Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231211

पुलिया टूटने के कारण दर्जनों गांवों का आवागमन हुआ बाधित

Jun 24, 2025 03:11:35
Lalganj, Uttar Pradesh
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत विकास खंड हलिया के महोखर गांव के खोखलहवा नाले पर बनी पुलिया बीते दिनों बारिश से ध्वस्त हो गई है पुलिया टूटने से मध्य प्रदेश के गांवों को जोड़ने वाला मार्ग बाधित हो गया है लोग 10 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काट कर मध्य प्रदेश के विभिन्न गांवो तक पहुंच रहे हैं आवागमन अवरुद्ध होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पीडब्ल्यूडी विभाग के मार्ग पर बनी पुलिया से छोटे बड़े वाहनों सहित विद्यालय के बच्चे आया जाया करते है तथा इस मार्ग को जोड़ने वाले गांव मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बगदरा कोलकवार तथा हलिया के बरया पिडरिया आदि गांव के लोगों का मार्ग अवरूद्ध हो जाने से दर्जनों गांव की लोगों का आना-जाना बाधित हो गया है
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Aug 23, 2025 06:34:56
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह से बेख़ौफ़ हो चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने राजद नेता के भतीजे के निर्मम तरीके से धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं राजद नेता के भतीजे के हत्या के बाद एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा होने लगा है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार कुंड ढाला के पास की है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हर्राख वार्ड नंबर 12 के रहने वाले देवेंद्र यादव का 21 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार और पीयूष के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में राजद नेता जितेंद्र कुमार यादव ने बताया है कि मेरे भतीजे आशुतोष कुमार और पीयूष शुक्रवार के शाम से ही अचानक लापता हो गया। उन्होंने बताया है कि परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। आज उसका शव खम्हार कुंड ढाला के पास से पुलिस ने बरामद किया। उन्होंने बताया है कि घर से उसे बुला कर ले गया और धारदार हथियार से निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर घसीट कर बहियार में शव को फेंक दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक आशुतोष कुमार उर्फ पियूष पर पहले भी फायरिंग का आरोप लग चुका है। और वह करीब एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी दुश्मनी की कड़ी जुड़ी हो सकती है। परिजनों ने बताया कि आशुतोष कुमार शुक्रवार शाम 7 बजे घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। उनका आरोप है कि उसे खिला-खिला कर बेरहमी से हत्या की गई है। मृतक रेपो गाड़ी का बेगूसराय एजेंसी चलाता था। परिजनों ने यह भी खुलासा किया कि पड़ोसियों के साथ मृतक का लगभग 18 वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था। हाल ही में 3 धुर जमीन को लेकर फैसला भी हुआ था। परिवार का शक है कि इसी विवाद के चलते उसकी हत्या की गई है। फिलहाल इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है। बाइट जितेन्द्र राजद नेता मृतक के चाचा बाइट पवन कुमार गांधी राजद नेता बाइट आनंद पांडे डीएसपी सदर
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Aug 23, 2025 06:34:07
Delhi, Delhi:
पूर्वी रेंज-I, अपराध शाखा की टीम द्वारा आदतन स्नैचर-कम-लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, 5 चोरी के मोबाइल फोन और एक नुकीला धारदार औजार बरामद किया गया। आरोपी 40 से ज़्यादा आपराधिक मामलों में शामिल है, इस गिरफ्तारी के साथ ही दो मामलों का खुलासा हो गया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक कुख्यात स्नैचर और गर्दन पर चोक करने वाले लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शादाब उर्फ ​​सदाव उर्फ ​​सद्दाम उर्फ ​​रोहित, पुत्र ज़ाकिर हुसैन उर्फ ​​इश्तिकार आलम, उम्र 24 वर्ष, निवासी वाई-620, मंगोलपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी, जो कई स्नैचिंग और डकैती (गला घोंटकर और तात्कालिक नुकीले धारदार औजार का इस्तेमाल करके) के मामलों में शामिल एक आदतन अपराधी है, को एक चोरी की मोटरसाइकिल, पांच चोरी के मोबाइल फोन और एक तात्कालिक नुकीले धारदार औजार के साथ गिरफ्तार किया गया। वह पहले दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज 40 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Aug 23, 2025 06:33:51
Panchkula, Haryana:
पंचकूला ब्रेकिंग *सीएम नायब सैनी ने दी जानकारी* हरियाणा स्वर्ण जयंती वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का आज उद्घाटन हुआ इस भवन का लाभ सभी विभागों और लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है 2047 तक विकसित भारत में विकसित हरियाणा मजबूती से खड़ा होगा इस भवन के अंदर प्रदेश की तमाम योजनाओं के लिए नीतियां बनेंगी और वित्त का काम होगा-- सीएम इस भवन में नई तकनीक के कॉन्फ्रेंस हॉल बने हैं जिनके इस्तेमाल से फायदा मिलेगा-- सीएम --- *मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शहरों में सफाई व्यवस्था को लेकर की अहम बैठक* इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में सफाई व्यवस्था को लेकर भी हुई बैठक सीएम के साथ इस बैठक में स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल , स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव और लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा मौजूद रहे *बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दी जानकारी* *स्वच्छता को लेकर हरियाणा के शहरों की अलग रैंकिंग तय की जाएगी* केंद्र सरकार जैसे शहरों की स्वच्छता की रैंकिंग तय करती है वैसे हरियाणा में भी शहरों की स्वच्छता की रैंकिंग तय की जाएगी सीएम ने RWA औऱ सामाजिक संस्थाओं से भी स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की सीएम ने कहा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े में इसकी कार्य योजना तैयार होगी *सीएम ने कहा कि प्रदेश के जिलों की सरकारी अस्पताल में निजी अस्पताल जैसी सुविधा मिलेगी* MRI , डिजिटल एक्सरे , डायलिसिस जैसी सभी सुविधाएं सरकारी अस्पतालों में मिलेगी आज सभी सीएमओ औऱ पीएमओ को बैठक में दिशा निर्देश दिए है 17 सितंबर को सरकारी आधुनिक अस्पतालों के पहले चरण का उद्घाटन किया जाएगा जिनमें सभी सुविधाएं होंगी-- सीएम ---- *विधानसभा के मॉनसून सत्र में विपक्ष की भूमिका पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान* विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम मुद्दों को खत्म कर दिया है पीएम ने आजादी के बाद पहली बार गरीब व्यक्ति और देश के आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं और नीतियां बनाई को 55 साल मौका मिला लेकिन कुछ नहीं किया-- सीएम *विपक्ष झूठ की दुकान लेकर बैठी है और विपक्ष केवल झूठ की पार्टी है -- सीएम*
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Aug 23, 2025 06:33:44
Raipur, Chhattisgarh:
सरकारी अस्पतालों में गुणवत्ताहीन पैरासिटामोल सप्लाई का मामला. मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- उच्च गुणवत्ता की दवाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध, लगातार दवाओं की जांच जारी. पैरासिटामोल के टेबलेट डॉटेड और गुणवत्ता विहीन दिखा था, उसके वितरण को रोक दिया गया है और वापस वह स्टॉक बुलवा लिया गया है मंत्रिमंडल से एक मंत्री को हटाने की मांग वाले नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत की राज्यपाल को लिखे पत्र का मामला. श्यामबिहारी जायसवाल का बयान, कहा- चरणदास महंत अनुभवी है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि किसके दबाव चिट्ठी लिख रहे. हरियाणा में भी 14 मंत्री हैं लेकिन वहां कभी किसी ने पत्राचार नहीं किया. वो कांग्रेस के दबाव में ऐसा चिट्ठी लिख रहे हैं.....
