Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
MirzapurMirzapur

राजा भैया ने विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन पूजन कर प्रदेश की शांति, समृद्धि की मांग की

RMRAJESH MISHRA
Nov 08, 2025 12:45:23
Danti, Uttar Pradesh
मीरजापुर में शनिवार को प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक एवं जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विंध्याचल धाम में दर्शन पूजन किया। उन्होंने आदि शक्ति मां विं Vindhyavasini के दरबार में मत्था टेका और पूरी विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश की शांति, समृद्धि, सुख और कल्याण की कामना की। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने मंदिर प्रांगण में उपस्थित साधु-संतों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संत समाज से बातचीत के दौरान राजा भैया ने कहा कि मां विंध्यवासिनी की कृपा से ही प्रदेश में सुख-शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे धार्मिक व विकासात्मक कार्यों की सराहना की और कहा कि विंध्यधाम का सौंदर्य और सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत सुखद है। इस अवसर पर मंदिर परिसर व आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम were किए थे ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। राजा भैया के आगमन के दौरान माहौल श्रद्धा और उत्साह से सराबोर रहा और भक्तों ने “जय मां विंध्यवासिनी” के जयकारे लगाए। राजा भैया ने दर्शन उपरांत कहा कि वे मां विंध्यवासिनी के आशीर्वाद के साथ प्रदेश और देश की जनता के कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Nov 08, 2025 14:21:05
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में एक दिन पूर्व हुई पुलिस जवान कोदर चारेल की फांसी की घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है। अब यह मामला आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या की ओर इशारा कर रहा है। मृतक की मां, भतीजे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोदर चारेल की हत्या उसकी पत्नी और दो बेटों ने की है। उनका कहना है कि बेटों ने अनुकंपा नियुक्ति पाने के लालच में यह साजिश रची। आरोप यही भी है कि मौत के कुछ घाटे पहले मृतक के साथ दोनों बेटों ने मारपीट की थी, जबकि मृतक अकेले रहते थे, लेकिन फांसी वाली रात उन्हें जबरन बेटे सरकारी फ्लैट में ले गए थे; यदि आत्महत्या करना थी तो मृतक अकेले रहकर भी कर सकता था। अब इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी है। इधर, एडिशनल एसपी राकेश खा खा ने बताया कि हत्या के आरोप एक मांग पत्र के माध्यम से लगाए गए हैं और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 08, 2025 14:20:46
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 08, 2025 14:20:35
Damoh, Madhya Pradesh:स्कूली बच्चे और टीचर्स पहुंचे एसपी ऑफिस कहा दबंग मनचलों से बचाये हमें पढ़ना है सर... एंकर/ सरकार बच्चों की पढ़ाई को लेकर उनकी सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के दावे करती है? और दम भरती है? कि सूबे के स्कूलों में सब सुरक्षित हैं लेकिन सड़क पर इन्हीं बच्चों और स्कूल स्टॉफ के साथ जो हो रहा है? वो चिंता में डालने वाला है। सूबे के दमोह से एक ऐसी ही खबर है? जो इलाके के दबंगों की दबंगई और मनचलों की हिमाकत की बड़ी नजीर है? और इस घटनाक्रम ने इलाके में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। दमोह के एसपी ऑफिस पहुंचे स्कूली बच्चों और टीचिंग स्टाफ ने जो आपबीती बताई है? उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे क्योंकि यहां दबंग स्कूल प्रबंधन भर को नहीं धमकाते बल्कि स्कूली बच्चों को नदी के पुल से फेंकने की धमकी देते है? और टीचिंग स्टाफ के साथ सरेराह छेड़ते है? लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। दरअसल जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के जेरठ गांव में एक निजी स्कूल है? जहां आसपास के दर्जन भर से ज्यादा गांवों के बच्चे पढ़ने के लिए आते है। इन बच्चों को लाने के जाने के लिए मिनी बस और ऑटो लगाए गए है, पिछले कुछ दिनों से जब ये बच्चे स्कूल आते जाते हैं तो उन्हें रोककर धमकाया जाता है? और स्कूल स्टाफ के साथ बदसलूकी की जाती है। और इस सब को अंजाम देने वाले गांव के ही मनचले दबंग है? जिन्हें स्कूल की महिला टीचर्स और स्टाफ को छेड़ने में सुकून मिलता है। बच्चों और स्टाफ ने जिले के एडिशनल एसपी को बताया कि कई महीनों से वालों गांव के दीपराज लोधी और छोटू लोधी के साथ उनकी गैंग से परेशान है? और अब आलम ये है? कि बच्चे और महिला टीचर्स डर और दहशत में स्कूल आने को तैयार नहीं