Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231211

UP - सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल एक मंडली चिकित्सालय रेफर

Jun 09, 2025 07:06:08
Halia, Uttar Pradesh
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत ड्रमंडगंज की तरफ से हलिया जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक चालक तथा पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गए एक व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया से मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली पीयरी गांव निवासी 45 वर्षीय सत्यसेन बाइक से हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी 40 वर्षीय रिश्तेदार नारेंद्र को पहचाने सिकटा जा रहे थे बाइक सवार जैसे ही ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह गांव के पास पहुंचे की अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए सत्यसेन की बाईं आंख में गंभीर चोट को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया वहीं नारेंद्र का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NZNaveen Zee
Jul 31, 2025 07:16:02
Rewari, Haryana:
एचटेट परीक्षा में सहयोगी बनी रेवाडी पुलिस ..... एचटेट परीक्षा के दौरान रेवाडी पुलिस की ईआरवी नम्बर 586 ने "सेवा, सुरक्षा, सहयोग" की भावना को सार्थक करते हुए परीक्षाथी रेणुका निवासी बहादुरगढ़ की डायल 112 पर कॉल आने उपरांत मदद की। परीक्षार्थी रेणुका आज सुबह 5 बजे बहादुरगढ़ से रेवाडी परीक्षा देने के लिए चली थी। मौसम खराब होने के कारण धारूहेड़ा बस स्टेंड पर पहुँच कर, परीक्षा में लेट होने से परेशान थी। रेवाडी_पुलिस की ईआरवी नम्बर 586 ने रेणुका को समय पर उसके परीक्षा केंद्र गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाडी पहुँचाकर सराहनीय कार्य किया। रेणुका ने मानवीय आधार पर किये गए सहयोग पर रेवाड़ी पुलिस का आभार जताया।
0
Report
NANasim Ahmad
Jul 31, 2025 07:15:53
Delhi, Delhi:
delhi dehat story...... स्लग:- यमुना सफाई पर सरकार के दावे फेल, टरबाइन गायब, गंदगी यथावत.. एंकर दिल्ली में यमुना को साफ करने के बड़े-बड़े वादे... लेकिन हालात जस के तस हैं। सरकार की तमाम योजनाएं और घोषणाएं अब सवालों के घेरे में हैं। वजीराबाद इलाके से होकर गुजरने वाले बाईपास के बड़े नाले में लगाई गई रिसाइकलिंग टरबाइन आधुनिक मशीने अब नदारद है। गंदा पानी अब फिर से सीधे यमुना नदी में मिल रहा है। देखिए हमारी ये ग्राउंड रिपोर्ट। वीओ 1 नोट - वीओ 1 में पुराने विज्वल्स लगाए विज्वल्स Cm व अन्य अधिकारी व नेता नाले में लगे टरबाइन यूज करें। दिल्ली सरकार की ओर से हाल ही में वजीराबाद के पास से गुजरने वाले बड़े नाले में पानी को रिसाइकल कर यमुना में छोड़ने की पहल की गई थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद इस परियोजना का उद्घाटन किया था। दावा किया गया कि अत्याधुनिक टरबाइनों की मदद से नाले के गंदे पानी को साफ किया जाएगा और फिर उसे यमुना में छोड़ा जाएगा। शुरुआती दिनों में ये व्यवस्था कारगर दिखी भी। कुछ समय तक पानी की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार भी नजर आया। वाकथरु /नसीम अहमद वीओ 2 आपको बता दे कुछ ही हफ्तों बाद हकीकत कुछ और ही निकलकर सामने आई। मौजूद तस्वीर आप देखिए नाले में दिसिल्ड़िंग व पानी रिसाइक्लिंग टरबाइनों को मौके से हटा लिया गया, और अब वही गंदा, बदबूदार और जहरीला पानी फिर से बिना किसी ट्रीटमेंट के यमुना में जा रहा है। इलाके के लोगों में इसको लेकर भारी नाराजगी है। सरकार ने बड़ी-बड़ी बातें की थीं, लेकिन आज फिर से वही गंदगी बह रही है। टरबाइन कहां गए किसी को पता नहीं। ये जनता के पैसे की बर्बादी है। जिसे देखकर यह साफ होता है कि मौजूदा दिल्ली सरकार यमुना नदी की साफ सफाई को लेकर गंभीरता तो जरूर दिखा रही है लेकिन धरातल पर संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते तमाम योजनाओं पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट /स्थानीय निवासी वीओ 3 दिल्ली सरकार के इस प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय निगम पार्षद प्रमिला गुप्ता ने BJP पे आरोप लगाते हुए कहा की जिसका उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया उसका पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व विधायक दिलीप पांडे कर चुके हैं। पूर्व आम आदमी पार्टी की चलाई गई योजना पर भी भाजपा ठीक तरीके से काम नहीं कर पा रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक यमुना में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण ऐसे ही नाले हैं जो बिना ट्रीटमेंट के नदी में गिरते हैं। टरबाइन हटने के बाद यमुना में अमोनिया, नाइट्रेट और अन्य हानिकारक रसायनों की मात्रा फिर से बढ़ने लगी है। यमुना की सफाई को लेकर हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। बाईट /प्रमिला गुप्ता , स्थानीय निगम पार्षद। वीओ 4 फिलहाल अब सवाल यह है कि यमुना की सफाई सिर्फ कैमरों तक ही सीमित रह गई है? क्या सरकार के सारे दावे सिर्फ प्रचार तक हैं? और आखिरकार जनता के टैक्स से खरीदी गई ये मशीनें कहां गायब हो गईं? यमुना की गंदगी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, और वादों की सफाई हकीकत में नहीं दिख रही। टरबाइन की गुमशुदगी ने फिर एक बार सरकार की नीयत और नीति दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वाकथरु / से क्लोजिंग काटे.... रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया वज़ीराबाद ,दिल्ली
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 31, 2025 07:15:44
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट राजस्थान में भारी बारिश के अलर्ट के बीच अलवर जिले में रात 12:30 बजे से अब तक करीब 11 घण्टे हो गये. लगातार तेज बारिश हो रही है. शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. सामान्य चिकित्सालय परिसर पूरी तरह से पानी में डूब गया है. जिससे मरीजों और डॉक्टरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि ट्रॉमा सेंटर से मरीजों को ऑपरेशन थिएटर तक ले जाना भी मुश्किल हो गया है. अस्पताल के सुरक्षा गार्ड राजेंद्र यादव ने बताया कि परिसर में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. पूरा अस्पताल पानी से लबालब भरा हुआ है. और यदि बारिश थमती है. तो भी पानी निकलने में दो से तीन घंटे लग सकते हैं. दूसरी ओर, जिला कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. हालांकि, यह घोषणा सुबह जल्दी की गई. जिससे अभिभावकों और विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. बाइट__स्थानीय व्यक्ति
0
Report
SKSunny Kumar
Jul 31, 2025 07:15:36
Patna, Bihar:
Location :Patna Reporter : Sunny एम्स-दीघा सड़क नेहरू पथ से जुडेगी. नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को मुहर लगी है.....676 करोड़ रुपय मंजूर किया गया है.... लोहिया पथ के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को मिलेगा छुटकारा... वर्तमान में दीघा एम्स एलिवेटेड सड़क को नेहरू पथ से नहीं जोड़ा गया है और ना ही राजधानी के अशोक राजपथ से तो लोगों को लंबी दूरी तय करना पड़ता है सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के बाद लोहिया पथ चक्र का निर्माण होगा... जिससे लगभग 10 किलोमीटर की दूरी बचेगी और एम्स जाने के लिए नेहरू पथ और अशोक राजपथ के लोगों को भीषण जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा... वर्तमान में अनिशाबाद होते हुए फुलवारी शरीफ से लोगों को एम्स जाना पड़ता है इस सड़क के निर्माण हो जाने से यातायात काफी सुगम होगा और एक नया वैकल्पिक मार्ग भी बन जाएगा... Wt, byte : S सिद्धार्थ प्रधान सचिव मुख्यमंत्री...visual..
