Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

मंडल आयोग कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Sept 19, 2024 05:28:46
Moradabad, Uttar Pradesh
मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइंस स्थित मंडल आयुक्त कार्यालय पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा एक साथ इकट्ठा होकर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के काम को अंजाम दिया गया है, कांग्रेस जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद के द्वारा बताया गया भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Dec 19, 2025 07:15:21
Banswara, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बीजेपी कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने मंत्री दिलावर का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान शिक्षा, संगठनात्मक गतिविधियों और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी, प्रदेश उपाध्यक्ष हकरू मईडा सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंत्री दिलावर का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। अपने दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जिले में आयोजित शिक्षक सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे शिक्षकों से संवाद कर शिक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे और सरकार की नीतियों व योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे। वही मंत्री ने कहा की हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत शानदार कार्य किए है और आगे भी करते रहेंगे
0
comment0
Report
Dec 19, 2025 07:11:59
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 19, 2025 07:08:14
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा रोड हाईवे (NH-19) पर देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो ने बल्लभगढ़ से लेकर ओल्ड फरीदाबाद तक मौत की रफ्तार का खेल खेला। स्कार्पियो चालक नशे में धुत्त बताया गया। स्कॉर्पियो चालक ने रास्ते में जो भी आया, उसे टक्कर मारी। इस सिलसिलेवार एक्सीडेंट में एक महिंद्रा थार, एक मर्सिडीज और कई अन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बल्लभगढ़ से शुरू हुआ टक्करों का सिलसिला प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, घटना की शुरुआत बल्लभगढ़ फ्लाईओवर के पास से हुई। काले रंग की स्कॉर्पियो (बिना नंबर की) बेहद तेज रफ्तार में दिल्ली की तरफ जा रही थी। चालक ने पहले बल्लभगढ़ में दो वाहनों को साइड मारी। जब लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने रफ्तार और बढ़ा दी। भागने की फिराक में वह अजरौंदा और बाटा चौक पर भी वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा। ओल्ड मেট्रो स्टेशन के सामने भीषण भिड़ंत जैसी ही यह बेलगाम स्कॉर्पियो ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने पहुंची, अनियंत्रित होकर इसने आगे चल रही एक महिंद्रा थार और साइड में चल रही एक मर्सिडीज कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि थार डिवाइडर पर चढ़ गई और मर्सिडीज का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। स्कॉर्पियो खुद भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बीचों-बीच रुक गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया, जिसे बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारण दिल्ली-आगरा हाईवे (मथुरा रोड) पर ओल्ड फरीदाबाद से लेकर बाटा चौक तक ट्रैफिक स्लो हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त थार, मर्सिडीज और स्कॉर्पियो को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया। घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 19, 2025 07:07:37