0
comment0
Report
YKYOGESH KHARE
Aug 23, 2025 06:33:39
Nashik, Maharashtra:
Ac नाशिकच्या जयभवानीरोड परिसरामध्ये परप्रांतीय आणि मराठी मराठी वाद उफाळून आला आहे, गाडीला धक्का लागल्याच्या शिल्लक कारणावरून सुरू झालेला हा वाद मराठी विरूद्ध परप्रांतीय असा झाल्यानंतर मनसैनिकांनी या परप्रांतीय इसमाला चोप देत धडा शिकवला या प्रकरणी नाशिकच्या उपनगर पोलिसात दोन्ही बाजूने तक्रार दाखल करण्यात आलीय. Vo 1 नाशिकच्या जय भवानी रोड परिसरामध्ये मराठी विरुद्ध परप्रांतीय हा वाद विकोपाला गेल्यानंतर या वादाचं रूपांतर हाणामारीत झाल्याची घटना घडली आहे, याच परिसरामध्ये लासुरे नामक मराठी कुटुंब राहयला असून या कुटुंबाला या भागातील एका परप्रांतीय इसमाने गाडी शिकत असताना गाडीचा धक्का लागलेल्या वादावरून अपशब्द वापरल्याने हा वाद सुरू झाला या एक कुटुंबाने परिसरातील मनसैनिकांना याबाबत माहिती दिल्यानंतर मनसैनिकांनी या परप्रांतीय इसमाला मराठी माणसाला भिकारडा आणि भंगार का म्हणाला असा जाब विचारला यावेळी परप्रांतीय इसमाने मनसैनिकांशी देखील अरेरावी केल्याने मनसैनिकांनी या परप्रांतीय इसमाला चोप दिल्याने हा वाद चांगलाच चिघळला. BYTE 1.कल्याणी लासूरे - मराठी कुटुंबीय 2.उज्वला लासुरे - मराठी कुटुंब 3.नितीन पंडित - मनसैनिक Vo 2 दरम्यान या सगळ्या वादा नंतर या परप्रांतीय कुटुंबीयांनी देखील आपली बाजू मांडली केवळ गाडीचा धक्का लागला वरून हा वाद झाला होता आम्ही मराठी माणसाला कुठेही शिवीगाळ केली नाही किंवा अपशब्द वापरला नाही हा गाडी लागल्यावरून झालेला व्यक्तिगत वाद आहे अशा प्रकारचा खुलासा या कुटुंबीयांनी केला आहे आम्हाला हा वाद वाढवायचा नाही आम्ही देखील याच भागात गेल्या अनेक वर्षांपासून राहत असून आम्ही येथील मतदार आणि नागरिक आहोत त्यामुळे हा वाद मिटावा अशी आमची मागणी असल्याची प्रतिक्रिया त्यांनी दिली आहे. BYTE 1. वैद्यनाथ पंडित - परप्रांतीय 2. रामेश्वरी पंडित - परप्रांतीय महिला Vo 3 दरम्यान या सगळ्या वादाप्रकरणी नाशिकचा उपनगर पोलीस ठाण्यामध्ये लासुरे कुटुंबीयांनी तक्रार दाखल केली असून या परप्रांतीय कुटुंबीयांकडून देखील पोलिसांकडे तक्रार करण्यात आली आहे त्यामुळे आता या मराठी विरुद्ध परप्रांतीय वादावर पोलीस ठाण्यातील तक्रारीनंतर पडदा पडतो की हा वाद अजून वाढतो हे बघणं महत्त्वाचं असणार आहे.
