Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231001

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर धरने पर थे छात्र, तबीयत बिगड़ी तो पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

Nov 26, 2024 11:17:06
Mirzapur, Uttar Pradesh

मिर्जापुर नगर के मुजफ्फर गंज स्थित केबीपी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठे हुए थे। जहां पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो महाविद्यालय प्रशासन में पुलिस को सूचित किया और छात्रों को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों का इलाज जारी है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Sept 16, 2025 07:48:27
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में नकली शराब से भरी थी स्कार्पियो, उत्पाद टीम ने पीछा कर पकड़ा, एक लाइनर भी हिरासत में Anchor- मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कार्पियो से भारी मात्रा में नकली शराब की बड़ी खेप पकड़ी है,साथ ही मौके से एक लाइनर होने के संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक लक्जरी वाहन से विदेशी शराब की खेप मुजफ्फरपुर के तरफ जा रही है. सूचना के आलोक में मीनापुर के पानापुर ओपी थाना क्षेत्र में घेराबंदी की वही उत्पाद विभाग द्वारा की गई घेराबंदी की भनक जैसे ही शराब तस्करों को लगी वह अपनी गाड़ी घुमा कर भागने लगे जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा किया, खुद को घिरता देख शराब तस्कर शराब लोड स्कॉर्पियो छोड़ फरार हो गया. टीम शराब लोड स्कॉर्पियो को जप्त कर अपने साथ उत्पाद थाने ले आई. स्कार्पियो में ब्रांडेड बोतलों में भरी नकली शराब मिली हैं. स्कॉर्पियो से बरामद शराब का मिलान कराया जा रहा है.वहीं मौके से लाइन होने के संदेह में एक युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है बाइट - दीपक कुमार सिंह, उत्पाद इंस्पेक्टर *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 16, 2025 07:48:16
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाज़ीपुर नंदगंज क्षेत्र के तूरना गांव में दिल दहला देने वाली वारदात ग्राम सचिवालय के बाहर सोते अधेड़ की गोली मारकर हत्या 60 वर्षीय केदार प्रजापति की कनपटी और सिर में मारी गई गोली चारपाई पर खून से लथपथ शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस, शव कब्जे में लेकर जांच शुरू मृतक के परिवार में 4 बेटियां और 1 बेटा 20–25 दिन पहले सिरगिथा में ननिहाल पक्ष से हुआ था विवाद परिजनों का आरोप – उसी विवाद का भयावह अंजाम पुलिस उपाधीक्षक और थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर जांच तेज की, हत्यारों की तलाश जारी गाज़ीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के तूरना गांव में एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने 60 वर्षीय अधेड़ की कनपटी और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक केदार प्रजापति ग्राम सचिवालय के बाहर टिन शेड के नीचे चारपाई पर सो रहे थे, तभी बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। सुबह करीब पांच बजे ग्रामीणों ने चारपाई पर खून से लथपथ शव देखा, तो गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची नंदगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक केदार प्रजापति का करीब 20–25 दिन पहले सिरगिथा में अपने ननिहाल पक्ष के एक युवक से विवाद हुआ था। भूत–प्रेत के मामले को लेकर तांत्रिक के पास कहासुनी के दौरान उनकी पिटाई भी की गई थी, जिसकी तहरीर परिवार ने सिरगिथा चौकी पर दी थी। परिजनों का मानना है कि उसी विवाद का यह भयावह अंजाम हो सकता है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक और थाना अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश में टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। बाइट- ग्रामीण बाइट- ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद- एसपी सिटी, गाजीपुर
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 16, 2025 07:47:47
