Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262122

Hardoi: पूरनपुर-पीलीभीत हाईवे पर 2 किलोमीटर लंबा जाम, फोटोग्राफर का वीडियो वायरल

Jan 22, 2025 13:56:04
Puranpur, Uttar Pradesh

एनएच-730 पर हरदोई ब्रांच नहर के पुल पर बुधवार को करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा। बारात में जा रहे एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे से जाम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस जाम के चलते बारातियों समेत कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हुई। स्थानीय प्रशासन ने जाम को खुलवाने के प्रयास किए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Dec 03, 2025 06:47:50
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पिछले दिनों अमलेश्वर में हुए एक्सीडेंट के मामले में आरोपी फॉर्च्यूनर वाहन चालक भुवनेश्वर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल अमलेश्वर थाना अंतर्गत तेज रफ्तार में लापरवाही से वाहन चलाते हुए भुनेश्वर साहू ने दो बच्चों को टक्कर मार दी थी जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था जिसमें एक 10 साल के बच्चे टकेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई थी तो वही दूसरा बच्चा प्रह्लाद यदु बुरी तरह घायल हो गया था जिसका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 03, 2025 06:47:24
Jaipur, Rajasthan:अब sर्दी दिखाएगी अपना रंग,कल से शीतलहर की चेतावनी,शेखावाटी जिलों में पारा गिरा जयपुर-अब सर्दी अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू करेगी.राजस्थान में कल से शीत लहर चलेगी.मौसम विभाग ने शीत लहर का अलर्ट जारी किया है.उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं का असर मरुधरा पर पडेगा.यानी मौसम अब अपना रंग बदलना शुरू करेगा.दिसंबर शुरू होते ही सर्दी ने रंग दिखाया- दिसम्बर का महीना आते ही अब राजस्थान में सर्दी अपना रंग दिखाना शुरू करेगी .कल से शीत लहर की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.झुंझुनू,सीकर चूरू में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवाओं का असर मरुधरा पर दिखाई देगा.शेखावाटी में सुबह-शाम तेज सर्दी का अलर्ट है.हालांकि दोपहर में सर्दी से जरूर राहत है.बीकानेर के लूणकरणसर में सबसे कम तापमान 4.7°C रिकॉर्ड,सीकर 6.6°, गंगानगर 6.9°, चूरू 9°, बीकानेर 9.3° दर्ज किया गया है.सर्दी के रंग,पश्चिमी विक्षोभ खत्म- वहीं पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने से प्रदेश में सर्दी के दो रंग दिख रहा है. उत्तर-पूर्व में पारा लुढ़का है तो दक्षिण-पश्चिम में बढ़ा है. पाली में पारा जहां 16.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, वहीं लूणकरणसर में 4.7 डिग्री रहा. मौसम विभाग निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिर से पहाड़ी इलाकों से ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है. इसके असर से राज्य के उत्तरी-पूर्वी इलाकों में पारे में गिरावट हुई है. अगले दो से तीन दिन सर्द हवाएं चलने से सर्दी बढ़ेगी.कई शहरों में 4 डिग्री तक पारा लुढ़कने से शीतलहर की स्थिति रहेगी.अब तक कडाके की ठंड महसूस नहीं- शीतलहर के अलर्ट के बीच जयपुर में भी ठंड का असर महसूस किया जा रहा है.सुबह और शाम का ठند महसूस की जा रही है.शीतलहर के बाद अब जल्द ही मौसम में बदलाव होगा.क्योंकि अब तक कडाके की ठंड महससू नहीं हुई,लेकिन आने वाले दिनों में जरूर ठंड का असर देखा जाएगा.
