Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh230001

शहर के पलटन बाजार, मोहल्ले सहित इलाकों में हो रहा दूषित पानी की सप्लाई, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Nov 22, 2024 12:03:26
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh

शहर के पलटन बाजार, मोहल्ले सहित इलाके मे दूषित पानी की सप्लाई होने से लोग परेशान है। शुक्रवार को दोपहर इलाके की दर्जनों महिलाओं ने सौंपा डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शहर में स्वच्छ पानी की सप्लाई करने की मांग की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Oct 17, 2025 14:50:22
Ayodhya, Uttar Pradesh:रामनगरी अयोध्या एक बार फिर से दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो रही है। 19 अक्टूबर को त्रेता का वैभव अयोध्या से नजर आयेगा जब एक साथ दीये से पूरी अयोध्या महासागर में रोशनी से डूबने को तैयार है, 19 अक्टूबर को होने वाले 9वे दीपोत्सव की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। अयोध्या में इस बार नौवां दीपोत्सव मनाया जा रहा है। इस बार की दिवाली राम मंदिर वाली दिवाली है। राम की पैड़ी के 56 घाटों पर 26 लाख से अधिक दिए प्रज्वलित किए जाएंगे। राम की पैड़ी के 56 घाटों पर दिए को बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कल तक दीपक बिछाने का कार्य पूरा हो जायेगा। और 19 अक्टूबर को सुबह से ही दिए में बाती व तेल डाला जायेगा और शाम एक साथ 26 लाख 11 हजार 1 सौ 1 दीपक जलकर अयोध्या में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। पिछले साल 25 लाख दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था, जबकि इस बार 28 लाख दीपक जलाने का टारगेट है जिसमें से 26 लाख 11 हज़ार 101 दीपों को प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है। दीपोत्सव में लेज़र शो, ड्रोन शो और 3D प्रोजेक्शन मुख्य आकर्षण होंगे, साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन आतिशबाज़ी भी की जाएगी। साकेत महाविद्यालय से भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर आधारित शोभा यात्रा निकलेगी और रामकथा पार्क में रामलीला का मंचन श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम की लीलाओं से भावविभोर करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के स्वरूपों का स्वागत करेंगे और राम कथा पार्क में उनके राज्याभिषेक का आयोजन होगा। इस बार लक्ष्मण किला घाट पहली बार सवा लाख दीपों से जगमगाएगा। वहीं घाट नंबर 10 के सामने हजारों दीपों से विशाल स्वास्तिक का निर्माण किया जा रहा है। घाटों पर दीप सज्जा के लिए मार्किंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। करीब 30 हज़ार स्वयंसेवक दीप प्रज्वलन का जिम्मा संभालेंगे। एक बार फिर अयोध्या तैयार है, भक्ति, प्रकाश और वैभव के संगम का साक्षी बनने के लिए।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 17, 2025 14:48:55
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 17, 2025 14:48:48
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजते ही कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवार सूची जारी करते हुए किशनगंज विधानसभा सीट पर बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने मौजूदा विधायक इजहरुल हुसैन का टिकट काटकर पूर्व AIMIM विधायक कमरुल हुदा को नामित किया है। यह फैसला मुस्लिम बहुल सीट पर वोटों के ध्रुवीकरण को रोकने और AIMIM के प्रभाव को कम करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।कमरुल हुदा ने 2019 के उपचुनाव में AIMIM के टिकट पर किशनगंज से पहली बार अपनी पार्टी का परचम लहराया था। उस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल कर क्षेत्र में AIMIM की मजबूत पैठ बना ली थी। हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस के इजहरुल हुसैन से हार गए थे। अब कांग्रेस ने उन्हें अपनी गोद में ले लिया है, जो महागठबंधन की सीट बंटवारे की चर्चाओं के बीच एक महत्वपूर्ण कदम है। कमरुल हुदा का राजनीतिक सफर: कमरुल हुदा का राजनीतिक करियर ग्रामीण स्तर से शुरू हुआ। वे टेउसा ग्राम पंचायत से मुखिया चुने गए थे, जहां उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर मजबूत पकड़ बनाई। 