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 23, 2025 06:33:00
Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में बीती रात दो जगह पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत कुल चार बदमाश हुए गिरफ्तार, दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एंकर -- प्रयागराज में बीती रात दो अलग अलग मुठभेड़ की घटनाओं में चार बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य बदमाशों से पुलिस टीम पूछताछ में जुटी हुई है। पहली मुठभेड़ की घटना जनपद के नैनी इलाके में हुई, जहां लूट और छीनौती के कुख्यात तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं, वहीं दूसरी घटना शहर के करैली थाना क्षेत्र में हुई है। यहां पर भी पुलिस टीम ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किए है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अलग अलग मुठभेड़ की घटनाओं में कुल चार बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। एडीसीपी यमुना नगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि बीती रात नैनी इलाके में पुलिस टीम गश्त कर रही थी, इसी दौरान तीन संदिग्ध दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें दानिश, शमशेर और फैसल नाम के तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं, जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, तीनों बदमाशों के कब्जे से 88 हजार रुपए नगदी, ज्वेलरी और पिस्टल के अलावा बाइक की बरामदगी हुई। जानकारी पर पता चला है कि तीनों बदमाश एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं दूसरी मुठभेड़ की घटना शहर के करैली थाना क्षेत्र में हुई जहां एक बदमाश मुठभेड़ में घायल है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइट -- जंग बहादुर यादव, एडीसीपी, यमुना नगर, प्रयागरा बाइट -- राजकुमार मीणा, एसीपी करैली, प्रयागराज
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Aug 23, 2025 06:31:58
Gulmarg, :
Ghulam Hassan Mir Welcomes Key PDP & NC Workers from Gund Dalwash into Apni Party In a landmark political development, several senior and hardcore workers of PDP and NC from Gund Dalwash formally joined the Apni Party today at the Party Office in Tangmarg. The induction ceremony was led by former Cabinet Minister and Apni Party Senior Vice President, Ghulam Hassan Mir, who warmly welcomed the new members into the party fold. Among those who joined the Apni Party were Bashir Ahmad Shah, Mohamad Maqbool, Ghulam Ahmad Shah, Ghulam Mohammad Sheik, and Aabid Ahmad. Their decision to switch allegiance highlights the growing trust and confidence in the leadership and vision of the Apni Party in the region. Addressing the gathering, Ghulam Hassan Mir expressed optimism over the strengthened organizational presence in Tangmarg and emphasized that the new entrants are committed to working for the welfare and development of the local populace. He stated that the Apni Party is committed to providing a people-centric political platform focused on development, peace, and progress. This significant political development is seen as a major boost to the Apni Party’s presence in Tangmarg and surrounding areas, reflecting the growing support for the party’s vision and leadership. visual and bytes
0
comment0
Report
DMDeepak Mehta
Aug 23, 2025 06:31:52
Samariya, Rajasthan:
जान जोखिम में डालते दिखे युवा, रातई डैम के वेस्ट वियर के ऊपर तेज बहाव में चलते दिखे युवक , डैम के बेस्ट वियर पर चल रही है 2 फीट से ज्यादा पानी की चादर, जरा सी लापरवाही बन सकती थी युवकों के जान पर भारी
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Aug 23, 2025 06:31:50
Kurustikur, Chhattisgarh:
कांकेर, ब्रेकिंग... कांकेर के नेशनल हाईवे 30 पर माकड़ी ढाबा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक भालू की मौत। वहीं साथी भालू भी मृत भालू के शव के पास घूमते हुए देखा गया। भालू भोजन की तलाश में हाईवे पार कर रहा था। तभी वाहन की चपेट में आ गया। वन विभाग का अमला पहुंचा मौके पर।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Aug 23, 2025 06:31:38
Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : ऋषिकेश-हरिद्वार में गंगा चेतावनी रेखा पार, खतरे के निशान के करीब - प्रशासन अलर्ट एंकर : ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार सुबह 10 बजे गंगा का जलस्तर 339.65 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो चेतावनी रेखा 339.50 मीटर से ऊपर पहुंच चुका है। खतरे का निशान 340.50 मीटर पर है। वी.ओ : लगातार पहाड़ों में हो रही भारी बारिश और टिहरी बांध से हजार क्यूमैक्स पानी छोड़े जाने के बाद गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। गंगा तट पर रहने वाले लोग, रेहड़ी-फड़ संचालक और पर्यटकों को गंगा से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है। प्रशासन ने घाटों पर निगरानी बढ़ा दी है और आपदा प्रबंधन टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। ऋषिकेश व हरिद्वार के गंगा घाटों पर लगातार एनाउंसमेंट किए जा रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति गंगा के तेज बहाव के नजदीक न जाए।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Aug 23, 2025 06:31:31
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में स्कूली लड़कियों के दो गैंग बीच सड़क पर भिड़ गईं. एक नामी स्कूल की छात्राएं एक दूसरे पर टूट पड़ी.लड़कियों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो कहते हैं ना...इश्क और जंग में सब जायज है...सरेआम छात्राओं के बीच हो रही इस गुथमगुथा के पीछे भी इश्क का फितूर ही है...यहां बॉयफ्रेंड को लेकर छात्राओं के बीच जंग चल रही है. स्कूल की लड़कियों के बीच हो रही महाभारत का ये वीडियो...यूपी के अमेठी कोतवाली से सामने आया है. लड़ाई का ये वीडियो तो वायरल हो ही रहा है...लेकिन सबसे ज्यादा वायरल हो रही है इस महासंग्राम के पीछे की वजह...
