Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231001

भविष्य में जीने के लिए सोना चाँदी की जरुरत नहीं सुनिए बच्चो की अपील

Nov 19, 2024 10:06:56
Mirzapur-cum-Vindhyachal, Uttar Pradesh
मिर्ज़ापुर नगर के लोहिया तालाब स्थित एक विद्यालय में पालक संस्था के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर अपनी आजादी का किस तरह से दुरुपयोग कर रहे हैं बताया गया, नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाया कि आजादी के नाम पर पर्यावरण का दोहन लाभ के लिए मिलावटी सामान का विक्रय हमें कहां ले जा रही है बच्चों ने नुक्कड़ों के नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि हम अपने आने वाले पीढ़ी को जीने के लिए सोने चांदी महल ना दे बल्कि उन्हें स्वच्छ हवा पेड़ पानी और शुद्ध सामान दें ताकी वह स्वस्थ रह सके
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KMKuldeep Malwar
Dec 25, 2025 10:05:13
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल में हुए राम उर्फ रामू हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने बेहद कम समय में सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनका खुलासा होने के बाद हत्या की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। पुलिस के अनुसार खैरथल के वार्ड नंबर 2 निवासी राम उर्फ रामू की हत्या किसी आपसी रंजिश या लूट के इरादे से नहीं, बल्कि शक और गलतफहमी के चलते की गई। आरोपी रोहित को शक था कि उसकी बहन के मृतक रामू के साथ अवैध संबंध हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि 22 दिसंबर को आरोपी रोहित ने अपने साथी किशन सैनी के साथ मिलकर रामू को बहाने से बुलाया। मौका पाकर दोनों आरोपियों ने रामू का गला दबाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने इस वारदात को छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए एक साजिश रची। आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक रामू के शव को रेलवे ट्रैक पर ले जाकर पटक दिया।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 25, 2025 10:04:36
Noida, Uttar Pradesh:हरदोई में विधायक निधि की सड़क बनी जलभराव की वजह, दो साल बाद नाली निर्माण की जगी उम्मीद हरदोई जनपद के विकासखंड भरावन अंतर्गत ग्राम पंचायत बहुती कलां के मजरा नया खेड़ा में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की कार्यप्रणाली का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां विधायक निधि योजना के तहत कराए गए निर्माण कार्य ने ग्रामीणों को राहत देने के बजाय लंबे समय तक परेशानी में डाल दिया। यह विकास कार्य ग्रामीणों के लिए आफत बन गया। दरअसल, विधायक निधि योजना के अंतर्गत नया खेड़ा गांव में 98 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण कराया जाना था। वित्तीय वर्ष 2022-2023 में इसके लिए 4 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। सड़क का निर्माण तो इंटरलॉकिंग के जरिए करा दिया गया, लेकिन सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण नहीं कराया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से लगाए गए नोटिस बोर्ड पर स्पष्ट रूप से इंटरलॉकिंग के साथ नाली निर्माण दर्शाया गया था। नाली न बनने के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गईं। बरसात के मौसम में जल निकासी न होन ेसे घरों में पानी भरने लगा और पूरे इलाके में जलभराव की स्थिति बन गई। शिकायतकर्ता कपिल शर्मा का कहना है कि निर्माण के दौरान ठेकेदार ने नाली निर्माण का भरोसा देकर उनकी एक दीवार गिरवा दी और नीम का पेड़ भी कटवा दिया, लेकिन अंत में नाली का निर्माण नहीं कराया गया। ठेकेदार ने बाद में नाली बनवाने का आश्वासन दिया, जो आज तक पूरा नहीं ہو सका। पीड़ित ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत 1076 टोल फ्री नंबर और जनसुनवाई पोर्टल पर की। इसके बाद नोटिस बोर्ड पर निर्माण कार्य की दूरी और लागत तो दर्ज कर दी गई, लेकिन नाली/खड़ंजा निर्माण का उल्लेख हटाया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, मौके पर पहुंचे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई भारत लाल ने बताया कि ठेकेदार ने “एक्स्ट्रा इंटरलॉकिंग” कर दी, इसी कारण नाली का निर्माण नहीं कराया गया। आरोप है कि बाद में नाली निर्माण का हवाला देकर शिकायतकर्ता से हस्ताक्षर कराकर शिकायत निस्तारित कर दी गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब लगातार शिकायतें की गई तो नोटिस बोर्ड ही हटाया गया। लगभग दो वर्षों तक शिकायतें करते-करते जब ग्रामीण थक गए, तब लगभग two महीने पहले कपिल शर्मा ने Zee News हेल्पलाइन पर अपनी समस्या बताई। इसके बाद जी न्यूज़ की टीम ने उन्हें प्रोत्साहित किया और मामले को लेकर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार पाल, एसडीएम संडीला सहित संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद कपिल शर्मा अपनी शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंचे और समाधान दिवस में भी प्रकरण उठाया। अधिशासी अभियंता के निर्देश पर जूनियर इंजीनियर भारत लाल गांव पहुंचे और ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया। बाइट -- कपिल शर्मा शिकायतकर्ता बाइट -- अन्य ग्रामीण इस मामले में अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें Zee News के माध्यम से शिकायत की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि नया खेड़ा गांव में विधायक निधि योजना के तहत इंटरलॉकिंग सड़क बनाई गई थी। शिकायत नाली निर्माण न होने को लेकर थी। उन्होंने कहा कि जेई को मौके पर भेजा गया है। जेई द्वारा बताया गया कि मंदिर से जुड़े एक विवाद के कारण एक स्थान पर नाली का निर्माण नहीं हो सका, जबकि अन्य स्थानों पर नालियां बनवाई गई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर उन्हें अवगत कराया जाएगा। वहीं नोटिस बोर्ड हटाए जाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह बात उनके संज्ञान में नहीं है और विभाग द्वारा बोर्ड नहीं हटाया गया है। फिलहाल विभागीय अधिकारी मौके पर हैं और समस्या का निराकरण कराया जाएगा। आश्वासन के बाद अब ग्रामीणों में नाली निर्माण को लेकर उम्मीद जगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि नाली का निर्माण हो जाता है तो बरसात में जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। दो साल तक परेशान रहने के बाद अब शिकायतकर्ता और ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं और Zee मीडिया का आभार जता रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह आश्वासन कब और कितना जमीन पर उतरता है। आशीष द्विवेदी हरदोई
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Dec 25, 2025 10:04:15
Rohtak, Haryana:रोहतक में माता दरवाजा पर एक ब्यूटी पार्लर संचालक और साथ में काम करने वाली महिलाओं पर चाकू से हमला, ब्यूटी पार्लर संचालिका चाकू से गला रेत कर हत्या, संचालिका माया की हुई मौके हुई मौत, हत्या का आरोप उसके सगे भाई पर, एंकर आज रोहतक शहर के माता दरवाजा पर एक ब्यूटी पार्लर संचालिका महिला की उसी की दुकान में गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतिका की पहचान माया उम्र 30 साल निवासी कबीर कॉलोनी जींद रोड रोहतक के रूप में हुई है। आज सुबह जब मृतिका माया अपनी ब्यूटी पार्लर की दुकान पर साढ़े दस बजे के करीब साफ सफाई अपनी साथी महिला के साथ कर रही थी तो उसी का भाई ज्वाला वहां पहुंचा और उसके पीछे गले से चाकू से वार कर दिया। माया की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को उसकी सूचना मिली तो वह FSL की टीम और क्राइम ब्रांच वन की टीम पहुंची। शव को पोस्ट मार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया है आरोपी भाई ज्वाला प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हरियाणा के रोहतक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ब्यूटी पार्लर संचालिका की उसके ही सगे भाई ने गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के वक्त महिला अपने पार्लर में काम कर रही थी। अचानक हुए इस हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में आकर तेजधार हथियार से बहन पर हमला कर दिया. उसने महिला का गला काट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के समय पार्लर में काम करने वाली एक अन्य युवती बीच-बचाव के लिए आगे आई लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह पूरी घटना रोहतक के माता दरवाजा चौक के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर में हुई है. मृतक महिला की पहचान कबीर कॉलोनी निवासी माया के रूप में हुई है. उसकी उम्र करीब 30 से 32 साल बताई जा रही है। माया इसी पार्लर के जरिए अपनी रोजी-रोटी चला रही थी। चार महीने पहले ही उसके पति से तलाक हुआ था। वह अकेली रेंट पर रहती थी और माता दरवाजा पर ब्यूटी पार्लर की दुकान चला रही थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि माया की शादी हो चुकी थी, लेकिन बाद में उसका तलाक हो गया था। इसके बाद वह ब्यूटी पार्लर चलाकर अपना जीवन जी रही थी. भाई से उसका विवाद किस कारण हुआ, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए गए हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे हत्या की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या उसके सगे भाई ने ही की है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर भाई ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया. पूछताछ और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि हमे इस हत्या की सूचना 11 बजे के पास मिली थी यह यह घटना सुबह साढ़े दस बजे की है। अभी मौके पर आए है आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही हत्या का कारण पता चलेगा। साथ में नमस्ते बाइट SHO सुशील कुमार ओल्ड सब्जी मंडी थाना
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Dec 25, 2025 10:03:58
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର: ଗୋନାସିକା କେନ୍ଦୁଝର ମହୋତ୍ସବକୁ ଉଦଘାଟନ କରିବେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ । ଆସନ୍ତା ୨୬ ତାରିଖରେ ଗୋନାସିକା କେନ୍ଦୁଝର ମହୋତ୍ସବୁକୁ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ମୋହନ ଚରଣ ମାଝୀ ଉଦଘାଟନ କରିବେ ବୋଲି ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି ଜିଲ୍ଲାପାଳ ବିଶାଲ ସିଂହ । ଦରବାର ହଲ୍ ଠାରେ ଆଜି ଏସମ୍ପର୍କରେ ଏକ ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀରେ ସେ ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି । ଆସନ୍ତା ୨୬ ତାରିଖରୁ ଆରମ୍ଭ ହେବ ଗୋନାସିକା କେନ୍ଦୁଝର ମହୋତ୍ସବ ଏବଂ ଜାତୀୟସ୍ତରୀୟ ପଲ୍ଲିଶ୍ରୀ ମେଳା । ୨୬ ତାରିଖୁ ୩ୃ ତାରିଖ ଯାଏ ୫ଦିନ ଧରି ଚାଲିବାକୁ ଥିବା ଗୋନାସିକା କେନ୍ଦୁଝର ମହୋତ୍ସବର ଉଦଘାଟନୀ ସମାରୋହରେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ଯୋଗଦେବାକୁ ଥିବା ବେଳେ, ଉଦଯାପନୀ ଉତସବରେ ଯୋଗଦେବେ ଉପମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ କେ.ଭି. ସିଂଦେଓ । ୧୦ ଦିନ ଧରି ଚାଲିବାକୁ ଥିବା ଜାତୀୟସ୍ତରୀୟ ପଲ୍ଲିଶ୍ରୀ ମେଳା ଆସନ୍ତା ୪ ଜାନୁଆରୀ ଯାଏ ଚାଲିବ । ଏଥିରେ ରାଜ୍ୟ ତଥା ରାଜ୍ୟ ବାହାରୁ ୨ଶହ ଷ୍ଟଲ୍ ରେ ସ୍ୱୟଂ ସହାୟକ ଗୋଷ୍ଠୀର ସଦସ୍ୟମାନେ ନିଜର ସାମଗ୍ରୀ ବିକ୍ରୀ କରିବାର ବ୍ୟବସ୍ଥା କରାଯିବ ବୋଲି ଜିଲ୍ଲାପାଳ ପ୍ରକାଶ କରିଛନ୍ତି । ପୂର୍ବ ବର୍ଷ ଭଳି ଏବର୍ଷ ମଧ୍ୟ ଜନସାଧାରଣଙ୍କ ସହଯୋଗରେ ଶାନ୍ତି ଶୃଙଖଳାର ସହିତ ଗୋନାସିକା କେନ୍ଦୁଝର ମହୋତ୍ସବ ଏବଂ ଜାତୀୟସ୍ତରୀୟ ପଲ୍ଲିଶ୍ରୀ ମେଳା ଆୟୋଜିତ ହେବ ବୋଲି ଆଶା ପ୍ରକାଶ କରିଛନ୍ତି ଜିଲ୍ଲାପାଳ ବିଶାଲ ସିଂହ ।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 25, 2025 10:03:39
Jhajjar, Haryana:सहकारिता व जेल मंत्री डा.अरविंद शर्मा ने अरावली क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों को एक तरह से सीधी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अरावली क्षेत्र में जो अवैध खनन करेगा उसके खिलाफ कार्यवाहीं की जाएगी। डा.अरविंद शर्मा गुरूवार को झज्जर के लघु सचिवालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदनमोहन मालवीय के जयन्ती पर आयोजित सुशासन दिवस में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने इसी सुशासन दिवस पर पंचукला में आयोजित प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में सीएम के शामिल होने व सम्बोधन को वर्चुअल माध्यम से सुना। बाद में उन्होंने इसी सुशासन दिवस कार्यक्रम में अपने सम्बाेधन के दौरान वाजपेयी और पंडित मदनमोहन मालवीय को एक उच्च कोटि का नेता बताया। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले देश के लिए पंडित मदनमोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान था और आजादी के बाद वाजपेयी जी का देश को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान था। इसी वजह से आज के दिन का सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है। अरावली को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत द्वारा दुर्भाग्यपूर्ण बताए जाने पर डा.