Back
अलवर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 40 लाख के मोबाइल बरामद
SKSwadesh Kapil
Oct 09, 2025 03:41:02
Alwar, Rajasthan
अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 40 लाख कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं. इन आरोपियों को तीन राज्य की पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा में भी मामले दर्ज है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से एप्पल कंपनी के 27 मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी बाजार में कीमत 40 लाख रुपए है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ट्रक ड्राइवर हैं. कार्रवाई के दौरान साइबर सेल के कांस्टेबल संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही. अल्वर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अफजल पुत्र अकबर मेव निवासी गोठडी गुरु थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर, असलम पुत्र नसरु मेव निवासी गोठडी गुरु थाना लक्ष्मणणढ़ जिला अलवर एवं सुधीर यादव पुत्र अशोक यादव निवासी असलीम पुर की ढाणी तिजारा थाना तिजारा जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार कर 27 एप्पल कम्पनी के मोबाईल फोन बरामद किए गए है. उन्होंने बताया कि परिवादी लखनपाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह जाट निवासी भोराकला थाना बिलासपुर जिला गुडगांव हरियाणा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरी ट्रान्सपोर्ट कम्पनी अमृत सिंह मोटर के वाहन को फर्जी दस्तावेज पेश कर प्राप्त कर भिवण्डी महाराष्ट्र में फिल्फ कार्ट वेयर हाउस से माल भरकर लाया गया और उक्त वाहन में से कुल 234 आईटम गायब हुए है. इस तरह दोनों ड्राईवर नासिर खान व चाहत खान ने लोड वाहन ट्रक में से मुम्बई दिल्ली के बीच पड़ने वाले रास्ते में कही उक्त 234 आईटम चुरा लिये. हमारे द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि नासिर खान व चाहत खान नाम के चालकों ने अपने फर्जी व कूटरहित दस्तावेज पेश किए थे और नासिर खान व चाहत खान नाम के दोनों व्यक्ति इस नाम के ना होकर क्रमश अफजल व असलम निवासी गोठडी गुरु के है. सभी आरोपी ट्रक ड्राईवरी का काम करते है. और ट्रान्सपोर्ट कम्पनी फिल्फकार्ट का माल लाने ले जाने का काम करते है. फिल्फ कार्ट कम्पनी में लोकेश नाम का व्यक्ति नोकरी करता है. लोकेश को इस बात की मालूम रहता है कि कौनसी ट्रान्सपोर्ट कम्पनी की गाडी फिल्फ कार्ट के गोदाम में माल लेकर जायेगी. जब फिल्फकार्ट के एक गोदाम से दूसरे गोदाम में या कही से फिल्प कार्ट में कीमती सामान आता है. तो आरोपियो को लोकेश के माध्यम से सूचना मिल जाती है. और आरोपी उस ट्रान्सपोर्ट कम्पनी में नौकरी के लिये (ड्राईवरी) चले जाते है. ट्रान्सपोर्ट कम्पनी में किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेजों के साथ ड्राईवरी का काम करते है। ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के मालिक को इस बात का पता नहीं रहता है.गाडी को फिल्प कार्ट के वेयर हाउस से प्राप्त कर रास्ते में गाडी का लोक तोडकर कीमती सामान (एप्पल कम्पनी व अन्य कंपनियों के मोबाईल फोन) को चुरा लेते है. और सस्ते दामों मे बेच देते है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली फ्लिपकार्ट कंपनी के कंटेनर से मोबाइल को चोरी करते थे.आरोपी फ्लिपकार्ट कंपनी के कंटेनर जब एक गोदाम से दूसरे गोदाम पर मोबाइलों को शिफ्ट करने के लिए लेकर जाते थे. उस समय रास्ते में यह आरोपी कंटेनरो काटकर उसमें से लगभग 200 से 500 मोबाइल निकाल लेते थे. किसी को शक ना हो इसलिए जिस स्थान से गाड़ी को काटकर मोबाइल निकलते थे. वहां पर वेल्डिंग करवा देते थे और फ्लिपकार्ट गोदाम में कहते कि पीछे से ही माल कम आया है .या फिर हम जब खाना खा रहे थे तो होटल से किसी ने निकाल लिया होगा. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एप्पल जैसी विश्वसनीय कंपनी के EMI नंबर को बदलकर नेपाल भेजते थे नेपाल में वह फोन आसानी से चलते और उनका ना तो EMI नंबर ट्रैक होता ना ही एप्पल कंपनी फोन चोरी होने की कंप्लेंट होने पर मोबाइल को ब्लॉक कर सकती थी. पुलिस को गैंग के अन्य साथियों की तलाश है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowOct 09, 2025 06:07:450
Report
PSPramod Sinha
FollowOct 09, 2025 06:07:370
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowOct 09, 2025 06:07:220
Report
LSLaxmi Sharma
FollowOct 09, 2025 06:07:110
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowOct 09, 2025 06:06:540
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowOct 09, 2025 06:06:290
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowOct 09, 2025 06:05:510
Report
NMNitesh Mishra
FollowOct 09, 2025 06:05:390
Report
SPSohan Pramanik
FollowOct 09, 2025 06:05:100
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowOct 09, 2025 06:04:270
Report
KRKishore Roy
FollowOct 09, 2025 06:04:010
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowOct 09, 2025 06:03:470
Report
RRRakesh Ranjan
FollowOct 09, 2025 06:03:320
Report
SKSandeep Kumar
FollowOct 09, 2025 06:03:250
Report