Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

मुरादाबाद में खनन विभाग के कार्यालय में ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए कर्मचारी गिरफ्तार

Oct 04, 2024 07:29:26
Moradabad, Uttar Pradesh

मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइंस इलाके के खनन विभाग के कार्यालय में एंटी करप्शन टीम ने एक कर्मचारी को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस मामले में एंटी करप्शन के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAMARJEET YADAV
Dec 26, 2025 13:03:54
Sasaram, Bihar:बड़ी खबर सासाराम से है। जहां रोहतास जिला में रोहतासगढ़ किला तक जाने के लिए बनाया जा रहा "रोपवे" आज ट्रायल के दौरान ही धराशाई हो गया। रोपवे का कई खंबा उखड़ गया। साथ ही ट्रायल के दौरान ही लोगों के बैठने वाला केबिन-डोला भी टूट कर नीचे गिर गया। यह कहे कि पूरा रोपवे निर्माण धारासाही हो गया। बता दे की ट्रयल के दौरान झूला केबिन में कोई व्यक्ति नहीं सवार था। जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। बता दे कि आज अभियंताओं तथा तकनीकी विशेषज्ञ की मौजूदगी में रोपवे का ट्रायल शुरू किया गया था। जैसे ही खाली केबिन डोली को रोपवे के सहारे अकबरपुर की तरफ से रोहतासगढ़ किला की ओर भेजा गया, थोड़ी ही दूर जाकर रोपवे के लिए बना पिलर धाराशाही गया। जिसके बाद ताबड़तोड़ कई पिलर जमीन पर गिर गए। देखते ही देखते पूरा रोपवे केबिन सहित सभी मशीन धराशाई होकर नीचे गिर गई। जिससे बड़ा हादसा होते-होते भी टल गया। बता दे की नए साल के मौके पर इसका लोकार्पण होना था, 13 करोड़ 65 लाख की लागत से पिछले 6 सालों से इसका निर्माण कार्य चल रहा था। वर्ष 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था। लेकिन आज ट्रायल के दौरान ही रोपवे धराशाई हो गया। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी निराशा है। लोगों को उम्मीद थी कि रोपवे के शुरू हो जाने से 70 किलोमीटर का रास्ता चंद्र मिनट का हो जाएगा। लेकिन यह सपना रह गया।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 26, 2025 13:03:17
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में दिनदहाड़े शहर के बीचों-बीच लाखों रुपये की सनसनीखेज टप्पेबाजी ने पुलिस और प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकाउंटेंट की कार से करीब 10 लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया गया। वारदात इतनी शातिर तरीके से अंजाम दी गई कि जबतक कुछ समझ आता चोर चंपत हो गए। घटना के बाद जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पूरा मामला सोनभद्र नगर मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज का हैं, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े टप्पेबाजी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास का है। जानकारी के मुताबिक छात्रशक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी (CSCC) जो कि रसड़ा, बलिया से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की बताई जा रही है, उस कंपनी के अकाउंटेंट कार से नकदी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान कार का टायर पंचर हो गया। ड्राइवर और अकाउंटेंट जैसे ही टायर बदलने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे, तभी पहले से ताक में लगे अज्ञात चोरों ने कार से करीब 10 लाख रुपये से भरा बैग निकाल लिया और मौके से फरार हो गए। टप्पेबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने खुद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चार अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं, जो आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। जब VIP कनेक्शन वाली कंपनी के कर्मचारी सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिक खुद को कितना महफूज़ माने। फिलहाल पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है, लेकिन अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि टप्पेबाज कब पुलिस की गिरफ्त में आते हैं।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Dec 26, 2025 13:03:04
