Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001

Pilibhit- बिलसंडा पुलिस ने 10 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

May 09, 2025 15:37:59
Pilibhit, Uttar Pradesh
यूपी के पीलीभीत में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर चालान किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी होने से लोग पुलिस की तारीफ कर रहे है। दरअसल मामला थाना बिलसंडा क्षेत्र का है। पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर बिलसंडा पुलिस ने अपराधों की रोकथाम वारंटियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने छापा मारकर 10 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी होने से लोगों के दिलों से खौफ भी खत्म हो गया और लोग पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 27, 2026 07:49:49
Noida, Uttar Pradesh:संसद भवन एनेक्सी में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। बैठक में जे. पी. नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल और एल. मुरुगन सहित कई नेता मौजूद हैं। बैठक में उपस्थित अन्य नेता इस प्रकार हैं— 1.प्रमोद तिवारी, कांग्रेस 2.शताब्दी रॉय, एआईटीसी 3.डॉ. सस्मित पात्रा, बीजेडी 4.एम. थंबी दुरई, एआईएडीएमके 5.फौजिया खान, एनसीपी (शरद पवार) 6.मणिक्कम टैगोर, कांग्रेस 7.के. सुरेश, कांग्रेस 8.जी. के. वासन, Tamil Manila Congress 9.सागरिका घोष, एआईटीसी 10.के. आर. सुरेश रेड्डी, बीआरएस 11.टी. आर. बालू, डीएमके 12.जयराम रमेश, कांग्रेस 13.रामगोपाल यादव, सपा 14.प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी 15.मिधुन रेड्डी, वाईएसआरसीपी 16.सुभाष चंद्र बोस पिल्ली, वाईएसआरसीपी 17.ई. टी. मोहम्मद बशीर, आईयूएमएल 18.प्रेमचंद गुप्ता, राजद 19.अरुण भारती, लोजपा 20.जॉन ब्रिटास, सीपीएम 21.पी. सांडोश कुमार, सीपीआई 22.अनुप्रिया पटेल, अपना दल 23.उपेंद्र कुशवाहा, आरएलएसपी 24.डॉ. इंद्र हांग सुब्बा, एसकेएम 25.लावु श्री कृष्ण देवरायलु, टीडीपी 26.दिलेश्वर कामैत, जद (यू) 27.सरफराज अहमद, जेएमएम 28.जयंत बसुमतारी, यूपीपी (एल) 29.कमल हासन, MNM 30 जोस के. मणि, केरल कांग्रेस 31.राजकुमार सांगवान, आरएलडी 32 अमरा राम, सीपीआई (एम) 33 बालाशौरी वल्लभनेनी, जनसेना पार्टी 34 एम. मल्लेश बाबू, जद (एस) 35 रिचर्ड वानलालहंगाइहा, जेडपीएम 36 फ्रांसिस जॉर्ज, केरल कांग्रेस (जैकब) 37 के. वानलालवेना, एमएनएफ 38रवींद्र वायकर, शिवसेना 39चौधरी मोहम्मद रमजान, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस 40राजनाथ सिंह, भाजपा 41त्रुचि शिवा, डीएमके
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 27, 2026 07:49:22
Noida, Uttar Pradesh:राजसमन्द जिला मुख्यालय पर राजनगर थाना इलाके के सोफी रोड चौराहे पर कल सुबह अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल के एक्सक्लूसिव शोरूम पर धावा बोला। सुबह वारदात का पता चलने के बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और राजनगर पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद राजनगर पुलिस सहित मोब की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाये। घटनास्थल के पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चार सांदिग्धो की तस्वीरें कैद हुई है। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर वारदात करता नजर आया। वारदात के पास बाद आसपास के व्यापारियों में जोरदार आक्रोश है उनका यह मानना है कि 100 फीट रोड चौराहे जैसे व्यस्ततम इलाके में जहां 24 घंटे चहल-पहल रहती है 15 मिनट तक वारदात कर आरोपी फरार हो गए तो शहर के दूसरे इलाके कहां सुरक्षित है। फिलहाल पुलिस ने टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 27, 2026 07:49:07
Gonda, Uttar Pradesh:जहां गोंडा जिले में तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडित जग नारायण शुक्ल ग्रामोद्योग महाविद्यालय रानीपुर पहाड़ी तरबगंज में आज बीएससी का पेपर देने आए बच्चों ने नाराज होकर के विद्यालय के अंदर ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। बच्चों का आरोप है कि उनका आज सुबह 8:30 से बीएससी जूलॉजी का पेपर था। विद्यालय प्रशासन द्वारा 45 मिनट बाद 9:15 पर बच्चों को कॉपी और पेपर दिया गया बच्चों को पेपर 10:30 बजे तक देना था। लेकिन 10.15 बजे के करीब ही बच्चों के कॉपी को जबरदस्ती विद्यालय प्रशासन द्वारा छीन लिया गया। जबकि बच्चों का एग्जाम 10:30 बजे खत्म हो रहा था और 15 मिनट पहले ही बच्चों से कॉपी ले गई है। इसके साथ ही साथ बच्चों ने यह भी आरोप लगाया है कि इस विद्यालय द्वारा अपने बच्चों को दूसरे कमरे में बैठ करके उनको नकल कराई जाती है। जिन बच्चों का यहां पर सेंटर आया हुआ है उन बच्चों को अलग-अलग कमरों में बैठाया जाता है एक ही कमरे में सारे विद्यालय के बच्चों को मिक्स करके अलग-अलग नहीं बैठाया जाता है। इसके साथ ही साथ बच्चों ने यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि कई बच्चों को तो परीक्षा कक्षा के अंदर भी मोबाइल फोन और गाइड ले जाने की अनुमति विद्यालय प्रशासन द्वारा दिया जाता है। बच्चों के विरोध प्रदर्शन को देख मौके पर तरबगंज थाने की पुलिस फोर्स की पहुंचे। घंटे तक बच्चों के चले विरोध प्रदर्शन के बीच विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव शुक्ला एक वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आज तो हम कुछ नहीं करवा पाएंगे लेकिन अगला पेपर आप लोगों का ठीक होगा। बच्चों ने मांग की है कि यहां से उनका एग्जाम सेंटर दूसरी जगह पर किया जाए क्योंकि यहां पर ना तो बच्चों के बैठने के लिए व्यवस्था है। ना ही यहां पर कुछ है दूसरी तरफ यहाँ बच्चों के साथ भेदभाव तरीके से उनसे एग्जाम करवाया जा रहा है। प्रिंसिपल राजीव शुक्ला की वायरल वीडियो की बात करें तो इस तरीके के बयान से साफ साबित हो रहा है कि वह कुछ ना कुछ पेपर में गड़बड़ी करने की बात बच्चों से कह रहे हैं और इसका प्रलोभन देकर मामले को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। वही मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने इस पूरे मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jan 27, 2026 07:48:41
