Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231312

मिर्जापुरः दोस्त की हत्या करने के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jan 11, 2025 12:10:51
Prajapatipur, Uttar Pradesh

चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ में एक युवक ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त का गला दबाकर हत्या कर दिया। युवक ने हत्या के बाद शव को सक्तेशगढ़ स्थित अड़गड़ानंद आश्रम के पास फेंक दिया। शव को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी। अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Nov 21, 2025 09:45:15
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ।\n\nसपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता\nसपा मुख्यालय में हो रही है प्रेस कांफ्रेंस\nचंदौली के सांसद वीरेन्द्र सिंह साथ में मौजूद \nवाराणसी के एक बाजार में डिमोलिशन का मामला उठाया\nअखिलेश यादव ने "पॉलिटिकल डिमोलिशन कह आरोप लगाया" \nजब कहा गया "काशी को क्योटो बनाया जायेगा" \nअब, लोगों को डराया, दबाया और जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया \nहमारी मांग है, "वाराणसी का पॉलिटिकल डिमोलिशन रोका जाए" \nहमारे मुख्यमंत्री सिंगापुर में स्पेन ढूंढ रहे थे - अखिलेश \nवाराणसी दालमंडी में लोग पीढ़ियों से काम कर रहे,\nभाजपा दालमंडी वालों को दाल की तरह दले नहीं - सपा प्रमुख\nभाजपाई निगेटिव और हैं, वे चौड़ीकरण की बात कर रहे\nभाजपा की संकीर्ण सियासत है चौड़ीकरण - अखिलेश यादव\nकिसी की जीविका छिनने का अधिकार इन्हें कैसे मिल गया\nअधिकारियों के माध्यम से डराना धमकाना कब तक चलेगा\nभाजपा बेचने वाले लोग हैं कहीं ये बड़े लोगों के साथ मिलकर साजिश तो नहीं कर रहे\nआज जितनी भी मेट्रो यूपी में चल रही हैं समाजवादी पार्टी की देन है\nअखिलेश यादव का बयान - \nनकारात्मक सोच याद रखें उनकी कुदरत के कहर से राजनीति एकदम ढह जाएगी\nमुख्यमंत्री आवास का कहां नक्शा पास है?\nजब इन्हें अपनी जगह गिरानी थी तो खूब मुआवजा लिया\nनाले पर कौन सा रिवर फ्रंट बनता है \nभाजपा वाले 2047 या कई हजार साल पहले की बात करते हैं \nवो समय आएगा जब अधिकारियों से पैसा वसूला जाएगा\nकुछ हमारे यहां नोट हो रहा है कुछ कुदरत में \nजीत तो शिकंदर को भी अमर नहीं कर पाई थी \nमुख्यमंत्री ने लखनऊ में कोई अच्छी चीज बनाई है क्या?\nअभी मुख्यमंत्री जी एक कार्यक्रम में ऐसा सीरियस सुन रहे थे जैसे उन्हें सब इंग्लिश समझ आ रही हो
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Nov 21, 2025 09:30:55
Barwadih, Jharkhand:झारखंड सरकार के द्वारा इस वर्ष भी आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को इस वर्ष सेवा का अधिकार सप्ताह के नाम से पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर से शुरू किया गया। राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पांकी के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता, उपायुक्त समीरा एस., एसपी रिष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में राज्य सरकार के प्राप्त निर्देश के अनुसार विभिन्न विभागों के कैंप लगाया गया, जहां लाभुकों ने विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने हेतु अपने आवेदन जमा किया और अपनी शिकायत अधिकारियों के समक्ष रखा। कार्यक्रम को संबोधित हुए पांकी से बीजेपी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने धान खरीदारी का मुद्दा उठाया और राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया। वहीं वित्त मंत्री राधा कृष्णा किशोर ने कहा कि झारखंड को देश का नंबर-वन राज्य बनाना है, जिसको लेकर हेमंत सरकार लगातार प्रयासरत है।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 21, 2025 09:30:38
