Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

सुल्तान साहब की दरगाह पर उर्स महफिल का आयोजन

Oct 04, 2024 07:32:47
Moradabad, Uttar Pradesh
मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा थाना इलाके के सुल्तान साहब की दरगाह में उर्स का आयोजन किया गया है, भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे हैं, जिन लोगों की मौजूदगी में लंगर भी कराया गया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPrasenjit Sardar
Dec 30, 2025 02:47:17
0
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 30, 2025 02:46:45
Noida, Uttar Pradesh:Bangladesh Prime Minister and Bangladesh Nationalist Party (BNP) chairperson Khaleda Zia has died at the age of 80. The party confirmed in a short statement that the veteran leader passed away after battling multiple health issues. Khaleda Zia was born in 15 August, 1945 and is a prominent Bangladeshi politician, widow of former President Ziaur Rahman, who served as Bangladesh's first female Prime Minister in two terms (1991–1996, 2001–2006) and led the Bangladesh Nationalist Party (BNP) from 1984 until her death on December 30, 2025, becoming a key figure in restoring democracy against military rule. She became active after her husband's assassination, leading the BNP to victory in 1991, ending military rule, and serving as PM, focusing on economic reforms and education access. She was the First woman Prime Minister of Bangladesh, second in the Muslim world. She was Known as the "Uncompromising leader" for her fight against dictatorship and commitment to democracy. She married Ziaur Rahman in 1960, and was widowed in 1981 She was the first female prime minister of Bangladesh and the second female prime minister in the Muslim world after Benazir Bhutto. She is the widow of former president of Bangladesh and army commander, Ziaur Rahman. She had been the chairperson and leader of the Bangladesh Nationalist Party (BNP) since 1984, which was founded by her husband in 1978 Khaleda Zia has two sons with her late husband, Ziaur Rahman: the elder son, Tarique Rahman, who is the acting chairman of the Bangladesh Nationalist Party (BNP) He returned to Bangladesh after 17 years of exile, and the younger son, Arafat Rahman "Koko", who passed away from a cardiac arrest in 2015.
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 30, 2025 02:46:32
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 30, 2025 02:31:45
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद कमालगंज सांसद की कारों का काफिला आपस में टकराया बड़ी दुर्घटना होने से टली जानकारी के अनुसार कानपुर से फर्रूखाबाद की ओर जा रहे सांसद रमेश अवस्थी के काफिले की कुछ गाड़ियाँ अचानक से ब्रेक लगाने पर आपस में टकरा गयीं जिससे लगभग दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी जिसमें एक गाड़ी कुछ ज्यादा ही क्षतिग्रस्त हालत में हो गई सूचना मिलने पर पुलिस नें मौके पर आकर जाँच पड़ताल की दरअसल सोमवार को कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी का काफिला कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ आ रहा था उसी दौरान कमालगंज के श्री फिरोज गांधी जनता इंटर कालेज के निकट अचानक ब्रेक लगने से लगभग तीन गाडियां आपस में ही टकरा गयीं जिससे एक गाड़ी काफी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी सूचना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर आ गये और उन्होंने जाँच पड़ताल की किसी कार चालक ने कोई शिकायत पुलिस में नही की थानाध्यक्ष नें बताया की वह मौके पर गये थे लेकिन उनका आपसी मामला होनें के चलते किसी नें भी पुलिस से शिकायत नही की वहीं किसी व्यक्ति के कोई चोट नहीं आई है इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मिस्त्री बुलाकर कर को सही कराने हेतु भेज दिया
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 30, 2025 02:31:15
