Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau275101

देव दिवाली पर रामघाट और रघुवीर घाट पर बच्चों की रंगोली ने मोहा मन

Nov 16, 2024 01:44:29
Mau, Uttar Pradesh

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहाना स्थित पवित्र रामघाट और रघुवीर घाट पर देव दिवाली के अवसर पर बच्चों ने अपनी कला और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने भगवान शिव, दीपक, गंगा नदी और अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक प्रतीकों को खूबसूरत रंगों से उकेरकर सभी का दिल जीत लिया। श्रद्धालुओं ने बच्चों की प्रतिभा की भरपूर सराहना की और उनकी रचनाओं को भावविभोर होकर देखा। इस आयोजन ने देव दिवाली के पर्व को और भी खास बना दिया।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Oct 26, 2025 09:18:20
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेकिंग जळगावच्या पाळधी गावातील रेल्वे गेट जवळ दोन तरुणांचा रेल्वेच्या धडकेत मृत्यू झाल्याची धक्कादायक घटना घडली आहे हर्षल नन्नवरे व प्रशांत खैरनार असे 18 वर्षीय मयत तरुणाची नावे आहेत, ते पाळधी गावात रेल्वे गेट जवळील भागात राहत होते पाळधी येथील रेल्वे गेटजवळ अहदाबाद एक्सप्रेसच्या धडकेत तरुणांचा मृत्यू झाल्याची माहिती समोर आली आहे दोन्ही तरुण कानात हेडफोन लावून रुळावर बसून रिल करताना घटना घडल्याची माहिती गावातील काही नागरिकांकडून मिळाली आह मात्र याबाबत पोलिसांकडून कुठलीही अधिकृत माहिती अथवा दुजोरा पोलिसांकडून मिळालेला नाही.. पाळधी पोलीस घटनास्थळी दाखल झाल्या असून त्यांच्याकडून पंचनामा करण्याचे काम सुरू आहे.. पोलिसांच्या पंचमान्यांनतर तरुणाच्या अपघातसंदर्भातील अधिकृत माहिती समोर येणार आहे.. बाईट _मयताचे नातेवाईक..
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 26, 2025 09:18:02
Barmer, Rajasthan:बारमेर जिले के भाड़खा गाँव में रविवार तड़के ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। सतानियों की ढाणी के एक छोटे से घर में तीन चचेरे भाई साथ सो रहे थे। सुबह करीब पाँच बजे अचानक कमरे में धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक परिवार या पड़ोसी कुछ समझ पाते, घर जलती चिता में बदल चुका था। दो भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से झुलस गया। 70 प्रतिशत से अधिक झुलसे जसराज (21) ने आग और दर्द के बीच भी असाधारण हिम्मत दिखाई। किसी तरह स्वयं को बाहर निकाला और लड़खड़ाते कदमों से लगभग 100 मीटर दूर स्थित अपने पिता देवीलाल के पास पहुँचा। उसकी कांपती आवाज़ से निकले शब्द – “पापा… आग लग गई…” – सुनते ही परिवार और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक सब कुछ राख में तब्दील हो चुका था। मृतकों की पहचान अरुण पुत्र शंकरराम और राजूराम पुत्र पुखराजराम (12) के रूप में हुई है। इस त्रासदी को और भी दर्दनाक बनाता है यह तथ्य कि अरुण मुंबई में एक प्लास्टिक कप फैक्ट्री में काम करता था और दीपावली के अवसर पर ही अपने परिवार से मिलने घर लौटा था। वहीं राजूराम मात्र सातवीं कक्षा का छात्र था, जिसकी जिंदगी अभी शुरू ही हुई थी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, ग्रामीण थानाधिकारी राजूराम बामनिया और तहसीलदार हुक्मीचंद तुरंत मौके पर पहुँचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सैंपल जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। गांव में शोक की लहर है — दीपावली के बाद का यह सन्नाटा अब दर्द और राख की यादें छोड़ गया है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 26, 2025 09:17:52
Dungarpur, Rajasthan:रेलवे का काम करने वाली कंपनी के इंजीनियर का शव फंदे से लटका मिला, अलवर से पहुंचे परिजन, दिवाली का त्योहार मनाकर लौटा था एंकर इंट्रो - डूंगरपुर शहर के हरि ॐ स्ट्रीट में एक किराए के घर में रहने वाले रेलवे का काम करने वाली कंपनी के इंजीनियर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना के बाद सनसनी फैल गई। डेढ़ महीने पहले ही नौकरी पर लगने के बाद वह डूंगरपुर में पोस्टेड था। अलवर से परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बॉडी - कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश बैरवा पुत्र भुल्याराम बैरवा निवासी खरवंडी चोरड़ थाना राजगढ़ अलवर की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया की उसका छोटा भाई राजेश कुमार रेलवे विभाग के अधीन एलएलसी कंपनी में