है। कल यानी शुक्रवार को एक महिला स्टाफ के साथ इन लोगों ने उसके पति की मौजूदगी में छेड़छाड़ की और जब पति ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। अब सवाल ये कि आखिर ये दीपराज और छोटू उनकी गैंग कौन है? तो लोग बताते हैं कि ये दबंग गांव में खुलेआम अवैध शराब और गांजा बेचते है, तमाम तरह की अवैध गतिविधियों ने लिप्त है, पुलिस के रोजनामचे में कई अपराध दर्ज है? बावजूद इसके उनके मंसूबे कम नहीं हो रहे। पीड़ित स्कूल स्टाफ की माने तो दो साल पहले भी इन लोगों के द्वारा स्कूल स्टाफ को धमकाया और छेड़छाड़ की गई थी जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। स्कूल के हेडमास्टर के मुताबिक आज भी जब वो बच्चों को लेकर एसपी के यहां आ रहे थे तब भी इन दबंगों ने रोका अश्लील हरकते की गाली गलौच की जिसका एक वीडियो भी उन्होंने बनाया है। बच्चों और स्कूल स्टाफ और प्रबंधन की बातें सुनने के बाद एडिशनल एसपी ने तत्काल ही पथरिया थाना पुलिस को आदेश दिए है? कि दीपराज छोटू और उनकी गैंग पर कार्यवाही करें और बच्चों को दहशत से बाहर लाएं। अब सवाल यही की क्या अपराधियों ने कानून का खौफ नहीं बचा? क्या अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों से पुलिस भी खौफ खा रही है? जब खुलेआम इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है? तब पुलिस के साथ समाज भी शांत क्यों है?
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 14:20:02
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 08, 2025 14:19:54
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:नागपुर–जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरगी टोल प्लाजा पर शुक्रवार देर शाम कार सवार युवकों ने जमकर हंगामा किया। फास्टैग से रुपए कट जाने पर नाराज युवकों ने टोल कर्मचारियों से पैसे लौटाने को कहा। कर्मचारियों ने नियम समझाए तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और तोड़फोड़ करते हुए रंगदारी भी मांगी। घटना की सूचना मिलते ही बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। उत्तर प्रदेश के निवासी अंकित सिंह टोल प्लाजा में कर्मचारी हैं और घटना के समय अपने साथी रामसिंह के साथ लेन नंबर 10 और 11 पर तैनात थे। उसी दौरान कार टोल पर पहुंची। फास्टैग से राशि कटने के बाद बैरियर खुल गया, लेकिन कार वहीं खड़ी रही।कर्मचारी द्वारा आगे बढ़ाने को कहने पर कार सवार युवक पैसे वापस मांगने लगे। मना करने पर उन्होंने अंकित और रामसिंह के साथ मारपीट की।
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Nov 08, 2025 14:19:41
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:अरवल जिले के अरवल विधानसभा क्षेत्र के मधुबन खेल मैदान में जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी अरुण कुमार यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का आगमन हुआ। उनका यह दौरा जितना चौंकाने वाला था, उतना ही संक्षिप्त भी रहा। तेज प्रताप यादव हेलीकॉप्टर से उतरते ही मंच पर पहुंचे और मात्र डेढ़ मिनट तक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा प्रत्याशी जहां जाते हैं वहां माला पहन कर ही जाते हैं यहां तक की रात में भी गले में माला डालकर सो जाता है, आप लोग समझ रहे हैं ना यह उसकी लगन और जनता की सेवा भावना का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को रोजगार मिलेगा तब जब ब्लैकबोर्ड पर बटन दबाइएगा तब। वक्त की कमी का हवाला देते हुए तेज प्रताप यादव भाषण समाप्त कर सीधे हेलीकॉप्टर की ओर दौड़ते हुए आए और दौड़ते हुए लौट गए। सभा स्थल पर युवाओं और महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ मौजूद रही, लेकिन उनके इतने छोटे संबोधन ने राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 08, 2025 14:19:07
Ghatshila, Jharkhand:LOCATION: GHATSHILA घाटशिला विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल का चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है,और सभी अपने अपने प्रत्याशी को जिताने की जुगत में लगे हुए हैं।