Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231001

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर धरने पर थे छात्र, तबीयत बिगड़ी तो पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

Nov 26, 2024 11:17:06
Mirzapur, Uttar Pradesh

मिर्जापुर नगर के मुजफ्फर गंज स्थित केबीपी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठे हुए थे। जहां पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो महाविद्यालय प्रशासन में पुलिस को सूचित किया और छात्रों को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों का इलाज जारी है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAbhishek Gour
Nov 09, 2025 12:19:16
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 09, 2025 12:19:02
Ujjain, Madhya Pradesh:दक्षिण भारतीय फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्रियाँ नयनतारा और श्री लीला उज्जैन पहुँचीं और महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन लाभ प्राप्त किए। दोनों ने पारंपरिक वेशभूषा में पहुँचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की。 इस अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने दोनों अभिनेत्रियों का स्वागत और सम्मान किया。 पूजन क्रम पं. आकाश गुरु और पं. आदेश गुरु द्वारा संपन्न कराया गया。 मंदिर परिसर में दोनों अभिनेत्रियों को देखकर श्रद्धालु उत्साहित नजर आए। फिल्मी पर्दे की लोकप्रिय हस्तियाँ जब आस्था के केंद्र में पहुंचीं, तो माहौल में भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला。 नयनतारा और श्री लीला दोनों ही दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्रियाँ हैं
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 09, 2025 12:18:51
Panna, Madhya Pradesh:घर में गैस भट्टी से बनाई जा रही थी कच्ची शराब. आबकारी अमले ने शराब बनाते देवेंद्रनगर थाना कस्बे से आरोपी को पकड़ा, शराब भी जप्त की. पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना कस्बे के वार्ड क्रमांक 5 सिसोदिया मोहल्ला में गैस भट्टी से बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी। जिसके बाद आबकारी उड़नदस्ते द्वारा देवेंद्रनगर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी धीरेन्द्र सिसोदिया पिता रामचरण सिसोदिया उम्र 42 वर्ष के घर में दबिश दी गई। जहां पाया गया कि कमरे में एक सिलेंडर से तीन पाइप जोड़कर तीन भट्टी जलाकर महुये की कच्ची शराब बनाई जा रही थी। कमरे से लगभग 67 बल्क लीटर कच्ची शराब, और लगभग 3 क्विंटल महुआ लहान के साथ शराब बनाने के उपकरण हाथभट्टी, बर्तन आदि जप्त किए गए। छापामार दल द्वारा मौके पर शराब परीक्षण किया गया, शराब की पुष्टि होने पर आरोपी को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय पन्ना में प्रस्तुत किया गया। जहां से आरोपी को जिला जेल पन्ना भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 09, 2025 12:18:29
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव मे गत 25 जुलाई को हुए स्कूल भवन हादसे के बाद अब लगातार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग जिले के चिन्हित किए गए जर्जर स्कूल भवनों को जमीदोज कर रहा हैं। रविवार को भी जिला मुख्यालय के दो चिन्हित जर्जर स्कूल बिल्डिंगों को ध्वस्त किया गया है। झालावाड़ जिला मुख्यालय के महारानी ब्रजकुवंर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन काफी जर्जर हालत में था, जो छात्राओं के लिए खतरा बना हुआ था। वहीं जिला मुख्यालय के ही मंगलपुरा क्षेत्र में स्थित राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन भी जर्जर हालत में था। ऐसे में इन दोनो चिन्हित किए गए स्कूलों के जर्जर भवनो को ढहाकर आज ध्वस्त किया गया है। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है। इन दोनों ही स्कूल भवनों का बजट मिलने के बाद नए भवनों का निर्माण शुरू करवाया जाएगा。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 09, 2025 12:18:15