Delhi, Delhi:Environmentalist Bhavreen Kandhari interview at kartavya path Talk points: - change in air of Delhi over the years - steps being taken to mitigate - how these are helpful - steps that previous government took and what present government is doing, how it will persist in long term - implementation and monitoring is important - industrial pollution - medical.issues - Government's plan of action BHAVREEN KANDHARI- मैं दिल्ली में ही पाली बड़ी हूं अपने बचपन में हम याद करते हैं जबकि हम खेलते थे दिवाली और ईद सीजन होता था बहुत खुशी का टाइम होता है एक्साइटमेंट होती थी हमने कभी पॉल्यूशन सुना ही नहीं था लेकिन अगर मैं अब इस जनरेशन की बात करूं मेरे बच्चों की जनरेशन की अब इस टाइम तक एक शुरू हो चुका है यह न्यूज़ आज के क्या गलत है क्या सही कुछ प्वाइंट आउट नहीं हो रहा था लेकिन लगातार जुखाम खांसी दवाइयां नुस्खे यह सब चल रहा था अब आज के बच्चे जो है वह अब हर बच्चा प्रैक्टिकल नेबुलाइजर पर है या कोई रेस्पिरेटरी दिक्कत है यही से मैं एग्जांपल देकर आपको दिख रही हूं कि हम कहां से कहां है हमको कभी यह नाम भी मालूम नहीं थे हमारे बचपन में लेकिन हमारे बच्चों ने नाम सुनते शुरू करें और अब के जो बच्चे हैं वह एक्चुअली इस पर डिपेंडेंट है 6 साल का बच्चा एंटीबायोटिक का नाम बताता है जो वह रोज खाता है 15 साल पहले कोई एक दो डॉक्टर इस बारे में बात करते थे अब इतना रिसर्च है इतने डॉक्टर आकर बोल रहे हैं टॉप डॉक्टर एम्स के सब बोल रहे हैं सारी स्टडीज रिलेटेड की जा रही है लेकिन वह डेनियल जो है हम हेल्थ डिजीज और डेथ को एकी से नहीं कंपेयर करते यह खतरनाक है एक नेगेटिव क्रिएट कर रहे हैं और इतने सारे लोग यहां पर बिना मास्क के घूम रहे हैं पिछले 2 सालों में एक भी good air day नहीं हुआ चाहे इतनी बारिश हुई यह बात हमें समझनी है की आपको नजर आ रहा है प्रदूषण अभी है यह पूरा साल है यह पूरा जरूरी है इसको याद रखना जो भी आप एक्टिविटी करते हैं एक जहरीले हवा के बीच में कर रहे हैं 200 - 250 भी जाता है AQI लेकिन उसके साथ बहुत जरूरी है पीएम 2.5 जैसे जहर का कॉकटेल है वह उसके अंदर सारे एमिशन है यह ट्रैफिक जा रहा है इसका दुआ है उसके जितने भी गैसेस है उसका कॉकटेल है वह बहुत प्वाइजनोस है एकी से ज्यादा PM 2.5 को रोज देखना बहुत जरूरी है वह है जो आपका खून में जा रहा है इतना छोटा है वह आपके बाल को करीब 40 बार चिल दो उतना छोटा है वह जो आपके अंदर जा रहा है PM10 है धूल PM 2.5 हमारा दुआ है यह हमारी धूल है यह जो सारे निर्णय लिए जाते हैं इतने सालों में अपने इतना क्वांटिटिजेशन कर दिया है दिल्ली में जितना ग्रीनीस था मीटिंग होती थी यह सारी जगह ग्रीन होनी चाहिए एनजीटी की गाइडलाइन के हिसाब से लेकिन इतना क्वांतियज क्वानटाइजेशन का भूत सवार है शायद क्योंकि उसमें पैसा है पर इसलिए कंस्ट्रक्शन को बढ़ावा मिलता और इसकी कीमत यह है जो हम चुका रहे हैं शकल बदलता है लोग बदलते हैं काम वही हो रहा है अगर एक जो सोच थी कहीं सालों से की प्रदूषण हो फिर प्रदूषण को साफ किया जाए अभी भी वर्तमान की सरकार ने भी ऐड दी है कि दिल्ली के सारे यूथ और स्टार्टअप्स टेक्नोलॉजी मांगी है वह सारी चीज वह है कि प्रदूषण करें और हम उसको साफ करें लेकिन इससे