Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001

पीलीभीत में बुद्ध कथा के दौरान दबंगों ने किया उपद्रव

May 06, 2025 07:17:47
Pilibhit, Uttar Pradesh

पीलीभीत के थाना माँधोटांडा क्षेत्र के गांव अभयपुर के लोगों ने बुद्ध कथा के दौरान दबंगो व हिंदू संगठन के लोगों पर जमकर उपद्रव करने व भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के फोटो तोड़ने का आरोप लगाया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया आरोपियों ने बुद्ध कथा की जगह राम कथा करने की बात कही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कुछ वीडियो भी वायरल किए हैं साथ ही पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। वहीं अब डीएम से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है घटना एक मई की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GBGovindram Bareth
Oct 09, 2025 03:53:32
Saiki, Bihar:4.860 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को बरमकेला पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः मदन सारथी ग्राम लोधिया थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ मुखबीर की सुचना पर 4.860 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त एक बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल कीमती 136000 रुपये के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। ग्राम चनामुड़ा, मणिकंचन केंद्र के सामने मेन रोड पर एक नीला रंग के बजाज डिस्कवर मोटर सायकिल में आरोपी मदन सारथी ग्राम लोधिया थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़(छ०ग०) का उपरोक्त वाहन में सवार होकर 4.860 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी हेतु तस्करी करते मिला था। मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 03:53:08
Noida, Uttar Pradesh:काशी में साधु-संतों की बड़ी बैठक में प्रस्ताव, शस्त्र से लैस प्रशिक्षण प्राप्त 50 करोड़ सनातनियों को एकजुट करने की अपील वाराणसी में धार्मिक मुद्दों पर चल रहे विवाद के बीच काशी में आज साधु-संतों का एक बड़ा जमावड़ा हुआ, जिसमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए कई अहम और विवादित प्रस्तावों पर चर्चा हुई. शहर के भदऊचुंगी स्थित यमुनेश्वर आश्रम में हुए इस संत समागम में सैकड़ों की संख्या में साधु-संतों ने हिस्सा लिया. बैठक में सनातन धर्म को मजबूत करने और कथित खतरों से निपटने के लिए लगभग 50 करोड़ लोगों को शस्त्र के साथ तैयार रहने का एक प्रस्ताव पास किया गया. शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती का बड़ा बयान बैठक की अध्यक्षता कर रहे काशी सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने Zee Media से Exclusive बातचीत में कहा कि जिन्हें भी भारत में भगवान शिव, मां दुर्गा और हनुमान चालीसा से कोई समस्या है, वे अपनी आस्था के अनुसार किसी दूसरे देश में जा सकते हैं। यह देश सनातनियों का है और यहाँ सनातनी परंपराओं का ही पालन होगा。
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 09, 2025 03:52:37
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में बसपा की रैली को यातायात डाइवर्जन लागू किया गया है कई चौराहों को बैरिकेडिंग करके बंद किया गया है मायावती की रैली को लखनऊ में यातायात डाइवर्जन लागू रहेगा कानपुर मार्ग / आलमबाग / पारा की तरफ से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहा से गीतापल्ली मोड़, बंगलाबाजार चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें बौद्ध विहार (बदनाम लडडू) मार्ग या आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया या पिकेडली तिराहा होते हुए भेजा जाएगा। बंगलाबाजार पुल चौराहा से गीतापल्ली मोड़, कांशीराम स्मारक स्थल, पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें बंगला बाजार पुल पारकर बौद्ध विहार मार्ग या बंगला बाजार पुलिस चौकी तिराहा, किला चौराहा या जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब तिराहा होते हुए जाना होगा。 चारबाग / केकेसी की तरफ से आने वाले वाहन कुंवर जगदीश चौराहा से जेल हाउस चौराहा बंगला बाजार चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें फतेहअली तालाब, आलमबाग, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहे की तरफ जाना होगा। गोमती नगर । हजरतगंज से अमौसी एयरपोर्ट, कानपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन करियप्पा चौराहे से कुंवर जगदीश चौराहा, जेल हाउस चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग चौराहा, उतरेठिया चौराहा, शहीद पथ की ओर भेजा जाएगा। फतेह अली तालाब चौराहा से जेल हाउस चौराहा, बंगला बाजार चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन आलमबाग टेढ़ी पुलिया या कुंवर जगदीश चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर जाएंगे रायबरेली मार्ग से आने वाले वाहन तेलीबाग पुल चौराहा से बंगला बाजार पुल चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 09, 2025 03:52:26
