Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231001

मिर्जापुरः जुम्मे की नमाज पर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Dec 06, 2024 08:37:09
Mirzapur-cum-Vindhyachal, Uttar Pradesh

आज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन स्वयं सड़कों पर उतरे और उन्होंने विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों को चेक किया। नगर के संवेदनशील इमामबाड़ा क्षेत्र में भी वह लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है और अधिकारी एक दूसरे से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Nov 13, 2025 10:16:31
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली ब्रेकिंग बरेली पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बहेड़ी विधायक अताउर रहमान की पुत्री की विवाह समारोह में पहुंचे अखिलेश के सुरक्षा कर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं से की बदसलूकी अखिलेश के सुरक्षाकर्मी ने धक्के मारकर निकाला सपा कार्यक्रताओ को बरेली ब्रेकिंग बरेली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में तेजस्वी cm बनने जा रहे अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि शादी में आने का मौका मिला। शादी के बहाने बहुत सारे लोगों से मिलने का मौका मिल जाता है। समाजवादी लोग ऐसे समारोह में जाते है। मै जिन जिन घरों में जा रहा हु उन सभी को धन्यवाद अखिलेश यादव नेएस आई आर पर कहा कि आम लोगों से अपील करता हु कि उनका बूथ न छूट पाए जो वोटर है वो वोटर लिस्ट में शामिल रहे। चुनाव आयोग अपना काम छोड़कर राजनीतिक पार्टियों को कैसे परेशान करे उसमें लगा हुआ है। हमारा लोकतंत्र है उसमें बहुत सारे गरीब लोग है वोट में तो कभी कभी राष्ट्रपति के वोट में गड़बड़ हो जाता है। एक भी वोट छूटे न हमें उम्मीद है समय समय पर चीजे कैसे सुधरे उस पर काम करे। वो बीजेपी का आयोग न बन जाए रामपुर का चुनाव हम देखे तो हमने क्या देखा लाखों लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया था। पुलिस लगा दी गई थी ताकि लोग घर से न निकल सके। एक एक शिकायत चुनाव आयोग से की गई। इसी तरह कुंदरकी में जो चुनाव हुआ , वहां भी चुनाव आयोग से हम कहते रहे लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया。 लोकसभा चुनाव में भी अगर ध्यान दिया होता तो ऐसा नहीं होता। सपा न्यू इंडिया विजन को लेकर आगे चल रही है। सपा भविष्य के बरेली के लिए अपना मैनिफेस्टो बनाएगी बीजेपी के लोग भगवान से ऊपर है। इकाना स्टेडियम भगवान का नाम है उसका नाम बदल दिया। कभी मुख्यमंत्री ने एक बिजली का कारखाना लगाया हो, किया क्या बिजली महंगी कर दी। गरीब के लिए शादी ब्याह कैसे करे। गरीब सोना नहीं खरीद सकता। बीजेपी वाले भूमाफिया है। बीजेपी वाले सोना और जमीन ले रहे है। मीडिया ने धर्मेंद्र को मार दिया। अब कैसे यकीन करे हम एग्जिट पोल शाहजहांपुर में बुल्डोजर पर बोले बुल्डोजर कल्चर को कोई स्वीकार नहीं कर सकता। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि बुल्डोजर संस्कृति नहीं है。 योगी जी की बात इसलिए मत मानो जब उनकी कुर्सी हिल जाती है तो वो कम्युनल हो जाते है। एयरपोर्ट पर जाते समय उन्होंने मुझसे कहा था कि वो बहुत जल्दी cm बनने जा रहे है。 उन्हें इतिहास से कोई लेना देना नहीं है आज बरेली इतना बड़ा शहर हो गया, तो चीजे बदली है। नौजवान नौकरी चाहता है। अभी मैं जब आ रहा था तो मंडी के सामने 3 गधे दिखाई दिए। सीएम योगी अब सिंगापुर जा रहे है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 13, 2025 10:16:10
