,समस्तीपुर , मुजफ्फरपुर , वैशाली शामिल है ।
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 अगस्त को पूरे बिहार में बारिश का असर और तेज होगा, उत्तर बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है वहीं दक्षिण बिहार में रुक-रुककर मूसलाधार बारिश होगी ।
wt
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी थाना इलाके में बीते रविवार को युवक की क्रूरता से हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है ।
युवक अनीश उर्फ समीर की हत्या उधार की रकम के तगादे को लेकर नहीं बल्कि 4 बच्चों की मां सितारा ने अवैध संबंधों में युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपने पति के साथ मिलकर अनीश उर्फ समीर की हत्या की थी ...पुलिस ने युवक की हत्यारोपी 4 बच्चों की मां सितारा और उसके पति भूरे को गिरफ्तार कर लिया है ।
1
Report
STSharad Tak
FollowAug 11, 2025 02:45:56Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
आबूरोड में आदिवासी दिवस रैली में युवक पर हमला
भीड़ के बीच युवक के साथ हुई जमकर मारपीट
लात-घूंसे, लाठी और चैन से किया वार
एक दर्जन से अधिक लोग हमले में शामिल
हमले में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के उपलागढ़ चौराहे की घटना
जी मीडिया वीडियो की नहीं करता है पुष्टि
3
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 11, 2025 02:45:11Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तरैया सोना चिमनी के पास रविवार शाम करीब 5 बजे लूट की सनसनीखेज सामने आई। जानकारी के अनुसार, चांदपुरा की रहने वाली दूला देवी पति गंगा यादव अपने भाई को राखी बांधकर ई-रिक्शा से घर लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने रिक्शा को रोक लिया और लगभग सवा भर सोना लूट लिया।लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दूला देवी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के घर चांदपुरा जाकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।रजौड़ा-चांदपुर पथ पर लगातार घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बाइट परिजन
5
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 11, 2025 02:30:50Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR : नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद से जुड़ी एक बड़ी खबर है, कांग्रेस ने एक बड़ा दाव खेला है, ने वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की बड़ी बहन देवकी बिष्ट को कांग्रेस ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष का प्रत्याशी बना दिया है, देवकी बिष्ट इस समय ज्योलिकोट खुर्पाताल सीट से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है, छोटी बहन बेला तोलिया के हार जाने के बाद बड़ी बहन देवकी बिष्ट ने कई राज खोले, देवकी ने कहा कि मेरी छोटी बहन बेला राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हुई, बेल के साथ भीतर घात हुआ जिसके चलते उनको बीजेपी पर भरोसा नहीं है, देवकी बिष्ट ने कहा कि यदि छोटी बहन बेला तोलिया चुनाव जीती थी और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ती तो मेरा समर्थन उसको मिलता लेकिन अब ऐसा नहीं है और अब मैं जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद की दावेदार हूं, देवकी बिष्ट को हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस की तरफ से जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया इसके बाद देवकी बिष्ट ने छोटी बहन बेला तोलिया के चुनाव से जुड़े हुए कई राज खोले.....
बाइट : देवकी बिष्ट, प्रत्याशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष (कांग्रेस अधिकृत)
4
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 11, 2025 02:30:28Raipur, Chhattisgarh:
गंज शराबभट्टी में चाकूबाजी. शराब खरीदने की बात पर हुए विवाद में चाकूबाजी. चाकूबाजी का CCTV फुटेज आया सामने. अमन सोनी,लक्की गोप और दुर्गेश विश्वकर्मा ने तेजपाल चौहान को मारा चाकू. गंजपारा के तीनों युवक गिरफ्तार. गंज थाना इलाके का मामला...
7
Report
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
FollowAug 11, 2025 02:30:14Pune, Maharashtra:
Reporter name : Chaitralli Raajapurkar
Location ; Maval
File.name : 1108ZT_MAVAL_SUGARN_KHOPE
Total files : 03
Headline -खोप्यामध्ये खोपा सुगरणीचा खोपा गं..
-मावळात सुगरण पक्षी खोपे बनविण्यात व्यस्त
Anchor :
मावळाला निसर्गाने भरभरून सुंदरता चं वरदान दिलंय, येथे पक्षी मनसोक्त उडान भरतात तर सुगरण पक्षी सध्या आपलं घरटे बनविण्यात व्यस्त आहेत. सध्या सुगरण पक्ष्यांचा विणीचा हंगाम असल्याने अंडी आणि पिलांसाठी सुरक्षित घरटे बांधण्यात व्यस्त आहेत. त्यामुळे मावळ तालुक्यातील शेतकरी वर्गासह; पक्षीप्रेमी ही आनंदाने भारावून गेले आहेत. सुगरणीचे असंख्य खोपे बाभळीच्या झाडावर मावळात विणलेत. इवल्याश्या चोचीतून,मुलायम गवत काड्या एकत्र करून सुंदर खोपे सुगरण पक्षांनी बनविले आहे. हे दृश्य पाहून "अरे खोप्यामध्ये खोपा सुगरणीचा, चांगला एका पिलासाठी तिने झोका झाडाले टांगला" हे बोल निसर्ग प्रेमींच्या ओठी आल्याशिवाय राहत नाही.
