Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau275101

मऊ में आरटीओ ने स्कूल वाहनों की 37 गाड़ियों को किया जप्त

Sept 23, 2024 09:28:16
Mau, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में आरटीओ ने मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण लगभग 37 स्कूल गाड़ियों को जप्त किया है। प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई स्कूल वाहनों की फिटनेस और परमिट की जांच के तहत की गई। एआरटीओ ने कहा कि यदि कोई भी वाहन मानक पर खरा नहीं उतरता है, तो कार्यवाही जारी रहेगी। इसके साथ ही, फिटनेस और परमिट न रखने वाली गाड़ियों को नोटिस भी भेजे गए हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshutosh Sharma1
Dec 04, 2025 14:31:03
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान एसओजी ने मेडिकल सेक्टर की कड़ी मेहनत वाले एग्जाम से खिलवाड़ करने वाले बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए तीन कथित डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया है। ये सभी विदेशी मेडिकल डिग्री के बाद भारत में अनिवार्य एफएमजीई (Foreign Medical Graduate Examination) में पास न होने पर फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप कर रहे थे। ADG एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है, क्योंकि फर्जी सर्टिफिकेट पर इंटर्नशिप कर रहे लोग सीधे मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे। एसओजी ने समय रहते इस गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।एसओजी को जानकारी मिली कि दौसा निवासी डॉ. पियूष कुमार त्रिवेदी ने तीन बार एफएमजीई परीक्षा में फेल होने के बावजूद गिरोह की मदद से फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया था। इसी के आधार पर उसने एनएमसी से इंटर्नशिप की अनुमति भी हासिल कर ली थी। करौली राजकीय मेडिकल कॉलेज में उसका इंटर्नशिप आवंटन भी हो चुका था। जांच में पता चला कि पियूष ने जॉर्जिया से 2022 में एमबीबीएस किया था और 2022, 2023 व 2024 में एफएमजीई परीक्षा दी, लेकिन हर बार असफल रहा। इसके बाद उसने अपने परिचित डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर से संपर्क कर पूरा फर्जीवाड़ा करवाया।देवेंद्र और उसके साथी डॉ. शुभम गुर्जर ने 16 लाख रुपये लेकर पियूष का फर्जी एफएमजीई सर्टिफिकेट व एनएमसी रजिस्ट्रेशन दिलवाया। एसओजी की पड़ताल में ही सामने आया कि डॉ. शुभम गुर्जर ने भी फर्जी एफएमजीई पास सर्टिफिकेट के आधार पर राजीव गांधी अस्पताल, अलवर में इंटर्नशिप की।डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर ने इसी गिरोह की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज, दौसा में इंटर्नशिप पूरी की। इससे यह साबित हुआ कि गिरोह लंबे समय से बड़े स्तर पर काली कमाई कर रहा था और कई फर्जी डॉक्टर मेडिकल सिस्टम में घुसपैठ कर चुके थे。 गिरफ्तार आरोपी डॉ. पियूष कुमार त्रिवेदी, निवासी पीजी कॉलेज के पास, दौसा डॉ. शुभम गुर्जर, निवासी खेरवाल, जिला दौसा डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर, निवासी खुरी कला, जिला दौसा सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी ली जा रही है। प्रकरण में अब एसओजी फर्जी एफएमजीई सर्टिफिकेट तैयार करने वाले नेटवर्क, बिचौलियों और इसी तरीके से इंटर्नशिप कर चुके अन्य ‘फर्जी डॉक्टरों’ की पहचान कर रही है。
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Dec 04, 2025 14:30:45
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजधानी में 12 स्थानों पर एलिवेटेड रोड व फ्लाईओवर की जरुरत। कॉम्प्रिहैन्सिव मोबिलिटी प्लान में बताई है इनके निर्माण की जरूरत, वर्ष 2055 तक की आवश्यकता के अनुसार बनाया है प्लान, सात सड़कों पर बताया एलिवेटेड रोड बनना जरूरी, ओटीएस सर्किल से जवाहर सर्किल तक एलिवेटेड रोड की है प्रस्तावित, 3 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड की लागत बताई गई है 300 करोड़ रुपए, इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर से बालाजी मोड़ तक एलिवेटेड रोड है प्रस्तावित, 8.2 किलीमीटर लंबी इस एलिवेटेड रोड की लागत बताई 820 करोड़ रुपए, सांगानेर सर्किल से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक भी प्रस्तावित है एलिवेटेड रोड, इस रूट की एलिवेटेड रोड के लिए जेडीए ने आमंत्रित की है निविदा, सांगानेर सर्किल से पंप होते हुए मालपुरा गेट तक प्रस्तावित की है एलिवेटेड रोड,