हवा साफ नहीं होती आपको उसकी सोर्स पर रोकना है जब तक एडमिशन को नहीं रोकेंगे उसको काम नहीं करेंगे चाहे इंडस्ट्री गया किसी के लिए उसम टेक्नोलॉजी लाइए की उसको कैसे रोक सकते हैं लेकिन यह नहीं की स्मोक टावर लगा दिया कितने साल बर्बाद हो गए कितना पैसा गया उसमें कितना टाइम वेस्ट हुआ लेकिन अगर आप कह रहे हैं पास में प्यूरीफायर लगा देंगे इसमें हवा साफ नहीं होती हवा साफ होगी कि आपको प्रदूषण रोकना है जो अब स्टेप्स लिए जा रहे हैं कि वह बीएससी bs4 के लिए वह पहले भी लिए लेकिन अब जो लिया जा रहा है क्लीन एनर्जी आनी चाहिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहुत जरूरी है जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट अच्छा नहीं होगा लेकिन आएगा कहां हर बस स्टॉप पर हर लेने पार्किंग से बड़ी है हर जगह गाड़ी पार्क है आप हर चीज स्थिति में प्राइवेट अपनी गाड़ी के लिए प्राइवेट वाहन के लिए करते हैं आप लोगों के लिए नहीं करते की आम आदमी कहां चलेगा बच्चे स्कूल से उतर रहे हैं बाहर उतार रहे हैं उनका फुटपाथ नहीं है चलने को क्योंकि हर जगह एंक्रोचमेंट है आप साइकिल करना चाहे तो अपनी जिंदगी को गुड बाय करके जाइए पता नहीं पहुंचेंगे या नहीं हर जगह बना रहे हैं अंडर पास है रोड बनाने के लिए पेड़ कट रहे हैं हर चीज गाड़ी के लिए हो रही है अभी भी जो पक कह रहे हैं आपको ऐसे रिस्ट्रिक्शन डालने हैं जो बहुत सारी कंट्री में डाले हैं यहां पर बहुत सारे लोग हैं जो कभी जिंदगी में प्राइवेट गाड़ी में बैठने को नहीं मिलेगा लेकिन वह हमारी प्राइवेट गाड़ी का प्रदूषण शहर रहे हैं सारी जिंदगी वह उनके बच्चे वह झेलेंगे बहुत जरूरी है कि आप वह लोगों को आगे रखें जो लोग कर रहे हैं उनको पेनलाइज करिए कंजेशन टैक्स या एमिशन टैक्स को एमिशन जॉन स्कूल और अस्पताल में को एडमिशन जॉन होते हैं और यहां पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक स्कूल के बाहर होता है सबसे ज्यादा ट्रैफिक हॉस्पिटल के बाहर होता है 7000 से 8000 बसे इस समय का मैं टीवी बस से आना शुरू हुई है वह जो अच्छा कदम है लेकिन हम हर देश से कंपेयर नहीं कर सकते कुछ फर्क है हमें और उनमें हमारे समय में चार्टर्ड बस चलती थी जो काफी महंगी थी पर सब उसमें होते थे अब कहां है वह वह साथ लोग एक साथ जाते थे लेकिन अब वह सारे लोग अपने-अपने गाड़ी लेकर जाते हैं Freebies के चक्कर में और जो यह इंफ्रास्ट्रक्चर है वह प्रॉब्लम है आपको लोग चाहिए उसके लिए लेकिन उनके पास लोग नहीं है सारे डिपार्टमेंट यह जो सिस्टमिक चेंज होते हैं उसके लिए बहुत जरूरी है कि आपका डिपार्टमेंट स्ट्रांग हो जब तक आपके डिपार्टमेंट में लोग नहीं है 50% पोस्ट करीब खाली है पॉल्यूशन बोर्ड में एमसीडी में भी लोग काम है लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में काम है जब तक आपके डिपार्टमेंट स्ट्रांग नहीं होंगे जमीन पर लोग कहां से आएंगे इस वक्त सब वहां की बात कर रहे हैं लेकिन हमारे आसपास इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन भी है नोएडा ग्रेटर नोएडा गुरुग्राम टिकरी में भी इतना प्लास्टिक जल रहा है फिर बहादुरगढ़ है बहुत कंप्लेंट है आम लोग कर रहे हैं वह क्यों नहीं देखी जा रही या लोग नहीं है वहां पर और करप्शन फ्री यह होना चाहिए इसको डंडे की चोट पर करना पड़ेगा जो यह रिश्वत देते हैं फिर उसकी कीमत सरकार को चुकानी पड़ेगी बिल्कुल ठीक कहा जब मॉनिटरिंग नहीं है और स्कूल का भी हम आजकल देख रहे हैं की कोर्ट ने बोला है कमीशन ने बोला है लेकिन स्कूल नहीं मान रहे थे छोटे बच्चों को भी स्कूल बुलाया फिर सब