Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231307

मिर्जापुर में ट्रक-ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, 10 मजदूरों की गई जान!

Oct 04, 2024 06:56:13
Mirzapur, Uttar Pradesh

मिर्जापुर के कछवा और मिर्जामुराद के बीच ट्रक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हुई। पीछे से आए ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी, जिससे ट्रैक्टर सवार लगभग 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 01, 2025 07:38:51
Mathura, Uttar Pradesh:विवादों में बागेश्वर धाम यात्रा: श्री कृष्ण जन्मभूमि के याचिकाकर्ता ने की मुस्लिमों की एंट्री पर रोक लगाने की मांग मथुरा/: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन यात्रा को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी बाबा ने धीरेंद्र शास्त्री को पत्र लिखकर उनकी यात्राओं में मुसलमानों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. 'अवैध कब्जे' को बनाया आधार दिनेश फलाहारी बाबा ने अपनी मांग के पीछे मुख्य कारण मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर मस्जिद द्वारा किए गए 'अवैध कब्जे' को बताया। उन्होंने पत्र में कहा: "इन लोगों ने हमारे श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पर अवैध कब्जा कर रखा है। जब तक अवैध कब्जा नहीं हटेगा, तब तक मुस्लिम किसी भी सनातनी यात्रा में शामिल नहीं होने चाहिए।" उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी मुस्लिम व्यक्ति को बागेश्वर महाराज की यात्रा में शामिल होना है, तो उन्हें पहले सनातनी बनना होगा और उसके बाद ही ऐसी सनातनी यात्राओं में आना चाहिए. षड्यंत्र और विरोध की चेतावनी फलाहारी बाबा ने सुरक्षा और षड्यंत्र की आशंका भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों ने कश्मीर से सनातनी हिंदू भाइयों को निकाल दिया था, और ये लोग यात्रा में घुसकर कोई बड़ा षड्यंत्र रचकर आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई भी मुस्लिम व्यक्ति बागेश्वर महाराज की यात्रा में शामिल होता है, तो श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के सभी पदाधिकारी यात्रा में शामिल होने वाले मुस्लिमों का पुरजोर विरोध करेंगे।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 01, 2025 07:38:36
Purnia, Bihar:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन आज पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनडीए का घोषणा पत्र कल जारी किया गया है जिसमें समग्र विकास का जिक्र किया गया है । उन्होंने कहा कि बिहार के युवराज नौकरी देकर सबसे बड़े जमींदार बनना चाहते हैं । बिहार में हर घर में नौकरी देंगे तो हर घर से जमीन भी लिखवाएँगे । इतना बड़ा जमींदार और कौन हो सकता है । उन्होंने कहा कि विपक्ष की बुद्धि मंद पर गई है । यही कारण है कि हम लोग के जाल में वह फस जाते हैं  । 26 सेकंड का घोषणा पत्र  भी हमारी रणनीति का हिस्सा है । हम क्यों बताएं कि हमारी क्या रणनीति है । उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी का नकल करते हैं । लेकिन राहुल गांधी तो जिम जाते हैं इन्हें भी जिम  जाना चाहिए । यह अपने आप को परम ज्ञानी मानते हैं वहीं एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के मुसलमान सीएम बनाने के सवाल पर कहा कि ओवैसी साहब पहले तेलंगाना में हैदराबाद में मुसलमानों को अधिकार दिलाए कांग्रेस की सरकार में एक भी मुसलमान मुख्यमंत्री नहीं था ओवैसी साहब आप पंद्रह मिनट पीछे ही रहेंगे