Damoh, Madhya Pradesh:इंजेक्शन लगने के बाद बुजुर्ग महिला जमना बाई की मौत परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाया है. दमोह के बाँसा में इलाज के दौरान क्लीनिक संचालक डॉ पवन जैन द्वारा दवा दिए जाने और इंजेक्शन लगाने के बाद पांच मिनट में हालत बिगड़ने तथा दस मिनट में निधन हो जाने की बात परिवार ने बताई. घायल महिला जब सर्दी–खाँसी के लिए लाई गई, तब क्लीनिक के अंदर दाखिल थी. परिजनों के अनुसार उन्हें गलत इंजेक्शन ने जान ले ली. पुलिस ने डायल 112 बुलाया पर शव को परिजनों के साथ रहली छोड़ दिया गया. परिजन गढ़ाकोटा में भाजपा के पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से मिले और उन्होंने शव को दमोह जिला अस्पताल ले जाने को कहा. अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने शव को मर्चुरी में रखा. आज पोस्टमार्टम होगा ताकि मौत की वजह स्पष्ट हो सके.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 30, 2025 02:30:59
Damoh, Madhya Pradesh:कुत्ते की वजह से चल गई इंसानों के चेहरों पर कटर.. एंकर/ एमपी के दमोह से एक सनसनीखेज मामला सामन आया है जब यहां एक इलाके के दबंगों ने तीन लोगों के चेहरों और शरीर पर कटर चला दिए और अब गंभीर हालत में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस कटर बाजी की घटना के पीछे वजह कुत्ता है। जी हां कुत्ता जिसके तंग करने को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी और नाराज दबंगों ने कटर बाजी की घटना को अंजाम दिया । मामला दमोह शहर के मांगज वार्ड 4 का है यहां रहने वाले बबलू पटेल अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार के कुत्ते से परेशान हैं , बबलू और उसके परिवार वालों को पड़ोसी का कुत्ता लगातार परेशान करता है और कई बार काट भी चुका है जिसे लेकर बबलू ने कुत्ता मालिक से कई बार शिकायत भी की और ऐसा करते करते दो महीने बीत गए लेकिन कुत्ता मालिक नहीं माना, ये लोग इलाके के सम्पन्न और दबंग किस्म के लोग है लिहाजा अपना रसूक दिखाने के लिए पटेल परिवार के आग्रह और शिकायत को नजर अंदाज करते रहे। सोमवार को फिर कुत्ते ने परेशान किया तो अबकी बार बबलू पटेल ने पुलिस का सहारा किया और सागर नाका चौकी में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज की और कोई कार्यवाही करती उसके पहले ही जब दबंगों को ये पता चला कि उनकी शिकायत पुलिस में की गई है तो वो और गुस्सा गए। पेशे से सब्जी विक्रेता बबलू पटेल बीती शाम सब्जी मंडी हिसाब किताब करने गए थे और यहां दबंगों ने बबलू के दो बेटों को घर के बाहर बुलाया और उन पर कटर से एक के बाद एक वार किए और अपने पति को बचाने आई महिला को भी इन लोगों ने नहीं बक्शा। दो भाइयों और एक महिला के चेहरों को बुरी तरह जख्मी किया गया और शरीर पर भी कटर से कई घाव बना दिए। बबलू बाजार से लौटे तो उनके दोनों बेटे और बहु लहूलुहान पड़े हुए थे जिसके बाद तीनों को लेकर वो जिला अस्पताल पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीड़ित पक्ष के मुताबिक सिर्फ कुत्ते के विवाद में ये सारा घटनाक्रम घटा है और कहीं न कहीं सोचने जरूर मजबूर करता है। बाइट/ बबलू पटेल ( घायलों के पिता) बाइट/ दया बाई ( घायलों की दादी) बाइट/ डॉ ऐश्वर्य प्रताप सिंह ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह)
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 30, 2025 02:30:34
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून में त्रिपुरा के छात्र ऐंजल चकमा की मौत के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- "देहरादून में ऐंजल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह एक भयावह घृणा अपराध है। नफरत रातोंरात पैदा नहीं होती। वर्षों से इसे रोजाना, खासकर हमारे युवाओं को, जहरीली सामग्री और गैर-जिम्मेदार बयानों के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है और सत्ताधारी भाजपा के नफरत फैलाने वाले नेतृत्व द्वारा इसे सामान्य बना दिया गया है." हालांकि देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मामले में नस्लीय टिप्पणी के आरोपों से इनकार किया है, जबकि दर्ज एफआईआर में जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल का उल्लेख है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अब तक की जांच में सामने आया है कि पीड़ित पक्ष और आरोपी दोनों ही नॉर्थ ईस्ट से हैं। ऐसे में नस्लीय टिप्पणी की बात तर्कसंगत नहीं लगती।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top