ने लेटर लिखा कोर्ट ऑर्डर भेजो लेकिन नागरिक कितना करेंगे एनफोर्समेंट और इंप्लीमेंटेशन कौन करेगा यू नीड आपको अधिकारी चाहिए सड़क पर जैसे इमरजेंसी होती है जब कोविद के टाइम में थी तो बहुत सारे वॉलिंटियर पिटीशन गई थी आर्मी को आपको एक्स्ट्रा लोग चाहिए लेकिन जो आपके अपने लोग हैं वही खाली पड़े हैं 2017 18 से आरटीआई डाल रही है लेकिन पता नहीं इंतजार किसका है मैंने सुना है जब मंत्री ने कहा बीजिंग ऑटोक्रेटिक है लेकिन आप समझते नहीं है जब हम इस पब्लिक हेल्थ एमरजैंसी में है ऑटोक्रेटिक बनना पड़ेगा स्पेशली इंडस्ट्री डिपार्टमेंट अथॉरिटी इन सबके साथ क्योंकि अगर वह तरीके से काम नहीं करेंगे तो यह कभी भी सिचुएशन हल नहीं होगी दिक्कत होगी पर यह बहुत छोटी है जब तक अगर आप लंग कैंसर की रिपोर्ट नहीं देखते पूरी जिंदगी के लिए बच्चों के दिमाग की हालत नॉर्मल नहीं होगी नॉर्मल बच्चे की होती है जो एयर पॉल्यूशन में बड़ा हो रहा है यह सब छोटी बातें नहीं है इकोनॉमी के अभी हमने पढ़ा कैसे हिट हुई है और किसी चीज से कैंसिल हो रही है यह सबसे शुरुआत है दोनों blame game खेल रहे हैं पर जो डायरेक्ट दोनों ला रहे थे वह दोनों ही गलत थे लेकिन अब सरकार कहीं ना कहीं ट्रैक पर है अब सोर्स ऑफ एमिशन पर सरकार काम करना शुरू कर रही है इतने एडवाइजर है इतने लोग हैं लेकिन सोच उनकी वही होती है प्रदूषण करो और फिर उसको साफ करो क्योंकि शायद उसमें प्रॉफिट ज्यादा है पता नहीं लेकिन यही है कि जब तक सोर्स पर काम नहीं होगा और लड़ाई झगड़े के बजाय अगर सब एक साथ जाकर कम करो पार्लियामेंट में लीडर का अपोजिशन ने यह बोला था सुनके तो अच्छा लगा लेकिन यह ऐसी इमरजेंसी है स्थित है कि सब कोई कथा आना पड़ेगा यह एक जंग है हमें इकट्ठा होना पड़ेगा लेकिन लड़ाई में टाइम वेस्ट कर रहे हैं सब कोई दूसरे की मदद करनी चाहिए तो काम अच्छा होगा लेकिन पॉलिटिकल इम्पसिबल लगता है सिटीजन मां बाप अपने बच्चों को सफर करते नहीं देख सकते हमारी तरफ से जंग चलती रहेगी हम किसी ट्रैक में नहीं गिरेंगे सबसे पहला मूव जब आपने पटाखे को अनुमति दी ग्रीन क्रैकर्स को खुली छोड़ दी वह सबसे हॉरिफिक स्टेप था वह सोच वह कम इस पूरे चीज को एक साथ लेकर आए और लोग माफ नहीं करेंगे
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Dec 19, 2025 07:07:11
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली इस समय गंभीर प्रदूषण की चपेट में है दिल्लीवासी पिछले कई दिनों से हॉफ रहे है बावजूद इसके प्रशासन की लापरवाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है गाजीपुर लैंड पिल साइट से निकलता धुआं लोगो को बीमार कर रहा है दिल्ली भयंकर प्रदूषण की चपेट में है जिसके कारण दिल्ली में ग्रेप4 लगाना पड़ा लेकिन प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग के कारण लगातार धुआं निकल रहा है जिससे आस पास के निवासी दम घोंटू जीवन जीने को मजबूर है स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह धुआं पिछले कई दिनों से निकल रहा है लेकिन प्रशासन हो या नेता कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं है लोग बीमार हो रहे है गाजीपुर लैंडफिल साइट पर अक्सर गर्मियों में गैस रिसने की वजह से आग की घटना होती रहती है लेकिन अबकी सर्दियों में भी आग लगने की वजह से लगातार धुआं निकलने की वजह से पहले प्रदूषण झेल रहे लोगों को ओर परेशानी में डाल दिया है
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 19, 2025 07:06:54