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 01, 2025 07:38:17
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद GST घोटाले मामले ने बहुत बड़ी अपडेट, GST विभाग की जाँच पूरी होने के बाद खुला टैक्स चोरी का बड़ा घोटाला, 2 मोबाइल नंबर से 122 फर्म चलाने वाले अंकित की फर्मो का कुल टर्नओवर निकला 1811 करोड़, 2 या 4 नहीं इन 122 फर्मो के नाम से देश कों लगाया गया 340.94 करोड़ का कुल चुना, केंद्रीय Gst (CGST) की बात करे तो 72 फर्मो के 1274.21 करोड़ के टर्नओवर से 242.91 करोड़ की Gst चोरी कर लगाया गया चुना, तो वहीँ स्टेट Gst की बात करे तो 50 फर्मो का 537.20 करोड़ का टर्नओवर सामने आया जिसका मतलब है राज्य सरकार से GST चोरी कर 98.03 करोड़ का चुना लगाना, यानी अंकित नाम के युवक ने 2 मोबाइल नंबर से जो 112 फर्म बनाई उससे उसने 1811 करोड़ जैसी बड़ी रकम का व्यापार किया और 340.94 करोड़ बड़ा GST का घोटाला कर डाला, Zee media से राज्य कर के मुरादाबाद ज़ोन के अपर आयुक्त ग्रेड टू (विशेष अनुसंधान शाखा) आर. ए. सेठ ने जाँच पूरी होने और आंकड़ों की करी पुष्टि। घोटाले के सम्बंध मे Gst विभाग के वरिष्ठ सहायक कार्यालय सहायक आयुक्त प्रभारी पिंकू कुमार वशिष्ठ एवं प्रमोद कुमार की तरफ से कराया गया मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने मे 2 अलग अलग मुकदमे दर्ज, 7 नामजद के खिलाफ कराये गए 2 अलग अलग मुकदमे।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 01, 2025 07:37:48
Delhi, Delhi:ऐसे हॉटस्पॉट हैं जिनका एक ही सबसे ज्यादा रहता है और जहां से पॉल्यूशन होता है उन 13 के 13 हॉटस्पॉट के ऊपर हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है सभी हॉटस्पॉट को एक्स्ट्रा मॉनिटरिंग करी जा रही है परसों से एक नए प्लान के तहत हमने काम शुरू किया है जिस प्लेन का काफी इफेक्ट नजर आया है इस प्लान के चलते आज आनंद विहार जो बस स्टॉप है इसकी इंस्पेक्शन थी इस हॉटस्पॉट की इसके बाद शालीमार बाग और अशोक विहार भी जाएंगे हमारा मकसद है कि किसी तरीके से जो हॉटस्पॉट से उन पर जो ट्रेफिक कंजेशन है जो रोड मैनेजमेंट के काम नहीं हुए हैं जो 10 साल से टूटी सड़के मिली है जो इंफ्रास्ट्रक्चर बिगड़ा हुआ है उसको पहले दुरुस्त करना इसी प्रायोरिटी के तहत 3 दिन पहले जो इंस्ट्रक्शन दी गई थी उन पर शक्ति से एमसीडी ने डीसी ने और पीडब्ल्यूडी ने काम किया है लगभग 7 महीने से जो हमारी तैयारी चल रही थी जो टेंडर और वर्क ऑर्डर इश्यू किये हुए थे उन पर काम चल रहा है जो हॉटस्पॉट बनने का कारण क्या है पहले है ट्रैफिक दूसरा उसकी मैनेजमेंट नहीं है जाम लगने के कारण बहुत पॉल्यूशन बढ़ता है और तीसरा वहां के आसपास की सड़के टूटी है तो धूल मिट्टी उड़ती है यह तीन कारण से हॉटस्पॉट बने हुए हैं एस्पेशली जो नॉन इंडस्ट्रियल एरिया में है दीप प्लानिंग के तहत काम किया जा रहा है और माननीय रेखा गुप्ता जी की सरकार के आते ही हमने इसके खिलाफ जंग लड़नी शुरू की उसमें जो चार बड़े काम किए थे आज उनका सार्थक परिणाम दिख रहा है एक दिल्ली के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिएट किया गया चार्जिंग स्टेशन से लेकर सारे ट्रांसपोर्ट को E बस इस पर लाने का काम शुरू किया गया दिल्ली के अंदर