Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231001

मीरजापुर-संविधान दिवस पर पुलिस लाइन में शपथ दिलाते पुलिस अधीक्षक अभिनंदन

Nov 26, 2024 07:11:54
Mirzapur, Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा ‘‘संविधान दिवस’’ के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों सहित राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन , समस्त क्षेत्राधिकारी , प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Sept 15, 2025 15:17:28
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....15.9.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor.....सहारनपुर के गोविंद नगर निवासी नशे में धुत युवक का कोर्ट रोड़ पुल पर हंगामा, सिपाही से हाथापाई, गालियां ओर अभद्रता किये जाने, तथा वर्दी तक फाड़ डालने का दुस्साहस, संगीन धाराओ 115(2), 352, 221, 121(1),132, 351(2), 324(3) के तहत मुकद्दमा दर्ज, सरकारी करह में बाधा डालने का आरोप। सहारनपुर: जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र में रविवार देर रात नशे में धुत एक युवक नवनीत ने कोर्ट रोड पुल पर जमकर हंगामा किया,तथा एक टेंपो चालक से झगड़ा शुरू किया। रोकने पर यातायात पुलिसकर्मी के समझाने की कोशिश पर युवक ने अभद्रता शुरू कर गालियां दीं और धमकी तक दे डाली। यही बस नही हुआ युवक ने बाइक से उतरकर नवनीत ने पुलिसकर्मी की नेम प्लेट और वर्दी का बटन तोड़ दिया तथा मौके पर मौजूद होमगार्ड जयप्रकाश और यशपाल को भी उसने अपशब्द कह डाले, मामला बिगड़ने पर पुलिसकर्मी ने वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी। कुछ देर बाद यातायात पुलिस मय इंटरसेप्टर टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले गयी जहा उसके एल्कोहल टेस्ट में उसके शरीर में 70 फीसदी शराब की मात्रा पाई गई। यातायात पुलिस ने नवनीत के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 15, 2025 15:17:18
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh सपा के विधायक रमाकांत यादव को चक्का जाम करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में कोर्ट ने एक वर्ष के कारावास व 3800 रुपये की दी अर्थदंड सजा। Anchor :- जनपद आज़मगढ़ में दीदारगंज थाना के सामने करीब 19 साल पहले चक्का जाम कर सरकारी काम में बाधा डालने के मुकदमें में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने पूर्व सांसद व वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव को एक वर्ष के सश्रम कारावास तथा कुल 3800 रुपये की अर्थदंड सजा सुनाई। यह फैसला एमपी एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज अनुपम कुमार त्रिपाठी ने आज सुनाया। V.O. :- बता दें की आजमगढ़ जिले के फूलपुर-पवई विधानसभा से बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव जो जहरीली शराब कांड में आरोपी वर्तमान समय में फतेहगढ़ जेल में बंद हैं। इससे पूर्व भी रमाकांत यादव पर कई मामले में सजा सुनाई जा चुकी है। वहीं 19 साल पहले जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में अभियोजन पक्ष के अनुसार 6 अप्रैल 2006 को सुबह सात बजे उस दौरान सांसद रहे रमाकांत यादव अपने दो ढाई सौ समर्थकों के साथ दीदारगंज थाने पहुंचे, रमाकांत यादव थाना प्रभारी मधुप कुमार सिंह पर अपने एक समर्थक के छुड़ाने का दबाव बना रहे थे। जब तत्कालीन थानाध्यक्ष ने रमाकांत यादव की बात नहीं मानी तो दीदारगंज के खेता सराय मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और सरकारी काम में बाधा पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद रमाकांत समेत 3 लोगों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल छह गवाह न्यायालय में परीक्षित कराए गये। हालांकि इस मुकदमें दो अन्य आरोपियों की मृत्यु हो गई। दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी रमाकांत यादव को एक वर्ष के सश्रम कारावास तथा 3800 अर्थदंड की सजा सुनाई। Bite :- 1. विपिन चंद्र भास्कर, नियोजन अधिकारी, आज़मगढ़ 2. शमशाद अहमद, संयुक्त निदेशक नियोजन, आज़मगढ़
