Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262122

Pilibhit - SP अविनाश पांडे का सर्च ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी

Dec 25, 2024 07:59:18
Puranpur, Uttar Pradesh

पीलीभीत में एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों कि आज तीसरे दिन पूरनपुर तहसील में सर्च ऑपरेशन चालू हो गया है। पुलिस अधीक्षक में 12 टीम में बनाकर क्षेत्र में भेजी है। जिससे अब यह पता लग सके कि आतंकवादी आखिर कहां रुके थे, इन्हें कौन सुविधा प्रदान कर रहा था, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने यह भी बताया कि कई खुफिया टीम यहां से जांच कर के जा चुकी है। अब यह पता करना है कि आखिर आतंकवादी किन के यहां रुके थे और कौन उनकी मदद कर रहा है। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PDPRASHANT DHIVRE
Nov 09, 2025 10:36:21
Surat, Gujarat:અપ્રુવલ:વિશાલ ભાઈ અણતર એંકર:સુરત શહેરના ડિંડોલી વિસ્તારમાં ફરી એકવાર ધર્મ પરિવર્તનના પ્રયાસને લઈને મોટો હંગામો થયો છે. ડિંડોલીના રાજમહેલ મોલમાં ભાડે રાખેલી દુકાનમાં ખ્રિસ્તી મિશનરીઓ દ્વારા ધર્મ પરિવર્તનનું કથિત કારસ્તાન ચાલતું હોઇવાના આક્ષેપ સાથે હિન્દુ સંગઠનોએ ઉગ્ર વિરોધ નોંધાવ્યો હતો. વીઓ:1 સ્થાનિક ધારાસભ્ય મનુ પટેલની હાજરીમાં હિન્દુ સંગઠનના કાર્યકરોએ મિશનરી પ્રવૃત્તિઓ સામે હલ્લા બોલ્યો હતો.આક્ષેપ મુજબ, મિશનરીઓ ગરીબ અને મધ્યમ વર્ગના પરિવારոջને નિશાન બનાવીને શિક્ષણ, ઘર અને આર્થિક સહાયતા આપેરી લાલચ આપીધર્મ પરિવર્તન કરાવી રહ્યાં હતા. દુકાનમાં બાઇબલના ગ્રંથોનું વાંચન કરાવીને ખ્રિસ્તી ધર્મમાં પરિવર્તન કરાવવાનું ષડયંત્ર ચાલતું હોવાનું કહેવાય છે. 1- 2- 1: prsant ઢીવરે ,બાઈટ: મનુ પટેલ (ઉધના ધારાસભ્ય) વીઓ:2 હિન્દુ ધર્મના કાર્યકરો મોટી સંખ્યામાં રાજમહેલ મોલની દુકાન બહાર ભેગા થઈ ગયા હતા. પરિસ્થિતિ વણસતા મિશનરીના લોકોએ દુકાનનો દરવાજો બંધ કરી દીધો હતો.વિરોધ વધુ ઉગ્ર બનતા હિન્દુ ધર્મના કાર્યકરો રસ્તા પર ઉતરી આવ્યા હતા અને સૂત્રોચ્ચાર કર્યા હતા. ઘટનાની જાણ થતાં જ ડિંડોલી પોલીસ તાત્કાલિક સ્થળે દોડી આવી હતી અને મામલો થાળે પાડવાના પ્રયાસો કર્યા હતા. વીઓ:3 આ વિસ્તારમાં અગાઉ પણ ધર્મ પરિવર્તનની વાતને લઈને લોકોએ હોબાળો કર્યો હોવાનું જાણવા મળે છે.ધારાસભ્ય મનુ પટેલ આ સમગ્ર મામલે રાજ્યના નાયબ મુખ્યમંત્રી અને ગૃહ રાજ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીને રજૂઆત કરશે, તેમ જણાવ્યું છે.હાલમાં પોલીસ આ બાબતે તપાસ શરૂ કરી દીધી છે અને કાયદેસરની કાર્યવાહી હાથ ધરવામાં આવી છે. prsant ઢીવરે - સુરત
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 09, 2025 10:36:03
Sasaram, Bihar:खबर रोहतास जिला के काराकाट से है। जहां संझौली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया। आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन है। ऐसे में उन्होंने मंच पर ही केक भी काटा। इस दौरान उनके समर्थक हाथ में हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ पोस्टर भी लेकर पहुंचे। उन्होंने काराकाट के माले के प्रत्याशी अरुण कुमार के लिए वोट मांगा तथा कहा कि इस बेईमान सरकार को बदल देना है। तभी बिहार में माई बहन मान योजना लागू होगी और 14 जनवरी को बिहार के सभी महिलाओं के खाते में तीस तीस हजार रुपए भेज दिया जाएगा। वहीं गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए कर दी जाएगी। पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया जाएगा और यह सब तभी संभव है कि आप लोग एक बार तेजस्वी यादव को मौका दे। बता दे की संजौली के इंटर कॉलेज के मैदान में यह चुनावी सभा आयोजित की गई। बता दे कि आज दूसरे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार खत्म होने वाला है। ऐसे में रोहतास जिला के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव कुल 5 चुनावी सभा कर रहे हैं। बाइट -- तेजस्वी यादव (नेता प्रतिपक्ष)
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 09, 2025 10:35:48