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 13, 2025 10:15:54
Nawada, Bihar:आहार में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम अकबरपुर थाना क्षेत्र के औरैया गांव में शौच के लिए गए दो बच्चों की आहार में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक की पहचान औरैया गांव के जयराम रविदास के पुत्र राजरतन कुमार और निरंजन राजवंशी के पुत्र रेहान कुमार के रूप में किया गया है। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चों शौच के लिए गांव के बाहर आहार की तरफ गया हुआ था। तभी एक बच्चा आहर के किनारे जब पानी की तरफ गया तभी उसका पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया। जिसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा आहार में गया तो वह भी डूब गया। जिसके बाद दोनों बच्चों की मौत हो गई। जब कई घंटे घर वापस नहीं लौटा तो परिजन इधर उधर खोजने लगे। तभी ग्रामीणों से जानकारी मिली कि बच्चों को आहार के तरफ जाते देखा गया था। जहां दोनों बच्चों का शव बरामद किया गया। जिसके बाद घटना की जानकारी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया । इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
0
comment0
Report
PPPREMANANDA PUJARI
Nov 13, 2025 10:15:41
Tehran, Tehran Province:ବ୍ରହ୍ମପୁର: ଉତ୍କଳ ବାଳାଶ୍ରମରୁ ଅନ୍ତେବାସୀ ନିଖୋଜ ଘଟଣା ଓଡିଶା ରାଜ୍ୟ ଶିଶୁ ଅଧିକାର ସୁରକ୍ଷା ଆୟୋଗ ଅଧ୍ୟକ୍ଷା ବବିତା ପାତ୍ରଙ୍କ ଦ୍ବାରା ଆଶ୍ରମ ପରିଦର୍ଶନ / ଗଞ୍ଜାମ ଜିଲ୍ଲାର ବ୍ରହ୍ମପୁର ସ୍ଥିତ ଗୋଷାଣୀ ନୁଆ ଗାଁ ରେ ଅବସ୍ଥିତ ଉତ୍କଳ ବାଳାଶ୍ରମ ରୁ ଅନ୍ତେବାସୀ ନିଖୋଜ ହେବା ଘଟଣା ନେଇ ଚର୍ଚ୍ଚା ଜୋର୍ଧରିଥିଲା । ଘଟଣା ବିଷୟରେ ସୂଚନା ପାଇ ବିଭିନ୍ନ ଅଧିକାରୀମାନେ ତଦନ୍ତ ଆରମ୍ଭ କରିଛନ୍ତି। ଏହି ପରିସ୍ଥିତିରେ ଓଡିଶା ରାଜ୍ୟ ଶିଶୁ ଅଧିକାର ସୁରକ୍ଷା ଆୟୋଗ ଅଧ୍ୟକ୍ଷା ଶ୍ରୀମତୀ ବବିତା ପାତ୍ର ନିଜେ ଆଶ୍ରମକୁ ପହଞ୍ଚି ପରିସ୍ଥିତି ଅବଲୋକନ କରିଛନ୍ତି। ସେ ଆଶ୍ରମର କର୍ତ୍ତୃପକ୍ଷଙ୍କ ସହ ଆଲୋଚନା କରି ଘଟଣା ସମ୍ପର୍କରେ ସବିଶେଷ ତଥ୍ୟ ନେଇଛନ୍ତି। ଅଧ୍ୟକ୍ଷା ମହୋଦୟା କହିଛନ୍ତି, “ନିଖୋଜ ଶିଶୁ ଘଟଣା ଗୁରୁତ୍ୱପୂର୍ଣ୍ଣ ଓ ଦୁଃଖଜନକ। ଆମେ ସଂପୂର୍ଣ୍ଣ ତଦନ୍ତ କରି ଅଭିଯୁକ୍ତ ଙ୍କ ଉପରେ କଠୋର କାର୍ଯ୍ୟନୁଷ୍ଠାନ ନେବାକୁ ନିଶ୍ଚିତ କରିବୁ।” ତାଙ୍କ ପରିଦର୍ଶନ ସମୟରେ ଜିଲ୍ଲା ଶିଶୁ ସୁରକ୍ଷା ଅଧିକାରୀ, ସୋସିଆଲ ଡିଫେନ୍ସ ଅଫିସର ଓ ପୋଲିସ ପ୍ରତିନିଧିମାନେ ଉପସ୍ଥିତ ଥିଲେ। ଘଟଣାର ସତ୍ୟାନୁସନ୍ଧାନ ପାଇଁ ଏକ ବିଶେଷ ଟିମ୍ ସଂଗଠିତ କରାଯାଇଛି। ଚାଲୁଥିବା ତଦନ୍ତ ଶେଷ ହେଲେ ଆୟୋଗ ପକ୍ଷରୁ ଆଗାମୀ ନିର୍ଦ୍ଦେଶ ଜାରି ହେବ ବୋଲି ଅଧ୍ୟକ୍ଷା କହିଛନ୍ତି。
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 13, 2025 10:15:11
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की में हाईवे पर विश्वकर्मा चौक के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा वाहन लपटों में घिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर यूनिट को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर यूनिट रुड़की की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। फायर कर्मियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि उन्होंने समय रहते डीजल