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 03, 2025 06:47:04
Jaipur, Rajasthan:अवैध खनन पर ये कैसी जीरो टॉलरेंस! - सीकर, नीमकाथाना में अवैध खनन हावी, निर्धारित माइनिंग लीज से अधिक मात्रा में खनन - शिकायत के बावजूद खनि अभियंता टाल रहे, नीमकाथाना में 3 लाख टन अवैध खनन के आरोप - साईवाड़ की लीज में एक साल बाद भी जुर्माना वसूली शून्य, राज्य सरकार को करोड़ों राजस्व का नुकसान जयपुर। राजस्थान में अवैध खनन को लेकर राज्य सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। अवैध खनन को लेकर समय-समय पर अभियान भी चलाया जाता रहा है। लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि खान विभाग से अधिकृत लीजधारक ही अवैध खनन कर रहे हैं। बड़ी बात यह भी है कि सब कुछ जानते हुए भी खान विभाग के अधिकारी ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही राज्य में वैध खनन गतिविधियों को बढ़ावा देने और अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश देते रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जो कि स्वयं खान मंत्री भी हैं, उनका उद्देश्य रहता है कि प्रदेश में अवैध खनन को पूरी तरह से रोका जाए। क्योंकि अवैध खनन से न केवल अवैधानिक गतिविधियां बढ़ती हैं, बल्कि साथ ही राज्य सरकार को आर्थिक मोर्चे पर राजस्व का नुकसान भी झेलना पड़ता है। लेकिन मुख्यमंत्री की मंशा के विपरीत राज्य में खान विभाग के कुछ अधिकारी अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं। जयपुर, सीकर और नीमकाथाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर खान लीजधारक ही अवैध खनन कर रहे हैं। इस बारे में खान विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसे 2 मामलों में जयपुर में तो शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई। खान लीजधारकों पर जुर्माने भी लगाए गए। हालांकि अभी भी लीजधारक जुर्माना राशि जमा करने में टालमटोली कर रहे हैं। खान विभाग यदि अवैध खनन के इन मामलों में सख्ती से जांच करते हुए कार्रवाई करे तो राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व मिल सकता है। नीमकाथाना में अवैध खनन, कार्रवाई कब? - नीमकाथाना में ग्राम भराला स्थित लीज 08/2021 में अवैध खनन के आरोप - खनन पट्टाधारक हैं एचसीएच माइंस एंड मिनरल्स, ढालूवाली, बल्लमदासपुरा - रिकॉर्ड में पट्टाधारक ने 25 जून 2025 तक 4.10 लाख टन चेजा पत्थर का किया खनन - लीज से बाहरी हिस्से में पिलर 20 से 22 की तरफ 1200 वर्गमीटर में अवैध खनन - 1200 वर्गमीटर में करीब 1.15 लाख टन चेजा पत्थर के अवैध खनन का आरोप - इसे लेकर AME नीमकाथाना को पहले 7 जुलाई 2025 को दी गई शिकायत - फिर 20 अगस्त 2025 को पूरी लीज के खनन को लेकर दी गई शिकायत - लीज के 1.83 हैक्टेयर में कुल 7.82 लाख टन चेजा पत्थर खनन के आरोप - आरोप कि 51506 टन ओवरबर्डन कम करने के बाद भी 3.20 लाख टन अवैध खनन - 55 रुपए प्रति टन रॉयल्टी, 10 गुना जुर्माना के हिसाब से 17.78 करोड़ जुर्माना लगना चाहिए - जिम्मेदार कौन- सहायक खनि अभियंता, नीमकाथाना अशोक वर्मा - शिकायत के 5 माह में केवल नोटिस जारी, न पैनल्टी लगाई, न ड्रोन सर्वे किया - ड्रोन सर्वे के लिए लीजधारक को ही 31 दिसंबर तक का समय दे जिम्मेदारी से बचने का प्रयास सीकर में जितने रवन्ना काटे, उससे अधिक खनन के आरोप ऐसे ही एक अन्य मामले में सीकर में बड़े स्तर पर अवैध खनन बताया जा रहा है। 18 मार्च 2025 को खनि अभियंता सीकर के नाम शिकायत दी गई कि सीकर के ग्राम भेरा लुहारवास में चेजा पत्थर की खदान में अधिक खनन किया गया है। खान विभाग को जितनी खनिज की रॉयल्टी दी गई है, वास्तविकता में खनन उससे 3 गुना से भी अधिक किया गया है। सीकर में ड्रोन सर्वे के इंतजार में खनि अभियंता! - सीकर के ग्राम भेरा लुहारवास में खनन पट्टा 473/2008 में अवैध खनन के आरोप - यहाँ खनन पट्टाधारक हैं कोटड़ी लुहारवास, खंडेला निवासी विक्रम सिंह कुलहरी - यहाँ पट्टाधारक ने 3.70 लाख टन चेजा पत्थर का अब तक निर्गमन किया - लेकिन मौका पिट के आधार पर विशेषज्ञों ने 14 लाख टन खनन के लगाए आरोप - इसे लेकर खनि अभियंता सीकर सीएल सेन को दी गई लिखित शिकायत - आरोप कि यहां रिकॉर्ड से करीब 10.30 लाख टन अधिक चेजा पत्थर का हुआ खनन - 55 रुपए प्रति टन रॉयल्टी, 