Back
Mirzapur: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रातः भ्रमण के दौरान की लोगों से बातचीत
Mirzapur, Uttar Pradesh
मिर्जापुर की जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन आज अधिकारियों की टीम के साथ प्रातः कालीन भ्रमण पर निकलीं। इस दौरान उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही, उन्होंने महिलाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जिससे उन्हें सुरक्षित महसूस कराने के उपायों पर जानकारी ली। यह भ्रमण स्थानीय लोगों की सुरक्षा और कल्याण के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़गी ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाया है, कुणाल षाड़गी ने बिस्टुपुर स्थित सर्किट हॉउस मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया है, कुणाल षाड़गी ने बीजेपी नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर भी कई गंभीर आरोप लगाया है, उन्होंने साफ कहा कि भोगनाडीह मे जंहा हुल दिवस के मौक़े पर सरकारी कार्यक्रम होना था, वंहा सरकार के सभा स्थल के समानानंतर बीजेपी का सभा का होना अपने आप मे साबित करता है कि यह कार्यक्रम को प्रभावित करना उनका लक्ष्य था, इतना ही नहीं गोड्डा पुलिस हुड़दंग के आरोपी को पकड़ा तो वह झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का खास व्यक्ति निकला, ज़ब चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री थे तब आरोपी उनका शोसल मीडिया देखता था, इतना ही नहीं पिछले 10 दिनों से से वह भोगनाडीह मे रह कर ग्रामीणों के बिच साड़ी और पैसे बांट रहा था, उन्होंने कहा कि ज़ब आरोपी भोगनाडीह मे रह रहा था, तब वह एक वाहन इस्तेमाल कर रहा था, जाँच होगी तो वह वाहन भी बीजेपी का ही निकलेगा, उन्होंने कहा कि आगे पुलिस जाँच कर रही है, आने वाले समय मे उस पवित्र जगह पर हमगामा करने वाले पर्दा के पीछे भी होंगे तो उन्हें भी पुलिस और राज्य सरकार सबक सिखाने का काम करेगी, उन्होंने साफ कहा कि भोगनाडीह मे हुए हंगामा का कारण एक सोची समझी साजिस थी, जंहा राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिस थी, उन्होंने कहा कि इस हंगामा के पीछे जिनका भी हाथ होगा उसे जिला प्रशासन उजागर करने का काम करेगी।
बाईट.....कुणाल षाड़गी, केंद्रीय प्रवक्ता, झामुमो।
0
Share
Report
Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= VIP नेता का बड़ा आरोप, कहा विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे छातापुर इलाके के लोग।
एंकर= VIP नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि विभिन्न समस्याओं से छातापुर इलाके के लोग जूझ रहे हैं।
दरअसल VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा लगातार छातापुर विधान सभा क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान चला रहे है। इस दौरान संजीव मिश्रा लोगों से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर खुलकर चर्चा कर रहे हैं। और समस्याओं को लेकर मुखर होकर आवाज भी उठा रहे हैं।
इसी कड़ी में VIP नेता संजीव मिश्रा राजेश्वरी पूर्वी पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और कहा कि छातापुर में सड़क, बिजली, पानी पुल, पुलिया का हाल बदहाल है। लोगों को सरकारी योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा कि यहां के लोगों ने बताया है कि लोगों को राशन कार्ड बनबाने में भी पैसा लगता है। छातापुर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। लेकिन इसके बाबजुद जनप्रतिनिधि और सरकार आम लोगों की समस्या से बेखबर है। कहा कि स्थानीय विधायक लोगों की समस्या को नहीं सुनता है। यही कारण है कि यहां की जनता बेहाल है।
VIP नेता संजीव मिश्रा ने यह भी कहा कि आज 20 साल से छातापुर का कोई बेटा विधायक होता तो शायद छातापुर के लोगों की समस्या दूर हो जाती। कहा कि छातापुर का बेटा विधायक और मंत्री होता तो छातापुर की तश्वीर भी कुछ और होती।
VIP नेता संजीव मिश्रा ने सरकार से छातापुर इलाके के लोगों की समस्या को दूर करने की मांग की है।
बाइट= संजीव मिश्रा, VIP नेता।