Balrampur, Uttar Pradesh:पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी की मौत चोरी के ज़ेवर बरामद कर आरोपी को लेकर लौट रही थी पुलिस; 50 लाख के चोरी के सामान बरामद. इसी दौरान आरोपी की रास्ते में बिगड़ी तबियत और अस्पताल भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मौत, मृतक के शव को पुलिस ने बलरामपुर जिला अस्पताल में रखा है. अस्पताल के बाहर तैनात किए जा रहे हैं पुलिस के जवान. अप्रिय स्थिति न बने इसलिए पुलिस जवानों की तैनाती. उमेश सिंह नामक आरोपी की हुई मौत, पुलिस बोली, सिकल सेल से था पीड़ित. पुलिस ने एक सप्ताह पहले बलरामपुर में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी उमेश सिंह को पुलिस हिरासत में लेने के बाद ज़ेवर बरामद करने के लिए लेकर गई थी सीतापुर. आज सुबह 4:00 बजे पुलिस उसे लेकर बलरामपुर पहुंची और उसकी तबीयत खराब हुई. पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई जहां भर्ती किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. उमेश सिंह सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नकना का रहने वाला है.
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Nov 09, 2025 10:35:34
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 09, 2025 10:35:25
0
comment0
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
Nov 09, 2025 10:35:06
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 09, 2025 10:34:50
Noida, Uttar Pradesh:अलवर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है — जहां एक नाबालिग बेटे ने अपने ही पिता पर बेरहमी से हमला कर दिया। ये मामला अरावली विहार थाना क्षेत्र के बनिया का बाग इलाके का है。 जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले इसी इलाके के एक मंदिर में कृष्ण जी की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया था। पुलिस जांच में पता चला था कि मूर्ति तोड़ने वाला कोई और नहीं, बल्कि यही नाबालिग था। इसी बीच, देर रात बच्चे ने अचानक अपने पिता पर हमला कर दिया。 हमले में नाबालिग ने पिता की नाक और प्राइवेट पार्ट पर बटका से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। परिजन तुरंत उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने फिलहाल घायल की हालत को स्थिर बताया है。 बाइट (पीड़ित अमित कुमार) “बच्चे को कुछ दिनों से अजीब तरह का व्यवहार करते देखा जा रहा था...कभी शांत, कभी अचानक हिंसक हो जाता है。” पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना अधिकारी के मुताबिक, यह घटना घरेलू विवाद और मानसिक असंतुलन से जुड़ी लग रही है। फिलहाल बच्चे की मेडिकल जांच और काउंसलिंग कराई जाएगी
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 09, 2025 10:34:39
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन पुष्कर, अजमेर सड़क हादसे में घायल महिला की मदद को आगे आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मदन दिलावर ने रास्ते में माकड़वाली के पास एक महिला के मोटरसाइकिल से गिरकर घायल होने की जानकारी मिलते ही मानवीय संवेदना का परिचय दिया। उन्होंने अपने काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी रुकवाई और घायल महिला को पुष्कर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मंत्री दिलावर भले खुद गाड़ी से नहीं उतरे, लेकिन उनके पीए और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत चिकित्सकों को बुलवाकर महिला का इलाज शुरू कराया। पुष्कर थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ अस्पताल पहुंचे। मंत्री दिलावर ने फोन पर चिकित्सक अभिषेक सोनी से महिला की हालत के बारे में जानकारी ली। घायल महिला की पहचान लालीदेवी (60 वर्ष), निवासी होकरा के रूप में हुई है, जिनका उपचार जारी है।
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Nov 09, 2025 10:33:51
Solapur, Maharashtra:सोलापूर ब्रेकिंग - बार्शीतून धक्कादायक प्रकार समोर, चौदा महिल्यांच्या मुलाला विष पाजून आईची देखील आत्महत्या - सोलापूर जिल्ह्यातील बार्शी तालुक्यातून मनाला चटका लावणारी घटना समोर - आपल्या पोटच्या अवघ्या चौदा महिन्यांच्या चिमुकल्याला विष पाजून आईची देखील गळफास घेत आत्महत्या - बार्शी शहरातील वाणी प्लॉट परिसरातील घटना - अंकिता उकिरडे या आईचा जागीच मृत्यू झाला असून लहान चिमुकला अत्यावस्थेत आहे - हत्या आणि आत्महत्येचे कारण अद्याप अस्पष्ट, संपूर्ण बार्शीत मात्र सर्वत्र हळहळ व्यक्त करण्यात येतेय - सदर घटनेची नोंद बार्शी शहर पोलीस ठाण्यात करण्यात आली असून पोलीस पुढील तपास करत आहेत