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 23, 2025 06:31:24
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग बरेली। फैक्ट्री में मजदूर की ट्रक से कुचलकर मौत आक्रोशित परिजनों ने फैक्ट्री का किया घेराव 4 घंटे तक नही उठने दिया शव समझौते के बाद चालक पर दर्ज हुई रिपोर्ट 3 साल से फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था मृतक प्रदुमन पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा फरीदपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित जगदम्बा विनियर प्लाई फैक्ट्री की घटना । बाइट परिजन
0
comment0
Report
Aug 23, 2025 06:30:54
Prajapatipur, Uttar Pradesh:
न्याय पंचायत बल्लीपरवा के आंगनबाड़ी केंद्र कोल्हुआ प्रथम को बाल विकास पुष्टाहार विभाग लखनऊ से एलसीडी टीवी मिली है। अब इसके माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र कोल्हुआ प्रथम की कार्यकर्ता सरिता उपाध्याय ने बताया कि लखनऊ से आई टीम ने उनके केंद्र पर एलसीडी टीवी लगा दी है, जिसके माध्यम से बच्चों को पढ़ने और सीखने का कार्य किया जाएगा। *एलसीडी टीवी का उद्देश्य* एलसीडी टीवी के माध्यम से छोटे बच्चों को कविता, गीत और अन्य शैक्षिक सामग्री दिखाई जाएगी, जिससे उनके बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता उपाध्याय ने बताया कि एलसीडी टीवी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जाएगा, जिससे वे अधिक रुचि के साथ सीख सकें। *उपस्थित लोग* इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 23, 2025 06:30:43
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के तालापारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में लापरवाही से रखे गए डीजे के भारी भरकम सामान के गिरने से मासूम बच्ची मुस्कान महिलांग की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले लिया है। इस मामले को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बिभु दत्ता गुरु की डिवीजन बेंच ने बिलासपुर कलेक्टर से शपथपत्र के साथ जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी। तारबाहर क्षेत्र की रहने वाली मासूम मुस्कान 14 अगस्त को स्कूल परिसर में संचालित आंगनबाड़ी के पास खेल रही थी, तभी डीजे का भारी सामान उसके ऊपर गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के सात दिन बाद आरोपी डीजे संचालक रोहित देवांगन के खिलाफ FIR दर्ज की गई।राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि आंगनबाड़ी के भीतर डीजे का सामान एक कर्मचारी के रिश्तेदार द्वारा रखा गया था और इसी लापरवाही की वजह से यह दुखद हादसा हुआ। अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर कलेक्टर को शपथपत्र पेश करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी.....
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Aug 23, 2025 06:30:35
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के बाजारडांड मोहल्ले में घरेलू विवाद के बीच पत्नी ने गुस्से में पति की बाइक को आग के हवाले कर दिया। आरोप है कि पति के गाली-गलौज और मारपीट से परेशान पत्नी ने बोतल में पेट्रोल भरकर बाइक पर डाल दिया और आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलकर खाक हो गई।आग की लपटों को देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मोहल्ले में भीड़ जुट गई और किसी ने पूरे घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो करीब सात दिन पुराना है। पत्नी के सिर पर इस कदर गुस्सा था कि जब तक बाइक पूरी तरह खाख नहीं हो गई बोतल में पेट्रोल डालती रही सीतापुर थाने में मामले में शिकायत नहीं की गई है। महिला के पति का नाम राजू एक्का बताया जा रहा है सीतापुर के बाजार डांड के रहने वाले है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top