Mainpuri, Uttar Pradesh:मैनपुरी ब्रेकिंग पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह मैनपुरी के कलेक्ट्रेट पहुंचे और शहीद स्थल का किया उद्घाटन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोले जयवीर सिंह बांग्लादेश में जिस तरीके से हिंदुओं को जिंदा जलाया जा रहा है उनके सम्मानो को आपके हवाले किया जा रहा है वह निश्चित ही निंदनीय है और इसके लिए वहां के उच्चायुक्त को कई बार तलब भी किया गया और विभिन्न संगठनों के माध्यम से भारत सरकार ने अपना विरोध भी दर्ज कराया है, वहां ग्रह युद्ध जैसे हालात हो रहे हैं और सबसे ज्यादा प्रभावित हिंदू ही हो रहे हैं वह हिंदुस्तान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। किसने कहा कि वह नाराज हैं अब क्या बैठने भी नहीं दोगे अगर कहीं एक समाज के लोगों ने बैठकर भोजन कर लिया या कुछ बातचीत कर ली तो इसका ना कोई अनाचार हो गया और ना ही इसका राजनीतिकरण करना चाहिए। -अखिलेश यादव ने कहा है कि वो भी क्षत्रिय है ब्रजभूषण शरण सिंह ने उनका समर्थन भी किया इस पर कहा कि मैं तो हमेशा कहता हूं और यह जो पीडीए की बात करते हैं फर्जी पड़ा लिए घूमते हैं अखिलेश जी कहां से पीडीए हो गए पीडीए का मतलब है दवा कुचला वंचित शोषित वर्ग अखिलेश जी आर्थिक रूप से पीडीए इसलिए नहीं क्योंकि वह बड़े ही धनाढ्य परिवार से आते हैं और राजनीतिक रूप से अखिलेश जी इसलिए पीडीए नहीं क्योंकि ये पिता के उसमे (विरासत ) में आते है और सामाजिक रूप से इसलिए नही क्योकि उनके घर मे सामान्य वर्ग के कितने लोग घुसे हुए है। यह खुद वाले पीडीए नहीं है पीडीए की फर्जी बातें करना बंद कर दे - यूपी में SIR को लेकर बीजेपी काफी गंभीर और चिंतित नजर आ रही हैं हम चिंतित नहीं है हम संवेदनशील हैं हमारा प्रयास है हर एक व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम हो और अवैध मतदाता सूची से बाहर हूं प्रत्येक मतदाता को एक जगह पर ही मतदान करना चाहिए यही तरीका है। बाइट - जयवीर सिंह पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री रिपोर्ट जीत कुमार
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 26, 2025 13:02:38
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर नगर निगम की सदन की कार्यवाही प्रस्तावों को पास के साथ समाप्त हुई। बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा अगर प्रस्ताव के बीच में कोई बोला तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा। हालांकि उसके बाद भी पार्षद हंगामा करते रहे। सदन में लगातार बीजेपी पार्षद आपस में ही भीड़ते नजर आए। कई बार हंगामा के बीच सदन की कार्रवाई पूरी की गई। आपको बता दे कि मंगल भवन की बुकिंग राशि, भवन स्वामियों के लिए फिक्स किए जाने वाले नामांतरण शुल्क, कूड़ा गाड़ियों की कमी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई और प्रस्ताव पर मुहर लगी। सदन की बैठक में महापौर और नगर आयुक्त की मौजूदगी में पार्षदों ने सभी महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सदन पर चर्चा की गई और फिर पास किया गया। वार्ड 4 