इसी क्रम में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा में शामिल हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सह गाडे़ विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन। कल्पना मुर्मू सोरेन ने सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में घाटशिला पर विधानसभा के मऊ भंडार ताम्र प्रतिभा मैदान मे चुनावी सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा में कल्पना सोरेन ने ने कहा कि ढिशुम गुरु शिबू सोरेन और दादा रामदास सोरेन का समय चला जाना झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए अपूर्ण छाती है उन्होंने कहा कि दादा रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा को झारखंड का सबसे विकसित विधानसभा बनाना چاہتے थे चाहे वह रोजगार की क्षेत्र में हो या शिक्षा के क्षेत्र में या फिर स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्होंने झारखंड के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस का स्थापना उनकी ही पल पर किया गया था ताकि गरीब जनता की बच्चों को भी फर्राटेदार इंग्लिश पढ़ सके और बोल सके और अपने जीवन स्तर को सुधार कर सके इसीलिए उसने स्कूल का प्रस्ताव भी रखा था उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के लिए ट्राइबल यूनिवर्सिटी का भी सपना की है रोजगार की बात कर तो गुड़ाबांदा स्थित घने जंगल में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे कीमती पन्ना पत्थर की खदान भी खोलने के पक्ष में थे उन्होंने इसके लिए सरकार से कई बार सर्वे भी कराया था अब वह काम भी प्रक्रिया में चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही गुड़ाबाधा के लोगों को भी रोजगार मिलेगा साथी बंद पड़े हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सुरदा, राखा, केन्दाडीह खान, कोली जिलाने का काम किया और अब वहां पर हजारों लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दादा रामदास सोरेन का जाना घाट जिला विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए दुख की घड़ी है उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन के विकास के सपनों को आगे ले जाना है तो उनके पुत्र सोमेश सोरेन को अपना बहुमत वोट देकर जीत है। मंच से पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की धर्मपत्नी सूरज मुनि सोरेन ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने नाम आंखों से क्षेत्र की जानते से कहा कि रामदास सोरेन के बेटे सुमित सोरेन को अपना बहुमूल्य वोट देकर जीत है उन्होंने एक शब्द कहा था कि उनके आंख से आंसू निकलने लगे उन्होंने कहा कि पहले ही मैंने अपने पति को घाटशिला के लोगों के लिए समर्पित किया था आज फिर से मैं अपने बेटे को आपके हवाले करता हूं। सीएम हेमन्त सोरेन का सम्बोधन घाटशिला में आयोजित चुनावी सभा मे सीएम हेमन्त सोरेन सभा को कर रहे हैं संबोधन। गुरु जी शिबू सोरेन और मंत्री रामदास सोरेन के निधन से झामुमो, झारखंड और भारत वर्ष के आदिवासी समुदाय के लिए ये साल काफ़ी दुःखदायी रहा। गुरुजी का नाता रामदास सोरेन जी के साथ ऐसा रहा ,ये घटना यही संकेत देता है कि गुरु जी के सच्चे शिष्य और सिपाही दोनो इस धरती और भी साथ रहे औऱ परलोक में भी साथ रहने का फैसला लिया। रामदास सोरेन ने जरूर ऐसा कार्य घाटशिला क्षेत्र में किया है जिसके चलते आपलोगों ने तीन तीन बार घाटशिला से जीतकर भेजा है। ये अलग झारखंड राज्य काफी संघर्ष के बाद 15 नवम्बर 2000 को मिला जरूर लेकिन झारखंड की बागडोर वैसे लोगों के हाथ मे रही जिसने कभी झारखंड औऱ झारखंडी नाम से भी प्यार नही किया । राज्य अलग होने के बाद कई ऐसे परिवार और लोग हैं जो भोजन के बिना मार गया इनके राज्य में,लेकिन झामुमो सरकार ने अपने लोगों के लिये पदाधिकारी को आपके घर पंचायत भेजने का काम किया。 आने वाले वर्ष में ऐसा कानून बनेगा की बीडीओ सीओ झारखंड के लोगों के घर मे जाकर उनका समस्याओं का समाधान कर करेंगे । कई जगहों पर ख़राब सड़क और टूटी पुल- पुलिया के लिए वोट बहिष्कार की घोषणा की है, वे लोग वोट दे या नही उनका समस्याओं का समाधान झारखंड की हेमन्त सरकार बहुत जल्द बनवाने का काम करेगी。 राज्य में भारत सरकार के लाभकारी कंपनियों उपक्रम को केंद्र सरकार ने बन्द कर दिया है और आने व्यपारी दोस्तों को देने में जुटी हुई है。 हमारे झारखंड के लोग माता बहने अपने मूलभूत आवश्यकताओं के लिये महाजनो के चंगुल में फंसते जा रहे थे,जिससे बाहर निकालने के लिये हमने अपनी माँ बहनों के लिए सम्मान की रक्षा के लिये मईया सम्मान योजना की सौगात दी है जिसका असर राज्य में दिख रही है आदिवासी की अस्मिता मिटाने यहां ओर कब्जा करने के लिये मुझे जेल भेज दिया,लेकिन झारखंड की जनताओं का आशीर्वाद की ताकत बहुत देर तक सलाखों में नही रख पाया हमने यहां की जानता के बोझ को कम करने के लिये एक आदेश में वर्षों का बिजली बिल माफ कर दिया। राज्य में राज्य की संसाधन और राजस्व पर पहला अधिकार राज्य की जनता का है फिर सरकार के पास आएगी। झारखंड में विभिन्न जातियों के लोगों के खतियान की असुद्धि के कारण जो जाती प्रमाण पत्र बनने में परेशानी हो रही है चुनाव के बाद इन वर्षों पुरानी जटिलता का प्राथमिकता के साथ समाधान होगा。 चुनाव इस सभा में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, सांसद विजय हासंदा, विधायक मथुरा महतो विधायक सविता महतो मंत्री दीपक बीरूआ, मंत्री संदीप सोनू, सहित कई गणमानी लोग मौजूद थे। सभी ने कहा कि घाटशिला विधानसभा में तीर धनुष ही चलेगा और भारी से भारी अंतर से सोमेश चंद्र सोरेन की जीत होगी। रिपोर्ट: रणधीर कुमार सिंह, संवाददाता।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 08, 2025 14:18:35
