Back
पीलीभीत में बारिश से पुलिया बही, रेल और सड़क यातायात हुए बाधित
Pilibhit, Uttar Pradesh
पीलीभीत में भारी बारिश से पीलीभीत-मैलानी रेल मार्ग पर शाहगढ़ और संडई हाल्ट के बीच सकरिया नाले के तेज बहाव से पुलिया बह गई थी। सूचना के अनुसार रेल पटरी हवा में लटकी जिसके चलते ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। साथ ही माधोटांडा-पीलीभीत और बरखेड़ा-गजरौला मार्ग भी कटे। आपको बता दें कि कई मुख्य सड़कों पर पानी भरा और रोड क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं जगह-जगह जलभराव और बाढ़ जैसे हालात घटना के चलते घटिया निर्माण की पोल भी खुली।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
New Delhi, Delhi:
*मुसलमान का लड़का हाथों में कलावा बांधकर, शादी का झाँसा दे लड़की से कई सालों से बना रहा था रेप
*पीड़ित लड़की को जब आरोपी ने शादी से किया मना तो पीड़िता ने पी लिया तेजाब अब जिंदगी और मौत से जूझ रही है अस्पताल में*
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया लेकिन लडकी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हे
लोकेशन:वसंत कुंज
एंकर... देश मे लव जिहाद का मामला थम नहीं रहा हे दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाने में लव जिहाद जैसा एक मामला सामने आया है यहां पर हिंदू लड़कियों को टारगेट करके उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ रेहान नाम का यह शख्स वसंत कुंज इलाके के शंकर कैंप में रहता है और यही की एक पड़ोस की लड़की के साथ वह पिछले 7 सालों से शारीरिक संबंध बनता आ रहा था, 18 जून को जब लड़की ने शादी की बात की तो आरोपी ने शादी की बात से मना कर दिया जिसके बाद पीड़ित लड़की ने तेजाब पी लिया इसके बाद उसकी हालत को देखते हुए उसकी वसंत कुंज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया और जब उसकी स्थिति वहां भी नहीं सुधरी तो अब उसको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर वह आईसीयू में इस समय एडमिट है परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी से पहले भी वह और भी हिंदू लड़कियों के साथ संबंध बन चुका है और हिंदू लड़कियों को ही वोट टारगेट करता है पीड़ित परिवार चाहता है कि इस मामले में आरोपी को सबसे सख्त सजा मिले वहीं पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि आरोपी के परिवार के लोगों के द्वारा उनको पैसे देने की बात कही जा रही है और पैसे लेकर मामला रफा दफा करने को कहा जा रहा है वहीं पीड़ित लड़की की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है जो की आईसीयू में भर्ती है पुलिस ने 25 जून को मुकदमा दर्ज करके आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। वही दिल्ली पुलिस से जानकारी अनुसार आत्महत्या के प्रयास और उसके बाद POCSO मामले से संबंधित तथ्य, वीके साउथ 18.06.25 को स्पाइनल इंजरी अस्पताल से एक 19 वर्षीय लड़की (पुरुष) द्वारा एसिड पीने के आत्महत्या के प्रयास के बारे में एमएलसी सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर, आईओ अस्पताल पहुंचे और एमएलसी एकत्र की, जहां पीड़िता को बयान के लिए अयोग्य घोषित किया गया। अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एसिड की बोतल जब्त कर ली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पीड़िता रिहान नामक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी, जिसके कारण वह अवसाद में थी। घटना के दिन, उसके सभी परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी। शाम करीब 4:45 बजे, एक पड़ोसी ने उसे दर्द में देखा और उसे अस्पताल ले गया। 