Ramban, :Acting under the directions of the Supreme Court, the National Highways Authority of India (NHAI) has intensified its anti-encroachment drive along the Jammu–Srinagar National Highway (NH-44), demolishing multiple illegal structures in the Banihal area of Ramban district. The demolition action followed a periodical inspection conducted by Shubham Yadav, an officer authorised by the highway authorities, who identified several unauthorised structures and illegal access points at Km 174+090 near Sherbibi on NH-44. In a major enforcement exercise, the authorities targeted tin sheds and temporary structures erected on the highway’s right-of-way and public land. Hardeep Singh, NHAI official and Incharge of the drive, said that eviction notices had been served to several individuals a week in advance, directing them to voluntarily remove the unauthorised constructions. He further informed that nearly 70 more individuals along the Udhampur–Banihal stretch of NH-44 were also issued similar notices after encroachments were detected during the inspection drive. Singh said the ongoing anti-encroachment campaign aims to enhance road safety, eliminate unauthorised access points, and ensure smooth and uninterrupted traffic flow on the strategically vital Jammu–Srinagar corridor. The drive, he added, will continue in a phased manner to ensure full compliance with highway safety norms and court directives. It is notable that the demolition drive on NH-44 near Banihal is part of a wider, ongoing anti-encroachment effort by the National Highways Authority of India (NHAI), conducted in alignment with Supreme Court guidelines that prioritize public safety and the removal of illegal structures from public land. The NHAI is taking action under Section 26(2) of the Control of National Highways (Land and Traffic) Act, 2002. This legislation provides the authority with the power to address and remove encroachments.
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Dec 19, 2025 07:04:44
Sahibganj, Jharkhand:आदिवासी समाज में जागरूकता फैलाने और आदिवासी अस्मिता बचाने को लेकर साहिबगंज में आदिवासी युवाओं ने कमर कस ली हैं. और इसका एलान तालझारी प्रखंड के सकरीगली के कई गाँवो में दुगडुगी बजाकर किया. एभेन एकड़ा जबार वैसी नामक एक सामाजिक संगठन बनाकर आदिवासी युवाओं को जागरूक कर रहा हैं कि वो गैर आदिवासियों का आदिवासी जमीन नहीं बेंचे, आदिवासी युवतियों का गैर आदिवासी समुदाय से शादी नहीं करना इससे आदिवासी समुदाय का अस्तित्व खतरे में है. इसके साथ साथ रात्रि में होने वाले आदिवासी मेला पर रोक लगे. रात में लगने वाले मेला में कई जघन्य अपराध होते हैं. आदिवासी युवती यदि किसी गैर आदिवासी से शादी करते हैं तो उसका आदिवासी समाज से बहिष्कार हो और सरकार उसपर लागु होने वाले आरक्षण को समाप्त करे. आदिवासी युवती यदि किसी मुस्लिम से शादी करके जाति हैं वह मुस्लिम क्यूँ नहीं होती जबकि उसका होने वाला बच्चा मुस्लिम होता हैं. इसी प्रकार हिन्दू से शादी करने पर भी युवती का आरक्षण समाप्त होना चाहिए. और इस इलाके में जो धड़ल्ले से आदिवासी जमीन का खरीद फरोख्त हो रहा हैं इसपर एसपीटी एक्ट के तहत अविलम्ब रोक लगना चाहिए. अब यह जागरूकता अभियान रुकेगा नहीं आगे भी आदिवासी समाज को इसी प्रकार दुगडुगी बाजा कर जागरूक किया जायेगा.