सारी सड़कों को नया बनाने का काम 400 करोड़ से ज्यादा डिपार्टमेंट की सड़क बन रहे हैं जो दिल्ली के अंदर high rise बिल्डिंग है anti smog gun लगाई गई है दिल्ली के अंदर वॉटर स्प्रिंकलर चल रहे हैं डस्ट मिशन की जा रही है इन हॉटस्पॉट के ऊपर भी परमानेंट वॉटर स्प्रिंकलर को इंस्टॉल करने का मिस्र के माध्यम से काम शुरू है बहुत जल्दी आनंद विहार अशोक विहार या जो भी हॉटस्पॉट है मिस का लगने का काम भी पाइपलाइन में है आज की इंस्पेक्शन सेटिस्फेक्ट्री थी जो जो पैरामीटर थे वह दुरुस्त पाए गए हैं उनकी एग्जीक्यूशन दिखाई दी है जो काम यहां पर करने को कहा गया था उन्हें मुकम्मल पाया गया है दिल्ली के अंदर आज से भारत स्टेज 1 और भारत स्टेज दो और थ्री जो पुराने ट्रांसपोर्ट हैं वह सारी बना है यह वैसे भी 15 से 20 साल पुराने हैं लेकिन भारत स्टेज 4 के सभी ट्रक ट्रांसपोर्ट दिल्ली में 1 नवंबर 2026 तक जो दिल्ली के बाहर के रजिस्टर्ड भी हैं वह भी चलेंगे भारत स्टेज 4 से जो काम की ट्रांसपोर्ट है उसे पर CAQM की तरफ से रोक लगाई गई है स्मोक टावर का इशू सुप्रीम कोर्ट के पास पेंडिंग है आम आदमी पार्टी की संसद ने कल स्वाति मालीवाल जी ने बड़ा संदेश खुलासा किया है कि अरविंद केजरीवाल जी ने जैसे करोड़ों रुपए अपने निवास पर यहां पर लगाए थे एक शीश महल तैयार किया गया था स्वाति मालीवाल ने बताया कि पंजाब में भी ऐसा किया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है पंजाब पहले ही कर्ज में है पंजाब के ऊपर 2 लाख करोड़ का कर्ज था जब अरविंद केजरीवाल जी की आम आदमी पार्टी की सरकार बने जो 53 साल का पंजाब पर कर्ज था आम आदमी पार्टी की सरकार ने केवल इतनी ही सालों में उतना कर्ज चढ़ा दिया है और आज पंजाब के ऊपर 4 लाख करोड़ का कर्जा हो गया है यह सब खर्चा अपने जहाज उड़ने पर या फिर घर बनाने पर किया गया प्रचार प्रसार पर खर्च किया गया अपने होर्डिंग लगाने पर टीवी पर ऐड दिखाने पर और अखबारों पर फूल ऐड लगाने पर खर्च किया गया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है पंजाब के किसानों पर इतना कर्जा है अगर इस बीच उनका कर्ज माफ किया जाता तो सारे किसानों का कर्जा है जाता और उनका 15 लाख और ऊपर से मिल सकते थे अगर यह 2 लाख करोड़ आम आदमी पार्टी ने इन सब चीजों में नहीं उजाधा होता कल भी और आज भी आपने देखा था कि क्लाउड्स बिल्कुल साफ थे बदल नहीं है जैसे ही दिल्ली के अंदर बदल आएंगे IMD के मुताबिक इससे आईआईटी कानपुर ऑलरेडी संपर्क में है अपना काम कर रहा है और इसके अच्छे परिणाम आने वाले दिनों में दिखाई देंगे NOC हमने 1 साल बधाई है जो पुराने वाहन है जो पॉल्यूशन दे रहे हैं हम उसके पास स्ट्रिक्ट कंप्लायंस कर रहे हैं कोई पॉल्यूशन देता वहां मिलेगा चाहे नया हो या पुराना उसको तुरंत बंद किया जाएगा उसे पर सख्त कार्यवाही होगी मैं दिल्ली के लोगों से आग्रह करता हूं जो 10 15 साल पुराने अपना सर्टिफिकेट ले उसका पॉल्यूशन चेक कारण उसे पर कार्रवाई की जाएगी पहले NOC का समय 3 महीने का था अब उसको 1 साल के लिए बढ़ाया गया है आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के साथ कितने बड़े धोखे किए हैं इस सड़क को बने हुए 4 से 5 साल हो चुके हैं लेकिन यहां के जो मंत्री रहे पर्यावरण मंत्री इन चार पेड़ों को यहां से हटकर रीलोकेट करके ट्रांसप्लांटेशन करनी थीं और चार पेड़ों की ट्रांसप्लांटेशन बहुत बड़ा काम नहीं था लेकिन देखिए यहां पर उन्होंने कोई काम नहीं किया सड़क तैयार है पॉल्यूशन का कारण बनी हुई है आज हमने इंश्योर किया है यह काम जल्द से जल्द कराया जाएगा और इन पेड़ों को यहां से हटाया जाएगा सड़क को चालू किया जाएगा आज का एक ही भाई बहुत अच्छा है जो ऑडी वन में गहरा था वह परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है उसके ऊपर करोड़ों रुपए अपने प्रचार पर खर्च करें अब और एवं की ऐड पर 20 करोड रुपए खर्च करें इससे ज्यादा पीड़ा जनक क्या होगा