Noida, Uttar Pradesh:एंकर---बीजेपी ने पंचायत और विधानसभा चुनावों से पहले गांव गलियों का माहौल भगवामय कर आम जन को पार्टी से जोड़ने की रणनीति बनाई है। बीजेपी सेवा पखवाड़ा शुरु करने जा रही है यह सेवा पखवाड़ा 30 सितंबर तक चलेगा। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर से लगाकर प्रदेश स्तर तक 4 लाख से ज्यादा पार्टी पदाधिकारी की ड्यूटी लगा दी है वीओ--- उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव और एआईएम एम एल सी चुनाव से पहले बीजेपी अब आम लोग को जोड़ने को लेकर अभियान चलाने जा रही है इसी के तहत अलग-अलग अभियानों की पूरी सूची तैयार कर ली गई है।इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर से लगाकर प्रदेश स्तर तक 4 लाख से ज्यादा पार्टी पदाधिकारी की ड्यूटी लगा दी है बाईट ---नरेंद्र कश्यप मंत्री यूपी एवं प्रदेश अध्यक्ष यूपी ओबीसी मोर्चा भाजपा ग्राफ़िक्स इन-- 1---बीजेपी के सभी सांसद, सभी विधायक उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, यूपी से केंद्र में मंत्री इस अभियान में जुटेंगे। 2--सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इस अभियान में जुटेंगे। 3---आम जन को पार्टी से जोड़ने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मा के नाम के साथ स्कूलों में और महाविद्यालयों में भी कार्यक्रम संगठन की ओर से कराए जाएंगे। नगरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। 4--प्रधानमंत्री के जीवन पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रबुद्धजन संगोष्ठी होगी। नमो मैराथन कराई जाएगी। इसकी थीम आत्म निर्भर भारत, फिट इंडिया रहेगी। 5--आयोजनों की इसी श्रृंखला के तहत 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मतिथि मनाई जाएगी। स्वदेशी मेला, दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी। ग्राफ़िक्स आउट--- वीओ--- कल से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़े अभियान के तहत भाजपा आगामी दिनों में अलग-अलग अभियानों के जरिए जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेगी और उनसे सीधे संवाद करेगी जिसका फायदा बीजेपी को पंचायत चुनाव और एमएलसी चुनाव में हो सकता है वाक थ्रू
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 16, 2025 07:46:52
Patna, Bihar:पटना तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा... JDU ने कहाँ की हमने पहले ही कहाँ था वोटर यात्रा के जरीय राहुल गाँधी ने तेजस्वी यादव का दोहन किया..बुनियाद मुद्दों से ध्यान भटकाकर पीछे पीछे खूब घुमाया..तेजस्वी यादव भी इसी उम्मीद में घूमते रहे की बार बार उनको प्रधानमंत्री बनाने की बात कहेंगे तो तो उनका दिल पसीझ जाएगा..तेजस्वी को CM फेस मान लिया जाएगा... अब अपने अधिकार के लिए तेजस्वी जी घूम रहे है..वोटर के अधिकार के बात कीजियेगा लेकिन हम पूछना चाहते है की आप अपने भाई को अधिकार कब देंगे...यह बुनियादी सवाल बिहार के लोग पूछ रहे है... Byte : अभिषेक झा JDU प्रवक्ता..... तेजस्वी जी यात्रा पर निकले है तो हमारे विरोधी परेशान है..उनको अच्छी तरह से पता है राहुल जी ने अभी यात्रा किया है उसमे जो जिला छूट गया वहा तेजस्वी जी यात्रा करेंगे..भाजपा को पता है तेजस्वी जी का यह यात्रा सरकार की अंतिम यात्रा साबित होंगी... Byte : मृत्युंजय तिवारी राजद प्रवक्ता.... राहुल गांधी के द्वारा बिहार में वाटर अधिकार यात्रा निकाली गई लोगों का अपहरण समर्थन मिला जो जिले बच गए हैं वहां पर अब तेजस्वी यादव यात्रा में जा रहे हैं... ऐसी स्थिति में विपक्षी पार्टियों में बौखलाहट है.. बिहार के अंदर इस सरकार के खिलाफ जानआक्रोश है.. भाजपा के लिए इतना ही कहेंगे कि अब बहुत कम समय आपके पास है... Byte : डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 16, 2025 07:46:03
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाज़ीपुर सियाराम उपाध्याय मौत मामले में सीएम योगी से मिले परिजन, शशिकांत उपाध्याय बोले – महाराज जी सबका न्याय करते हैं, हमारा भी करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर वापस आये मृतक सियाराम के भाई शशिकान्त उपाध्याय ने कहा मुख्यमंत्री जी से अपने पिताजी के साथ मिला और अपनी बात रखी उन्होंने कल ही एसआईटी की घोषणा कर दी थी महाराज जी ने कहा जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी पाया जायेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा महाराज जी सबका न्याय करते हैं हमारा भी करेंगे पिताजी को देखकर बहुत दुःख प्रकट किये महाराज जी हमारे परिवार के मुखिया हैं मैंने पिछला बयान क्रोध में दिया था क्योंकि हमारे परिवार( बीजेपी) के लोग हमसे मिलने नहीं आ रहे थे जांच के बाद एफआईआर होगी गाज़ीपुर में बीजेपी कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। मृतक सियाराम उपाध्याय के भाई शशिकांत उपाध्याय अपने पिता के साथ लखनऊ पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद शशिकांत उपाध्याय भावुक नज़र आए। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री जी ने हमें पूरा भरोसा दिलाया है। उन्होंने पहले ही एसआईटी जांच की घोषणा कर दी थी। महाराज जी ने साफ कहा है कि जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वह सबका न्याय करते हैं, हमारा भी करेंगे।” शशिकांत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके पिताजी को देखकर गहरा दुख प्रकट किया और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने आगे कहा कि “महाराज जी हमारे परिवार के मुखिया जैसे हैं। मैंने पहले जो बयान दिया था, वह क्रोध में था, क्योंकि हमारे परिवार यानी पार्टी के लोग हमसे मिलने नहीं आ रहे थे। अब हमें पूरा विश्वास है कि न्याय मिलेगा। जांच पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज होगी।” गौरतलब है कि गाज़ीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने पूरे इलाके में गहरी सनसनी फैला दी थी। अब परिजनों को मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद न्याय की उम्मीद है। बाइट- शशिकांत उपाध्याय- मृतक सियाराम उपाध्याय का भाई
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 16, 2025 07:30:22
DMC, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी की प्रैस वार्ता केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी कम करने को लेकर कर रहे चर्चा कृष्ण बेदी ने कहा कि सरकार ने जीएसटी को लेकर एक ऐतिहासिक सुधार किया है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को इस सुधार की घोषणा की थी और केवल 20 दिनों के भीतर इस घोषणा को पूरा कर दिया गया। इसका उद्देश्य आम आदमी के जीवन को बेहकर करना और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। यह न तो चुनाव को देखते हुए किया गया व ही अमेरिकी टैरिफ के जवाब में किया है। बल्की यह देश के नागरिकों को सुविधा देने के लिए किया गया है। पूर्व की कांग्रेस की सरकार जीएसटी को लागू नहीं कर पाई। कांग्रेस ने कई अलग अलग तरह के टैक्स लगा रखे थे। जिससे आम लोगों, व्यापारियों आदि को नुक्सान होता था। विपक्ष के नेता 40 प्रतिशत जीएसटी स्लैब का विरोध कर रहे हैं। वो बताएं कि क्या तंबाकू जैसे उत्पादों पर भी 5 प्रतिशत टैक्स लगाया जाए।‌ इस साल बजट में 7 लाख रुपए तक की आय को टैक्स मुफ्त किया गया है। जीएसटी सुधार से मंहगाई में बड़ी कमी आई है। लोगों का जीवन सुगम हुआ है। खासतौर पर खाद्य पदार्थों में खर्चे में राहत मिलेगी। किसानों को भी इससे फायदा होगा। बीमा सेक्टर की तरफ से भी लोगों को बड़ी राहत मिली है। इस सुधार से अकेले हरियाणा के लोगों को प्रति वर्ष 4000 करोड़ रुपए की बचत और लाभ होगा ‌। एक ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपने ट्रैक्टर और कारों पर अभी से छूट देनी शुरू कर दी है। जबकि यह सुधार 25 सितंबर से शुरू होंगे। जीएसटी 2018 में हुआ। हर चीज के सही और ग़लत प्रभाव सामने आने में समय लगता है। जब तक सारी स्थिति समझ पाते तब तक कोविड आ गया। फिर हमें कोविड से निकलने समय लग गया। अब हमने यह सुधार कर किए। कांग्रेस के वोट चोरी अभियान को लेकर कहा कि महात्मा गांधी विचार धारा पर देश चलता है। सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। अगर उनको रैली करनी है लोगों के बीच जाना है। वो जा सकते हैं यह प्रजातंत्र है। लेकिन लोगों को उनकी बात पर कितना विश्वास होगा यह लोग तय करेंगे। मुख्यमंत्री पर विपक्ष के आरोपों को लेकर कहा कि जब उनकी सरकार थी। तब उन्होंने किसी का सम्मान नहीं किया। विधायकों और मंत्रियों का सम्मान नहीं किया। अब वो कहते हैं कि वो मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री नहीं मानते, तो मत मानों।  इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता।  मुख्यमंत्री नायब सैनी 48 विधायकों के साथ जीत कर आएं हैं।  उनके खुद कए परिवार को हाल भी सबको पता है।  लोग आंकलन करके वोट देते हैं। लोगों के आंकलन में कहीं नहीं ठहरते। फिर ये ईवीएम पर आरोप लगाते हैं।  विपक्ष पर भी लोगों की नजर रहती है। कि विपक्ष के नेता क्या बयान दे रहे। कौन से मुद्दे उठा रहे हैं।‌ हम हर जरुरतमंद महिला के हाथ में पैसा पहुंचाएंगे। हम 1 लाख से लेकर भविष्य में 3 लाख प्रति वर्ष की आय तक के  हाल ही में अति वर्षा हुई। हरियाणा समेत कई राज्यों में इसका प्रभाव पड़ा है।  लेकिन हरियाणा सरकार ने पहले से तैयारी की थी। जिससे नुक्सान में कमी आई। पंजाब के लोग तो तह रहे हैं कि हमें हरियाणा में मिला लो।  हरियाणा में जो भी नुकसान हुआ है उनका सरकार की और से मुआवजा दिया जाएगा।  सुरजेवाला जहां खड़े होकर सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं वहीं धनौदा इलाके में सरकार ने पानी निकालने के लिए 90 पंप लगा रखे थे।‌
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top