टैंक को फटने से बचा लिया। वही आग की लपटों में वाहन का केबिन, वायरिंग और आगे के दोनों टायर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि पिकअप रुड़की से लढोरा की ओर जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिसके बाद वाहन में आग लग गई। वहीं हादसे के दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। फायर यूनिट की तत्परता से शहर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 13, 2025 10:14:34
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 13, 2025 10:14:16
Jammu, :ओमर अब्दुल्ला का बयान — “हर कश्मीरी मुसलमान आतंकवादी नहीं” जांच जारी रहेगी, बेगुनाहों को अलग रखना होगा जम्मू जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में हुए हालिया धमाके के संदर्भ में कहा है कि यह घटना चिन्ता का विषय है और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन साथ ही उन्होंने पर जोर दिया कि “हर कश्मीरी मुसलमान आतंकवादी नहीं” और पूरे समुदाय को एक ही लेबल में नहीं बांधा जाना चाहिए। ओमर ने कहा कि जांच बने रहेगी और दोषियों को सजा मिलेगी, लेकिन जो बेगुनाह और सामान्य नागरिक हैं — उन्हें इस घटना से अलग रखा जाना चाहिए। उनका कहना था कि यह “कुछ चुनिन्दा लोग” हैं जो जम्मू कश्मीर में शांति और भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश करते रहे हैं, और सामान्य जनता को उनका शिकार नहीं बनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले एक असिस्टेंट प्रोफेसर को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने पर नौकरी से हटाया गया था और इस संदर्भ में यह पूछा जाना चाहिए कि उसके बाद क्या कदम उठाए गए और उसे कोर्ट में क्यों नहीं पेश किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रश्नों का जवाब सुरक्षा संस्थानों और संबंधित अधिकारियों से पूछा जाना चाहिए क्योंकि राज्य सरकार सीधे सुरक्षा मामलों को नियंत्रित नहीं करती। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी और केंद्रीय सुरक्षा तंत्र भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं जांच के दायरे में कई गिरफ्तारी व छापेमारी की खबरें भी आई हैं। ओमर ने इस संवेदनशील माहौल में सामूहिक आरोप-प्रत्यारोप से बचने और व्यवस्था के मुताबिक निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है।
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Nov 13, 2025 10:12:56
Delhi, Delhi:alfalah University ke legal head Mohammed Razi ने जी मीडिया से बातचीत में कहा की हमें ना तो किसी तरह का कोई लीगल नोटिस अभी तक आया है ना ही इसके बारे में कोई जानकारी है आज सुबह 11:00 बजे हरियाणा पुलिस के कुछ अधिकारी हमारे पास आए थे कुछ डाक्यूमेंट्स उन्होंने हमसे मांगे जो हमने उनको दे दिए हैं हम पूरी तरीके से जांच में सहयोग कर रहे हैं हम भी चाहते हैं कि गुनहगारों को सबसे सख्त सजा हो तीनों डॉक्टर के अलफलाह यूनिवर्सिटी में होने से हमको भी दुख है हमने अपनी तरफ से पूरी प्रक्रिया उनकी जॉइनिंग के वक्त निभाई थी हम यह भी देख रहे हैं की कमी कहां रह गई उसे पर हमारी वाइस चांसलर ने कमेटी बनाई है हम अपनी तरफ से भी जांच कर रहे हैं और आइंदा इस तरह की गलती ना हो इस पर भी ध्यान रखा जाएगा NAAC की नोटिस को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है यूनिवर्सिटी की वेबसाइट अभी चल रही है
