पीलीभीत में भारी बारिश से पीलीभीत-मैलानी रेल मार्ग पर शाहगढ़ और संडई हाल्ट के बीच सकरिया नाले के तेज बहाव से पुलिया बह गई थी। सूचना के अनुसार रेल पटरी हवा में लटकी जिसके चलते ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। साथ ही माधोटांडा-पीलीभीत और बरखेड़ा-गजरौला मार्ग भी कटे। आपको बता दें कि कई मुख्य सड़कों पर पानी भरा और रोड क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं जगह-जगह जलभराव और बाढ़ जैसे हालात घटना के चलते घटिया निर्माण की पोल भी खुली।

पीलीभीत में बारिश से पुलिया बही, रेल और सड़क यातायात हुए बाधित
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सीपरी बजार के मसीहा गंज क्षेत्र के पीले गिरजे के पास बुधवार की शाम लगभग एक दर्जन युवकों ने दो युवकों को बीच रोड पर दौड़ा- दौड़ा कर पीटा. क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा. कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। कुछ दिन पहले ही यहाँ युवकों द्वारा मारपीट कर तोड़फोड़ की गई थी. दुकानों के बाहर रोड पर लगी दुकानो पर भीड़ लगी रहती है, व जाम बना रहता हैं।
थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 1 अभियुक्त रवि निवासी नयाबास को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।
गोटेगांव थाना के झौतेश्वर चौकी अंतर्गत रातामाटी गांव में सिलावट परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट और लूट जैसी घटना को अंजाम दिया गया. जिससे घायल दोनों पति पत्नी जिला अस्पताल में भर्ती है. वही घटना के विरोध में सिलावट समाज सड़कों पर उतरी और आज गुरुवार 4:30 बजे गोटेगांव थाने पहुंचकर थाना प्रभारी प्रदीप सराफ को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. वही उनका कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए. जिससे फिर कभी ऐसी घटना दोबारा न दोहराई जा सके।
जिला अस्पताल में ठेकेदार के अधीनस्थ कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि 13 महीना से उन्हें पीएफ नहीं मिला है। वहीं उनके वेतनमान में वृद्धि की गई है जो ठेकेदार के द्वारा उन्हें नहीं दी गई है। जब उन्होंने ठेकेदार से बात की तो ठेकेदार किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दे रहा है। जिसको लेकर आज गुरुवार 1 बजे वह कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन देते हुए अपनी समस्याएं बताईं। वहीं कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही।
रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र निवासी मनीष जैन के घर में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चाँदी के आभूषण सहित नगदी, जिसकी कीमत 50 लाख रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे । पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने तत्काल टीम का गठन किया। गठीत की गई टीमों द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज तथा तकनिकी संसाधनो का उपयोग कर साक्ष्य जुटाये गए। पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के जिला डुंगरपुर राजस्थान के होने की जानकारी प्राप्त हुई ,आरोपीयों ने अपराध के बारे मे पुछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया गया।
धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र में अवैध कोयले का धंधा जोरों पर है। पिकअप वैन, स्कूटर और बाइक से दिनदहाड़े कोयला ले जाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को सब कुछ पता होने के बावजूद वह कोई कार्रवाई नहीं कर रही। गुरुवार सुबह निरसा थाना क्षेत्र के राजा कॉलियरी इलाके में बड़ी मात्रा में बोरियों में अवैध कोयला रखा मिला। पिकअप वैन से कोयला लोड करने की तैयारी हो रही थी, तभी निरसा मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और इस अवैध लोडिंग का विरोध किया। उन्होंने तुरंत पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।
बलिया जिले के नगरा ब्लॉक के सोनापाली पाण्डेयपुर गांव में बना आयुष्मान आरोग्य मंदिर अक्सर बंद मिलता है। यहां सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) अभिषेक वर्मा की नियुक्ति की गई है, और 58 तरह की दवाएं व 14 जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं। लेकिन जब स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका रहता है तो सवाल उठता है कि दवाएं कहां जाती हैं और रोजाना कितने मरीजों का इलाज होता है। गांव वालों में इसको लेकर नाराजगी है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।
जनपद हाथरस की कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव सीयमल में दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई. मारपीट के दौरान महिला की मौत हो जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कुशवाहा समाज के दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक से कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. मृतक महिला के पीड़ित बेटे ने बताया कि दबंग आरोपियों का मकान उसके घर के सामने है, ब्राम्हण समाज के चारों आरोपी खुले घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं. पीड़ित युवक ने कहा कि पुलिस राजनीतिक दवाब के चलते कार्यवाही नहीं कर रही है. सादाबाद के कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कुशवाहा समाज के लोगों को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव और एक अन्य नेता के घर जाकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजकल BJP के लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और इसे 'भारतीय जमीन कब्जा पार्टी' कहा जाना चाहिए। अखिलेश यादव ने देश की सेना की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें अपने फौजियों पर गर्व है जो कठिन हालात में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।
सीपरी बाजार निवासी शिवी वर्मा के पिता महेश वर्मा मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। शिवी की शादी तय होने पर वह संघर्ष सेवा समिति की सदस्य अंजना यादव की मदद से समिति कार्यालय पहुंचीं। वहां डॉ. संदीप ने विवाह में सहायता का आश्वासन दिया। समिति के सदस्यों ने शिवी के पैर पखारे और उन्हें ट्रॉली बैग, किचन सेट, साड़ी और अन्य उपहार देकर बहन की तरह विदा किया। बुंदेलखंड दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन ने शिवी के लिए ₹5000 की एफडी देने का वादा किया। अशोक जैन ने कहा कि डॉ. संदीप बिना दिखावे के धरातल पर समाज सेवा कर रहे हैं और ऐसे समाजसेवी बहुत कम देखने को मिलते हैं।