0
Report
ASArvind Singh
Jul 31, 2025 07:15:25
Sawai Madhopur, Rajasthan:
ब्रेकिंग मलारना डूंगर सवाई माधोपुर_राशिद 9413816529 @rashidkhanmdr6 सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर से मानसून अपडेट, बारिश थमने के बाद भी आमजन को नहीं मिल रही राहत, मोरेल नदी, बनास और निगोह नदी बह रही पूरे उफान पर, मोरेल नदी में उफान के चलते गंगापुर सिटी मार्ग दूसरे दिन भी बंद, गंगापुर सिटी का दूसरे दिन भी सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से कटा हुआ संपर्क, बनास के कैचमेंट एरिया में बारिश के चलते बनास नदी में आज दिख रहा रूद्र रूप, बीसलपुर के गेट खुलने और टोंक में भारी बारिश के चलते उफान पर बनास नदी, निगोह नदी में उफान के चलते मलारना स्टेशन मार्ग भी बंद, सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस जाब्ता किया गया तैनात,
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 31, 2025 07:15:20
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं झमाझम बारिश पिछले एक घण्टे से जारी है बारिश का दौर सड़कों पर नहीं सुख रहा पानी शहर की सड़के बनी ताल तैलया सामोद,धवली इलाके में जबरदस्त बारिश सामोद के पैलेस रोड़ पर चली पानी की चादर पिछले दो दिन में 88 MM बारिश हुई दर्ज एंकर-चौमूं क्षेत्र में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले एक घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते शहर की सड़कों पर पानी जमा हो गया है। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। चौमूं शहर की प्रमुख सड़कें ताल-तलैया में तब्दील हो गई हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सामोद और धवली क्षेत्र में भी बारिश ने जोर पकड़ा है। सामोद के पैलेस रोड पर पानी की मोटी चादर बहती नजर आई, जिससे रास्ता पार करना मुश्किल हो गया। निचले इलाकों में जलनिकासी की व्यवस्था लचर होने से घरों और दुकानों में भी पानी घुसने की आशंका बनी हुई है। लगातार बारिश से हालात और बिगड़ सकते हैं।पिछले दो दिन में 88 MM बारिश दर्ज की गई है..तो वही SDM दिलीप सिंह राठौड़ बारिश में शहर का जायजा लेने निकले ...SDM ने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। बाइट दिलीप सिंह राठौड़,SDM चौमूं
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 31, 2025 07:15:07
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर के नोखा से खबर चरकड़ा गांव में शराब ठेके के समीप एक कार में तोड़फोड़, गांव के ही कुछ लोगो में आपसी अनबन के बाद हुआ घटनाक्रम, आपसी विवाद के बाद हंगामा, देर रात को हुई घटना का वीडियो आया सामने, अभी घटना स्थल पर लगी लोगो की भीड़
0
Report
Jul 31, 2025 07:12:29
Varanasi, Uttar Pradesh:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी से संसद में प्रतिनिधित्व करते हुए ग्यारह वर्ष बीत चुके हैं। इन वर्षों में काशी को 'क्योटो' बनाने से लेकर 'स्मार्ट सिटी' में तब्दील करने तक के तमाम वादे हुए, बजट की बारिश भी हुई और घोषणाओं की गूंज भी, लेकिन यदि आप काशी की गलियों से गुज़र जाएं, तो 'स्मार्ट सिटी' नहीं, बल्कि 'सड़ांध सिटी' की असलियत से साक्षात्कार हो जाएगा। सड़कों पर कीचड़, मोहल्लों में बदबू – विकास की कहानी सिर्फ काग़ज़ पर आज काशी के अधिकतर मोहल्ले – चाहे बजरडीहा हो या सरैया, जलालीपुरा हो या पक्के महाल – बदबू, गंदगी और दलदल के प्रतीक बन चुके हैं। बजरडीहा में लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क कीचड़ और सीवर के
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jul 31, 2025 07:08:09
Jhalawar, Rajasthan:
भवानीमंडी (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए क्षेत्र में सक्रिय दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप वाहन और 6 बाइक भी बरामद की गई है। भवानीमंडी थाना अधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि गत 26 जुलाई को भवानीमंडी निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पिकअप रूई फैक्ट्री के बाहर खड़ी थी, लेकिन अगली सुबह गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अनुसंधान शुरू किया। जिसके आधार पर पुलिस ने बामन देवरिया थाना उन्हेल निवासी आरोपी नरेश और धनराज कंजर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में छुपा कर की 6 बाइक और एक पिकअप वाहन को बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में क्षेत्र में वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा की उम्मीद है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह रैकी कर वाहन को चुराते थे और गाड़ियों को जंगल में ले जाकर छुपा देते थे। जहां चेचिस नंबर को मिटाकर वाहनों को सस्ते दामों में बेच देते थे। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
