Jaipur, Rajasthan:नोट- खबर की फीड 26 जुलाई के ofc पर कस्टम स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- राजथानी जयपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ फ्रेट फारवर्ड खोला जाएगा,,,, इसकी घोषणा शनिवार को जयपुर में आयोजित फेडरेशन का फ्रेट फॉरवार्डर्स एसोसिएशन इन इंडिया की दो दिवसीय नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग में की गई,,,,,,, इसकी मेजबानी राजस्थान कस्टम हाउस एजेंट एसोसिएशन कर रहा है,,,,, फेडरेशन के अध्यक्ष दुष्यंत मुलानी ने बताया कि इस तरह का इंस्टीट्यूट मुंबई और चेन्नई में खोला जा चुका है जल्द ही जयपुर में भी खोल दिया जाएगा,,,,, इस इंस्टीट्यूट से कस्टम क्लीयरिंग फॉरवर्डिंग शिपिंग और लॉजिस्टिक क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा और उन्हें इस क्षेत्र की नई तकनीक का लाभ मिल सकेगा,,,,,,
नई तकनीक से डरे नहीं-
समारोह के मुख्य अतिथि कस्टम कमिश्नर आरके चंदन ने कहा कि कस्टम क्लीयरिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नित नई तकनीक आ रही है,उससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि यह लोगों को आगे बढ़ाने में मदद देगी,,,, साथ ही इंटरनेशनल स्तर पर प्रतिस्पर्धा में टिके रहने में भी मददगार होगी,,,,, उन्होंने कस्टम ब्रोकर लाइसेंस धारकों को सलाह दी कि वह नियम अनुसार कम करें, नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कस्टम विभाग सख्ती से काम लेगा,,,,,, उन्होंने बताया कि कस्टम ब्रोकर के लिए संगठन की मेंबरशिप अनिवार्य है और इसकी पालन की जानी चाहिए,,,, उन्होंने बताया कि कस्टम ब्रोकर को अन्य प्रोफेशनल डिग्री धारकों की तरह दर्जा दिए जाने पर सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्स विचार कर रहा है,,,,,
देश भर से भाग ले रहे हैं प्रतिनिधि-
राजस्थान कस्टम हाउस एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा और सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि इस बैठक में देश भर से 31 एसोसिएशन के सदस्य भाग ले रहे हैं,,,,,, दो दिन चलने वाली इस बैठक में कस्टम ब्रोकर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ ही उसके समाधान के लिए मंत्रालय स्तर पर बातचीत करने और सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी,,,,, समझ में राजस्थान के वरिष्ठ कस्टम ब्रोकरो का सम्मान भी किया गया,,,,,