Munger, Bihar:बैजलपुर पंचायत में डायरिया का प्रकोप, 70 से अधिक लोग बीमार मुंगेर: हवेली खड़गपुर प्रखंड के बैजलपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 1, 2 और 3 में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। पिछले तीन दिनों में 70 से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में आ चुके हैं। सभी पीड़ितों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश मरीजों को घर भेज दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार के निर्देश पर चिकित्सा टीम गांव पहुंची और मरीजों का इलाज करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छ पानी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। खड़गपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. मधुकर नंदी ने बताया कि अब तक 70 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है। दूषित पानी के सेवन से डायरिया फैलने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीण गौतम कुमार और कुंदन कुमार ने बताया कि नल-जल योजना की टंकी का ढक्कन महीनों से खुला पड़ा है, जिससे पानी दूषित होकर बीमारी फैल गई है। प्रशासन ने गांव में चिकित्सा शिविर लगाकर स्थिति पर निगरानी शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 08, 2025 14:18:17
Bharatpur, Rajasthan:भारत के इतिहास के दो स्वर्णिम अध्यायों—राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष और अखंड भारत के शिल्पी 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अभूतपूर्व संगम पर, डीग की धरा राष्ट्रभक्ति के महासागर में सराबोर हो गई। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 'एकता मार्च' में हज़ारों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसने एकता और राष्ट्रप्रेम का एक नया इतिहास रच दिया। जिला स्तरीय मुख्य 'एकता मार्च' का आगाज़ नेहरू पार्क से हुआ, जहाँ विधायक डॉ. शैलेश सिंह, जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा और एसटी कमीशन के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र मीणा ने तिरंगा ध्वज दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। यह मार्च मेला मैदान, सिंह पोल गेट, पुरानी अनाज मण्डी, लक्ष्मण मन्दिर, मैन मार्केट, लौहा बाजार, नई सड़क, अस्पताल होते हुए पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद स्मारक पहुँचा। यहाँ अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। मार्च में भारत स्काउट गाईड, एन.एस.एस., महाविद्यालयों व विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, राजकीय कार्मिकों और आमजन का उत्साह अकल्पनीय था। 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय' और 'सरदार पटेल अमर रहें' के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। मार्च का समापन पुनः नेहरू पार्क में एक विराट सभा के रूप में हुआ।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 08, 2025 14:18:01
Haldwani, Uttar Pradesh:पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक मंडी दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई ने आज एक बार फिर ज़ोर पकड़ा। लोक निर्माण विभाग ने चौक जाने वाले रास्ते पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की, जिससे दुकानदारों में खलबली मच गई है। दालमंडी क्षेत्र में यह दूसरी बार तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई है। कार्रवाई की शुरुआत चौक थाने के पास स्थित पहली दुकान से हुई। मिली जानकारी के अनुसार, तोड़फोड़ की कार्रवाई अब मस्जिद तक आ पहुंची है जो चौक थाने के बगल में स्थित है। PWD की कार्रवाई में अब तक 2 दुकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। परियोजना के तहत अब तक 6 मकानों की रजिस्ट्री हो चुकी है। पूर्वांचल के इस सबसे बड़े थोक मंडी में 650 मीटर लम्बा सड़क मार्ग बनाया जाना है। नई सड़क की चौड़ाई 17.5 मीटर होगी, जो नई सड़क से चौक तक जाएगी। सरकार ने दालमंडी की इस सकरी गली को आदर्श सड़क के रूप में विकसित करने का प्लान बनाया है, ताकि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को लाभ मिल सके। स्थानीय दुकानदारों ने इस कार्रवाई को लेकर चिंता व्यक्त की है, जबकि प्रशासन सुरक्षा बल की भारी तैनाती के साथ ध्वस्तीकरण का कार्य जारी रखे हुए है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top