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल मेडिकल में सॉल्यूशन से मरीजों की त्वचा झुलसी एंकर -शहडोल मेडिकल कॉलेज से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।यहां ऑपरेशन और प्रसव से पहले इस्तेमाल किए जाने वाले एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन से मरीजों की त्वचा झुलस गई। कई प्रसूताओं को गंभीर स्किन एलर्जी और फफोले की शिकायतें हुई हैं।अब कॉलेज प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध बैच की सभी बोतलें वापस मंगाई जा रही हैं。 वीओ01-शहडोल के बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रसव और ऑपरेशन से पहले मरीजों को लगाया गया एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन अब मरीजों के लिए परेशानी बन गया है।पिछले एक हफ्ते में दो प्रसूताओं की त्वचा झुलसने और फफोले पड़ने के मामले सामने आए हैं।पहली नज़र में यह मामला सॉल्यूशन के एक ही बैच से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। वीओ02-परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के करीब आठ दिन बाद मरीजों की त्वचा पर जलन और फफोले दिखने लगे। जिसके बाद डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। महिलाओं को फिलहाल राहत मिल रही है, लेकिन इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीओ03-डीन के मुताबिक सॉल्यूशन में कौन-सा रासायनिक घटक रिएक्शन का कारण बना, यह जांच से ही स्पष्ट होगा।मेडिकल कॉलेज ने ड्रग कंट्रोलर को घटना की जानकारी दे दी है और पुराने स्टॉक को वापस बुलाने की प्रक्रिया जारी है।डीन का कहना है कि पूरे साल करीब 5000 मरीजों पर यही सॉल्यूशन लगाया गया है,जिनमें से केवल दस से बारह मरीजों में ही हल्की एलर्जी देखने को मिली। वीओ04-फिलहाल अस्पताल प्रभावित बैच को बाजार से हटाने का आदेश दे दिया है।नया बैच आने तक किसी भी ऑपरेशन में इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। डीन ने इसे स्पोरैडिक केस यानी कभी-कभी होने वाली दुर्लभ प्रतिक्रिया बताया है。 वीओ05-प्रशासन की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर मरीजों की त्वचा झुलसने की वजह क्या थी — सॉल्यूशन में मिलावट या फिर लापरवाही। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर जांच और क्वालिटी कंट्रोल समय पर होता, तब गर्भवती महिलाओं को इस दर्दनाक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। बाइट01-सत्येंद्र सेन (पीड़ित महिला का पति) बाइट02-डीन गिरीश बी.रामटेके(बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज शहडोल) “ये एक हल्का एलर्जिक रिएक्शन था। सभी मरीजों का इलाज किया गया है और अब वे पूरी तरह ठीक हैं। संबंधित बैच को वापस मंगाया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सॉल्यूशन का उपयोग दोबारा किया जाएगा।” walk through Pushpendra Chaturvedi
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 09, 2025 03:51:51
Harda, Madhya Pradesh:ट timरनी in context? Wait. (Note: The original content has been cleaned of non-news filler and metadata as per instructions; the core news content is preserved in Hindi below.) टिमरनी जिले के टिमरनी शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेंदुआ और अन्य जंगली जानवरों के दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सड़क किनारे और खेतों के पास जंगली जानवरों की हलचल देखी है। अचानक हुए इस घटनाक्रम से लोग भयभीत हैं और शाम के बाद घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। टीम लगातार जानवरों के पगमार्क और मूवमेंट का पता लगाने में जुटी है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और बच्चों व पशुओं को सुरक्षित रखने की अपील की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से रात के समय खेतों में अजीब आवाजें सुनाई दे रही थीं, जिससे अब डर और बढ़ गया है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 09, 2025 03:50:21