10 गुना के हिसाब से 56 करोड़ जुर्माना होना चाहिए - लीजधारक के दूसरे पट्टा 577/2009 में भी खनन को लेकर गड़बड़ी के आरोप - रिकॉर्ड में वर्ष 2017 से अक्टूबर 2024 तक 1.38 लाख टन खनन बताया - जबकि सैटेलाइट इमेज में पता चला वर्ष 2021 के बाद शुरू हुआ खनन - आरोप कि यहां खनन नहीं होने के बावजूद इसके रवन्ने काटे गए - जिम्मेदार कौन- खनि अभियंता सीकर सीएल सेन - लीज की कोई जांच नहीं कराई, केवल फोरमैन को पत्र लिख फाइल बंद - जी मीडिया ने पूछा तो बोले अब जांच करवा लेंगे, ड्रोन सर्वे भी कराएंगे खान विभाग ने लगाया 6 करोड़ से अधिक जुर्माना जयपुर में जमवारामगढ़ के ग्राम साईवाड में लीजधारक द्वारा अन्य क्षेत्र से खनन करने का मामला सामने आया है। यहाँ लीजधारक को जो जगह अलॉट की गई थी, उस जगह पर उसने बहुत कम खनन किया था। जबकि दूसरी जगह पर ही खनन करता रहा। खान विभाग ने इस मामले में 6 करोड़ से अधिक जुर्माना लगाया है, लेकिन अभी तक वसूली नहीं हो सकी है। जयपुर में जुर्माना कायम किए, वसूली नहीं - खनन पट्टा संख्या 12/2002 ग्राम साईवाड, जमवारामगढ़ में खनन ही नहीं किया - शिकायतकर्ताओं ने मार्च 2023 तक 2.02 लाख टन चेजा पत्थर खनन का आरोप लगाया - आरोप यह भी कि मौके पर खनन पिट नहीं थी, खनन हुआ ही नहीं - विभाग ने 27 अक्टूबर 2023 को जांच कराई तो पता चला मौके पर खनन कम - महज एक पिट से 95062 मैट्रिक टन चेजा पत्थर का खनन-निर्गमन पाया गया - हालांकि विभागीय रिकॉर्ड में 7 अक्टूबर 2023 तक 234754 टन खनन दर्ज था - 12 जुलाई 2024 को खनन पट्टे की अवधि पूरी, 15 जुलाई को राजकीय कब्जा लिया - विभाग ने 139692 टन चेजा पत्थर का खनन अन्य स्थान से हाेना माना - रॉयल्टी राशि 44 रुपए प्रति टन, 10 गुना जुर्माना करते हुए 6.14 करोड़ जुर्माना लगाया - 18 नवंबर 2024 को जुर्माना लगाया गया, एक साल बाद भी वसूली शून्य हाथीपुरा में अवैध खनन पर एमई श्याम कापड़ी ने दिखाई सख्ती हालांकि इन तीन मामलों के विपरीत जयपुर के बस्सी में स्थित एक खदान के मामले में खान विभाग अवैध खनन पर कार्रवाई करने में सफल रहा है। यहां न केवल खनन पट्टाधारक पर जुर्माना लगाया जा चुका है, बल्कि उससे वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। इस बस्सी के हाथीपुरा स्थित खदान में खान विभाग ने 13 करोड़ 87 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। एमनेस्टी योजना के तहत इसकी 15 प्रतिशत राशि वसूली की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। यहां विभाग रहा आगे, जुर्माने की वसूली शुरू - नवंबर 2024 में जयपुर की खान 145/2004 को लेकर हुई अवैध खनन की शिकायत - पट्टाधारक कृष्णवीर सिंह के नाम से बस्सी के हाथीपुरा में स्थित है यह खदान - वर्ष 2008-09 से नवंबर 2024 तक 3.20 लाख टन खनन हुआ रिकॉर्ड के मुताबिक - जबकि सैटेलाइट इमेज में साफ कि वर्ष 2022 तक कौई खनन ही नहीं हुआ - खान विभाग ने जांच कराई तो महज एक पिट में 4631 टन खनन माना - यानी 3.15 लाख टन खनिज को अन्य स्थान से किया हुआ अवैध खनन माना - 11 सितंबर 2025 को लीजधारक पर 13.87 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया - अब लीजधारक से जुर्माना वसूली की प्रक्रिया शुरू, 7 लाख रुपए जमा हुए
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 03, 2025 06:46:36
Dungarpur, Rajasthan:राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना के तहत डूंगरपुर जिले के अनाथ बच्चों को पालन-पोषण और शिक्षा आदि की व्यवस्था दी जाती है. डूंगरपुर जिले में 11,225 पंजीकृत अनाथ बच्चों में से 1,029 का वार्षिक सत्यापन अभी तक नहीं हो पाया है. ब्लाकवार सत्यापन की स्थिति: आसपुर 106, बिछीवाडा 83, डूंगरपुर 109, सागवाडा 240, सीमलवाडा 46, झोथरी 119, दोवडा 74, साबला 95, चिखली 97, गलियाकोट 60. कुल मिलाकर 11,225 और 1,029 सत्यापन शेष हैं. उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हेमंत सैनी ने बताया कि वर्षान्त सत्यापन न होने के कारण लाभार्थी प्रभावित हो सकते हैं; जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को शेष सत्यापन जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. यदि 31 दिसम्बर तक सत्यापन पूरा नहीं होता है तो पालनहार योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं.