Jodhpur, Rajasthan:जर्मनी से अपने दोस्त की शादी में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर आए एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने उनकी आंखें दान कर दी। अब उनकी आंखों से दो लोगों को रोशनी मिल सकेगी। शहर के भीतर में चांदी हॉल कपड़ा बाजार निवासी शशांक पारख पुत्र सुनील पारख जर्मनी से एक मित्र की शादी में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर आए हुए थे। बारात में चलते हुए उन्हें हार्ट अटैक आ गया। इसके चलते उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद उनके पिता सुनील, ससुर दिलीप पटवा और अन्य परिजनों ने शशांक के नेत्रदान करवाने का निर्णय किया। इसके बाद परिजनों की सहमति से यशवंत और अमित भंडारी की उपस्थिति में महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी से आई बैंक के राजेश सिंघवी और मीना व्यास ने मृतक की आंखों के कॉर्निया लिए। इनको दो दृष्टिहीन व्यक्तियों में प्रत्यारोपित कर उन्हें रोशनी दी जाएगी। शंशाक के घर पर मातम छाया हुआ है वही मीडिया ने परिजनों से बात करने का प्रयास किया तो उन्होने कहा कि अभी घर में शोक है ऐसे में उन्होने बात करने से इंकार कर दिया।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 09, 2025 12:18:04
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर राष्ट्रीय महिला मोर्चा भाजपा की कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लतिका शर्मा दो दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंची। जहा सर्किट हाउस में महिला कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर महिला कार्यकर्ताओं को शर्मा ने संदेश दिया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार विकास की ओर से बढ रही है ऐसे में विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को भी इसमें अहम भागीदारी दी गई है। समय समय पर विकास के साथ जनउपयोगी कार्यो को आमजन तक पहुंचाना सभी की कार्य है ऐसे में घर घर जाकर अधिक से अधिक लोगो को केन्द्र व राज्य सरकार की नीति से अवगत करवाने के साथ ही उनका लाभ कैसे मिल सकता इसको लेकर जागरूक करने का प्रयास करे।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 09, 2025 12:17:55
Bhilwara, Rajasthan:भादू ग्राम, भिलवाड़ा में नाथ संप्रदाय की चांदी देवी की बैकुंठी लोहड़ी के दौरान समाधि स्थल को लेकर ग्रामीणों और समाजजनों के बीच तनातनी पैदा हो गई थी. निधन के बाद चांदी देवी के परिवार बैकुंठी लोहड़ी को भादू शिव मंदिर परिसर में समाधि देने की मांग कर रहे थे, क्योंकि उनके पति की समाधि वहीं है. गांव के कुछ लोगों ने दूसरे समाधि पर आपत्ति जताई. बहस बढ़ी तो उपखंड अधिकारी, उपाध्यापक, तहसीलदार, सरपंच प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. चार घंटे बातचीत के बाद प्रशासन की mediation से समझौता हुआ: चांदी देवी की समाधि के लिए शिव मंदिर परिसर के स्थान पर गांव में अन्य उपयुक्त स्थान निर्धारित किया जाएगा और अंतिम संस्कार शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया. तनाव का कड़ा पब्लिक सुरक्षा; मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात था. प्रशासन की तत्परता और सहयोग से विवाद शांत रहा; ग्रामीणों ने आपसी सौहार्द बनाए रखने और धार्मिक स्थानों की मर्यादा बनाए रखने पर सहमति जताई. बाइट - रामलाल योगी, अध्यक्ष, नाथ समाज (सफेद शर्ट); बाइट - ग्रामीण
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 09, 2025 12:17:44
Delhi, Delhi:दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। 12 वार्डो में उपचुनाव 30 नवंबर 2025 को होंगे। इन सीटों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी, कल नामांकन की आखिरी तारीख。 दक्षिण पुरी से राम स्वरूप कनौजिया को मैदान में उतारा गया है। संगम विहार ए से श्री अनुज शर्मा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा ग्रेटर कैलाश से ईशना गुप्ता, विनोद नगर से गीता रावत को उतारा गया है। शालीमार बाग बी से बबीता अहलावत, अशोक विहार सीमा विकास गोयले, चांदनी चौक हर्ष शर्मा, चांदनी महल मुदस्सर उस्मान कुरैशी, द्वारिका बी राजबाला सहरावत, मुंडका अनिल लकड़ा, नारायणा राजन अरोड़ा, ढिंचाऊ कला केशव चौहान。
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 09, 2025 12:17:24
Jalgaon, Maharashtra:जळगांव शहरातील तांबापुरा परिसरात दोन गटात किरकोळ कारणावरून दगडफेक क्रिकेट खेळण्याच्या वादातून दोन गटात ही दगडफेक झाल्याची माहिती समोर आहे या परिसरात पोलिसांचा कडेकोट पोलीस बंदोबस्त तैनात असून पोलिसांनी शांततेचे आवाहन नागरिकांना केले आहे जळगाव शहरातील तांबापुरा परिसरात क्रिकेट खेळण्याच्या वादातून दोन गटात तुफान दगडफेक झाली असून तांबापुरा परिसरातील टिपू सुलतान चौक व गवळी वाडा चौक येथे दोन गटात तुफान दगडफेक झाली किरकोळ कारणातील वादातून ही दगडफेक झाली आहे याप्रकरणी या परिसरात पोलिसांचा कडेकोट पोलीस बंदोबस्त तैनात असून पोलिसांनी शांततेचे आवाहन नागरिकांना केले आहे बाईट _बबन आव्हाड,पोलिस निरीक्षक..