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 01, 2025 07:37:33
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर लाल परेड ग्राउंड पर पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान देशवासियों और प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं राज्य ने 70 साल की यात्रा में प्रगति और उन्नति की मध्य प्रदेश समृद्ध राज्य बना योजना की दृष्टि से अलग प्रकार का हमारा राज्य निकालकर आया कई क्षेत्रों में हमने नए-नए लक्ष हासिल किए हमारे 20 साल की यात्रा 55 साल पर भारी पड़ती है ईरान के अंदर अगर कोई मंदिर है तो उसको प्रदर्शनी के माध्यम से यहां दिखाया जा रहा है विक्रम आदित्य जीवन काल को बताने के लिए सरकार कर रही है काम प्रदेश के अतीत को भी बताने का प्रयास प्रदर्शनी के माध्यम से किया जा रहा सभी गौरवशाली मध्य प्रदेश को अतीत को देखें देश के साथ कदम से कदम मिलाकर मध्य प्रदेश जैसे चल रहा है उसकी लघु प्रदर्शनी यहां दिखाई दे रही युवाओं को रोजगार देने पर और प्रमोशन देने पर सरकार काम कर रही है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन तक प्रदेश में कई विकास के काम किए जाएंगे हम उद्योग और रोजगार वर्ष मना रहे हैं आज देव दिवाली है मेरी अपनी ओर से सभी को देव दिवाली की बधाई संस्कृति धाराओं को विकसित करने का काम कर रहे कल विक्रमादित्य के महानाट्य का मंचन होगा। बाइट सीएम डॉ मोहन यादव
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Nov 01, 2025 07:36:51
Hapur, Uttar Pradesh:तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेले में शामिल होने के लिए शनिवार को मुजफ्फरनगर के बघरा आश्रम में रहने वाले स्वामी यशवीर महाराज अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. यहां उन्हें मेले में पहुंचने से पहले ही पुलिस ने गढ़ चौराहे पर ही रोक लिया. स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि वह यहां कार्तिक मेले में जिहादी गैंग के दुकानदारों की पहचान करने आए हैं. मेले में जिहादी गैंग के लोग अपनी दुकानें लगाकर थूक-मूत्र के साथ हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. वह उनकी शिनाख्त करने के साथ-साथ उन्हें मेले से बाहर करने के लिए यहां पहुंचे हैं. किसी भी धार्मिक मेले में जिहादी गैंग की दुकानें नहीं होनी चाहिए. मीडिया से बातचीत के दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि गंगा मेले में आए हैं. मां गंगा के चरणों में. और यहां पर इसलिए आए हैं कि ये हमारे हिन्दुओं का मेला है. जब हिन्दुओं का मेला है तो थूक-मूत्र जिहादी गैंग है. जो हिन्दुओं के भोजन में थूक-मूत्र करके अशुद्ध करते हैं, तो यहां हमारे प्रसाद और पूजा के सामान को भी अशुद्ध कर देते हैं. ऐसे अपवित्र हाथों से और ऐसे अशुद्ध करने वाली विचारधारा जिहादियों की यहां पर दुकानें हैं. तो हम यहां अपने धर्म स्थलों पर यहां इनकी दुकानें नहीं