Back
Muzaffarnagar में 3 शातिर गिरफ्तार, करोड़ों की लग्जरी गाड़ियाँ फर्जी लोन से बरामद
AMAnkit Mittal
Oct 05, 2025 17:01:02
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की मंसूरपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार को एक कार से तीन शातिर अभियुक्त शहजाद मलिक, प्रवीण कुमार और रविंदर यादव को गिरफ्तार किया है। जिनके निशानदेही पर पुलिस ने लाखों रुपए की पांच लग्जरी कार दो महिंद्रा थार, एक महिंद्र एक्सयूवी, टोयोटा ग्लैंजा, एक महिंद्रो स्कार्पियो के साथ साथ बड़ी मात्रा में फर्जी डॉक्यूमेंट और लोन संबंधी दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं। आलाधिकारियों की माने तो ये 6 सदस्यों का एक गिरोह है जिसके अभी तीन सदस्य पुलिस गिरफ़्त से बाहर है यह गिरोह अपने ही गैंग के सदस्यों के नाम बैंक से पहले लोन पर लग्जरी कारे निकलवाता था और फिर किस्त ना जमा कर मेरठ जनपद के आरटीओ में काम करने वाले एक कर्मचारी के साथ मिलकर बैंक के फर्जी नो ड्यूज डॉक्यूमेंट बनाकर यह लोग मार्केट में इन कारों को बेचकर बैंक को चुना लगाने का काम करते थे। बरहाल अब पुलिस जहां इस गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है तो वहीं पुलिस ये पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि इन लोगों ने अब तक बैंक को चूना लगाकर कितनी गाड़ियां इस तरह लोन पर लेकर फर्जी तरीके से मार्केट में बेची है। जिसकी जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा एक वाहनों के फेयर डॉक्यूमेंट तैयार करके और धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से कुल पांच गाड़ियाँ बरामद की हैं जिसमें सारी लग्जरी गाड़ियाँ हैं इसमे से दो थार हैं एक महिंद्रा एक्सयूवी है एक टोयोटा ग्लैंजा है और एक महिंद्रा स्कार्पियो कार है जो पकड़े गए अभियुक्त हैं इनसे जब पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि यह लोग पहले गिरोह के जो सदस्य हैं उनके नाम पर गाड़ियाँ फाइनेंस करवाते हैं और फिर उनकी किस्तें तोड़ देते हैं उसके पश्चात यह लोग एक आरटीओ के मुंशी से मिलकर उसके फेयर डॉक्यूमेंट तैयार करके जिसमें उसका बैंक का नो ड्यूज सर्टिफिकेट रहेगा और उस गाड़ी की आरसी रहेगी यह फर्जी तैयार करते हैं और फिर मार्केट में अलग-अलग कस्टमर को ये ढूंढते हैं और फिर यह उनसे कहते हैं कि हमारे पास में एक नई गाड़ी है जो कम चली हुई है और उसे पर जो लोन है वह क्लियर है इस प्रकार यह उस गाड़ी को मार्केट में बेचकर पैसा कमाने का यह पूरा गिरोह चल रहा था इसमें तीनों अभियुक्त पकड़े गए हैं इन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके गिरोह के और तीन अभी अन्य व्यक्ति हैं जिसमें से एक व्यक्ति यह आरटीओ मेरठ में काम करता है अभी रिसेंट में इसका ट्रांसफर आगरा होना बताया है पुलिस इसको भी गिरफ्तार करेगी इसके अलावा दो और अन्य व्यक्ति इसके गिरोह में शामिल हैं अभी तक यह प्रारंभिक पूछताछ में 6 व्यक्ति के गिरोह का पता चला है लेकिन पुलिस गहराई से जानकारी करेगी कि पहले इस प्रकार इन्होंने कितनी गाड़ियां फाइनेंस करा कर और उसके फेयर डॉक्यूमेंट के आधार पर कितने कितने लोगों को यह बेची गई हैं बाकी यह आरटीओ के डेटा के मिलान से वेरीफाई हो पाएगा फिलहाल पुलिस ने तीन अभियुक्त और पांच गाड़ियां बरामद की हैं सभी लग्जरी गाड़ियाँ हैं जिनकी लाखों रुपए की कीमत है और पुलिस गहराई से जानकारी कर रही है बाकी नियम अनुसार विधिक कार्रवाई करते हुए इनको न्यायिक रियासत में भेजा जा रहा है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ANAbhishek Nirla
FollowOct 05, 2025 19:04:3714
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowOct 05, 2025 19:04:262
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowOct 05, 2025 19:04:050
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowOct 05, 2025 19:03:510
Report
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowOct 05, 2025 19:02:290
Report
SYSUNIL YADAV
FollowOct 05, 2025 19:02:120
Report
PPPraveen Pandey
FollowOct 05, 2025 19:02:000
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 05, 2025 19:01:490
Report
RSRahul shukla
FollowOct 05, 2025 19:01:36Amethi, Uttar Pradesh:रायबरेली में एक अस्पताल से उगाही के प्रयास का मामला उजागर हुआ है।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowOct 05, 2025 19:01:240
Report
NSNeeraj Sharma
FollowOct 05, 2025 19:01:140
Report
AMAbhishek Mathur
FollowOct 05, 2025 19:01:040
Report
ASAkash Sharma
FollowOct 05, 2025 19:00:540
Report
AAAkshay Anand
FollowOct 05, 2025 19:00:190
Report