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 03, 2025 06:45:59
Sawai Madhopur, Rajasthan:गंभीरा गांव से 6 दिन पहले लापता हुए 13 वर्षीय किशोर का शव निगोह नदी के पास कुएं में तैरता मिला। लापता किशोर का कुएं में शव मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई; घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद मलारना डूंगर थाना अधिकारी राजेश मीना पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला गया। मृतक की शिनाख्त महेश बैरवा पुत्र राकेश बैरवा निवासी गंभीरा के रूप में हुई। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंभीरा में कक्षा 8 में अध्ययनरत था और 28 नवंबर को सुबह 8:30 बजे घर से परीक्षा देने के लिए निकला था। स्कूल में परीक्षा खत्म होने के बाद मृतक वापस घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोज रहे थे। किशोर के कहीं सुराग नहीं मिलने पर उसके पिता ने मलारना डूंगर थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस शव को मलारना डूंगर सीएचसी लेकर गई, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की, इस पर शव सवाई माधोपुर जिला अस्पताल भेजा गया जहां पोस्टमार्टम होगा। थाना अधिकारी ने बताया कि हत्या और हादसा दोनों पहलुओं को लेकर मामले की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 03, 2025 06:45:29
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले में युवाओं को पुलिसिंग और सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से पुलिस ने “मेवाड़ युवा शक्ति” संगठन का गठन किया है। एसपी मनीष त्रिपाठी ने मंगलवार को इसका शुभारंभ किया। जिले में 51 जिला स्तरीय और 755 थाना स्तरीय सदस्य चुने गए, जिससे कुल 806 युवा इस अभियान से जुड़े हैं। 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियां इसमें शामिल हुए हैं। यह युवा अपराध संबंधी सूचना देने, स्कूल–कॉलेज में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता जैसे कार्यक्रम चलाने और सामाजिक गतिविधियों में पुलिस का सहयोग करेंगे। त्योहारों, रैलियों, आपदाओं और भीड़ प्रबंधन में भी इनकी सक्रिय भूमिका रहेगी।
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 06:38:55
Tajpur, Uttar Pradesh:बीकापुर।थाना हैदरगंज के न्यूना पूरब स्थित बिसुही नदी की कछार में हत्यारो ने हत्या करके अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ का शव फेंक दिया है। शव के चेहरे पर निर्दयता पूर्वक धारदार हथियार से कई जगह वार करके बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है। पुलिस के अनुसार हत्यारे ने हत्या कही और करके शव को ठिकाने लगाने के लिए कई किलोमीटर तक स्थान की तलाश मे लाश को गाडी पर लेकर ढोते रहे।जो सड़क पर गिरे खून के धबबो से स्पष्ट होता है।अंत में कोई ठिकाना न मिलने पर मऊ के रास्ते लाश नदी में पुल के ऊपर से ही फेंक दी। सुबह राहगीर ने देखा तो जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद,वहां पर पहुची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर जांच कार्यवाही में जुटी है।
80
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 03, 2025 06:37:35
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र स्थित नया बसेरा में रहने वाले संजय, पिता भोलाराम अवासे ने पारिवारिक कलह और लगातार मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर ज़हर खा लिया। इस घटना के बाद संजय की हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि संजय की शादी करीब छह साल पहले लव मैरिज के रूप में हुई थी और उसकी दो बेटियाँ हैं। लंबे समय से संजय और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। परिवार का कहना है कि पत्नी अक्सर उससे झगड़ा करती थी, मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी, जिससे वह लगातार अवसाद में रहता था। घटना वाले दिन भी विवाद और मारपीट की बात सामने आई है। मानसिक तनाव से टूटकर संजय ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने मामले में पत्नी से पूछताछ शुरू कर दी है और जांच जारी है।
42
comment0
Report
Advertisement
Back to top