Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau275101

मऊ में गांव की पोखरी में मिले तीन नरकंकालों के अवशेष

Jul 28, 2024 16:25:42
Mau, Uttar Pradesh

मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी अंतर्गत परदहां गांव की एक पोखरी में तीन नरकंकालों के अवशेष मिले हैं। गाय चराते समय ग्रामीणों को हड्डियों का ढांचा दिखाई दिया। पोखरी का पानी कम होने के कारण ये अवशेष सामने आए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 14, 2025 04:45:59
Bihar:समस्तीपुर में सड़क किनारे शराब के नशे में बुरी तरह जख्मी मिला अज्ञात युवक, डायल 112 पुलिस ने देर रात सदर अस्पताल में कराया भर्ती । भर्ती के दौरान हंगामा करने लगा था युवक । एंकर :समस्तीपुर सदर अस्पताल में एक जख्मी युवक को112 की पुलिस टीम ने देर रात उसे भर्ती कराया भारती के दौरान युवक बुरी तरह जख्मी स्थिति में था और वह शराब के नशे में दिख रहा था हालांकि समस्तीपुर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उसे पकड़ कर भर्ती कराया गया जिस दौरान भर्ती कराया जा रहा था वह भागने लगा लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे पकड़ कर समस्तीपुर सदर अस्पताल में पुलिस की मदद से भर्ती कराया पूरी घटना ।पूरी घटना समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास की है जहां शराब के नशे में जख्मी हालत में युवक सड़क किनारे में पड़ा हुआ था । इस दौरान पेट्रोलिंग के लिए गुजर रही डायल 112 की पुलिस ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया हालांकि अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है । डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी का बताना है कि बेहोशी और जख्मी हालत में मथुरापुर के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ था यहां उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वाइट : पुलिसकर्मी
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 14, 2025 04:45:49
Unnao, Uttar Pradesh:reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग - बाढ़ कहीं समस्या, तो कहीं कौतूहल और मनोरंजन का साधन भी एंकर : बाढ़ की हर तस्वीर पहुंचने के लिए Zee media लगातार ग्राउंड पर काम कर रही है, हमने आपको बाढ़ की समस्या और दुश्वारियां की तस्वीर लगतार दिखाई, उन्नाव में भी बाढ़ की समस्याएं हैं, लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जो लोगों के लिए कौतूहल और मनोरंजन भी बनी हुई है, हलाकि Zee मीडिया अपील करता है कि प्रशासन की गाइडलाइन का पूरा पालन करें क्योंकि कई हादसे से भी हो चुके हैं, उन्नाव के परियर गांव में बिठूर से आए चार युवा सड़क और उसके किनारे भर पानी में जमकर मस्ती करते हुए और स्नान करते हुए दिखे, जब उनसे बात की गई तो बताया कि उनके गांव में पानी नहीं भरा है इसलिए यहां आनंद लेने आए हैं। Wkt- TT युवाओं की पानी के अंदर से
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Sept 14, 2025 04:45:36
Auraiya, Uttar Pradesh:name gaurav Shrivastava location auraiya औरैया: तालिबानी माहौल दिखा दिबियापुर थाना क्षेत्र से महज चंद कदम की दूरी पर।महिला संग मारपीट कर युवक ने जबरिया महिला को बाइक पर बैठाने का किया प्रयास।वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।महिला पुरूष के बीच हुई तनी तना के दौरान जबरिया दो पहिया बाइक पर महिला को पुरुष दिखा बैठाते हुए।अन्य दो महिलाएं भी दिखीं साथ।चोटी पकड़कर महिला को बाइक से ले जाने का वीडियो वायरल।घूंघट की ओट में महिला तो मारपीट करने वाले महिला पुरूष बेखौफ।दिबियापुर थाना क्षेत्र से महज चंद कदमो की दूरी की घटना। यह घटना काफी गंभीर और चिंताजनक प्रतीत होती है।दंपति भट्टा बस्ती निवासी महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने जा रही थी, लेकिन रास्ते में पति ने उसे रोकने और जबरदस्ती बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। महिला ने इस पूरे मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, खासकर इस बात को लेकर कि घटना थाने के गेट पर हुई और वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। यह पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।ऐसे मामलों में पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि महिला की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत उचित दंड दिया जा सके। बाइट:पी. प्रत्यूष मिश्रा क्षेत्राधिकारी औरैया