अरविंद शर्मा ने कहा कि पूरे देश मे इस बारे में एडवायजरी जारी हो चुकी है और अवैध खनन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। अवेहलना करने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा। इस मौके पर उन्होंने जहां प्रशासन को जनता के साथ सिटीजन फ्रैंडली बनने का संदेश दिया, वहीं उन्होंने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश सरकार के मुखिया नायब सैनी के समर्थन में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि स्वच्छ प्रशासन और पारदर्शिता भरा काम व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना नायब सैनी सरकार की प्राथमिकता है और उसी दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन दिवस मनाया ही इसलिए जाता है कि जनता को लगे कि बगैर भ्रष्टाचार व पारदर्शिता के साथ उनकी बात को सुना जा रहा है। कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ द्वारा भाजपा को अंग्रेजों का गुलाम बताए जाने के सवाल को सहकारिता मंत्री टाल गए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बातेें बेबुनियाद और तर्कहीन है। हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल के नाम से बेरी में एक चौक बनाने की मांग का समर्थन करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि पंडित भगवत दयाल हमारे आदर्श है और उनके लिए उनसे व सरकार से जो बन पड़ेगा वह करेंगे।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 25, 2025 10:03:06
Panchkula, Haryana:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित सुशासन दिवस कार्यक्रम पंचकूला में हुआ आयोजित मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस के अवसर पर सिक्योरिटी आफ सर्विस पोर्टल का किया लोकार्पण मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिए भी पोर्टल का किया शुभारंभ मुख्यमंत्री ने प्रेस रिलीज मैनेजमेंट सिस्टम और ऑनलाइन प्रेस मान्यता पोर्टल का भी किया लोकार्पण इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने AI सक्षम इंस्टेंट पंजीकरण सिस्टम का भी किया लोकार्पण मुख्यमंत्री ने कॉफी टेबल बुक और नव वर्ष कैलेंडर भी किया लॉन्च सरकार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया अवार्ड से सम्मानित *पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन* सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आना हम सबके लिए गर्व की बात केंद्रीय गृहमंत्री ने कल अटल बिहारी वाजपेयी जी की 41 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण- मुख्यमंत्री वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री ने साहिबज़ादों को भी किया नमन अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक प्रधानमंत्री नहीं एक विचार, संस्कार और राष्ट्रभाव का जीवन स्वरूप- मुख्यमंत्री लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर न जाना पड़े इसलिए किया गया प्रदेश के 23वें जिले का गठन आज का यह शुभ दिन प्रशासनिक चरित्र व कार्य संस्कृति और नागरिकों के प्रति जवाबदेही के संकल्प का अवसर केंद्रीय गृहमंत्री ने कल 250 से अधिक अटल पुस्तकालयों का भी किया उद्घाटन पंडित मदन मोहन मालवीय ने पूरे देश में किया शिक्षा का प्रचार- मुख्यमंत्री टेक्नोलॉजी को हमने केवल सुविधा नहीं बल्कि परिवर्तन का बनाया साधन हमारी सरकार ने सुशासन के तहत कार्य प्रणाली को पेपरलेस और पारदर्शी बनाया तकनीक के माध्यम से सेवा, निति के माध्यम से न्याय और विकास के माध्यम से हर नागरिक के जीवन में विश्वास यह हमारी सरकार का संकल्प मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी 87 शहरी स्थानीय निकायों में कम से कम एक सार्वजनिक स्थल का नाम अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम से रखने की घोषणा की सभी निकायों में अटल बिहारी वाजपेयी जी की एक प्रतिमा भी की जाएगी स्थापित - मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 25, 2025 10:02:43
Patna, Bihar:Patna भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया... भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी सहित सांसद और विधायक इस कार्यक्रम में शामिल हुए.... उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने युवाओं के लिए जो संदेश दिया और उन्होंने जो रास्ता दिखाया इस रास्ते पर युवा भारत आगे बढ़ रहा है... हमें उनके जीवन से आगे बढ़ाने की सीख मिलती है.. हम सभी मां भारती के संतान हैं.. भ्रष्टाचार मुक्त भारत का अटल बिहारी जी ने सपना दिखाया था प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सपना साकार कर रहे हैं.. तेजस्वी यादव के विदेश दौरे पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को यह बताना चाहिए कि उनका बेटा देश को आप अपनी क्यों कर रहा है उनको जो जनादेश मिला वह बिहार के जिलों के दौरे पर रहते हैं... लाल यादव बताएं उनके पुत्र उनके कंट्रोल में क्यों नहीं है जनता के विश्वास पर वह खड़ा क्यों नहीं उतर रहे हैं...