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Nov 09, 2025 10:33:29
Gadchiroli, Maharashtra:गडचिरोली जिल्ह्यात अहेरी येथे १०० खाटांच्या शासकीय महिला व बाल रुग्णालयाचे लोकार्पण संपन्न झाले. गडचिरोली जिल्ह्यात औद्योगिक विकासाबरोबर आरोग्य सेवेतही क्रांतिकारक बदल घडत आहेत. अहेरी येथील १०० खाटांचे महिला व बाल रुग्णालय हे खाजगी रुग्णालयांनाही लाजवेल इतके अत्याधुनिक बनले असून, येथे मातृत्व, बाल आरोग्य आणि कुपोषणग्रस्त बालकांसाठी सर्व आधुनिक सुविधा उपलब्ध झाली असल्याचे मुख्यमंत्री म्हणाले. यासोबतच भामरागड तालुक्यातील कोटी येथील प्राथमिक आरोग्य केंद्राची मुख्य इमारत, जारावंडी व ताडगाव प्राथमिक आरोग्य केंद्रांचे श्रेणीवर्धन, वेंगनुर उपकेंद्र आणि रेगडी प्राथमिक आरोग्य केंद्राच्या इमारतींचेही लोकार्पण करण्यात आले. तसेच, चामोर्शी, मुलचेरा, एटापल्ली, भामरागड, धानोरा, कुरखेडा, कोरची व सिरोंचा या तालुक्यांतील नव्या सार्वजनिक आरोग्य पथकांचे उद्घाटनही मुख्यमंत्र्यांच्या हस्ते झाले. गडचिरोलीतील रुग्णांना उपचारासाठी नागपूर, पुणे किंवा मुंबई गाठण्याची गरज उरणार नाही. गडचिरोलीच्या सर्वांगीण विकासावर बोलताना लोह प्रकल्पांमुळे गडचिरोली जिल्हा 'देशातील स्टील हब' बनत आहे, पण या औद्योगिक विकासासोबतच गडचिरोलीला 'ग्रीन हब' बनवायचे आहे. त्यासाठी पाच कोटी झाडांच्या लागवडीचा निर्णय घेण्यात आला आहे. दळणवळण सुधारण्यासाठी ५०० कोटी रुपयांचे रस्ते मंजूर करण्यात आले असून, पूल व नाले बांधकामाची कामेही वेगाने सुरू आहेत.
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 09, 2025 10:33:06
Banswara Rural, Rajasthan:सरपंच प्रदीप निनामा शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण बन चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से वादा किया था कि जो भी 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेगा, उसे हवाई यात्रा का अवसर दिया जाएगा और अब उन्होंने अपना यह वादा पूरा कर दिखाया है। शनिवार को निनामा ने पंचायत क्षेत्र के 14 होनहार विद्यार्थियों को उदयपुर से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर तक हवाई यात्रा करवा रहे है, इस अवसर पर दिल्ली में बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया, वहीं रविवार को जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की सैर करवाई। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख डॉ. विकास बामनिया और प्रभुलाल निनामा भी उपस्थित रहे। 9 वर्षो से विद्यार्थियों को कर रहे है प्रोत्साहित.. सरपंच निनामा पिछले 9 वर्षों से हर वर्ष विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगभग 1 लाख रुपये के इनाम देते आ रहे हैं। मेरिट के अनुसार 7 हजार, 5 हजार और 3 हजार रुपये के पुरस्कार छात्रों को दिए जाते हैं। इस बार 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा भुली को 1 लाख रुपये मूल्य की स्कूटी वार्षिक उत्सव में भेंट की जाएगी। साथ ही 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 20-25 विद्यार्थियों को 3000 रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। टेंट का व्यापार करते है निनामा.. निनामा सरपंच गिरी के साथ साथ टेंट लगाने का व्यापार भी करते है। वह अपने क्षेत्र में अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। वे किसी की मृत्यु पर निशुल्क टेंट और 50 किलो चावल उपलब्ध कराते हैं, दुर्घटनाग्रस्त या बीमार व्यक्ति को अपने बोलेरो वाहन से नि:शुल्क अस्पताल पहुंचाते हैं, और हर वर्ष 200 से 300 महिलाओं को धार्मिक यात्राओं पर नि:शुल्क भेजते हैं। सरपंच प्रदीप निनामा की यह पहल न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है बल्कि पूरे क्षेत्र में जनसेवा और शिक्षा प्रोत्साहन का उत्कृष्ट उदाहरण बन गई है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top