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 14, 2025 04:35:06
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला जिला पुलिस द्वारा वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है,इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से अफीम की अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु आमजन को जागरूक किया जाएगा. इस अभियान के तहत वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु चलाये जा रहे प्री कल्टीवेशन ड्राइव के दौरान पुलिस अधीक्षक मुकेश लूनायत के नेतृत्व में दलभंगा ओपी परिसर में स्थानीय मानकी मुण्डा एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. बैठक के दौरान स्थानीय मानकी मुण्डा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना विचार रखा गया एवं सभी के द्वारा अफीम की खेती नहीं करने की शपथ ली गई.बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर सवेया द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई, इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. बाइट---मुकेश लूनायत, एसपी, सराइकेला।
2
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 14, 2025 04:34:56
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --- रेलवे द्वारा हावड़ा दिल्ली के बीच फ्रेड कोरिडोर निर्माण करने जा रही रही जिसको लेकर एक और रेल लाइन बिछानी है इसको लेकर आसनसोल मंडल के द्वारा धनबाद के निरसा शिवलीबाड़ी मुंडाधौड़ा में रेलवे किनारे बसे करीब 50 घरों को आसनसोल रेल मंडल की टीम ने हटा दिया। वही इस कार्य में अतिक्रमण रेलवे के तरफ से तीन जेसीबी मशीन लगे थे। अधिकांश मिट्टी का घर होने के कारण टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। इस अभियान से लगभग ढाई सौ की आबादी प्रभावित हुई है। लोगों ने पड़ोसियों के घरों एवं सामुदायिक भवन में शरण ली। इससे पहले रेलवे की टीम ने शुक्रवार के शाम अवैध कब्जा हटाने को लेकर लोगों को माइक से चेतावनी दी थी। स्वत: अपने घर का सामान हटा लेने को कहा था। बुल्डोजर चलने से पहले ही लोगों ने जरूरी सामान हटा लिये थे। छह सात घरों को रेलवे द्वारा पहले ही तोड़ा जा चुका है। रेलवे द्वारा ग्रामीणों को कई बार नोटिस दी जा चुकी है। विस्थापित ग्रामीणों ने धनबाद डीसी को पत्र लिख पुनर्वास की मांग की थी। डीसी के निर्देश पर एग्यारकुण्ड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने उन्हे भूमि आवंटित कर बसाने की पहल की थी। लेकिन उन्हें बसाया नहीं जा सका। आसनसोल रेल डिविजन के शिव कुमार के नेतृत्व में अवैध कब्जा हटाया गया। इस दौरान भारी संख्या में रेलवे पुलिस मौजूद थी।स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं दिखी।रेलवे शिव कुमार ने कहा की अभी लगभग 40 मीटर तक का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। ताकि संवेदक जल्द से जल्द फ्रेड कोरिडोर के लिए बिछाये जा रहे लाइन का कार्य प्रारम्भ कर सके। आज लगभग 50 घरों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। बाइट :-- शिव कुमार, रेलवे अधिकारी, आसनसोल डिवीजन बाइट ---शिबू , विस्थापित बाइट --- जिनकी देवी, विस्थापित बाइट --- शांति देवी , विस्थापित
2
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 14, 2025 04:34:30
Jaipur, Rajasthan:खबर - TV KHABAR जिला - KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा - विराटनगर रिपोर्टर - Amit Yadav इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी लोकेशन - विराटनगर(कोटपूतली) Mob:- 8949522987 Twitter :- @amitktp888, @gopiyogi13 इंट्रो:--भाबरू(कोटपूतली-बहरोड़).....लेन ड्राइव अभियान के तहत कोटपुतली जिले के भाबरू थाना पुलिस ने बड़े वाहनों को बाईं ओर चलने के लिए पाबंद किया और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष स्टीकर बनवाकर वाहनों पर चस्पा किए। ये स्टीकर ऐसे स्थान पर लगाए गए हैं, जहाँ चालक को सामने देखने में कोई परेशानी न हो। थाना प्रभारी अंकित सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान अब तक 2005 चालान किए जा चुके हैं और करीब 16 लाख 4 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस का कहना है कि इस अभियान से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त होने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 14, 2025 04:33:54