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 25, 2025 10:02:34
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद पहुंचे हम पार्टी के संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी मस्जिद के सामने गीता पाठ करना या किसी मंदिर के सामने कुरान का पाठ करना उचित नहीं है। इससे धार्मिकता नहीं बल्कि धार्मिक तनाव फैलता है। दरअसल एक निजी कार्यक्रम में जहानाबाद के शकुराबाद पहुंचे जीतन राम मांझी श्राद्धकर्म में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने-अपने धर्म का प्रचार करने का अधिकार है, लेकिन दूसरों के धार्मिक स्थलों के सामने जाकर प्रदर्शन करना सही नहीं है। उन्होंने कहा हमारे देवता हनुमान हैं, हम उनकी आराधना करते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि हम गिरजाघर या मस्जिद के पास जाकर पूजा-पाठ करें। वही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं केवल बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी सामने आती रही हैं। ये दो देश कभी भारत का हिस्सा थे और बंटवारे के बाद वहां बड़ी संख्या में हमारे लोग रह गए। उन्होंने जनसंख्या के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या नियमित घटती गई है। मांझी ने कहा कि चीन और अमेरिका जैसे देशों में भी सभी धर्मों के लोग रहते हैं और वहां धर्म को लेकर विवाद नहीं होता। धर्म के नाम पर टकराव से बचना चाहिए। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे को लेकर सचेत हैं और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वही राज्यसभा सीट को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि वह अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को केवल सुझाव दे रहे थे। जीतन राम मांझी यही नहीं रुके उन्होंने अपने ही एनडीए गठबंधन के उपेंद्र कुशwahा को नसीहत दी है कि जब वह लाभ ले चुके हैं तो मेरी मांग पर उनको एतराज नहीं होनी चाहिए थी। दरअसल जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा राज्यसभा को लेकर जीतन मांझी के बयान पर कहा गया था कि ऐसी मांग बात जीतन मांझी को नहीं करनी चाहिए थी। इसी पर जीतन मांझी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एक मंजे हुए राजनीतिक नेता हैं उन्हें एतराज नहीं होनी चाहिए वह पहले ही लाभ ले चुके हैं। अपने भी और अपनी पत्नी और बेटे को मंत्री बना दिये है।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 25, 2025 10:02:07
Bharatpur, Rajasthan:डीग - डीग में अवैध खनन के विरोध में बैठे संत हरिबोल दास और साधु संतों का धरना समाप्त हो गया। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने धरना समाप्त कराय गया, उनके आश्वासन के बाद माने साधू-संत। इसके बाद मंत्री बेढम ने डीग जिला प्रशासन और साधू संतों के साथ बैठक की; बैठक में अवैध खनन की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई। मंत्री बेढम ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार सख्त है और भजनलाल सरकार की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा। ब्रज के एक-एक कंकड़ हमारे लिए पूज्यनीय हैं; हमने ब्रज के पर्वतों को पहले भी संरक्षित किया है। अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कलक्टर डीग उत्सव कौशल, DFओ चेतन बी.वी., SP ओमप्रकाश मीणा सहित खनिज राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Dec 25, 2025 10:01:41