20.06.25 को, उसे आगे के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बाद में पीड़िता की मां बी पत्नी सी. राय, निवासी रंगपुरी पहाड़ी ने थाना वीके साउथ में रिहान (उम्र 26 वर्ष) के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उसने शादी का झांसा देकर उसकी बेटी का यौन शोषण किया और आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल किया। शिकायतकर्ता ने आरोपों के समर्थन में पीड़िता का मोबाइल फोन भी पेश किया, जिसमें वॉयस रिकॉर्डिंग थी। एसडीएम वसंत विहार को सूचित किया गया और तहसीलदार ने पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया, लेकिन उसे फिर से बयान के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। फोन का विश्लेषण और कानून के अनुसार कार्रवाई की सिफारिश करते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। विश्लेषण करने पर, शिकायत की पुष्टि करने वाली रिकॉर्डिंग उसके फोन में पाई गई। तदनुसार, एफआईआर संख्या 273/25, दिनांक 25.06.25 के तहत धारा 69 बीएनएस और 6 पोक्सो अधिनियम के तहत थाना वीके साउथ में मामला दर्ज किया गया और आरोपी रिहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। *आरोपी का परिचय:*
आरोपी मोहम्मद रेहान निवासी शंकर कैंप, रंगपुरी पहाड़ी, दिल्ली, उम्र 25 वर्ष, 12वीं तक पढ़ा है। वह पहले एयरपोर्ट पर लोडर का काम करता था और फिलहाल बेरोजगार है। उसके पिता भी मजदूर हैं।आगे की जांच जारी है।
बाइट : पीड़ता की माँ
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर एक बार फिर छात्र संगठन के बैनर तले, छात्राओं का डीएसी कार्यालय का घेराव साथ ही छात्राओं ने शिक्षा विभाग के कार्यालय मे ताला बंदी कर दी, छात्राओं ने इस दौरान शिक्षा मंत्री और राज्य सरकार के विरोध मे जमकर नारेबाजी की, जिसका नेतृत्व जदयू नेता हेमंत पाठक कर रहें थे, शिक्षा पदाधिकारी ने समझाने का प्रयास किया, मगर ना तो नेता और ना ही छात्राएं मानने को तैयार हुई, जदयू नेता ने कहा कि नई शिक्षा नीति के साथ राज्य सरकार का ढुलमूल रवाइये के कारण आज छात्राओं का भविष्य अधर मे लटक गया है, उनका साफ कहना है कि छात्राएं या फिर छात्र जिस कॉलेज से 11 वी की पढ़ाई कर रहें है, उनका कॉलेज बदला नहीं जाए, उन्होंने कहा कि जंहा छात्र छात्राएं जिस कॉलेज मे है उसी मे उन्हें 12 वी कि भी पढ़ाई करने दिया जाए, ताकि छात्राओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, वंही छात्रा का भी कहना है कि राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री उनका दर्द को नहीं समझ रहें है, जो छात्र छात्राएं जिस कॉलेज मे है उसी मे रहें ताकि उनके पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े, कॉलेज बदलने से छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, वंही जदयू नेता ने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो कोल्हान के सभी कॉलेजो मे तालाबंदी करने का काम करेंगे।
बाईट.... हेमंत पाठक, जदयू, नेता।
बाईट.... पूजा महतो, छात्रा।
0
Share
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने जन समस्याओं पर दिया व्यक्तव्य ।
जन समस्याओं पर राष्ट्रवादी मंच का हमला, ठेकेदारी और लूट से नगर हुआ नरक समान
मिर्जापुर। जिले में जारी ठेकेदारी और हिस्सेदारी की राजनीति ने जनपदवासियों का जीवन नारकीय बना दिया है। शहर की सडकों और गलियों की हालत बदतर है-हर ओर टूटी-फूटी कीचड़ से भरी और अव्यवस्थित सडकें दिखाई दे रही है। गुणवत्ता विहीन निर्माण और विभागीय उदासीनता के कारण आम जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। यह आरोप राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए। वे नगर के लालडिग्गी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत किये।
1
Share
Report
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। रतलाम में डीजल में पानी मिलने की घटना के बाद खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेशभर के पेट्रोल पंपों की जांच के निर्देश दिए थे, लेकिन बालाघाट में तीन- चार दिन बाद भी कोई जांच शुरू नहीं हुई।
खाद्य अधिकारी रविकांत ठाकुर ने बताया कि आदेश तैयार हो रहे हैं, जल्द कार्रवाई होगी।
जिले के कई पेट्रोल पंपों में शौचालय, पीने का पानी, हवा, बिल, फायर सेफ्टी और प्राथमिक उपचार जैसी अनिवार्य सुविधाएं नहीं हैं। कई जगह बोतलों में पेट्रोल खुलेआम बेचा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पूर्व में बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप के पास दो बार आगजनी की घटनाएं भी हो चुकी हैं।
0
Share
Report