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 13, 2025 10:12:45
Jaipur, Rajasthan:जयपुर क्या मिल पाएगा मेरी बेटी को ‘जसटिस’- अमायरा के पिता मासूम अमायरा की मौत पर सवाल, दिल्ली से पहुंची जांच टीम घटना को 12 दिन बीत चुके है लेकिन नहीं पता क्या जांच हो रही है.... पता नहीं हमें जस्टिस मिलेगा या नहीं ..... बस यही कहना था अमायरा के पिता का.... पूरा घर सन्नाटे में डूबा है… खिलखिलाहट की जगह अब सिसकियां हैं। परिजनों का आरोप है कि अमायरा की मौत नोर्मल नहीं है.... इसकी जांच होनी चाहिए.... और आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए,..... 1 नवंबर का वो दिन था जब जयपुर की 9 साल की मासूम अमायरा की मौत ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। चौथी क्लास में पढ़ने वाली अमायरा.... जो कुछ दिन पहले نीरजा मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से कूद गई.... जिससे उसकी मौत हो गई.... परिवार का कहना है कि अमायरा बेहद खुशमिजाज थी.... पढ़ाई में अच्छी, सबकी प्यारी, और कुछ दिन पहले स्कूल प्रिंसिपल ने उसे ऑल राउंडर का अवॉर्ड दिया था.... मामले को लेकर आज दिल्ली से इनवेस्टिगेशन टीम जयपुर पहुंची और अमायरा के परिजनों से मुलाकात की मामले को लेकर अमायरा के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है.... और अमायरा की मौत से कुछ समय पहले के सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद उन्होने साफ तौर पर कहा है कि अगर स्कूल टीचर उसके साथ वैसा बीहेव नहीं करते जैसा किया गया.... तो आज अमायरा हमारे साथ होती.... कुछ बच्चे अमायरा को बुली कर रहे थे और वो चीज कंटीनीवसली बहुत देर तक चलती है.... और फिर अमायरा जब टीचर के पास शिकायत के लिए जाती है... तो टीचर उसकी बात सुनने की बजाय उसी को डांट देती है.... इसके बाद बच्चे फिर उसका मजाक बनाते है..... तो उससे अमायरा बहुत परेशान होती है जो उसके चेहरे पर दिखता है... इसके साथ ही परिजनों ने जांच में बरती जा रही ढील पर भी सवाल उठाएं है.... जी मीडिया से हुई खास बातचीत में अमायरा के पिता ने बताया कि आज इतने दिन बीत चुके है.... और पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली है.... और जांच के प्रोसेस को देखते हुए एसा नहीं लग रहा कि जांच सख्ती से हो रही है... क्योंकि जब मैं अभी स्कूल गया तो अमायरा का बैग स्कूल में पड़ा दिखा... तो क्या पुलिस को नहीं लगता कि वो एक बहुत बड़ा सबूत हो सकता था... जिसमें कुछ चीजें मिल सकती थी.... तो साफ तौर पर उन्होने ये सवाल उठाया..... कि क्या मिल पाएगा मेरी बेटी को इंसाफ.... क्या मिल पाएगा हमें जसटिस..... फिलहाल जो जांच टीम दिल्ली से आई वो हर पहलू पर जांच कर रही है..... और ये समझने की कोशिश कर रही है कि उस दिन आखिर अमायरा के साथ क्या हुआ था..... अमायरा के माता-पिता की एक ही मांग है कि “हमारी बेटी को इंसाफ मिले” उनकी आंखों में आंसू हैं, लेकिन उम्मीद अभी बाकी है…उम्मीद इस बात की कि उनकी 9 साल की बच्ची के साथ जो हुआ, उसकी सच्चाई अब सामने आएगी। फिलहाल दिल्ली से आई टीम जांच में जुटी है, और अब सबकी निगाहें उसी पर टिकी हैं... कि क्या मासूम अमायरा को आखिरकार न्याय मिलेगा?
