Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231001

मिर्जापुरः बिजली शार्ट सर्किट से पुआल जलकर हुआ राख

Dec 06, 2024 13:40:47
Mirzapur, Uttar Pradesh

राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी किसान जमुना सिंह औऱ सीताराम सिंह दोनों भाइयों का धान की थ्रेसरिंग के दौरान विद्युत शार्ट सर्किट से नौ बीघे का पुआल जलकर राख हो गया। जबकि खलिहान में रखा धान सुरक्षित बचा गया। किसान की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग को बुझाया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAMAR KANE
Jan 28, 2026 11:17:06
Nagpur, Maharashtra:सुधीर मुनगंटीवार बाईट - सोनरी हृदयाचा राजकारणी गमावला -- निर्भीड आणि वक्तशीरपणाचे धनी होते -- स्पष्टपणे हा त्यांचा गुण होता --- पारदर्शक नेता महाराष्ट्रने गमवला -- महाराष्ट्रात प्रत्येकाच्या मनात दुःखाची किनार निर्माण करून दिली --- ते राहिले नसल्याची किनार प्रत्येकाच्या मनात --मोठी उणीव महाराष्ट्राच्या राजकारणात निर्माण झालीय -- मोठा आघात महाराष्ट्रवर झाला आहे --- खुप आठवण आहे... कॅबिनेट मध्ये अनेकदा मतमतांतरे असायचं -- मी चंद्रपूर एसएनडीटी करता निधी मागितला असता त्यांनी गेल्या वेळेस ही शंभर कोटी दिले... यावेळेसाही दिले.. मुलींच्या शिक्षण महत्त्वाचं आहे त्यामुळे त्यांनी लगेच हा निधी दिला -- वित्त मंत्री असताना निधी देताना अनेक महत्त्वाचे निर्णय घ्यावे लागतात.. गोडपणे वा कठोररपणे घ्यावे लागतात.ते अजितदादांनी अचूकपणे घेतले on विमान अपघात विमानाचा अपघात झाला की Sop असते... DGCA संपूर्ण तपास करत असते.. मानवी की यांत्रिक चूक आहे का याची तपासणी करते --- विमानाचा अपघात झाला की घातपात आहे की नाही याची तपासणी केली जाते ती एसओपीच असते -- पोस्टमार्टम आणि सगळ्या गोष्टी तपासल्या जातात... पायलट आरोग्य तपासणी केल्या जातात
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Jan 28, 2026 11:16:51
Kasganj, Uttar Pradesh:UGC के विरोध में कासगंज में सर्वण समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर हनुमान चालीसा गाकर विरोध प्रदर्शन किया है यूजीसी के नए कानून को काला कानून बताया है और काला कानून वापस लेने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा है। देश में जगह-जगह यूजीसी का विरोध हो रहा है और आज बुधवार के दिन सर्वण समाज के लोगों ने विरोध जारी किया है ब्राह्मण समाज सभा के नेतृत्व में लोगों ने जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर हनुमान चालीसा गाकर विरोध प्रदर्शन किया है। ब्राह्मण समाज सभा के अध्यक्ष शरद पांडे ने कहा कि नया यूजीसी कानून समाज को बांटने का काम कर रहा है राजनीतिक लाभ के लिए कानून थोप रही है जिसे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और चेतावनी दी यदि कानून वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन होगा बाइट शरद पाण्डेय ब्राह्मण समाज सभा के संस्थापक
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Jan 28, 2026 11:16:34
:कर्तव्य और सेवा का संगम: केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बीच पुलिस और ITBP के जवानों ने संभाला मोर्चा। बाबा केदार की नगरी में शीतकाल के दौरान प्रकृति की कठिन चुनौतियों के बीच उत्तराखंड पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान अदम्य साहस और समर्पण की मिसाल पेश कर रहे हैं। धाम में जारी भारी बर्फबारी के बीच जहाँ एक ओर सुरक्षा बल तीर्थस्थल की सुरक्षा का दायित्व निभा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 'स्वयं की सहायता' और 'व्यवस्था प्रबंधन' के मंत्र को चरितार्थ करते हुए अपने आवास क्षेत्रों से भारी बर्फ हटाने के कार्य में भी जुटे हैं। दोहरी जिम्मेदारी: सुरक्षा बल न केवल धाम की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं, बल्कि शून्य से नीचे के तापमान में भी निरंतर सक्रिय हैं。 श्रमदान और अनुशासन: बर्फबारी के कारण संपर्क मार्ग और रहने के स्थान (बैरक) बाधित होने पर जवानों ने स्वयं फावड़े उठाकर कई फीट जमी बर्फ को साफ किया, ताकि आपातकालीन सेवाओं में कोई बाधा न आए。 प्रतिकूल परिस्थितियाँ: केदारनाथ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों और कम ऑक्सीजन के बावजूद, जवानों का मनोबल ऊंचा बना हुआ है。 प्रशासन द्वारा इन जवानों के जज्बे की सराहना की गई है। यह उनके उच्च अनुशासन और 'सेवा परमो धर्म' के आदर्श वाक्य के प्रति अटूट निष्ठा को दर्शाता है। भारी बर्फबारी के बावजूद सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण धाम में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 28, 2026 11:16:22