0
comment0
Report
Dec 19, 2025 07:04:30
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Dec 19, 2025 07:04:22
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Dec 19, 2025 07:04:16
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा जंगल में अतिक्रमण के खिलाफ विभाग ने 15 बुलडोजर से गड्ढे खोदकर कब्जा रोका खंडवा जिले के जंगलों में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों की घुसपैठ सामने आई है। पट्टा पाने की चाह में बार-बार वन भूमि पर कब्जे की कोशिश की जा रही है। वन अमले ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया, और पानी रोकने के लिए कंटूर प्राइस खुदवा दिए। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने जंगल में बनी खाली झोपड़ी में आग लगा दी और उल्टा आप वन विभाग पर लगाया। वन विभाग के DFO ने आरोपों को गलत और झूठा बताया है और थाने वन भूमि में आग लगाने की शिकायत की। खंडवा के भिलाईखेड़ा क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण की कोशिश को एक बार फिर से वन विभाग ने नाकाम कर दिया। वन अमले ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा और करीब 15 बुलडोजर की मदद से गड्ढे खुदवाकर कब्जे की तैयारी को विफल किया। अतिक्रमणकारियों का आरोप है कि कार्रवाई के दौरान वन अमले ने उनकी फसल और झोपड़ियों में आग लगाई। वहीं, वन विभाग इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग अतिक्रमणकारियों ने खुद लगाई है ताकि विभाग पर दबाव बनाया जा सके। विभाग ने आग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान भी कर ली है। डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बोरखेड़ा निवासी शंकर पिता मुकुंद ने आग लगाई है। मामले में पिपलौद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पिछले साल भी इसी क्षेत्र में करीब 80 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था। अधिकारियों का साफ कहना है कि वन भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये लोग घने जंगल में हरियाली के पेड़ों को काटकर जंगलों को बर्बाद कर रहे हैं।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Dec 19, 2025 07:02:33
Jammu, :ड्रग तस्करी, नारको-टेररिज़्म और आतंकी नेटवर्क की फंडिंग पर बड़ी कार्रवाई 1.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क, SAFEMA अथॉरिटी ने दी पुष्टि पुंछ, 18 दिसंबर 2025: जिला पुलिस पुंछ द्वारा नशा तस्करी और इससे जुड़ी अवैध फंडिंग पर कड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ₹1.10 करोड़ मूल्य की संपत्ति की कुर्की को Competent Authority (SAFEMA) ने पुष्टि कर दी है। यह कार्रवाई ड्रग तस्करी, नारको-टेररिज़्म और आतंकी तंत्र को आर्थिक रूप से कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह मामला FIR संख्या 178/2025 से जुड़ा है, जो पुलिस थाना पुंछ में NDPS Act की धारा 8/21/22/29 व BNS की धारा 111 के तहत दर्ज है। मामला मोहम्मद इक़बाल S/o ग़ुलाम नबी, निवासी सेरी ख्वाजा, हाल निवासी कमसर, जिला पुंछ से संबंधित है। कुर्क की गई संपत्ति—जो आरोपी की पत्नी शहनाज़ कौसर के नाम पर है—में कमसर स्थित क़सरा नंबर 2093 में एक तीन मंज़िला निर्माणाधीन मकान शामिल है, जिसका रकबा 10 मरला है और मूल्य लगभग ₹1.10 करोड़ आंका गया है। यह संपत्ति पूर्व में NDPS Act की धारा 68(F) के तहत जब्त की गई थी, जिसकी अब धारा 68(F)(2) के तहत पुष्टि SAFEMA के Competent Authority & Administrator, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कर दी गई है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के पीछे थाना प्रभारी पुंछ इंस्पेक्टर सचिंदर पाल सिंह द्वारा की गई गहन वित्तीय जांच रही, जिसमें ड्रग मनी यानी अवैध नशा व्यापार से जुटाई गई संपत्ति का पता लगाया गया है। नारको-टेररिज़्म पर कड़ा प्रहार जिला पुलिस पुंछ का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक ड्रग पेडलर के खिलाफ नहीं, बल्कि नारको-टेरर नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने जैसे है, क्योंकि नशे की कमाई का इस्तेमाल कई बार आतंकी गतिविधियों, लॉजिस्टिक सपोर्ट और हवाला नेटवर्क में किया जाता है। ड्रग माफिया, आतंकी संगठनों और उनके स्थानीय सपोर्ट सिस्टम के खिलाफ यह आर्थिक कार्रवाई यह दर्शाती है कि पुलिस सिर्फ गिरफ्तारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि आर्थिक तौर पर भी अपराधियों को खत्म करने की रणनीति पर काम कर रही है। जिला पुलिस पुंछ का जनता से आग्रह पुंछ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ड्रग तस्करी, नशा व्यापार, या किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साझा करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जिला पुलिस ने कहा कि नशे और इससे जुड़े आतंक तंत्र को खत्म करने के लिए कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और समाज को इस खतरे से मुक्त कराने के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top