ग्वालटोली के पार्षद अंकित मौर्य सदन में कई मुद्दों पर अपनी बात रखना चाहते थे। लेकिन साथी बीजेपी के पार्षदों ने मौका नहीं दिया जिस पर उन्होंने कई सारे गंभीर आरोप सदन की कार्रवाई व महापौर पर लगाए हैं। वहीं वार्ड 37 के पार्षद पवन गुप्ता के द्वारा सदन में उनके क्षेत्र में पढ़ने वाले संतलाल के हाथों में सिविल लाइन ना डलवाए जाने को लेकर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना है कि इस मुद्दे को लेकर कई बार सदन में कहा जा चुका है लेकिन न जाने क्यों महापौर किस मोह में इस कार्य को नहीं कर रही है। पार्षद द्वारा महापौर पर भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए गए। महापौर प्रमिला पांडे ने बताया है कि सदन की कार्रवाई के दौरान सभी प्रमुख प्रस्तावों पर पास कर दिया गया है। वार्डों में सफाई व्यवस्था को लेकर एक हफ्ते के अंदर सभी 110 वार्ड में चार-चार सफाई कर्मचारी दिए जाने को लेकर नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं। साथ ही हो टैक्स का एक परसेंट नामांकन शुल्क हटाने वाले प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है। साजन में जिस प्रकार से भाजपा पार्षदों द्वारा हंगामा किया गया है वह बिल्कुल आचरण रहित है। इसको लेकर बीजेपी जिला पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी को से शिकायत की जाएगी।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 26, 2025 13:01:43
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में संदिग्ध स्थिति में नव विवाहिता की मौत हो गई है. मृतक विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दरअसल पटना जिले के रहने वाले बिजनेसमैन वर्धमान सिंह की बहन खुशबू कुमारी की शादी मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा निवासी संजीव सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार के साथ इसी वर्ष 1 जून को हुई थी. इसके बाद लगातार दहेज के लिए मृतिका खुशबू को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके बाद आज उसके शव उसके कमरे में संदिग्ध स्थिति में मिला है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके बहन को दहेज के लिए लगातार प्रतारित किया जा रहा था और आज उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं ब्रह्मपुरा थाना पुलिस का कहना है कि मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Dec 26, 2025 13:01:14
Sambalpur, Odisha:ବାସି କୁଳ ରୁ ନୁଆଁ ନୁଆଁ ସାମଗ୍ରୀ ତିଆରି କରି ଭଲ ଦୁଇ ପଇସା ରୋଜଗାର କରିବେ ଫୁଲ ଚାଷୀ| ସମ୍ବଲପୁର ଜିଲ୍ଲା ଜୁଯୁମୁରା ବ୍ଲକ ଅନ୍ତର୍ଗତ ସବୁଜ ସନାତନ ପାଲି ଓ NBRI ଲକ୍ଷଣୌ ଦ୍ୱାରା ଆୟୋଜିତ ବାସି ଫୁଲ ରୁ ବିଭିନ୍ନ ସାମଗ୍ରୀ ତିଆରି ଓ ବ୍ୟବସାୟ ପାଇଁ ନୀଳଡୁଙ୍ଗରି ରେ ଆଜି ଏକ କର୍ମଶାଳା ର ଆୟୋଜନ କରାଯାଇଥିଲା| ସେଥିରେ ସମ୍ବଲପୁର ସାଂସଦ ତଥା କେନ୍ଦ୍ର ଶିକ୍ଷା ମନ୍ତ୍ରୀ ଧର୍ମେନ୍ଦ୍ର ପ୍ରଧାନ,ପଞ୍ଚାୟତ୍ତିରାଜ ବିଭାଗ ମନ୍ତ୍ରୀ ରବି ନାରାୟଣ ନାୟକ ଅତିଥି ଭାବେ ଯୋଗ ଦେଇ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ କୁ ଉଦଘାଟନ କରିଥିଲେ|NBRI ଲକ୍ଷଣୌ ର ନିର୍ଦେଶକ ବୈଜ୍ଞାନିକ ଅଜିତ ଶାସନି ଯୋଗ ଦେଇ ଫୁଲ ଚାଷୀ ଙ୍କୁ ବାସି ଫୁଲରୁ ବିଭିନ୍ନ ସାମଗ୍ରୀ ତିଆରି ହେବା ବାବଦରେ ଶିକ୍ଷା ଦେଇଥିଲେ|ସମ୍ବଲପୁର ଜିଲ୍ଲା ସହ ଅନ୍ୟ ଜିଲ୍ଲା ରୁ ମଧ୍ୟ ଚାଷୀ ମାନୋ ଆସି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ଭାଗ ନେଇଥିଲେ|
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Dec 26, 2025 13:00:59