0
comment0
Report
Nov 13, 2025 10:12:36
Hapur, Uttar Pradesh:दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के मामले में हापुड के GS मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर फारुख को दिल्ली पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है। मेडिकल कालेज के प्रसूति विभाग में तैनात है असिस्टेंट प्रोफेसर फारुख करीब एक साल से कैंपस में रह रहा था। GS मेडिकल कॉलेज से पहले फारुख फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में नौकरी करता था। दिल्ली कार ब्लास्ट शामिल ज्यादातर आतंकी भी अलफलाह यूनिवर्सिटी में नौकरी करते थे। डॉ फारुख ने जम्मू कश्मीर से किया था एमबीबीएस और एमडी किया है। डाक्टर फारुख के मोबाइल व लेपटॉप को भी कब्जे में लिया गया। जम्मू कश्मीर का रहने वाला है असिस्टेंट प्रोफेसर फारुख, आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका। दिल्ली बम धमाके में संलिप्तता की आशंका के चलते असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार गया है।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 13, 2025 10:12:31
Jaipur, Rajasthan:9 साल की मासूम अमायरा की मौत ने जयपुर शहर को हिला दिया. चौथी क्लास में पढ़ने वाली अमायरा कुछ दिन पहले नीरजा मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार का कहना है कि अमायरा बेहद खुशमिजाज थी और हाल ही में स्कूल प्रिंसिपल ने उसे ऑल राउंडर का अवॉर्ड दिया था. दिल्ली से आई इनवेस्टिगेशन टीम जयपुर पहुँची और अमायरा के परिजनों से मुलाकात की. परिवार ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और CCTV फुटेज देखने के बाद कहा कि यदि स्कूल टीचर वैसा बर्ताव नहीं करते थे तो अमायरा आज हमारे साथ होती. कुछ बच्चे अमायरा को बुली कर रहे थे और शिकायत के बावजूद टीचर उसकी बात सुनने की जगह उसे डांट देतीं; बाद में बच्चों ने उसका मजाक बनाना शुरू कर दिया, जिससे वह बहुत परेशान हो गई. परिजनों ने जांच की ढील पर भी सवाल उठाए और कहा कि पुलिस के हाथ खाली हैं; बैग भी स्कूल में पड़ा दिखा, जो बहुत बड़ा सबूत हो सकता था. क्या मिल पाएगा मेरी बेटी को इंसाफ, क्या मिल पाएगा हमें जसटिस. फिलहाल दिल्ली से आई टीम हर पहलू पर जांच कर रही है और उम्मीद है कि बच्ची के साथ जो हुआ उसकी सच्चाई सामने आयेगी.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 13, 2025 10:12:01
Jaipur, Rajasthan:जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण प्रशासन की लापरवाही से गोवंशों की जिंदगी पर संकट, डंपिंग yard में कचरे के बीच पॉलीथिन खा रहे हैं बेज़ुबान पशु, कचरा निस्तारण के बजाय खुले में जलाया जा रहा कचरा, चारदीवारी न होने से डंपिंग yard में आसानी से पहुंच रहे गोवंश, पॉलीथिन खाने से अब तक कई गोवंशों की हो चुकी मौत, संक्रमण फैलने का बना हुआ है खतरा, शाहपुरा के खोरी मोड़ स्थित डंपिंग yards का है मामला। शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)- शाहपुरा के खोरी गांव में प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा बेज़ुबान गोवंशों को भुगतना पड़ रहा है। डंपिंग yard में जगह-जगह फैले कचरे के बीच गोवंश पॉलीथिन खा रहे हैं और प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। इतना ही नहीं डंपिंग yard में लाखों रुपए खर्च कर कचरा निस्तारण के लिए बड़ी बड़ी मशीनें लगाई गई थीं, लेकिन कचरा निस्तारण के बजाय कचरे को जलाया जा रहा है। डंपिंग yard की चारदीवारी न होने के कारण ये पशु आसानी से अंदर घुस जाते हैं और जहां वे खाने की तलाश में कचरे में पड़ा प्लास्टिक व अन्य हानिकारक पदार्थ निगल जाते हैं। पॉलीथिन खाने से न केवल गोवंशों की जान पर खतरा मंडरा रहा है, बल्कि इससे बीमारियां फैलने का भी अंदेशा रहता है। लोगों ने प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि समय रहते डंपिंग yard की चारदीवारी नहीं की गई और गोवंशों को सुरक्षित स्थान नहीं दिया गया, तो हालात और भयावह हो सकते हैं। बायट विजय चौहान, अध्यक्ष रणवीर सेवा समिति
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top