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा जिले के सुसनेर में आज बजरंग दल द्वारा शौर्य संचलन निकाला गया। शौर्य संचलन स SUSNEER नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जिसमें बड़ी संख्या में बजरंग दल के युवा शामिल हुए। संचलन के दौरान नगर में उत्साह और अनुशासन का माहौल देखने को मिला। बजरंग दल का यह शौर्य संचलन सुसनेर के प्रमुख बाजार क्षेत्र और प्रमुख सड़कों से निकाला गया। हाथों में ध्वज लिए युवा जयघोष करते हुए आगे बढ़े। नगरवासियों ने जगह–जगह पुष्पवर्षा कर संचलन का स्वागत किया। संचलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, संचलन के साथ पुलिस बल तैनात रहा। शौर्य संचलन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 25, 2025 10:01:28
Jaipur, Rajasthan:डीग में अवैध खनन के विरोध में बैठे संत हरिबोल दास और साधु- संतों का धरना समाप्त हुआ। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने धरना समाप्त कराया। बेढम के आश्वासन के बाद साधू-संत माने गए। इसके बाद मंत्री बेढ़म ने बैठक की। जिला प्रशासन और साधु-संतों के साथ बैठक में अवैध खनन रोकथाम के प्रयासों पर चर्चा हुई। मंत्री बेढ़म ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठाएगी। संत समाज की भावनाओं का सम्मान करती है प्रदेश की भगजनलाल सरकार। ब्रज के एक-एक कंकड़ हमारे लिए पूज्यनीय हैं। हमने ब्रज के पर्वतों को पहले भी संरक्षित किया। अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में कलक्टर डीग उत्सव कौशल, DFO चेतन बी.वी समेत SP ओमप्रकाश मीणा और खनिज राजस्व विभाग के अफसर मौजूद थे
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Dec 25, 2025 10:00:58
Mumbai, Maharashtra:मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जिहादी वाले बयान पर बोले कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार.. कहां ऐसे पद पर बैठकर इस प्रकार का बयान नहीं देना चाहिए... TISS की रिपोर्ट और किरीट सोमैया पर कसा तंज... कहा किरीट को बीजेपी ने दो प्रकार का इंजेक्शन दिया है, एक चुनाव से पहले और एक चुनाव के बाद का !!! राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे : मुझे नहीं लगता उनके साथ आने से हमें कोई परेशानी है... संदीप देशपांडे और उत्तर भारतीय समाज पर। यह बात उनसे पूछे... हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं, कभी भाषा और प्रांत वाद नहीं करते... सभी एक दूसरे का सम्मान करें। देवेंद्र फडणवीस के जिहादी वाले बयान पर : आजकल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस किसे जिहादी कहते हैं,जो उनके खिलाफ खड़ा होता है उसे जिहादी कहते हैं... उस बारे में मनसे और शिवसेना से पूछे... जिस दिन हमें कहेंगे हम जवाब देंगे। खान मेयर बनेगा को लेकर... ऐसा किसी ने नहीं कहा किसी धर्म को टारगेट करना यह समाज में विषमता फैलाने जैसा है... उद्धव या मनसे शरद पवार किसी ने नहीं कहा... उनके दिमाग में वोट पाने के लिए खान बैठा हुआ है खान अगर नहीं डालेंगे तो उनकी shan भी नहीं बनेगी। ऑन TISS रिपोर्ट और किरीट सोमैया का आरोप। किरीट सोमैया को बीजेपी ने दो प्रकार का इंजेक्शन दिया है... जब चुनाव चलता है, तो एक प्रकार का इंजेक्शन और जब इलेक्शन नहीं होता है तो दूसरा इंजेक्शन और चुनाव के समय पर वह इस प्रकार की बात करते हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जिहादी वाले बयान और चुनाव में हिंदू मुस्लिम पर। बीजेपी को वोट पाकिस्तान और इस प्रकार की बात से मिलता है... जब तक मंदिर मस्जिद हिंदू मुस्लिम पर बात नहीं करेंगे उन्हें वोट नहीं मिलेगा... मुख्यमंत्री पद पर होते हुए ऐसी बात नहीं करना चाहिए हम जिस तरीके से शपथ लेते हैं वह संविधान को ध्यान में रखते हुए लेते हैं। ऐसी जगह पर बैठकर ध्रुवीकरण की बात करना ठीक नहीं.
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 09:58:35
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top