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ झालावाड़ जिले के असनावर थाना क्षेत्र के लावासल के समीप श्रमिकों को ले जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार करीब 20 श्रमिक घायल हो गए, जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही। हादसा उस समय हुआ जब पिकअप गाड़ी असनावर क्षेत्र के बाढ़िया गांव निवासी करीब दो दर्जन श्रमिकों को मजदूरी के लिए झालरापाटन के तीतरवासा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में छोड़ने जा रही थी। उसी दरमियांन लावासल गांव के समीप मार्ग पर अचानक बकरियों का झुंड आ गया। पिकअप की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप वाहन में सवार करीब 20 महिला व पुरुष श्रमिक घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा असनावर के अस्पताल में भर्ती पहुंचाया। जहां गंभीर हालत होने पर 7 घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में अधिकांश महिलाएं शामिल है, जो मजदूरी के लिए झालरापाटन क्षेत्र में आ रही थी, उसी दौरान दुर्घटना हो गई।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jan 27, 2026 07:47:21
Morena, Madhya Pradesh:पाँच दिवसीय कार्य दिवस को लेकर आज ग्वालियर की सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने हड़ताल की ग्वालियर यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस के आव्हान पर अपनी मांगों को लेकर पूरे देश में चल रही हड़ताल को ग्वालियर के बैंक अधिकारी कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया है बैंक कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र के कई ऑफिस का कार्यकाल पांच दिवस का है लेकिन बैंकों का कार्यकाल 6 दिवस का रखा जाता है हमारी मांग है कि हमें भी सप्ताह में पांच दिवस कार्य किया जाए एवं दो दिन की छुट्टी रखी जाए यूनियन के सह सचिव शैलेश यादव ने बताया कि देश की अनेक संस्थानों में पांच दिवस का कार्य किया जाता है चाहे वह एवं आई सी हो या अन्य संस्थान लेकिन बैंकों में सप्ताह में 6 दिन का कार्य कराया जा रहा है हम वित्त मंत्रालय से मांग करते हैं कि हमें भी सप्ताह में पांच दिवस का कार्य कराया जाए अन्यथा हम आगे भी हड़ताल को जारी रख सकते हैं वहीं भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी कर्मचारी संगठन के विवेक रावत ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग है की सप्ताह में 5 दिन बैंकिंग कार्य करना यदि हमारी मांग केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय द्वारा नहीं मानी गई तो हम आगे की तरह और भी हड़ताल को बढ़ा सकते हैं आज की हड़ताल करने वालों में एसबीआई पीएनबी बैंक ऑफ़रोड़ा केनरा बैंक और बैंक आफ इंडिया जैसे सरकारी बैंक के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं वही ग्वालियर में प्राइवेट बैंक जैसे एचडीएफसी आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा जैसे सभी प्राइवेट बैंक खुले हुए हैं
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Jan 27, 2026 07:46:31
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Jan 27, 2026 07:45:57
Srinagar, :Srinagar’s iconic Lal Chowk has once again turned into a winter wonderland. Fresh snowfall blanketed the historic city center, creating postcard-perfect scenes and bringing smiles to tourists and locals alike. The breathtaking view has made the city’s winter charm truly unforgettable. Fresh snowfall transformed Srinagar’s Lal Chowk into a mesmerizing white spectacle today. The historic Ghanta Ghar and surrounding streets were covered in a soft blanket of snow, offering a stunning visual treat to everyone present. Tourists from across the country were seen enjoying the snowfall, clicking photographs, making videos, and soaking in the magical winter atmosphere. Many described the experience as surreal, calling Srinagar’s winter beauty “once in a lifetime.” The snowfall has added a new sparkle to the city’s charm, making Lal Chowk one of the most visited spots during the day. Children were seen playing with snow, while families and visitors walked leisurely, enjoying the serene surroundings. Local shopkeepers also welcomed the snowfall, saying it has boosted tourist footfall and brought renewed energy to the marketplace. Despite the cold, the mood remained warm, lively, and joyful. Authorities have ensured smooth movement and basic facilities, while advising people to follow safety guidelines during snowfall. As Srinagar continues to wear its winter crown, Lal Chowk stands as a symbol of beauty, resilience, and harmony—leaving tourists with memories they say they will cherish forever.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top