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Sept 15, 2025 15:17:10
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर : संतकबीरनगर जिले में पिछले कुछ दिनों में हुई चोरी की वारदात और चोरों के अफवाह के बीच भीड़तंत्र का खौफनाक चेहरा सामने आया है। जिले के खलीलाबाद और दुधारा थाना क्षेत्र में दो राहगीरों को चोर समझकर ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, इन युवकों को तालिबानी सजा भी दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, इस तरह की घटना से जिले में दहशत का माहौल है। वीओ : मामला खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के उस्का कला और दुधारा थाना क्षेत्र के कानपारा गांव का है। इन दोनों गांव में युवकों की पिटाई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्साई भीड़ ने एक युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया और लात-घूंसे बरसाने लगी। भीड़ का गुस्सा इतना बढ़ा कि ग्रामीणों ने उन्हें बेरहमी से पीटते हुए तालिबानी अंदाज में सजा दी। बताया जा रहा है कि उस्का गांव में जिस युवक को ग्रामीणों ने पीटा वह गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र के सखिनी गांव का रहने वाला है। जबकि, कानपारा गांव में ग्रामीणों की पिटाई में घायल दूसरा युवक राजस्थान का रहने वाला है। वह रास्ता भटकने की वजह से गांव में पहुंचा था। जिले में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटना और अफवाहों के चलते अनजान व्यक्ति और राहगीरों को चोर समझने लगे हैं। हालांकि,वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि किसी भी संदिग्ध पर शक हो तो लोग कानून को हाथ में न लें बल्कि, तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। यदि कोई कानून को हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। बाइट - सुशील कुमार सिंह, एएसपी। Neeraj tripathi Zee media Sant kabir nagar. up
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 15, 2025 15:16:43
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:DATE - 15.09.2025 पति-पत्नी के विवाद पर संग्राम ( पति-पत्नी के बीच सऊदी अरब में हुआ विवाद तो पत्नी ने की मुजफ्फरनगर अपने मायके में शिकायत, जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल वालों की जमकर की लाठी डंडों से पिटाई घटना सीसीटीवी में कैद ) एंकर - खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से है जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर संग्राम होता नजर आ रहा है इस घटना में कई लोगों को चोट आना भी बताया गया है। दरसअल बताया जा रहा है नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित बागोवाली गांव निवासी फरदीन ने अपने गांव की ही सानिया नाम की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद फरदीन सानिया को अपने साथ सऊदी अरब ले गया था जहां पर फरदीन ठेकेदारी का काम करता है जानकारी के मुताबिक दोनों के दो बच्चे भी हैं लेकिन कुछ दिन पूर्व फरदीन और सानिया के बीच किसी बात को लेकर सऊदी में विवाद हो गया था। जिसकी शिकायत सानिया ने जब मुजफ्फरनगर अपने मायके में की तो मायके वालों ने बीती 11 सितंबर को फरदीन के घर लाठी डंडों से हमला बोलते हुए उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी थी। जिसमें महिलाओं सहित कई लोगों को चोटे भी आना बताया गया है। आपको बता दे की ये पूरी घटना एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। आलाधिकारियों की माने तो इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सानिया के भाई दानिश को गिरफ्तार कर इस मामले में अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर जहाँ फरदीन के चाचा जाहिद की माने तो सऊदी से हमारे घर में एक सानिया नाम की लड़की घुस आई थी हमारे भतीजे से लव मैरिज हो गया था हमने उनको