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 09, 2025 12:17:13
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में बीते दिनों बवाल-आगजनी कांड में दो और आरोपी पर लगाई गई NSA, आगजनी की घटना को अंजाम देने वालों के बेनकाब हुए चेहरे, बीच सड़क में हिंसा भड़काने के मकसद से उपद्रवियों ने बाइकों में आग लगाने के बाद इलाके में बनाया था साम्प्रदायिक माहौल, बीती 29 अगस्त को कपल का वीडियो बनाने को लेकर कालपी बस स्टैंड पर हुए विवाद में शहर के बीचों-बीच आगजनी और मारपीट की घटना को दिया गया था अंजाम, बाइकों को आग के हवाले करने वालें गुंडे शाहिद अली और दिलशाद पर लगाई गई रासुका, आगजनी और हिंसा के मास्टर माइंड माजिद और उसके 2 सहयोगियों को पुलिस रासुंका की कार्यवाही कर पहले ही भेज चुकी है जेल, बीते दिनों घटना का मुख्य आरोपी मानते हुए माजिद और शादाब पर रासुका की कार्रवाई कर उसके फार्म-हाउस को बुलडोजर से किया था जमींदोज, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड का मामला‌।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 09, 2025 12:17:00
Purnia, Bihar:पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के सीमंचल दौरे पर प्रतिक्रया देते हुए कहा कि अमित शाह माइनिंग का पैसा ला कर चुनाव में लगा रहे हैं । गुजरात से सात-सात चार्टर प्लेन आए । कहां से आए क्यों आए इसकी इंक्वायरी की मांग करता हूं । वही पप्पू यादव ने बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लेसी सिंह मेरी बहन जैसी है लेकिन अपने बच्चों को समझाएं उनके बच्चे मेरे बच्चे जैसे हैं । जिस तरह बाहर के लोग आकर के चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं उन्हें रोके । उन्होंने कहा कि रात में जिस तरह से कुछ लोगों के साथ मारपीट किया गया वह सही नहीं था । इन लोगों की साजिश थी कि संतोष कुशواهा को या तो मारा पीटा जाए या बेइज्जत किया जाए । हमने लोगों की जान बचाई और पुलिस के हवाले किया । उन्होंने कहा कि लेसी सिंह की तरह हमें ताकत नहीं है हम बिहार बनाने आए हैं । लड़ाई लोकतांत्रिक प्रक्रिया से लड़िये क्रिमिनल और बाहुबली से लड़ाई नहीं लड़िये
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 09, 2025 12:16:49
Agra, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव पर बोले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की लहर चल रही है बिहार में कांग्रेस आरजेडी का चुनाव में सुफ़डासाफ होने जा रहा है SIR लागू होने के बाद से किसी ने भी आपत्ति नहीं की है SIR के जरिए जो मतदाता है वह रहने चाहिए और छुपेठिए सूची से बाहर जाने चाहिए राहुल गांधी के हाइट्रोजीन बम पर कहा कि उनके मुद्दों में कोई दम नहीं होता है देश की जनता राहुल गांधी को गंभीर नहीं ले रही है क्योंकि उनका स्वभाव नेगेटिव है राहुल गांधी विदेश में जाकर देश और भारत माता को गाली देने का काम करते है बिहार चुनाव में महागठबंधन वाले आए थे पर उनका सफाया हो रहा है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top