Back
करवा चौथ के बीच लठ-फूल के साथ चेकिंग, शहर में ध्रुवीकरण की चर्चा
AMAnkit Mittal
Oct 09, 2025 14:02:51
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
धर्म के ठेकेदार सड़को पर
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को धर्म के ठेकेदार हाथों में लठ और फूल लिए सड़क पर उस समय देखने को मिले जब हिंदू बहन बेटियां करवा चौथ के त्योहार पर बाजारों में मेहंदी लगवा रही थी। इस दौरान इन धर्म के ठेकेदारों ने मेहंदी लगाने वालों को चेक किया कि कहीं कोई गैर समुदाय का युवक तो मेहंदी नहीं लग रहा है।
दरसअल कल क्रांति सेना महिला मोर्चा ने अपने कार्यालय पर लठ पूजन कर यह चेतावनी दी थी कि करवा चौथ के मध्य नजर हिंदू बहन बेटियों के हाथों पर अगर कोई भी जिहादी युवक मेहंदी लगता हुआ पाया गया तो क्रांति सेना इन लठो से उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।
जिसके चलते आज क्रांति सेना और शिव सेना कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर बाजारों में दुकान दर दुकान पहुंचकर यह चेक किया की कही मुस्लिम युवक हिंदू बहन बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाने का काम तो नही कर रहा है। इस दौरान इन कार्यकर्ताओं को कहीं मुस्लिम युवक तो मेहंदी लगाता हुआ नहीं मिला लेकिन कुछ बुर्खा पहने मुस्लिम युवतियां हिंदू बहन बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाती हुई जरूर नजर आई। जिसपर क्रांति सेना के इन कार्यकर्ताओं ने इन मुस्लिम युवतियों को भी यह साफ-साफ लफ्जों में कहा कि यह हिंदुओं का त्यौहार है इसलिए अगले साल से अगर मेहंदी लगानी है तो वह हिंदू वस्त्र पहनकर ही मेहंदी लगाई।
ये ही नही शिवसेना कार्यकर्ता एक हाथ मे लठ और दूसरे हाथ मे फूल लेकर बाजार में उतरे थे जहाँ इन्होंने जगह-जगह दुकानों पर जाकर मेहंदी लगाने वाले जिहादी युवक की तलाश की लेकिन कही कोई नहीं मिलने पर इन्होंने दुकानदारों को फूल भी भेंट किया और उनका शुक्रिया अदा भी किया क्यूंकि इन दुकानदारो ने उनकी मुहिम में उनका साथ दिया और किसी भी युवक को मेहंदी लगाने के लिए अपनी दुकान पर नहीं रखा।
साथ ही शिवसेना मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी ने तो यहां तक कह दिया कि जो मुस्लिम युवतियां हमारी बहन बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाने का काम कर रही है अगर उन्हें सनातन धर्म अच्छा लगता है तो उनका स्वागत है और वह सनातन धर्म अपना ले।
इस दौरान शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने जहां बताया कि देखिए कल हमारी महिला मोर्चा ने लठ पूजन किया था और हमने उनको कार्यालय तक ही सीमित रखा क्योंकि उनका भी त्यौहार है हमारी क्रांति सेना के हमारे निकुंज भाई इनके नेतृत्व में आज हमारी यह युवा टीम बाजार में घूम रही है और यह देख रही है कि कोई जिहादी हमारे बहन बेटी के हाथ पर मेहंदी तो नहीं लग रहा पूरा भ्रमण किया कोई नहीं मिला अगर मिलता तो इसका इलाज शिव सेना अपने स्टाइल से करती और आपके चैनल के माध्यम से एक चीज और हम बताना चाह रहे हैं देखो यह त्यौहार जो है हमारा हिंदुओं का पवित्र त्यौहार है और हमारी कुछ बिटिया देखी हमने यहां पर बुर्के में हैं हम उनको इस वर्ष कह रहे हैं अबकी बार तो बिटिया कोई बात नहीं अब की बार बुर्के में मेहंदी लगा रही हो कोई बात नहीं अगले वर्ष हिंदुओं की जो हमारी ड्रेस है उसी में मेहंदी लगाएंगे
देखो यही संदेश देना चाह रहे हैं कि यह पवित्र त्यौहार है हमारी माताओ का बहनों का बिटिया का सभी का इसमें कोई जिहादी उनका हाथ ना लगाए अगर कोई पाया गया तो उसका इलाज शिवसेना अपने स्टाइल में करेगी क्योंकि हमने चेतावनी दे रखी थी पहले भी अगर कोई इस तरह का जिहादी माइंड फस गया हमें करता हुआ तो हम पहले उसकी फिटनेस करेंगे अपने स्टाइल में फिर थाने में सौंप देंगे बिल्कुल आगे भी जारी रहेगा यह कार्यक्रम।