Jaipur, Rajasthan:कांग्रेस में अपनी ढपली अपना राग पायलट समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन,न डोटासरा को बुलाया न ही जूली को कांग्रेस में आज फिर गुटबाजी चरम पर दिखी एनएसयूआई का अरावली बचाओ आंदोलन सचिन पायलट समर्थकों का पॉवर शो बन गया,,,न टीकाराम जूली दिखे,,और न ही गोविंद सिंह डोटासरा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने नहीं भेजा बुलावा कांग्रेस की फूट के दर्शन जयपुर की सड़कों पर फिर दिखाई दिये एनएसयूआई का अरावली बचाओ आंदोलन सचिन पायलट समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन साबित हुआ,,,,न पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आये,,और न ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,,,,दोनों की ही कार्यक्रम से दूरी बड़े सवाल खड़े कर गई,,,,एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने सफाई दी,,,,, बुलावा भेजा था,,,,पर व्यवस्तताओं के चलते दोनों नहीं आये,,,,हालांकि पड़ताल में सामने आया कि दोनों को ही कार्यक्रम के लिए कोई बुलावा तक नहीं भेजा गया ये कार्यक्रम सिर्फ सचिन पायलट समर्थकों की ओर से आयोजित किया गया था इसमें बड़ी संख्या में भागीदारी यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की ही नजर आई इधर जूली अलवर में तो डोटासरा सीकर में कार्यक्रमों में व्यस्त दिखे सोशल मीडिया पर पायलट ही पायलट,डोटासरा जूली नदारद पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष की सोशल मीडिया पोस्ट पर सचिन ही सचिन है,,,,,,,प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की कहीं दूर दूर तक तस्वीरें भी नजर नहीं आती विनोद जाखड़ खुलकर कहते हैँ,,,पायलट ही उनके नेता हैं,,,, ,जानकारों का मानना है कि इस कार्यक्रम के लिए न तो डोटासरा को टोका गया,और न ही जूली को बुलाया गया,,,,दोनों अपने अपने इलाकों में अरावली के आंदोलन की तैयारियों में जुटे थे,,,पर जयपुर में हुए इस शक्ति प्रदर्शन से न केवल दोनों दूर थे,,,,बल्कि उनके समर्थक विधायक और पार्टी पदाधिकारियों की भी दूरी बरकरार रही,,,,ये कैसी कांग्रेस है,,जहां न नेतृत्व का सम्मान है,,,और न ही पार्टी आलाकमान की गाइडलाइन का,,,,, फिर भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए विधायक पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी से साफ साफ इंकार कर रहे हैं कांग्रेस विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर ने कहा, कांग्रेस में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है सब नेता एकजुट हैं सब कांग्रेस को मजबूत बनाने में जुटे हैं जूली और डोटासरा की गैर मौजूदगी को गुटबाजी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए सचिन को अगला सीएम देखना चाहते हैं समर्थक सचिन पायलट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है,,,जहां पर भी ये नेता जाता है,,,,युवा शक्ति उनके दीदार को उमड़ पड़ती है,,,,युवा them उन्हें अगले मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैँ,,,,पर कांग्रेस के एकजुट हुए बगैर न तो कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ पायेगी,,,और न ही पायलट का सीएम बनने का सपना सच हो पायेगा,,,जाहिर है,,,पार्टी आलाकमान को दबाव में लेकर कांग्रेस के ही अग्रिम संगठन सचिन के लिए तमाम बाधायें दूर कर लेना चाहते हैं,,,,पर उनका ये फैसला पार्टी आलाकमान को कितना रास आयेगा,,ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा,,,,फिलहाल कांग्रेस में ये नजारे बिखराव के संकेत दे रहे हैँ,,सचिन के साथ एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस है दोनों ही अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष पायलट खेमे से है और खुलकर पायलट के लिए प्रदेश भर में कार्यक्रम किये जा रहे हैँ दोनों ही संगठनों के नेता न डोटासरा को कार्यक्रम में बुलाते हैं और न ही जूली को