Alwar, Rajasthan:अलवर शहर में बुधवार शाम एक महिला ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. अंबेडकर सर्किल और भगत सिंह सर्किल के बीच स्थित वुडलैंड शोरूम में महिला ने पहले मैनेजर को थप्पड़ जड़ा. फिर पत्थर से कांच पर मारा. इसके बाद, अपने साथी युवक के साथ मिलकर शोरूम से सामान उठाया और गाड़ी में फरार हो गए. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. महिला के साथ आए युवक ने खुद को मंत्री का भतीजा बताकर लोगों को धमकाने की कोशिश की. वहीं मंत्री संजय शर्मा का कहना है कि यह युवक उनका कोई भतीजा नहीं है. कोतवाली थाने के ASI बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने वुडलैंड शोरूम में हंगामा करने वाले युवक और युवती दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दोनों शराब के नशे में थे और पुलिस उनसे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. सैंडल खरीदने आए और मचाया हंगामा__ वुडलैंड शोरूम के मैनेजर विक्रम ने बताया कि बुधवार शाम करीब सवा सात बजे के आसपास एक कार से युवक-युवती आए. आते ही सैंडल खरीदने की बात की. 8400 रुपए कीमत के दो जोड़ी सैंडल पसंद कर लिए. लेकिन भुगतान के रूप में चेक देने लगे. चेक लेने से मना करने पर वे गाली गलौज करने लग गए. महिला ने की हाथापाई, सामान लेकर फरार__मैनेजर विक्रम ने बताया- महिला ने तुरंत ही कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. जब सैंडल ले जाने से रोका तो महिला गुस्सा हो गई. उसने अपने ड्राइवर को सैंडल थमा दिए. इसके बाद खुद के हाथ में जो सामान आया, उठा ले गई. हंगामे के दौरान कर्मचारियों ने उनकी कार के आगे पत्थर रख दिए .ताकि वे आगे नहीं ले जा सकें. लेकिन महिला ने खुद गाड़ी चलाकर पत्थरों के ऊपर से कार भगा ले गई. उनका ड्राइवर पहले ही हंगामा देख भाग गया. पुलिस ने पकड़ा, महिला दिल्ली की रहने वाली__ये दोनों स्कीम 2 की तरफ से आगे जाने लगे. उससे पहले पुलिस ने इनको पकड़ लिया और थाने ले आई. बाद में पता चला कि महिला अनीता मान निवासी दिल्ली है और युवक गौरव सारस्वत अलवर शहर के शांतिकुंज निवासी है. उधर, शोरूम मैनेजर ने दोनों के खिलाफ शोरूम में मारपीट करने और सामान उठाकर ले जाने की रिपोर्ट दी है.
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 09, 2025 03:50:05
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल मेडिकल में सॉल्यूशन से मरीजों की त्वचा झुलसी शहडोल मेडिकल कॉलेज से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।यहां ऑपरेशन और प्रसव से पहले इस्तेमाल किए जाने वाले एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन से मरीजों की त्वचा झुलस गई। कई प्रसूताओं को गंभीर स्किन एलर्जी और फफोले की शिकायतें हुई हैं।अब कॉलेज प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध बैच की सभी बोतलें वापस मंगाई जा रही हैं。 वीओ01-शहडोल के बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रसव और ऑपरेशन से पहले मरीजों को लगाया गया एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन अब मरीजों के लिए परेशानी बन गया है।पिछले एक हफ्ते में दो प्रसूताओं की त्वचा झुलसने और फफोले पड़ने के मामले सामने आए हैं।पहली नज़र में यह मामला सॉल्यूशन के एक ही बैच से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है。 वीओ02-परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के करीब आठ दिन बाद मरीजों की त्वचा पर जलन और फफॉले दिखने लगे। जिसके बाद डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। महिलाओं को फिलहाल राहत मिल रही है, लेकिन इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं。 वीओ03-डीन के मुताबिक सॉल्यूशन में कौन-सा रासायनिक घटक रिएक्शन का कारण बना, यह जांच से ही स्पष्ट होगा।मेडिकल कॉलेज ने ड्रग कंट्रोलर को घटना की जानकारी दे दी है और पुराने स्टॉक को वापस बुलाने की प्रक्रिया जारी है।डीन का कहना है कि पूरे साल करीब 5000 मरीजों पर यही सॉल्यूशन लगाया गया है,जिनमें से केवल दस से बारह मरीजों में ही हल्की एलर्जी देखने को मिली। वीओ04-फिलहाल अस्पताल प्रभावित बैच को बाजार से हटाने का आदेश दे दिया है।नया बैच आने तक किसी भी ऑपरेशन में इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। डीन ने इसे स्पोरैडिक केस यानी कभी-कभी होने वाली दुर्लभ प्रतिक्रिया बताया है。 वीओ05-प्रशासन की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर मरीजों की त्वचा झुलसने की वजह क्या थी — सॉल्यूशन में मिलावट या फिर लापरवाही। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर जांच और क्वालिटी कंट्रोल समय पर होता, तो गर्भवती महिलाओं को इस दर्दनाक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता。 बाइट01-सत्येंद्र सेन (पीड़ित महिला का पति) बाइट02-डीन गिरीश बी.रामटेके(बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज शहडोल) “ये एक हल्का एलर्जिक रिएक्शन था। सभी मरीजों का इलाज किया गया है और अब वे पूरी तरह ठीक हैं। संबंधित बैच को वापस मंगाया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सॉल्यूशन का उपयोग दोबारा किया जाएगा।”
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 09, 2025 03:49:47