2
Report
AOAjay Ojha
Jul 31, 2025 07:08:00
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा जिले के परतापुर कस्बे में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे है। पिछले 5 दिन में जैन मंदिर में दो बार चोरी की वारदात हो गई। और खास बात यह है कि लगभग 5 दिन पहले जिस जैन मंदिर में भगवान की मूर्तियां चोरी हुई थी और पुलिस ने तत्परता से चोर को महज 12 घन्टो के भीतर गिरफ्तार किया था। उसी मन्दिर को एक बार फिर से चोरों ने निशाना बनाया है, समाज के हितेश कोठियां ने बताया कि बुधवार रात करीबन दो बजे फिर से मंदिर में रखी दान पेटी को तोड़ कर चोरों द्वारा पैसे चोरी किये गए। घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर गढ़ी थानां पुलिस मोके पर पहुच कर जांच के जुट गई है। लगातार हो रही चोरियों को लेकर जैन समाज मे रोष व्याप्त है। वही पुलिस के लिए भी ये चोरी एक चुनौती है । क्यों कि हफ्ते भर के अंदर एक ही मंदिर में दो बार चोरियां होना कही न कही पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े करती है। हालांकि पुलिस ने पहले हुई चोरी का महज 12 घण्टों में ही खुलासा कर आरोपी को धरदबोचा था। अब देखने वाली बात यह है कि इस चोरी के बाद पुलिस को कितनी जल्दी सफलता मिलती है। वीओ - चोरी
3
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 31, 2025 07:07:39
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर, पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की जयंती आज, कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट के अंदर घुसे कांग्रेसी कार्यकर्ता, पूर्व सीएम मोहनलाल सुखाड़िया मूर्ति स्थापित करने की कर रहे मांग, कलक्टर कार्यालय के बाहर पोर्च में धरने पर बैठे कर रहे नारेबाजी, करीब तीन माह पूर्व आई तेज आंधी में गिर गई थी सुखाड़िया सर्कल स्थित मोहनलाल सुखाड़िया की प्रतिमा, नगर निगम के मादड़ी स्थित फायर स्टेशन पर है रखी प्रतिमा, कांग्रेसजन फिर से स्थापित करने की कर रहे मांग, आज मोहनलाल सुखाड़िया की 109 वी जयन्ति,
4
Report
AMAjay Mehta
Jul 31, 2025 07:07:13
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। फतेहाबाद में भारी बरसात के बीच खुली दावों की पोल फतेहाबाद के गांव बनगांव में मूसलाधार बरसात से जलमग्न हुआ सरकारी स्कूल स्कूल प्रांगण में 2 से 3 फिट तक बरसात पानी का भराव जर्जर हालत में करीब 45 वर्ष पुरानी स्कूल की बिल्डिंग आज सुबह से रुक रुक कर हो रही है तेज़ बरसात बनगांव के अलावा शहर के भीतरी इलाको में भी हालात बिगड़े शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति
4
Report
PGPiyush Gaur
Jul 31, 2025 07:07:04
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
“आपदा में अवसर की तस्वीर सामने आई है। जब बारिश का पानी सड़क पर भरा तो एक फल से भरी ई-रिक्शा सड़क के गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद जहां कुछ लोगों ने मदद की, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो मौके का फायदा उठाकर फलों को समेटकर अपने घर ले गए। घटना साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास की है।” “ये तस्वीरें गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके की हैं। बारिश के बाद सड़क पर इतना पानी भर गया कि एक ई-रिक्शा, जो साहिबाबाद फल मंडी से फल लेकर आ रही थी, सड़क में बने गड्ढे में पलट गई। देखते ही देखते सेव, आम और अन्य फल पानी में तैरने लगे। कुछ लोग मदद के लिए दौड़े और चालक को बाहर निकालने में हाथ बंटाया, लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो तैरते फलों को समेटने में लग गए और उन्हें अपने साथ घर ले जाने लगे। ये नज़ारे ये भी दिखाते हैं कि