0
comment0
Report
Dec 04, 2025 14:27:42
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रेभा मुरादपुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हुए हैं । घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर गाजी निवासी प्रेमपाल पुत्र राम रूप अपने साथी अश्वजीत गौतम पुत्र सुधीर राजन तथा एक अन्य साथी के साथ बाइक से आलमनगर से वापसी कर रहा था। गुरुवार की शाम 6:30 बजे रेभा मुरादपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन तीसरे साथी साफ बच गया। घायलों को तत्काल सीएचसी लाया गया परंतु हालत गंभीर होने की वजह से प्रेमपाल को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है।
66
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 04, 2025 14:17:38
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल बाजार थाना पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए बडोरा मंडी से चोरी हुए ट्रैक्टर–ट्रॉली को मात्र 48 घंटे में आरोपी सहित बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। संजू सलाम का ट्रैक्टर–ट्रॉली अज्ञात आरोपी द्वारा चुरा लिया गया था。 मामले की FIR थाना बैतूल बाजार में दर्ज की गई थी。 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की जानकारी के आधार पर संदिग्ध की तलाश शुरू की。 मिलानपुर टोल टैक्स के आगे हवाई पट्टी के पास से ट्रैक्टर–ट्रॉली बरामद की गई。 आरोपी विशाल तुमडाम को चोरी किए वाहन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया。 पुलिस ने ट्रैक्टर–ट्रॉली को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
60
comment0
Report
KYKaniram yadav
Dec 04, 2025 14:17:21
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा जिले में मतदाता सूची को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाने के लिए चल रही SIR प्रक्रिया अब 100 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। जिले की दोनों विधानसभाओं के 4 लाख 77 हजार 558 मतदाताओं के सभी फॉर्म्स का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस काम को पूरी तरह मिशन मोड में अंजाम दिया। SIR प्रक्रिया के दौरान जिले में लगभग 20 हजार से अधिक ऐसे मतदाता मिले, जिनकी प्रविष्टि दोहराई गई थी, जो दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो चुके थे या जो उपलब्ध ही नहीं थे। इन सभी प्रविष्टियों को नियमानुसार चिन्हित कर अपडेट किया जा रहा है। इस व्यापक अभियान के लिए 611 BLO को विशेष प्रशिक्षण देकर फील्ड में लगाया गया। वहीं तकनीकी समर्थन के लिए जिला और तहसील स्तर पर वार रूम तैयार किए गए, जहाँ तकनीकी विशेषज्ञों की टीम लगातार डेटा की निगराणी और मिलान का कार्य करती रही। SIR प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जिला निर्वाचन कार्यालय मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद आने वाली दावा आपत्तियों के त्वरित निराकरण के लिए तैयार है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, IAS नंदा भलावे कुशरे
81
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 04, 2025 14:16:52
90
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 04, 2025 14:16:34
Motihari, Bihar:चम्पारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने गुरुवार को सुगौली पुलिस सर्किल के थानों का वार्षिक रूटिन निरीक्षण किया। उनके आगमन पर सार्जेंट सर्वेश कुमार ने पुलिस जवानों के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का सैल्यूट दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस अंचल पोस्ट का अवलोकन और थाना के अभिलेखों के संधारण का अवलोकन किया। डीआईजी श्री राय ने बताया कि अवलोकन में अभिलेखों की संधारण की स्थिति की समीक्षा की जाती है। जिसमें विधि-व्यवस्था की स्थिति, क्राइम कंट्रोल की स्थिति, कांडों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की जाती है। उन्होंने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा निरीक्षक के दौरान की जाएगी। अधुरे कांडों के अनुसंधान को पुरा करावाकर उसका निष्पादन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षक का मुख्य उद्देश्य अन्य कामों के साथ क्राइम कंट्रोल करना है। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान अभिलेखों की समीक्षा के आधार पर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा। निरीक्षक के दौरान सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, रक्सौल एसडीपीओं मनीष राज, रक्सौल पर्यवेक्षी पदाधिकारी प्रकाश कुमार, सुगौली पुलिस अंचल निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह, रामगढवां थानाध्यक्ष, हरैया और पलनवा के थानाध्यक्ष मौजूद रहे。
19
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 04, 2025 14:16:14
Motihari, Bihar:एसएसबी मानव तस्करी रोधी इकाई ने रक्सौल बॉर्डर से हिन्दू लड़की को टारगेटेड लव ट्रैप से मुक्त कराया है। सीमा सुरक्षा एजेंसियों को आंख में धूल झोंकने के लिए मोहम्मद अजमुल्ला अली को बुर्का पहनाकर नेपाल लेकर जा रहा था। मानव तस्करी रोधी इकाई(SSB) टीम ने मैत्री ब्रिज पर बुर्का पहनी हुई लड़की को संदेह के आधार पर रोक कर जब टीम द्वारा दोनों से प्रारम्भिक पूछताछ किया तो व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद अजमुल्लाह अली बताया और झूठ बोला कि नाबालिग लड़की का नाम सलीमा बेगम है। पूछताक्ष में खुलासा हुआ कि लड़का मुस्लिम समुदाय और नाबालिग लड़की हिन्दू समुदाय से है, जिसे इस्लाम धर्म और बुर्का पहनने के लिए विवश किया गया था। मानव तस्करी रोधी इकाई और प्रयास जैक सोसाइटी (एन जी ओ) द्वारा लड़का एवं लड़की दोनों से अलग-अलग पूछताछ पर पता चला लड़का पश्चिमी चंपारण, बिहार का रहने वाला है, जो सोशल मीडिया के ज़रिये लड़की से दोस्ती की फ़िर प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने और नौकरी दिलवाने का वादा करके दिनांक 13/11/25 को नाबालिग लड़की को उसके घर पश्चिमी चम्पारण से भगाकर गुरुग्राम (हरियाणा) ले गया, जहां नाबालिग लड़की के साथ शादी करने के नाम पर शारीरिक शोषण करता रहा। मोहम्मद अजमुल्लाह अली ने अपना धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया। नाबालिग लड़की के परिजन द्वारा किडनैपिंग के मामले में लोकल पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई तो मोहम्मद अजमुल्ला अली ने पुलिस से बचने के लिए हरियाणा से नेपाल में छिपने का प्लान किया। नाबालिग लड़की के मासूमियत का मोह लिया गया, जिसपर नाबालिग लड़की बिना कुछ सोचे समझे भरोसा करके प्रेमजाल में फंस कर इतना बड़ा कदम उठाई। व्यक्ति द्वारा लड़की को अपना धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया बुर्का पहनाकर नेपाल ले जा रहा था। इसी दौरान रक्सौल बॉर्डर पर पकड़ा गया। नाबालिग लड़की और व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए हरैया पुलिस स्टेशन रक्सौल को सौंप दिया गया।
94
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 04, 2025 14:15:47
61
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 04, 2025 14:15:33
Chittorgarh, Rajasthan:राजधानी रायपुर में बीएलओ से हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में बीएलओ घटना की निंदा करते हुए रायपुर कलेक्टर से मुलाकात किए हैं। मुलाकात कर बीते बीएलओ टीम हमला करने वाली महिला की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराजगी जताई गई, और जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष पद्मावती साहू ने कहा कि कई जगहों पर बीएलओ से दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा यदि जल्द आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई तो SIR का काम बंद कर दिया जाएगा। वहीं पीड़ित बीएलओ वंदना सोनी ने कहा- हम न्याय की मांग करने पहुंचे हैं; मारपीट करने वाली महिला अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, हम गिरफ्तारी की मांग करते हैं।।
32
comment0
Report
Advertisement
Back to top