2006 में वे किशनगंज प्रखंड प्रमुख बने, जो उनके प्रशासनिक कौशल का प्रमाण था। 2011 में जिला परिषद सदस्य के रूप में चुने जाने के बाद वे जिला परिषद अध्यक्ष भी सर्वसम्मति से बने थे। किशनगंज विधानसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस और AIMIM के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि AIMIM ने अपना उम्मीदवार घोषित नही किया है।राजनीति विशेषज्ञों का मानना है कि मुस्लिम बहुल इस विधानसभा सीट पर यदि हिंदू वोट एकजुट हुए, तो BJP को फायदा हो सकता है। किशनगंज विधनसभा कांग्रेस प्रत्याशी नाम : मो॰ कमरुल होदा पूर्व विधायक शैक्षणिक : मैट्रिक जाति और धर्म सुरजापुरी मुस्लिम राजनैतिक व संगठनात्मक गतिविधि 1. वर्ष 2001 से 2006 तक पंचायत आम निर्वाचन में ग्राम पंचायत टेउसा से मुखिया पद पर निर्वाचित । 2 वर्ष 2006 में पंचायत समिति किशनगंज से पंचायत समिति सदस्य के पद पर निर्वाचित। 3 वर्ष 2006 से 2011 तक किशनगंज प्रखण्ड के प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित । 4 वर्ष 2011 में जिल्ला परिषद क्षेत्र संख्या 17 से जिला परिषद सदस्य पद पर निर्वाचित । 5 वर्ष 2011 से 2016 तक किशनगंज जिला परिषद अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मिति से निर्वाचित 6. वर्ष 2010 में जनता दल यूनाईटेड जिला किशनगंज के अध्यक्ष पद पर मनोनीत । 7. वर्ष 2012 में बिहार राज्य हज कमिटि के सदस्य मनोनीत । 8. वर्ष 2015 में किशनगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 54 से विधायक का चुनाव लड़े पाप्त वोट लगभग 10000, दल (NCP) 9. वर्ष 2016 से अब तक किशनगंज नागरिक एकता मंच सह शांति समिति के सचिव पद पर कुशलता पूर्वक अपने दायित्व का लगातार निर्वहन । 10. वर्ष 2016 में जिला परिषद क्षेत्र सख्या 18 से जिला परिषद के सदस्य निर्वाचित。 11. वर्ष 2016 से 2019 तक किशनगंज जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित । 12. सामाजिक संगठन लाईन्स क्लब किशनगंज के लगातार दूसरी बार जिला उपाध्यक्ष मनोनीत。 13 वर्ष 2019 में बिहार विधान सभा उप चुनाव में किशनगंज विधान सभा क्षेत्र संख्या 54 से विधायक निर्वाचित । दल (AIMIM) 14. वर्ष 2020 में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन में किशनगंज विधान सभा क्षेत्र संख्या से पराजित। प्राप्त मत लगभग 42000 । दल (AIMIM) 15. राष्ट्रीय जनता दल के 2023 में जिला अध्यक्ष किशनगंज। 16. राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व जिला अध्यक्ष किशनगंज, l
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 17, 2025 14:48:28
Saharsa, Bihar:जहाँ जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के आरन मध्यविद्यालय में HPV इंजेक्शन पड़ने के बाद एक दर्जन से अधिक छात्रा बेहोश हो गयी. छात्राओं के बेहोश होने से स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं तबियत बिगड़ने के बाद परिजन और स्कूल के कर्मियों द्वारा सभी छात्राओं को आनन - फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ सभी छात्रा इलाजरत है. सदर अस्पताल में भर्ती छात्रा तराना खातून, प्रियंका, रानी कुमारी, रितु कुमारी, शिवरानी कुमारी, पूजा, अंजली कुमारी, अजमेरी, सिकी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी समेत अन्य शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चिकित्सको की एक टीम द्वारा छात्राओ को एचपीवी का टिका लगाया गया था जिसके बाद छात्राओं की तबियत बिगड़ गई और कई छात्रा बेहोश हो गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते हुए मौके पर जिलाधिकारी दीपेश कुमार और एसपी हिमांशु भी पहुंचे और चिकित्सको से जानकारी ली. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने बताया की एचपी वायरस सरवाइकल केंसर का इंजेक्शन होता है वही पड़ा था . जिसके बाद कुछ छात्राओं कि तबियत बिगड़ी हालांकि फिलहाल सभी छात्राओ की तबियत में सुधार है.