विपत्ति में भी कुछ लोग इंसानियत दिखाते हैं, तो कुछ सिर्फ मौके की ताक में रहते हैं।” ई-रिक्शा में फल लेकर आ रहे हैं फल विक्रेता के अनुसार"बह मंडी से माल लेकर आ रहा था... यहाँ पानी इतना था कि पता ही नहीं चला कब रिक्शा गड्ढे में चली गई... सारा माल खराब हो गया... कुछ लोग मदद करने आए लेकिन बहुत लोग फल उठाकर भाग गए..." "पानी भरा था... कुछ दिख नहीं रहा था... अचानक रिक्शा पलट गया... खुद को बचाया और देखा कि फल लोग उठा कर के गए। “सरकारी दावों के बावजूद बारिश के बाद की हालत गाजियाबाद की सड़कों पर साफ देखी जा सकती है। ये घटना न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही की तस्वीर है, बल्कि समाज में मौजूद दो चेहरे भी दिखाती है – एक मददगार, दूसरा अवसरवादी।” बाइट फल विक्रेता बाइट e रिक्शा चालक
2
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 31, 2025 07:06:36
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर - बेगूसराय के मिथिलांचल का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र सिमरिया धाम उस वक्त थर्राउठा जब अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। इस ताबडतुर फायरिंग की घटना के बाद सिमरिया धाम में अपराध तकरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही इस गोलीबारी के बाद लोग मौके से किसी तरह भाग कर जान बचाया। बताया जा रहा है कि बाइक पर आए तीन बदमाशों ने दुकानदारों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी उन्होंने यह कहा कि पैसे दो अथवा सभी को मार डालेंगे, दुकानदारों ने बताया कि जेल में बंद किसी कुख्यात अपराधी के गुर्गे द्वारा यह किया गया है, ये लोग पहले रंगदारी टैक्स लेते थे और इधर पुलिस की सक्रियता के कारण टैक्स देना जब दुकानदारों ने बंद कर दिया तो ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, ताकि उन्हें दोबारा से रंगदारी टैक्स मिलना शुरू हो जाए,वही कुछ महिलाओं का कहना था कि उन्होंने डिजिटल तरीके से भी पैसे भेजे हैं, यानि पहले से पैसे भेजने के भी प्रमाण मिल गए अब पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है जिस पर पैसे भेज गए उस अकाउंट की तलाश कर रही है जिस पर पैसे भेजे गए और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है, मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष नीरज कुमार वह डीएसपी पंकज कुमार ने मोर्चा संभाला और दुकानदारों को निश्चित रहने और भय मुक्त रहने का आश्वासन दिया और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। वही एक बच्चे को गोली छुती हुई निकल गई जिससे वह बाल बाल बच गया,वह दुकान में अपने नाना के साथ सोया हुआ था तभी बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग शुरू कर दी,एक-एक कर तीन दुकानों पर कई राउंड की फायरिंग की गई, दुकानदारों के अनुसार 6 से 7 राउंड गोलियां बदमाशों ने बरसाई और बाइक से फरार हो गए! वहीं पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है! बाइट स्थानीय दुकानदार बाइट स्थानीय दुकानदार बाइट ग्रामीण बाइट ग्रामीण महिला बाइट पंकज कुमार, एसडीपीओ
2
Report
VAVijay Ahuja
Jul 31, 2025 07:04:59
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग–पुलिस मुठभेड़ स्थान– उधम सिंह नगर रिपोर्टर– विजय आहूजा ऐंकर– उधम सिंह नगर के सितारगंज में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी निशान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में निशान सिंह के पैर में गोली लग गई ।पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। वॉइस 1– पिछले दिनों सितारगंज के सेजनी गांव में पानी की मोटर लगाए जाने के विवाद में निशान सिंह ने सुरजीत सिंह को गोली मार दी। घायल सुरजीत सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस निशांत सिंह की तलाश कर रही थी बीती रात पुलिस को निशान सिंह के बसगर रोड पर जाने की सूचना मिली जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो निशांत सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे निशान सिंह के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है । एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। ( बाइट– मणिकांत मिश्रा एसएसपी)
0
Report
Advertisement
Back to top