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Dec 26, 2025 13:00:37
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सरगुजा जिले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा तृतीय चरण जिला स्तरीय कलम बंद काम बंद आंदोलन करने जा रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 29 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच पूर्ण काम बंद कलम बंद आंदोलन किया जायेगा। फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य तौर पर लम्बित मांग महंगाई भत्ता जिसे पूर्ववर्ती सरकार ने 2017 से रोक कर रखा है, जिससे सभी कर्मचारियों को लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वही वर्तमान की सरकार ने मोदी की गारंटी में कर्मचारियों की मांग पूरा करने का वादा किया गया था। उनकी मांग आज भी अधूरी है। जिसको लेकर अनिश्चितकालीन तीन दिवसीय आंदोलन करने की बात कही है। कर्मचारियों के आंदोलन पर चले जाने पर सरकारी कामकाज पूरी तरह से बंद हो जाएगे।
0
comment0
Report
Dec 26, 2025 12:53:49
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 26, 2025 12:50:23
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम - रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा कि अरावली को लेकर कॉन्फ्रेंस बीजेपी सरकार कुछ लोगों को फायदा पहुँचाने के लिए कर रही है अरावली खत्म सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार कि पैरवी भी बीजेपी कि सभी चारों राज्यों कि सरकार ने कि है एक तरफ प्रदूषण बढ़ रहा है दूसरी तरफ केंद्र सरकार अरावली जैसी दीवार को हटाने का काम कर रही है हरियाणा सरकार ने अभी तक अरावली के फैसले पर कोई एफिडेबिट नहीं दिया है राजस्थान में जैसा प्रदर्शन हो रहा है उसे बड़े स्तर पर हरियाणा में प्रदर्शन होगा सरकार हल्के में ना ले जबतक ये फैसला वापस नहीं होगा सरकार कि इस इस मंशा के खिलाफ लड़ाई लेंगे किसान क़ानून कि तरह सरकार को इस फैसले को भी वापस ले लेना होगा अरावाली पर्वत जीव जंतु ही नहीं इंसानों के लिए भी लाइफ लाइन है
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 26, 2025 12:50:09
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। घटना के पहले पत्नी अपने बहन के घर से शराब पीकर लौटी थी, उसके बाद पति-पत्नी के बीच 10 से 15 बार वार हुआ। घर से एक किलोमीटर दूर रहने वाली सास को घटना की जानकारी दी गई कि उनके पुत्र का एक्सीडेंट हो गया। परिजन जब घर पहुंचे तो महिला खून साफ करते हुए दिखी। पुलिस के पहुंचने पर पति को पहले एक प्राइवेट अस्पताल, फिर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 45 वर्षीय पप्पू की मौत हो गई। मृतक के माता-पिता ने बताया कि पप्पू की शादी 2019 में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र की वीरांगना से हुई थी। दंपति का एक चार साल का बेटा जय है। वीरांगना बुधवार सुबह बेटे को लेकर अपनी बहनों से मिलने पनकी में रहने वाले घर गई थी; उसी दिन पप्पू काम पर चले गए थे। शाम को शराब के नशे में आई वीरांगना ने विवाद के दौरान कुल्हाड़ी से पति पर कई वार कर दिए, जिससे वह फर्श पर लहूलुहान हो गया। इसके बाद आरोपी ने घटना को अलग रंग देने की कोशिश की और सास के पास जाकर कहा कि पप्पू का एक्सीडेंट हो गया। मां बिटोला देवी की माने तो आरोपी ने परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाल दिया था और वे खेत में झोपड़ी बनाकर रहते थे; वीरांगना अक्सर शराब के नशे में आकर हिंसा करती थी। मामले में थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top