लगने देंगे. ये अपने धर्म स्थलों पर अपनी दुकानें लगाएं. इसलिए यहां आए हैं, लेकिन यहां के पुलिस प्रशासन ने हमें रोक लिया है और कहा है कि आगे नहीं जाने दिया जाएगा. हम अराजकतावादी नहीं है, इसलिए हमने यहां पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. यशवीर महाराज ने कहा कि मेले में दुकान लगाने वाले लोगों से पूछताछ की जाएगी, जांच की जाएगी. जिसका पता लगेगा कि ये दूसरे संप्रदाय का है, फिर उसे पुलिस प्रशासन की मदद से मेले से बाहर किया जाएगा. यशवीर महाराज ने कहा कि वह यहां आ चुके हैं, इसलिए वह कहते हैं कि दूसरे संप्रदाय के दुकानदार खुद ही मेले को छोड़कर चले जाएं. उनकी यहां दुकानें नहीं लगने देंगे और यहीं नहीं भारत के कौने-कौने से हिन्दू समाज से कहना चाहते हैं कि आपके क्षेत्र में जहां भी हिन्दुओं के मेले लगते हैं, वहां हिन्दुओं की ही दुकानें हों. हिन्दुओं की दुकानें होंगी, तभी हिन्दुओं की पवित्रता का कार्य बच पाएगा और नहीं तो बड़े ही षड़यंत्र कारी और जिहादी हैं और इनका यही कार्य है कि इनके धार्मिक कार्यों को थूक-मूत्र के सहारे अशुद्ध करें, लेकिन अब भारत का बच्चा जाग चुका है और अब इस तरह की घटनाएं नही होंगी, इन्हें अपना रास्ता बंद करना पड़ेगा.
0
comment0
Report
Nov 01, 2025 07:36:45
Jaunpur, Uttar Pradesh:एएनटीएफ थाना गाजीपुर द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 07 सक्रिय तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 2 कुन्तल 2 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा प्लास्टिक के बोरी व दो चार पहिया वाहन तथा जामातलाशी के 06 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 110 रुपए नकद व एक एटीएम पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उ0प्र0, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध उ0प्र0, लखनऊ के मार्ग दर्शन एवं पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में एएनटीएफ थाना गाजीपुर द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला 07 सक्रिय अन्तराज्यीय 1.ललित कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पारसौली थाना नवझील जनपद मथुरा
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 01, 2025 07:36:16
Satna, Madhya Pradesh:भारतीय थल सेना के अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज अपने बचपन के स्कूल सतना स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में Reach and addressed students and moved everyone. पूर्व छात्र होने के नाते उनका भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां उन्होंने 1971-72 में इसी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा लेने के पुराने दिनों को याद कर संस्मरण साझा किए। समारोह में उपस्थित लोगों से मुखातिब होते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर एक धर्मयुद्ध और नीति युद्ध था। हमने किसी भी बेकसूर को नहीं मारा, न ही नमाज या प्रार्थना के समय हमला किया। हमने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि हम धर्म युद्ध के अनुयायी हैं और आगे भी यही नीति अपनाते रहेंगे! यह पल स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक रहा, जहां सेना प्रमुख ने अपनी जड़ों से जुड़कर राष्ट्रभक्ति की मिसाल पेश की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top