बेदखल कर दिया था अब उनके दो बच्चे भी दोनों विदेश में रहते हैं उधर उनमें कोई बात हुई होगी सानिया ने अपने मां बाप और भाई पर कॉल करके बताया उन्होंने आकर अचानक हमारे घर पर हमला क्या घर में तीन लेडिस को जख्मी किया मेरी भाभी को मेरी वाइफ को जिनका नाम अंजुम उनका जख्मी किया उनके हाथ में फैक्चर है जो मेरी बहन है उसके हाथ में भी फैक्चर है और सब के बहुत ज्यादा चोट है और जब मैं इनके बीच में छूटने के लिए घुसा तो इनके बाप और बेटे दोनों ने हमला करके मुझे भी नीचे गिर दिया मैं बेहोश हो गया हमें बस न्याय चाहिए और हमने 11 तारीख के 3:00 का मामला है हमारी fir काम धाराओं में पुलिस ने फिर करके उनको वहीं से 151 में छोड़ दिया दानिश S/O शरीफ S/Oरसीद हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं हमें कोई मतलब नहीं बप्पा और भाई था कई बार उसके हमारे पर हमले हो चुके वह बार-बार हमें कह कर जाता था कि तुम्हें जान से मार दूंगा छोड़ूंगा नहीं वह थोड़ा नशा करने वाला व्यक्ति स्मैक पीता है दबंग किस्म के लोग हैं मैं घर पर अकेला हूं हमारे घर पर कोई नहीं है सब करने खाने के लिए गए हुए हैं पहले भी इसने मर्डर किया हुआ है एक कसाई का लड़का है उसको मारकर गिर दिया था जो हमारे गांव का सैयद है वह उनका पक्ष करता है जो प्रधान है उसके आधार पर वह छूट जाता है वह उसका पक्ष करता है मर्डर भी किया हुआ उसने पहले आपको भी मैं जान से मार दूंगा जान से करने के इरादे से अंदर आया था हमें तो बस न्याय चाहिए। तो वही सीओ सिटी राजू कुमार साव की माने तो सोशल मीडिया में एक जो मारपीट का वीडियो प्रसारित हो रहा है ये बागोवाली से संबंधित है इसमें यह बताना है कि बागोवाली के रहने वाले फरदीन और सानिया पति-पत्नी दोनों सऊदी में रह रहे हैं और वहां उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था विवाद हुआ सानिया ने अपने उस विवाद की सूचना यहां बागोंवाली अपने भाई को दिया दानिश जो उसका भाई था इस सूचना पर बागोंवाली अपनी बहन के ससुराल आया और इस बात को लेकर इनमें कहासुनी वह मारपीट की घटना हुई और यह वीडियो इस घटना से संबंधित है यह बताना है कि उस वीडियो का नई मंडी पुलिस ने संज्ञान देते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है मारपीट करने वाले दानिश जो आरोपी हैं उसको गिरफ्तार कर उस पर विधिक कार्रवाई पुलिस ने कर रखी है उस विवेचना में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही जी। बाइट =अंजुम (पीड़िता ) बाइट - जाहिद ( फरदीन पीडीत चाचा ) बाइट - राजू कुमार साव ( सीओ सिटी - मुजफ्फरनगर )
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 15, 2025 15:16:30
Vidisha, Madhya Pradesh:एंकर : विदिशा नगर पालिका में भाजपा पार्षदों के बीच खींचतान लगातार गहराती जा रही है। आज नगर पालिका के कई भाजपा पार्षदों ने नगरीय आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी से मुलाकात कर नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी आज विदिशा सर्किट हाउस पहुंचीं, जहां भाजपा पार्षदों ने उन्हें लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर पालिका अध्यक्ष पर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। पार्षदों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। बाइट - प्रतिमा बागरी, राज्य मंत्री। पार्षदों ने शिकायत दी है। हम इस मामले की जांच कराएंगे, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई संभव होगी। बाइट - ज्योति जैन, वार्ड पार्षद।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 15, 2025 15:16:16