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ फर्रुखाबाद कायमगंज पुलिस ने तीन मुस्लिम अपराधियों को अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते पकड़ा है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं。 पुलिस अधीक्षक डॉ. आरती सिंह ने बताया कि कायमगंज थाना पुलिस ने तारिक खां, मुख्तार खां और असद मियां—सभी निवासी कायमगंज—को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में तैयार और अधबने तमंचे व रायफल बरामद हुए। साथ ही, 70 कारतूस 12 बोर के और 17 कारतूस 315 बोर के भी जब्त किए गए। यह कार्रवाई अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री को ध्वस्त करने वाली है。 पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस लाइन में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आगे की पूछताछ में और राजफ़ाश होगा। यह कार्रवाई जिले में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है。 बाइट-आरती सिंह पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Jan 28, 2026 11:16:04
Madhubani, Bihar:युवक को मारी गोली,युवक की हालत गंभीर।घटना खजौली थाना के करमौली गाँव के पास की है।युवक बाइक से ईट भट्ठा पर काम करने जा रहा था।करमौली–मधुबनी मुख्य सड़क पर सुबह घात लगाए अपराधियों ने ईट भट्टा कर्मी को गोली मारकर बाइक लूट लिया।घायल युवक की पहचान डाढ़ा गाँव निवासी सुकन मुखिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुकन मुखिया सुबह अपने घर से करमौली भट्ठा पर काम करने जा रहा था तभी अपराधियों ने बारदात को अंजाम दिया।स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए कलुआही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। मधुबनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। सुबह हुई बारदात से इलाके में दहशत है।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Jan 28, 2026 11:15:51
Ranchi, Jharkhand:सीएम हेमंत सोरेन के लगभग 10 दिवसीय विदेश दौरे के बाद से झारखंड में निवेश की संभावनाओं को बल मिलने लगा है। सीएम के वापसी के साथ ही सत्ताधारी दल निवेश को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है, तो वहीं विरोधी कह रहे कुछ प्रयास हो रहा तो मनोबल नहीं तोड़ना चाहते , सरकार का विजन होना चाहिए पर झारखंड में निवेश के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं झामुमो महासचिव ने कहा हाल के दिनों में शुरुआत हुई है यूरोपियन यूनियन के साथ जो समझौता हुआ है दर्शाता है पूरे देश के साथ साथ झारखंड का ग्रोथ रेट भी सुदृढ़ होगा। उसके परिणाम दिखेंगे, ये दौरा बहुत सार्थक रूप में दिखेगा। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता किशोर शाहदेव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, सीएम के दावोस और लंदन दौरे से सीएम वापस आ चुके हैं, राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पटल पर गए हुए थे, जहां न सिर्फ झारखंड के लिए निवेश लाने का प्रयास किया है बल्कि यहां की कला, संस्कृति और धरोहर को वैश्विक स्तर पर रखने का काम किया है। झारखंड की जनता को उम्मीद है आने वाले समय में झारखंड में निवेश आएगा और यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 11:12:19
Paniyara, Uttar Pradesh:पनियरा महराजगंज। विकासखंड पनियरा के सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक की गई । जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला रहे। बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी राहुल सागर ने एसाईआर के बारे में बताते हुए कहा कि इस देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का एक वोट का अधिकार है।किसी भी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में छूट गया है तो वह तुरंत ब्लॉक कार्यालय में आकर अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ ठीक कर ले। उन्होंने कहा कि ब्लॉक में कुल 33 मुख्यमंत्री आवास का लक्ष्य मिला था जिसमें 9 आवास का काम पूरा हो गया है ।