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Oct 17, 2025 14:48:12
Kaithal, Haryana:मिलावट खोरी पर सीएम फ्लाइंग का एक्शन -मिठाई की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग, फूड सेफ्टी विभाग और सीआईडी की रेड -लगभग 175 क्विंटल रसगुल्ला और मावा बरामद -घटिया क्वालिटी की सामग्री की जा रही थी इस्तेमाल -रसगुल्लों के ड्रम में मरी पड़ी थी मक्खियां -फैक्ट्री मालिक मौके से फरार -फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने सैंपल भरकर लैब में भेजें कैथल में CM फ्लाइंग, फ़ूड सेफ्टी विभाग ने एक मिठाई के गोदाम पर रेड की जिसमें भारी मात्रा में मिलावटी मिठाइयां बरामद की गई. गोदाम किसी शिव शक्ति स्वीट्स वाले का है जिसमें से लगभग 175 किवंटल रसगुल्ले व मावा बरामद किया गया. गोदाम में घटिया क्वालिटी के मैटीरियल से मिठाईयां बनायी जा रही थी व साफ सफाई का बुरा हाल था. रसगुल्लों के ड्रम में मक्खियाँ मरी पड़ी थी में आस पास गंदगी का आलम था. फ़ूड सेफ़्टी विभाग की टीम ने मिठाइयों के सैंपल भरकर लैब में भेज दिए हैं जाँच के बाद कार्रवाई होगी.
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 17, 2025 14:47:36
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय में मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के खावा चंद्र टोला निवासी छट्‌ठू महतो के हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक की साली ललिता देवी और साढ़ू सुलेन्द्र सिंह उर्फ सुलेन्द्र बिंद को बरौनी स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. मृतक की पत्नी अंजली देवी द्वारा दर्ज केस में दोनों सहित तीन नामजद आरोपी बनाए गए थे. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को दिल्ली भागने से पहले दबोचा. गिरफ्तारी के बाद ललिता देवी ने बताया कि मृतक उन पर अश्लील हरकतें करता था, जिससे तंग आकर उसने अपने पति के साथ मिलकर 12 अक्टूबर की रात आम के बगीचे में लोहे के डाबिल से गला काटकर हत्या कर दी और शव को वहीं फेंक फरार हो गए. एसपी अजय कुमार ने बताया कि विशेष टीम बनी त्वरित कार्रवाई की गई. टीम ने हत्या में प्रयुक्त हथियार, घटना के समय पहने कपड़े और मोबाइल बरामद किया. इस अभियान में SDPO शिवम कुमार, थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, DIU टीम आदि शामिल थे. बाइट- अजय कुमार, एसपी, लखीसराय. लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट.