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - वाहनों में ब्लैक शीशा लगानेवालों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन लाख रुपए से अधिक वसूला गया जुर्माना
खूँटी में कार सहित सभी वाहनों के खिड़कियों पर ब्लैक ग्लास लगानेवालों पर प्रशासन का बड़ा कार्रवाई। खूँटी उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ दीपेश कुमारी और एमभीआई द्वारा वाहनों का जांच किया गया। जिसमें काला शीशा लगाए गये वाहनों को रोककर उनसे पूछताछ की गयी । साथ ही,जनजागरण करते हुए कानूनी उलंघन करनेवालों पर कार्रवाई भी की गयी । इस दौरान वाहनों में काला शीशा लगाने के जुर्म में लगभग तीन लाख रुपए जुर्माना लगाकर राजस्व संग्रहण किया गया। खूँटी के जिला मोटर विकल इंस्पेक्टर मो. शहनवाज ने बताया कि किसी भी वाहन के ग्लास में काला फील्म न लगाना है और न ही क ला शीशा लगाना है । क ला शीशा लगाना गैर कानूनी है। जिसके लिए बार बार जानकारी दिया जाता है। जिसपर आज उपायुक्त महोदया के निर्देश पर एसडीओ की उपस्थिति में और उनके निर्देशन में छापामारी अभियान चलाया गया। साथ ही, लोगों को इसके विषय में जानकारी दी गयी और उनपर कार्रवाई की गयी। इस दौरान सभी के वाहनों की जांच कर काला फिल्म हटवाया गया। और कार्रवाई भी की गयी । जिसमें कानूनी प्रक्रिया कि उल्लंघन करने के जुर्म में काफी वाहनों पर कार्रवाई की गयी है। जिसके तहत लगभग तीन लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई किया जाता रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि काला शीशा वाहन पर नहीं लगाना है। क्योंकि काला शीशा के कारण वाहन के अंदर हो रही कारनामें का पता नहीं लग पाता है। इसलिए काला शीशा लगाना अपराध है।
बाईट - मो सहनवाज, जिला मोटरयान निरीक्षक, खूँटी।
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
पुलिस ने 1.57 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक किया बरामद,आरोपी अनिल खान निवासी कोलर को किया गिरफ्तार, बिशनगढ़-माण्डवला रोड स्थित मामाजी मंदिर के पास नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई, आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच की शुरू, SP ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी निम्बसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की कार्रवाई, आरोपी से स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ जारी
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली पुलिस ने मोहर्रम को लेकर जारी की एडवाइजरी जिससे मुसलमान में एक नाराजगी है यह कहा जा रहा है कि मोहर्रम में किसी तरह कभी हथियार लहराना पूरी तरीके से प्रतिबंधित होगा जिसको लेकर आम लोगों ने कहा की मोहर्रम में कभी किसी तरह का हथियार नहीं इस्तेमाल होता ऐसे में सिर्फ इस्लामोफोबिया के तहत इस एडवाइजरी को जारी किया गया है
जमीयत उलेमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी नियाज़ फारूकी ने कहा कि दिल्ली पुलिस का यह कदम सिर्फ इस्लामोफोबिया की तरह है।
मौलाना साजिद रशीदी ने कहा दिल्ली पुलिस पहले यह बताएं कि इससे पहले कहां पर मोहर्रम के दौरान हथियार लहराए गए इस तरीके से एडवाइस जारी करने का मतलब साफ है कि माहौल खराब करना और एक डर पैदा करना है मुसलमान में।
हां मुसलमान की भी यही राय है उनका कहना है कि हमने अपनी जिंदगी में कभी भी हथियार तो नहीं देखे दूसरे धर्म में जिस तरीके से यात्रा निकलते हैं उसमें खुलेआम हथियार बंदूक लहराई जाती है एडवाइजरी उनके लिए भी जारी होनी चाहिए सिर्फ मोहर्रम में इस तरीके से एडवाइजर जारी करना सरकारों की मानसिकता दर्शाते हैं।
इसमें पांच लोगों की बाइट है मुस्लिम लोगों की।
दिल्ली से सैयद मुबाशिर
0
Share
Report
Nagpur, Maharashtra:
( मराठी बाईट असाइन्मेंट नंबर वर पाठवले आहे आणि हिंदी बाईट ओरिन यांच्या whats up वर पाठवले आहे
-- -- --
आय लव यू म्हणणे म्हणजे विनयभंग नव्हे
आय लव यू बोल ना Molest करना नहीं
नागपूर
* * *मुलीला आय लव यू म्हणणे म्हणजे विनयभंग नव्हे असे निरीक्षण मुंबई उच्च न्यायालयाच्या नागपूर खंडपीठाने नोंदवले आहे..*
* अल्पवयीन मुलीचा हात पकडून तिला आय लव यू म्हणणाऱ्या आरोपीवर पोक्सो अंतर्गत लैंगिक छळाचा गुन्हा दाखल करण्यात आला होता...