Ranchi, Jharkhand:रांची झारखंड में लगभग पिछले ढाई साल से निकाय चुनाव लंबित है। अब ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द निकाय चुनाव की संभावना बढ़ गईं है। इसको लेकर राजनीतिक दल अपने अपने स्तर से सांगठनिक तैयारी में जुट गई है। हालांकि विरोधी निशाना साध रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा राज्य के सभी 24 जिलों में जहां जिला , नगर महानगर कमेटी का गठन नहीं हो पाया है उन जगहों पर सांगठनिक कार्यक्रम चल रहा है। बहुत जल्द राज्य में निकाय चुनाव होना सुनिश्चित है और झारखंड मुक्ति मोर्चा उस चुनाव के लिए अपने आप को पूरी तरह से तैयार कर रहा है। रांची महानगर संयोजक मंडली के सदस्यों को भी वार्ड कमेटी के गठन को लेकर चर्चा हुई है। जितने संयोजन मंडली के सदस्यों को जोन के हिसाब से जिम्मेवारी सौंपी गई है। 10 दिसंबर तक रांची महानगर के सभी वार्ड कमेटी का गठन कर केंद्रीय कार्यालय को सूचित करें विनोद पांडेय, महासचिव, झामुमो कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंहा ने कहा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए निकाय समिति का भी गठन किया है। कई निकाय समितियों के बैठक हुई है , जिला अध्यक्षों को भी निकाय चुनाव को लेकर टास्क दिया गया है। मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ने का काम करेंगे। बीजेपी विधायक सी पी सिंह ने कहा निकाय चुनाव को लेकर सरकार की गंभीरता होती तो दो साल से ज्यादा हो गया है नगर निकाय चुनाव नहीं हुआ है और नहीं होने से केंद्रीय राशि नगर विकास विभाग को जो मिलती है वो नहीं मिल रही है, जिसके कारण स्थिति ये कि शहरों का विकास कार्य ठप्प है। प्रतुल शाहदेव ,प्रदेश प्रवक्ता , बीजेपी
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 21, 2025 09:24:20
Jaipur, Rajasthan:शाहपुरा, जयपुर ग्रामीण में राजकीय उप जिल अस्पताल एवं ट्रोमा अस्पताल का निर्माण पिछले दो वर्षों से लटका हुआ है। राज्य सरकार ने 2023-24 के बजट में अस्पताल के लिए घोषणा की थी, लेकिन भूमि आवंटन में लगातार बदलाव हो रहे हैं। पहले जिला परिवहन कार्यालय के पास जमीन दी गई थी, लेकिन वह अनुपयुक्त पाई गई। फिर तमिया स्टेडियम के पास आवंटित किया गया, जो नाले और पानी के बहाव क्षेत्र में आता है, जिससे अस्पताल निर्माण असुरक्षित और अनुपयुक्त है। अस्पताल के निर्माण में देरी के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोग चिंतित हैं कि अगर अस्पताल का निर्माण ऐसे ही अनिश्चितता के बीच चलता रहा, तो यहां की जनता को समुचित इलाज की सुविधाएं कब मिल पाएंगी। शाहपुरा की जनता अब यह सवाल उठा रही है कि क्या सरकार इस महत्वपूर्ण अस्पताल को समय पर पूरा कर पाएगी या फिर यह योजना सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाएगी। विधायक मनीष यादव ने इसे सरकार की लापरवाही बताया।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 21, 2025 09:23:58
Tonk, Rajasthan:अरनिया नील के ग्रामीणों का परिसीमन का विरोध, ग्राम पंचायत बदलने पर जताई नाराज़गी टोंक के ग्राम अरनिया नील के ग्रामीणों ने पंचायत के हुए नए परिसीमन का जोरदार विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने ग्राम अरनिया नील को ग्राम पंचायत दाखिया से हटाकर ग्राम पंचायत पालड़ा में जोड़ दिया है, जबकि पालड़ा पंचायत गांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है, जो ग्रामीणों को स्वीकार नहीं है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि ग्राम को पूर्ववत ग्राम पंचायत दाखिया में ही रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे मतदान बहिष्कार के साथ आमरण अनशन और बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 21, 2025 09:23:04
Almora, Uttarakhand:चौखुटिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति और मानक के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। 'ऑपरेशन स्वास्थ्य' अभियान के समर्थन में रामगंगा आरती घाट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा, जहां से एक विशाल महाआक्रोश रैली निकाली गई। सुबह से ही महिलाएं, ग्रामीण, व्यापारी और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में आरती घाट पर जुटने लगे थे। इस रैली को नगर पंचायत क्षेत्र की गलियों के साथ-साथ 95 ग्राम सभाओं से आए लोगों का अभूतपूर्व समर्थन मिला। प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे, तख्तियां और बैनर थामकर जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। रैली आरती घाट से शुरू होकर ब्लॉक मुख्यालय और जोरासी घाट तक पहुंची, जिसके बाद यह वापस आरती घाट लौटी। पूरे मार्ग पर स्थानीय लोगों और आंदोलनकारियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल करने की मांग को लेकर नारे लगाए।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 21, 2025 09:22:11