Noida, Uttar Pradesh:पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। देहात कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार को गैंग लीडर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं।सीओ द्वितीय मनोज कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में सोलर पैनल और बैटरियों की चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने पुंवारका मार्ग से तीन शातिर चोर तहकीक, गुलशेर उर्फ गुल्लू और अफजल को पकड़ा। तीनों मुगल माजरा गांव के रहने वाले हैं।पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिन में टेंपो से मोहल्लों में रैकी करते थे। आधी रात के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ये खड़ी गाड़ियों से बैटरियां और खेतों से सोलर प्लेट चुराते थे।पुलिस ने आरोपियों से दो इन्वर्टर, आठ बैटरियां, एक वेल्डिंग मशीन और दो सोलर प्लेट बरामद किए हैं। इनके पास से दो मोबाइल फोन, दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी मिले हैं। तीनों बदमाशों पर पहले से अलग-अलग थानों में छह-छह मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस फरार तीन बदमाशों की तलाश कर रही है। इस गिरोह की गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है। इलाके में बढ़ती बैटरी और सोलर प्लेट चोरी से लोग परेशान थेबाइट...मनोज यादव क्षेत्राधिकारी
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 15, 2025 15:16:07
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--मुंबई को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले अश्विनी कुमार को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर पटना ट्रांजिट रिमांड पर लाया है। गांधी मैदान और पटना सिविल कोर्ट को RDX से उड़ा देने की धमकी देने के आरोप में पटना पुलिस ने अश्विनी को चार दिनों की रिमांड पर लिया है। गांधी मैदान थानेदार अखिलेश मिश्रा ने बताया कि चार दिनों की रिमांड के बाद उसे पटना सिविल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ में अश्विनी ने आरोप लगाया है कि उसका पुराना दोस्त आत्मानंद दास उसे फंसा रहा है। आत्मानंद, जो किताब विक्रेता है, पर अश्विनी का कहना है कि वह उससे 15 लाख रुपए उधार था और पैसे न लौटने पर आत्मानंद ने मार्च 2025 के अंत में दिल्ली के पते पर कुरियर से मोबाइल भेज कर साजिश रची। अश्विनी ने साफ कहा है कि उसने किसी को धमकी नहीं दी। वह आरके भट्टाचार्य रोड का रहने वाला है, 1990 से आत्मानंद से दोस्ती रही और 2020 में पटना छोड़कर दिल्ली शिफ्ट हुआ था। खुद को वह स्वतंत्र वैज्ञानिक और संगीत में पीएचडी भी बताता है। गांधी मैदान थाने के सरकारी नंबर पर 4 सितंबर को फिरोज बनकर धमकी मिली थी जिसमें कहा गया था कि दो घंटे में पूरे थाने को उड़ा दूंगा; साथ ही आरोपी ने कई गणेश पूजा पंडालों में मानव बम होने का भी दावा किया था। मुंबई व पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मामला दर्ज कर अब विस्तृत जांच चल रही है।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Sept 15, 2025 15:15:44
Saiki, Bihar:ब्रेकिंग/सारंगढ़ शक्ति जिले के निवाशी ग्राम करही के दो युवक ने शराब सेवन करने से हुई मौत। सारंगढ़ निजी अस्पताल में भर्ती के समय हुई मृत्यु। सारंगढ़ सिटी कोतवाली जांच में जुटी। शराब नहीं जहर है साहब। एंकर/करही गांव के दोनों युवक ने शराब पीने के लिए घर से निकले थे। दोनों ने शराब का सेवन करने के बाद से बेहोश हो गए l। परिजनों ने दोनों को सारंगढ़ के निजी हॉस्पिटल में कराया भर्ती जहां दोनों युवक की मृत्यु हो गई। सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्डम किया गया डॉक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टि शराब की बताया जा रहा है फिल हॉल पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ जानकारी मिल सकती है। वहीं परिजनों का आरोप है कि गांव में शराब की बिक्री बहुत बढ़ गई जिसे सरकार नहीं रोकी तो आगे और शराब से मृत्यु हो ने की संभावना बढ़ रही है।आज दो युवक की शराब से मृत्यु हुई है जिससे पुलिस,एवं आबकारी विभाग गहरी नींद में सो रही है। परिजनों ने शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ रही है समय में शराब बिक्री बंद नहीं की गई तो उग्रंदोलन की चेतावनी दी है। बाइट/परिजन बाइट/परिजन बाइट/परिजन।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top