बाकी लक्ष्य जल्द पूरा हो जायेगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह विवाह योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिए। ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने भी मतदाता पुनरीक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दिए क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने भी मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बताया कि कुछ गंवार किस्म के बीएलओ के लापरवाही के चलते लोगों का नाम छूट गया है। इसलिए देश के नागरिकों का प्रथम कर्तव्य की वह अपने वोटर लिस्ट में अपना नाम सुधार कराकर वह वोट देने का अधिकारी बने। उन्होंने बताया कि योगी की सरकार में जो सरकारी नियुक्तियां हुई है उसमें कोई भेदभाव नहीं किया गया है सभी नौकरी पाने वालों के अभिवावकों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि किसी प्रकार का कोई सिफारिश अथवा डोनेशन नहीं देना पड़ा और नौकरी मिल गई। सांसद पंकज चौधरी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्होंने पनियरा की जनता की तरफ से बधाई दिया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद जायसवाल ,जिला महामंत्री बबलू यादव ,प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश सिंह, उमेश प्रजापति, गणेश प्रजापति,सुनील कुमार चौधरी,हरे राम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Jan 28, 2026 11:08:17
Shravasti, Uttar Pradesh:पुलिस की सर्विलांस सेल ने बरामद किए 100 से अधिक गुमशुदा मोबाइल। यूपी के श्रावस्ती जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की सर्विलांस सेल ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 109 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब 25 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। दरअसल एसपी राहुल भाटी को काफी दिनों से मोबाइल फोन गुम हो जाने की शिकायतें मिल रही थी, जिसे लेकर एसपी ने सर्विलांस सेल को लगाया था और मोबाइल बरामदगी को लेकर निर्देश दिए थे। जिसके बाद सर्विलांस सेल ने तकनीक का इस्तेमाल करके 109 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। सर्विलांस सेल ने जिले के अलग-अलग स्थानों से गुमशुदा हुए मोबाइल बरामद किए। बरामद मोबाइल फोन की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। एसपी राहुल भाटी ने पुलिस लाइन के लवकुश सभागार में सभी मोबाइल धारकों को उनके गुमशुदा मोबाइल फोन सौंपे। वहीं मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। श्रावस्ती पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ लोगों को राहत मिली है, बल्कि पुलिस पर जनता का भरोसा भी और मजबूत हुआ है।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Jan 28, 2026 11:08:02
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:अभद्र कमेंट पर कार्रवाई ( पीएम मोदी सीएम योगी पर मुस्लिम युवक ने किया अभद्र कमेंट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आरोपी मुस्लिम युवक हाथ में कलावा सर पर पुलिस کی टोपी पहनकर डालता था फोटो, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को सिखाया सबक,जिसके बाद आरोपी युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता आया नजर।) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जनपद में एक मुस्लिम युवक का सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पीएम मोदी और सीएम योगी पर अभद्र कमेंट करता नजर आ रहा है इस वीडियो के वायरल होने के बाद आलाधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक के विरोध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने जब आरोपी को अच्छे से सबक सिखाया तो वह हाथ जोड़कर अपने किए की माफी मांगता नजर आया। दरसअल तितावी थाना क्षेत्र के सैदपुर खुर्द गांव निवासी एक 21 वर्षीय युवक अहमद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पीएम मोदी और सीएम योगी पर अभद्र कमेंट करता नज़र आ रहा है। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी अहमद के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आज उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब युवक को अच्छे से सबक सिखाया तो वह हाथ जोड़कर अपनी गलती की माफी मांगता नजर आया। ये ही नहीं बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने आकाश चौधरी नाम से अपनी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई हुई थी जिस पर वह हाथ में कलावा बांधकर और सर पर पुलिस की टोपी लगाकर फोटो डालता था जिसकी पुलिस जांच कर रही है। बरहाल इस मामले में पुलिस ने जहां आरोपी युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है तो वहीं एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा का इस बारे में कहना है कि देखिए माननीय पीएम सर, सीएम सर के खिलाफ एक व्यक्ति ने कमेंट किया था। कुछ सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली जिसके आधार पर अभियोग दर्ज किया गया। तथा उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। नियमानुसार कठोरता कारवाही की जा रही हैं। अहमद नाम है। उसका लगभग 22,23 साल का व्यक्ति है। शादपुरखुर्द थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा कठोरता Carवाही सुनिश्चित की जा रही है। और निश्चित तौर पर इस पर दृष्टि भी रखी जा रही है। यह जांच का विषय है। इस पर हमारी टीम जांच कर रही है। जो भी साक्ष्य आएंगे कठोरता कारवाही की जाएगी। जो भी तथ्य आएंगे। अगर वह दुरुपयोग भी कर रहा है। तो उस पर और भी कठोरता धाराएं लगाई जाएंगे। जब भी कोई मामला आता है। उन पर तत्काल कारवाही की जाती है। इसी प्रकार से उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। आपने फोटो भी देखे होंगे। और कठोरता Carवाही तत्काल प्रभाव से जनपद मुजफ्फरनगर टीम द्वारा सुनिश्चित की जाती है। बाइट - संजय कुमार वर्मा ( एसएसपी - मुजफ्फरनगर )
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 28, 2026 11:07:24
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: हिंदू सम्मेलन में UGC पर भड़का सवर्णों का गुस्सा, जमकर हुई नारेबाजी, पुलिस ने संभाला मोर्चा मथुरा । कान्हा की नगरी में उस वक्त माहौल गरमा गया जब UGC की नई नीतियों के विरोध में दर्जनों सवर्ण समाज के युवा और लोग सड़कों पर उतर आए। गोवर्धन में आयोजित एक 'हिंदू सम्मेलन' में विरोध जताने पहुंचे सवर्णों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालात ऐसे बिगड़े कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा。 सम्मेलन में हंगामा, अपनों के बीच ही तकरार गोवर्धन में चल रहे हिंदू सम्मेलन में उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई जब सवर्ण समाज के लोग अपना विरोध दर्ज कराने वहां पहुंचे। सम्मेलन में मौजूद लोगों और विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं के बीच तीखी नोकझोंक और कहासुनी हुई। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि एक तरफ हिंदू एकता की बात हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सवर्णों के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है。 UGC पर पक्षपात का आरोप प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और UGC पर सीधा निशाना साधा। उनका आरोप है कि: * सरकार सवर्ण समाज के साथ पक्षपातপূর্ণ रवैया अपना रही है。 * UGC की नई गाइडलाइंस/नीतियां सवर्णों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं。 * मेधावी सवर्ण छात्रों को योग्यता के बावजूद किनारे किया जा रहा है。 पुलिस ने शांत कराया मामला हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को घेर लिया। काफी देर तक चली मान-मनौव्वल और 'समझा-बुझाकर' पुलिस ने नाराज लोगों को शांत कराया और वहां से वापस भेजा। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि उनकी यह नाराजगी जल्द खत्म होने वाली नहीं है。 आखिर क्यों सुलग रहा है सवर्ण समाज? मथुरा और आसपास के इलाकों में दिनेश फलाहारी महाराज द्वारा PM को खून से पत्र लिखने के बाद से ही सवर्णों में गुस्सा बढ़ रहा है। गोवर्धन का यह विरोध प्रदर्शन उसी जलती आग में घी डालने जैसा है। सवर्ण समाज अब "बटेंगे तो कटेंगे" जैसे नारों के बीच अपनी हिस्सेदारी और न्याय की मांग को लेकर मुखर हो गया है。 हिंदू सम्मेलन जहां एकजुटता का संदेश देने के लिए था, वहीं सवर्णों के इस विरोध ने सरकार और आयोजकों के सामने नई चुनौती पेश कर दी है。 बाइट-प्रदर्शनकारी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top