9
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 11, 2025 02:17:39Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर - मुंबई के भायंदर स्थित मैक्सस डोम एंड बैंक्वेट में राजस्थान प्रवासी फाउंडेशन की ओर से “प्रवासी राजस्थानी सांस्कृतिक सम्मेलन” का आयोजन हुआ,,,,,, कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में शामिल हुई,,,,,कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ,ग्रामीण विकास मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक महंत प्रताप पुरी, विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी, महेंद्र काबरा, मेघराज धाकड़, भंवर कुलारिया, नरसी कुलरिया, खेत सिंह, रतन सिंह, भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि, और प्रवासी बंधु मौजूद रहे,,,,,सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हज़ारों प्रवासी राजस्थानी भाई-बहनों ने उत्साह के साथ भाग लिया,,,,, इस अवसर पर राजस्थान की संस्कृति, लोक कला और परंपराओं की झलक पेश की गई,,,,, प्रतिभावान कलाकारों ने लोकनृत्य और लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी,,,,
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रवासी राजस्थानी समुदाय की एकजुटता और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि, “चाहे हम कितनी भी दूर क्यों न चले जाएं, हमारी मिट्टी और संस्कृति से जुड़ाव हमेशा बना रहता है,,,,,,, प्रवासी राजस्थानी न केवल अपनी जड़ों से जुड़े हैं, बल्कि जहां भी रहते हैं वहां की प्रगति में भी योगदान देते हैं,,,,, राजस्थान सरकार Ease of Doing Business, निवेश, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार कर रही है ताकि राज्य को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जा सके,,,,,कार्यक्रम में राजस्थान के गौरवशाली इतिहास, त्यौहारों, उद्योग-व्यापार और सामाजिक सेवा में प्रवासियों की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला गया,,,,, मंच से प्रवासी बंधुओं को राजस्थान आने और निवेश करने का भी आमंत्रण दिया गया,,,,,
कार्यक्रम का समापन आपसी संवाद, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हुआ, जिसमें राजस्थान की खुशबू और अपनापन झलकता रहा,,,,
10
Report
STSharad Tak
FollowAug 11, 2025 02:17:35Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों में झगड़ा
आबूरोड के मावल रेलवे स्टेशन के पास की घटना
करीब 10 लोगों ने लाठी-पत्थरों से किया हमला
महिला सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल
उपचार के लिए सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की सूचना पर रीको थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
12
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 11, 2025 02:17:20Barh, Bihar:
चुनावी सीजन में इस बार बख्तियारपुर दियारा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों को थोड़ी राहत मिली है। जहां अभी तक सरकारी प्रयास नदारद हैं, वहीं नेताओं ने इनके लिए मोदी किचन और लालू रसोई शुरू कर दी है। कहीं राहत शिविरों में बाढ़ प्रभावित जनता के लिए पुड़ियां और हलवा बन रहा है, तो कहीं बासमती चावल और तड़का मारकर दाल जनता को दोनों टाइम खिलाया जा रहा है। सभी जनता के लिए अपनी थैली का खजाना खोल देने को आतुर हैं। मोदी किचेन और लालू रसोई में खाने के व्यंजन को लेकर भी कंपटीशन चल रहा है। हर कोई जनता को लुभाने के लिए बढ़िया भोजन देने का प्रयास कर रहा है। दो दिनों पहले बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को तुरंत राहत देने के लिए लालू रसोई चलाने की घोषणा की थी। जब तक लालू रसोई चालू होती, पूर्व विधायक लल्लू मुखिया ने जनता के लिए मोदी किचन शुरू कर दी। फिर क्या था, बख्तियारपुर विधानसभा में एक तरफ बाढ़ पीड़ितों के लिए लालू रसोई चलने लगी, तो दूसरी तरफ मोदी किचन। सरकारी प्रयास के नाम पर अभी सरकारी स्कूल में अस्थाई राहत शिविर तो बना दिए गए हैं, पर सामूहिक भोजन की व्यवस्था शुरू नहीं हुई है।
ऐसे में बाढ़ पीड़ितों को नेताओं के प्रयास से थोड़ी राहत मिली है। अब तो जनता भी कह रही है कि हर बार चुनाव बाढ़ के समय ही आए, ताकी राहत शिविर में नेता जी उनके सुख दुख में शामिल हो सकें।
बाइट अनिरुद्ध कुमार, विधायक बख्तियारपुर
लल्लू मुखिया, पूर्व विधायक, बख्तियारपुर
13
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 11, 2025 02:15:44Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking - भागलपुर में गंगा के बढ़ते जलस्तर से बिगड़े हालात, अब गोपालपुर प्रखण्ड में गंगा मचाने लगी तबाही, प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर सैदपुर दुर्गा मंदिर के बगल की सड़क कटकर पानी में विलीन, देर शाम से तेज हो गया कटाव, पानी की रफ्तार और तेज करंट से इलाके के लोग भयभीत , पैदल सड़क कटकर गंगा में समाया, मन्दिर पर मंडरा रहा खतरा यहां कटावरोधी कार्य के तहत एनसी बैग और बोल्डर से मन्दिर को सुरक्षित करने की दरकार, आज शाम से गंगा कर जलस्तर में स्थिरता की सम्भावना
9
Report