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल में पुलिस का बड़ा एक्शन, 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' में 92 अपराधी गिरफ्तार; संगठित गिरोह चलाने वाले गैंग के सदस्य भी चढ़े हत्थे, 10 अवैध हथियार भी बरामद करनाल,हरियाणा में पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देश पर 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' चलाया गया, जिसके तहत करनाल जिले में 92 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया , जिनमें कुख्यात बदमाश भी शामिल हैं। करनाल पुलिस ने संगठित अपराध करने वाले गैंग के सदस्यों को भी गिरफ्तार किया, जो फरार चल रहे थे और हिंसक गतिविधियों में शामिल थे। करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस अभियान के दौरान करनाल पुलिस को उल्लेखनीय कामयाबी हासिल हुई है। अभियान के दौरान 92 ऐसे कुख्यात अपराधियों को पकड़ा गया है जो गोलीबारी, मर्डर ,चोरी और ठगी में शामिल थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना प्रबंधक को पांच पांच ऐसे अपराधियों को चिन्हित करने के लिए कहा गया था जो हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 18 अपराधियों की हिस्ट्री सीट भी खोली गई है ताकि उन पर लगातार निगरानी रखी जा सके। साथ ही 36 आरोपी जिनकी हिस्ट्री सीट पहले से खुली हुई थी उन्हें भी अपडेट किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान 10 हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान ऐसे अपराधियों को भी पकड़ा गया है जो संगठित गिरोह बनाकर अपराध को अंजाम देते रहे हैं। पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने कहा कि करनाल पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए नवीनतम तकनीक से अपडेट करने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को अपराधीक गतिविधियों से दूर रहने और अपराधियों के झांसे में ना आने की अपील भी की। उन्होंने दावा किया कि 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' से अपराधियों का नेटवर्क ध्वस्त हुआ है।
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Nov 21, 2025 09:20:32
Patran, Punjab:हर शुक्रवार ‘डेंगू पर वार’ मुहिम : सेहत विभाग की टीमों ने किए अलग-अलग वार्डों में निरीक्षण, लार्वा नहीं मिला; शहर में डेंगू-चिकनगुनिया की स्थिति कंट्रोल में शहर में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए सेहत विभाग की ओर से चल रही जागरूकता मुहिम ‘हर शुक्रवार—डेंगू पर वार’ के तहत आज स्वास्थ्य टीमों ने अलग-अलग वार्डों में घर-घर जाकर चैकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान किसी भी स्थान से मच्छर के लार्वा मिलने का मामला सामने नहीं आया है। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पातडां के एसएमओ डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि पिछले काफी समय से शहर में 16 टीमें तैनात की गई हैं, जो रोज़ाना अलग-अलग इलाकों में सर्वे कर रही हैं। अभियान के अंतिम चरण में भी आज की गई चैकिंग में न तो लार्वा मिला और न ही डेंगू या चिकनगुनिया का कोई नया मरीज सामने आया है। उन्होंने बताया कि बुखार के मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है और सभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। डॉ. सतीश कुमार के अनुसार अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल किए गए हैं। वहीं नगर कौंसिल पातडां की ओर से भी शहर में फॉगिंग का काम लगातार जारी है,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top