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर रेखा यादव ने विशेष योग्यजन बच्चों के लिए आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को नगद पुरस्कार, मेडल और प्रमाण-पत्र वितरित किए. बच्चों को नालसा द्वारा जारी स्कीमों के बारे में भी जानकारी दी. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विशेष रूप से सक्षम बच्चों में खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 का पुरस्कार वितरण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेखा यादव की अध्यक्षता में मयूरी विशेष विद्यालय धौलपुर में किया गया। कार्यक्रम में सचिव द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर आने वाले विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं गोल्ड मेडल तथा प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मयूरी विशेष विद्यालय के छात्रों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करके अपनी कला का भी प्रदर्शन किया गया।
4
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 09, 2025 03:49:35
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर की मनियां थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह कारवाई हिनौता चौकी के पास हुई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा था। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध रिंकू उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद हुई। वहीं, दूसरे युवक ओमवीर के पास से चार जिंदा कारतूस मिले। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। मनियां थाना पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में हुई पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 09, 2025 03:49:23
Begusarai, Bihar:बेगूसराय के मंडल कारा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृतक कैदी की पहचान समस्तीपुर जिले के चक बिजोलिया, विभूतिपुर गांव निवासी दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दिलखुश कुमार हत्या के मामले में कई महीनों से मंडल कारा, बेगूसराय में बंद था। बताया जा रहा है कि आज अचानक कैदी बेहोश होकर गिर पड़ा, आनन-फानन में जेल पुलिस ने उसे उठाकर बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मौत के बाद जेल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। इधर, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कैदी की मौत बीमारी से हुई है या फिर इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 09, 2025 03:48:12
Jasa, Bihar:मोहनिया में जाम से बेहाल जनता, ट्रैफिक पुलिस नाकाम कैमूर जिले के मोहनिया शहर रोजाना जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। एंबुलेंस, स्कूली बच्चे घंटों फंसे, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से हालात बिगड़े। कैमूर जिले का मोहनिया शहर पिछले कई महीनों से यातायात जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद जाम की मुसीबत कम नहीं हो रही है। बाज़ार और मुख्य सड़क के आसपास हर दिन घंटों तक जाम रहता है, जिसमें एंबुलेंस, स्कूल वैन, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और कई जरूरी वाहन फंसे रहते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी के दौरान सक्रिय नहीं रहती। कई बार वे जाम हटाने की जगह केवल एक-दो वाहनों का चालान काटकर चले जाते हैं, जिससे समस्या हल नहीं निकलता। इस लापरवाही के कारण आमजन लगातार परेशान हैं। भभुआ से बनारस जा रहे एंबुलेंस चालक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि वह एक गंभीर रूप से बीमार बच्चे को लेकर जा रहे थे, लेकिन मोहनिया में प्रवेश करते ही घंटों तक जाम में फंसे रह गए। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि कम से कम एंबुलेंस और जरूरी वाहनों के लिए तत्काल रास्ता दिया जाए। जाम वाले इलाके में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान अशोक कुमार सिंह का कहना है कि मोहनिया शहर के चांदनी चौक के पास कुल सात जवान तैनात हैं और सभी जाम छुड़ाने में लगे हैं, लेकिन यहाँ की ट्रैफिक व्यवस्था इतनी खराब है कि थोड़ी देर में ही फिर जाम लग जाता है। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है, बल्कि शहर के बढ़ते यातायात और अनुशासनहीन ड्राइवरों के कारण रोजाना जाम लगता है। प्रशासन द्वारा लंबे समय से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जनता की मांग है कि शहर में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल लगाया जाए, सख्त नियम लागू हों, सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया जाए और एंबुलेंस व स्कूल वाहनों के लिए अलग लेन बनाई जाए, ताकि मोहनिया की सड़कों को जाम से राहत मिल सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top