* परंतु नागपूर खंडपीठाने आय लव यू म्हटल्याने विनयभंग उद्देश स्पष्ट होत नाही असे निरीक्षण नोंदवले आहे...
* २३ ऑक्टोबर २०१५ रोजी नागपूर जिल्ह्यातल्या पीडित अल्पवयीन मुलगी शाळेतून घरी परत येत असताना आरोपीने तिचा हात पकडून आय लव यू म्हणाला होता...
* त्यानंतर काटोल पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल झाला, आणि नागपूर सत्र न्यायालयाने आरोपीला १८ ऑगस्ट २०१७ रोजी तीन वर्षाची शिक्षा ठोठावली होती... या निर्णयाविरुद्ध आरोपीने उच्च न्यायालयात अपील केले होते
बाईट
सोनाली खोब्रागडे
बचाव पक्ष वकील
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
*Agra Breaking-*
तेज रफ्तार कैंटर ने रोड सेफ्टी का कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को रौंदा,
वाहन की चपेट में आने से सफाई कर रही तीन महिला व दो पुरुष घायल,
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया,
थाना सिकंदरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 के डॉ.एमपीएस वर्ड स्कूल के सामने की घटना।
पीटीसी कपिल अग्रवाल
बाइट स्थानीय निवासी
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- डीएम ने नामांकन सेंटरों का किया निरीक्षण,व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
Anchor- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रकिया शुरू हो गई है जिसको लेकर डीएम नितिका खंडेलवाल द्वारा नरेंद्रनगर फ़कोट और चंबा ब्लॉक नामांकन सेंटर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया,जिले के 9 विकासखंडों के ग्राम पंचायत सदस्यों,ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है,डीएम नामांकन के लिए बनाए गए काउंटरों में जाकर कर्मचारियों से जानकारी ली और नामांकन के लिए आने वाले लोगों के लिए खाने पीने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए,डीएम ने कहा पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और बरसात के चलते दूरस्थ स्थानों के लिए भी अधिकारियों को समुचित व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है।
Byte- नितिका खंडेलवाल,
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम ने इलाके में एक के बाद एक स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल ,दो जिंदा कारतूस और स्नैचिंग में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुजारी उर्फ विजय के तौर पर हुई है डीसीपी ने बताया कि न्यू अशोक नगर इलाके में एक के बाद एक दो स्नेचिंग की शिकायत मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है इसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया और आखिरकार अक्षरधाम मंदिर फ्लाईओवर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी की तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल पार्सल मोटरसाइकिल बरामद हुई है आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी राकेश के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है बहरहाल पुलिस राकेश की तलाश में जुटी है
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर..मुज़फ्फरनगर में कांवण मार्ग पर रेस्टोरेंट में काम करने वाले वेटरों के कपडे उतरवाने की घटना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दों पर फेल है इस लिये वह इस तरह की हरकतें कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आज यहाँ गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए व्यापारी के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। इस दौरान गोली लगने से घायल हुई व्यापारी की पत्नी को भी देखने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एम्स गए थे। इस दौरान उन्होने योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति पर तंज करते हुए कहा कि यहाँ घर के भीतर घुसकर व्यापारी को गोली मारी जा रही है। गाज़ियाबाद में थाने के बाहर गोली मारी जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस दौरान पुलिस और प्रशासन से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है। हम बता दें कि रायबरेली के खीरों थाना इलाके में महारानीगंज गांव में एक दिन पहले व्यापारी की घर में घुस कर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस दौरान उनकी पत्नी को भी गोली लगी थी जिनका इलाज एम्स में चल रहा है। अजय राय इसी व्यापारी के परिजनों से मिलने और पत्नी को देखने एम्स आये थे।
बाइट.. अजय राय... प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
0
Share
Report