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 17, 2025 14:46:43
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 17, 2025 14:46:15
Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नामांकन का अंतिम दिन रहा उत्साहपूर्ण, मोहिउद्दीननगर से बीजेपी के राजेश सिंह और राजद की एज्या यादव, तो मोरवा से जदयू के विद्या सागर निषाद ने भरा पर्चा, जीत का दावा बुलंद बिहार चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन जिला के दस विधानसभा सीट पर एनडीए, इंडिया गठबंधन और अन्य पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन किया. इस दौरान मोहिउद्दीननगर से बीजेपी के राजेश कुमार सिंह, राजद की एज्या यादव, मोरवा से एनडीए के विद्या सागर निषाद मुख्य रूप से शामिल थे. जबकि अन्य पार्टियों सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण करते हुए नामांकन किया और एक दूसरे को माला पहनाते हुए जीत की नारा लगाते दिखे. भाजपा उमीदवार राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारी जो जनता है उसे काफ़ी विश्वास है डेवलपमेंट में, विकास में, एनडीए के नेतृत्व में, इसके लिए आम मतदाताओं का जो आज जन सैलाब देखा हूं अपने साथ इस नामांकन में तो मुझे लगता है कि यहां लड़ाई नहीं रह जाएगी. मैं निश्चित रूप से बता रहा हूं. यह मेरा अपना विश्वास है. यह जनता से जुड़ा हुआ विश्वास है. काम तो कभी समाप्त नहीं होता है लेकिन जितना हमलोगों ने डेवलपमेंट किया है सड़क, पुल, पुलिया, स्वास्थ्य के क्षेत्र में और काम करने की आवश्यकता है. इस पर मेरा ध्यान रहेगा. जनता के बीच में कोई नया चेहरा नहीं है. हमें भी ठीक से जनता जानती है और अपना निर्णय सुना देती है. वहीं राजद की एज्या यादव ने कहा कि मुद्दे वही हैं जो हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद के मुद्दे हैं. जहां तक मोहिउद्दीननगर की बात है यहां पे हमें एग्रो बेस इंद्रस्ट्री लगानी है. पलायन रोकना है. स्वास्थ्य की सुविधा अच्छी नहीं है. यहां दवाई नहीं मिलती है. डॉक्टर्स कम हैं तो हमलोगों को स्वास्थय की सुविधा, शिक्षा की सुविधा, महिलाओं की सुरक्षा ये हमारे मेन मुद्दे हैं. चुनाव में चुनौती नहीं हो तो मजा नहीं आता है. इस बार परिवर्तन होगा. वहीं मोरवा से एनडीए प्रत्याशी विद्या सागर निषाद ने कहा कि मैं एनडीए का एक सिपाही के तौर पर यहां से प्रत्याशी हूं. हमलोगों के नेता प्रधानमंत्री मोदी जी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, मंत्री चिराग पासवान जी, मंत्री जीतन राम मांझी जी, लोकमोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा जी के प्रतिनिधि के तौर पर मैं चुनाव लड़ रहा हूं. यहां जो भी नामांकन हुआ है उसमें एनडीए का कोई दूसरा प्रत्याशी नहीं है. जो लोग हैं वह नाम लेकर के चुनाव लड़ते हैं. जो आदमी एक बार एनडीए से बाहर जाता है कोई कार्यकर्ता उनके साथ नहीं होता है. एनडीए के सभी कार्यकर्ता हम लोगों के साथ हैं.
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 17, 2025 14:45:54
Gaya, Bihar:बेलागंज विधानसभा से नामांकन करने पहुँचे निर्दलीय प्रत्याशी राहुल रंजन, हाफ पैंट और हाफ गंजी पहनाकर पहुँचे नामांकन कार्यालय, कहा बेला के लोगों को लंगोटी नसीब नही है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरे फेज का नामांकन प्रक्रिया दौर चल रहा है ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे है। वंही बिहार के गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करने पहुँचे राहुल रंजन का एक अलग ही रूप देखने को मिला। जँहा वो हाफ पैंट और हाफ गंजी पहनकर डीआरडीओ कार्यालय पहुँचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेला का हाल यही है कि बेला के लोगों को लंगोटी नसीब नही है लंगोटी पर भी आफत है।वँहा के लोगो को गमछी भी पहनने का नसीब नही है। सरकार ने आज तक कोई रोजगार नहीं दिया सरकार ने आज तक कोई सिंचाई का व्यवस्था नहीं किया किसान कहां से लाएंगे किसान थोड़े जमीन का दलाली करता है चांद कोई ठेकेदार थोड़ी है की वो ठेकेदार से बीएमडब्ल्यू फॉर्च्यूनर और रेंज रोवर पर घूमेगा बेल के जनता का मैं तो कुछ इज्जत भी बचा रहा हूं गंजी और हाफ पैंट के यह हमारा संदेश है की बेला से अपराध अपराधी माफिया हत्यारा हथियार माफिया बालू माफिया शराब माफिया के घर शराब के पैसों से बना है के घर से शराब की बदबू आती है उनको हटाइए और बेला को बचाइए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top