Jaipur, Rajasthan:खबर:--TV HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--हरसोरा(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के कृषि विज्ञान केंद्र गुंता में पांच दिवसीय प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सरसों अनुसंधान संस्थान, भरतपुर के तहत संपन्न हुआ। केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य की समस्याओं से निपटने के लिए प्राकृतिक खेती एक महत्वपूर्ण विकल्प है। कृषि विभाग के लक्ष्मण गुवारिया ने किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 14, 2025 04:33:05
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Sept 14, 2025 04:32:54
Barwadih, Jharkhand:पलामू पुलिस ने आज अपने 2 साथी जवानों के शहादत का बदला ले लिया है। पुलिस बल ने मनातू और तरहसी के सीमावर्ती जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के ईनामी कमांडर मुखदेव यादव को मार गिराया है। मुखदेव यादव के ऊपर 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित है, सुरक्षाबलों ने शव के पास से एक इंसास राइफल भी बरामद किया है। दरअसल 3 सितंबर को TSPC के साथ हुए मुठभेड़ में जवान संतन मेहता और सुनील राम शहीद हो गए थे, जिसके बाद 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत को टारगेट कर एक बड़ा सर्च अभियान शुरू किया गया है। सर्च अभियान में कोबरा, जगुआर समेत अन्य बलों के 200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। सर्च अभियान के क्रम में मनातू के जंगलों में जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम घुसी थी वैसे ही टीएसपीसी के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग किया, जिसमें मुखदेव यादव मारा गया। एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च अभियान जारी है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 14, 2025 04:32:37
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-गंगोत्री धाम के व्यापारी एवं होटल व्यवसायियों यात्रा व्यवस्था पर उठाए सवाल रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री धाम में व्यापारी एवं होटल व्यवसायियों ने गंगोत्री मंदिर प्रांगण में बैठकर जिला प्रशासन की यात्रा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है। व्यवसाईयों का कहना है कि जिला प्रशासन ने यात्रियों के वाहनों को उत्तरकाशी में ही रोका है और यात्रियों को लोकल वाहनों से गंगोत्री धाम भेजा जा रहा है जिसका हम विरोध करते हैं क्योंकि जो चालक चार धाम यात्रा पर निकले हैं वे काफी अनुभवी होते हैं इसलिए यात्रियों के छोटे वाहनों को गंगोत्री धाम में आने दिया जाए व्यापारियों का कहना है कि हम लोगों का व्यवसाय डेढ़ माह से ठप पड़ा है जिससे हमारा सारा सामान खराब हो गया है इसलिए जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि यात्रा व्यवस्था को ठीक करें व्यापारियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि यात्रा व्यवस्था एक-दो दिन में सही नहीं किया जाता तो हम गंगोत्री धाम में संपूर्ण बाजार को बंद कर देंगे। बाइट-1,2,3 व्यापारी गंगोत्री धाम
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 14, 2025 04:32:23
Unnao, Uttar Pradesh:reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग- कम हो रहा गंगा का जल स्तर, लेकिन कई गांव में अब भी समस्या Zee media की ground report एंकर : उन्नाव में गंगा का पानी अब कम हो रहा है, लेकिन कई ऐसे गांव है जिनके सामने बाढ़ की समस्या अभी बनी हुई है,Zee media की टीम सदर तहसील के बिठूर और परियर गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर पहुंची तो मार्ग लबालब भरा नजर आया देवीपुरवा गांव की रहने वाली उर्मिला ने बताया कि वो आठ दिन की सब्जी एक साथ लेकर घर जा रही हैँ, जिससे बार-बार बाढ़ को पार न करना पड़े। काफी समय से घर में केवल सूखी रोटी बना रही थी, वही राजेश ने बताया कि पुरे गांव में पानी भरा है, एक दंपति साइकिल पर अपने बीमार बच्चों को दवा दिलाने जा रहा है। बाइक पर सवार एक युवा यह बता रहा कि वह बाढ़ से पर होकर खाने-पीने का प्रबंध करने जा रहा है। Wkt+ TT ज्ञानेंद्र प्रताप पानी के अंदर से
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top