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। सरकार द्वारा आदिवासी विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत अब भी चिंताजनक है। बैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत गुईटोला के आदिवासी बहुल गांव कटंगी में आज भी लोग कीचड़ भरी कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं।
गांव में निवासरत बैगा जनजाति के लोगों का कहना है कि बरसात के समय सड़क कीचड़ से लथपथ हो जाती है, जिससे स्कूली बच्चों को गिरने और अस्पताल जाने में परेशानी होती है। गंभीर बीमारियों में एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती।
ग्रामीण सुखीराम धुर्वे ने बताया कि कई बार कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक पक्की सड़क नहीं बनी।
रमोती बाई ने कहा कि बारिश में बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों ने जल्द पक्की सड़क निर्माण की मांग की है, ताकि बुनियादी सुविधाएं गांव तक पहुंच सकें।
0
Share
Report
Shravasti, Uttar Pradesh:
संध्या कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती इंद्राणी वर्मा माननीय विधायक भिनगा, श्री वी. विक्रमन उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी लखीमपुर खीरी, श्री राकेश धर द्विवेदी जिला जज भिनगा, श्री धनराज मीना डीएफओ भिनगा, डॉ के.डी. गुप्ता मुख्य चिकित्सा सुपरिटेंडेंट भिनगा तथा श्री रणविजय सिंह भाजपा महामंत्री भिनगा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में एसएसबी के जवानों ने गणेश वंदना, मराठी लाजिम डांस, बिहू, एवं भंगड़ा जैसे मनमोहक लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए "बड़ा खाना" (सामूहिक भोज) का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री ललेंद्र रत्नाकर द्वि
0
Share
Report
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। जनपद पंचायत लालबर्रा की ग्राम पंचायत पांढरवानी में आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिले का सर्वश्रेष्ठ मोक्षधाम तैयार किया गया है। यह निर्माण पंचायत के युवा मुस्लिम सरपंच अनीस खान की पहल पर हुआ है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
अतरघोटी रोड स्थित इस मोक्षधाम में शोकसभा मंच, बाउंड्रीवाल, मुख्य गेट, भगवान शिव की मूर्ति, सीमेंट सड़क, पेवर ब्लॉक, हैंडपंप, कुआं, सोलर लाइट, सिटिंग चेयर, पेड़-पौधे और कचरा संग्रहण टैंक जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
सरपंच अनीस खान ने बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे बताया कि यहां गार्डन और ओपन जिम भी विकसित किया जाएगा। पहले जहाँ लोग जाने से डरते थे, अब वहीं व्यायाम के लिए पहुंच रहे।
0
Share
Report
Patran, Punjab:
पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों के तहित नगर कौंसिल पातडां की और से 1 जुलाई से सफ़ाई अभियान की शुरुआत की गई। नगर कौंसिल पातडां प्रधान रनवीर सिंह की और से शुरू की गई सफाई अभियान के तहित सफाई कर्मीयों को हिदायत ज़ारी की गई जिस में शहर के 17 वार्डों में महलों की गोलीयों सड़कों पर सफ़ाई करने के साथ गिला सुका कुडा इकतर करना। नगर काउंसिल पातडा़ं प्रधान रनवीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" मुहिम के अंतर्गत शहर में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
0
Share
Report
Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा जिले से एक बार फिर सिस्टम की लापरवाही और विकास के खोखले दावों की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है.छिंदवाड़ा जिले के परासिया के पाठाखुरी गांव में एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए बैलगाड़ी में बैठाकर तीन किलोमीटर तक मुख्य सड़क तक लाना पड़ा.क्योंकि गांव तक पहुंचने वाली सड़क खस्ताहाल और कीचड़ में डूबी हुई थी.जैसे-तैसे परिजनों ने महिला को मुख्य मार्ग तक लाया.जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हालांकि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार डोली और बैलगाड़ी उपयोग में लाई
1
Share
Report
Amet, Madhya Pradesh:
#सागर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई।#सागर में लोकायुक्त की बड़ी #सागर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
1
Share
Report