तो वही शिवसेना मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी की माने तो शिवसेना द्वारा हर वर्ष करवा चौथ के इस पावन पर्व पर बाजारों में भ्रमण किया जाता है हम करवा चौथ से पहले ही सभी लोगों को आगाह करते हैं दुकानदार व्यापारी भाइयों को सबसे निवेदन करते हैं कि अपनी दुकान पर किसी भी असामाजिक तत्व को किसी भी जिहादी को बैठाने से बचे हम नहीं चाहते कि कोई भी ज्यादा हमारी बहन बेटियों को हाथों पर मेहंदी लगाई यह पावन पर्व है इस पावन पर्व पर हमारी बहन बेटियां जलपान किए बगैर भक्ति भाव से अपना करवा चौथ का पावन पर्व रहती हैं मगर ऐसे जिहादी जो मीट का मदिरा का सेवन करते हैं हमारी बहन बेटी को स्पर्श करें वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हमारी बात स्पष्ट है आज हमारी बहनों ने हाथों में फूल लेकर कांटे-चाटे और डंडा जहाँ जिसकी आवश्यकता पड़ेगी वहां उसका इस्तेमाल करेंगे आज जो दुकानदार हमारी मुहिम में सहयोग कर रहे हैं उन लोगों को फूल देकर हमने सम्मानित किया है और जहां डंडे और झंडे की जरूरत पड़ेगी कही जिहादी हमें मिलेगा वहां उसकी झंडे और डंडे से उसकी खातिर पानी की जाएगी हमारा संदेश स्पष्ट है हमारा त्यौहार है हमारे ही लोग त्योहार को मनाई जिस घर में करवा चौथ का पावन पर्व मनाया जाता है वही मेहंदी लगाई वही लगवाए अन्यथा दूसरे समुदाय का व्यक्ति जिसके घर में करवा चौथ का पावन पर्व नहीं मनाया जाता वह इस करवा चौथ के पावन पर पर हमारी किसी बहन बेटी को हाथ में मेहंदी लगाएगी वह कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मुस्लिम लड़कियों को अगर हमारा सनातन धर्म पसंद है उनका स्वागत है वह धर्म परिवर्तन करें हमारा धर्म अपनाये उनका स्वागत है वह हमारी बहनें हैं जो सनातन धर्म उनको अच्छा लग रहा है उनका स्वागत है सनातन धर्म अपनाये हम उनका हृदय से स्वागत करते हैं।
इस दौरान क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा कि हमने कल लठ का पूजन किया था मेहंदी के आयोजन पर और हमने कल यह ऐलान किया था की जो भी गैर समुदाय का लड़का किसी हिंदू महिला के मेहंदी लगता हुआ मिलेगा तो हम उसका लठो से इलाज कर देंगे इसी बात को लेकर आज हम क्रांति सेना भाइयों के साथ महिलाओं के साथ शिवजी मूर्ति पर भगत सिंह रोड पर हमने यह चेकिंग अभियान चलाया मगर कोई गैर समुदाय का कोई लड़का हमें नहीं मिला अभी यह हमारा अभियान जारी रहेगा और अगर हमें कोई भी गैर समुदाय का लड़का हमारे हिंदू महिला के मेहंदी लगता मिल गया तो हम उसका लठो से उसका इलाज कर देंगे।
बाइट - लोकेश सैनी(हिंदूवादी नेता )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
2
Report
DMDURGESH MEHTA
FollowOct 09, 2025 18:04:450
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowOct 09, 2025 18:04:330
Report
PCPranay Chakraborty
FollowOct 09, 2025 18:04:190
Report
VTVinit Tyagi
FollowOct 09, 2025 18:04:000
Report
0
Report
NSNivedita Shukla
FollowOct 09, 2025 18:02:440
Report
0
Report
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 09, 2025 18:01:280
Report
PCPranay Chakraborty
FollowOct 09, 2025 18:01:160
Report
PCPranay Chakraborty
FollowOct 09, 2025 18:00:520
Report
DKDeepesh Kumar
FollowOct 09, 2025 18:00:360
Report
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowOct 09, 2025 17:46:280
Report