सहायक इंजिनियर के पद पर काम करता है। डेढ़ महीने पहले नौकरी लगने के बाद से वह डूंगरपुर में पोस्टेड है। वह डूंगरपुर के न्यू कॉलोनी हरि ॐ स्ट्रीट में एक किराए के घर में रहता था। दिवाली का त्योहार मनाने वह अलवर घर आया था। दिवाली के बाद वह वह दो दिन पहले ही वापस डूंगरपुर आया था। इसके बाद उसने परिवार के लोगो से भी बात की थी। लेकिन इसके बाद से राजेश कुमार का फोन बंद आ रहा था। शनिवार शाम के समय राजेश कुमार किराए के घर में पंखे की कुंडी से फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ मिला। घटना के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर अलवर परिजनों को सूचना दी। शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। आज रविवार को परिवार के लोगो के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया। वही शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। बाइट - रमेश चंद्र एसआई सदर
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 26, 2025 09:17:31
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Oct 26, 2025 09:17:18
Koderma, Jharkhand:लोक आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है। चार दिवसीय इस पर्व के आज दूसरे दिन का खासा महत्व है। छठव्रती महिलाएं/पुरुष आज के दिन दूध और गुड़ युक्त चावल की खीर बनाते हैं और रात्रि में उसे ग्रहण करते हैं। इन सबके बीच छठ को लेकर फल, फूल इत्यादि की लगभग 80 प्रतिशत खरीदारी भी आज के दिन ही पूरी कर ली जाती है। छठ पूजा में उपयोग होने वाले फल, फूल व अन्य सामग्रियों को लेकर बाजार सज कर तैयार है। कोडरमा के झुमरीतिलैया में भी बाजार सजा हुआ है और छठ सामग्रियों खरीदारी करने वालों से पूरा बाजार खचाखच भरा हुआ है। झुमरीतिलैया शहर स्थित बाजार समिति जो कि कोडरमा जिले का सबसे बड़ा फल मंडी है, यहाँ हर एक प्रकार के फल की गद्दी लगी हुई है। फल विक्रेता सुबह से ही फल बिक्री में लगे हुए हैं। देश के अलग-अलग कोने से भारी मात्रा में फल मंगवाया गया है। जिसमें सेब कश्मीर से, संतरा नागपुर से, नारियल और केले आंध्र प्रदेश से, अनानास सिल्लीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से मंगाया गया है। कृषि बाजार समिति झुमरीतिलैया के फल विक्रेता प्रभात सिंह ने बताया कि इस बार बाजार में 25 ट्रक सेब (3 करोड़ 75 लाख रुपए के), 25 ट्रक केला (लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए के), 20 ट्रक संतरा (लगभग 1 करोड़ रुपए के), 8 ट्रक नारियल (लगभग 80 लाख रुपए के) आए हैं। इसके अलावे लगभग 3 करोड़ रुपए के अन्य फल सामग्री बाजार में आ चुका है। इस प्रकार से इस वर्ष लगभग 10 करोड़ के बाजर की उम्मीद है। वहीं फल व्यापारी राजू केशरी ने बताया कि इस बार बाजार में फलों की कीमत पिछले साल जैसा ही है, सिर्फ नारियल के रेट में उछाल है। वहीं दूसरी तरफ छठ के लिए खरीदारों की भीड़ भी उमड़ रही है। पूरे उत्साह के साथ इस मंडी में फलों के खरीदार पहुंचकर आज से ही फलों की खरीदारी शुरू कर दी है। बाइट : - राजू केशरी, फल व्यपारी बाइट :- प्रभात सिंह, फल व्यपारी बाइट :- सचिन कुमार, खरीदार बाइट :- रौशन कुमार, खरीदार
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 26, 2025 09:16:50
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची सहित पूरा देश लोक आस्था के महापर्व में डुबकी लगाते नजर आ रहा है। एक तरफ जहां घरों में खरना का प्रसाद बन रहा है तो वहीं छठ के गीतों से पूरी राजधानी भक्तिमय हो चुकी है। वही छठ के मद्देनजर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इधर शहर भर में रांची police के बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से खास पेट्रोलिंग भी कराई जा रही है। महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां मुकम्मल की गई हैं। तैयारी से संबंधित जानकारी देते हुए रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि तमाम विभाग और समितियां के साथ मिलकर जिला प्रशासन में पहले ही तैयारी कर ली थी। छठ व्रतियों को शुभकामनाएं देते हुए रांची उपायुक्त ने जिला प्रशासन के द्वारा जारी सुरक्षा के मानकों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से सभी जगह के निगरानी रखी जा रही है और हर क्षेत्र में दंडाधिकारी तैनात किए गए। वही इस बार तमाम घाटों में जलस्तर ज्यादा है इसीलिए खास तौर पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की यूनिट को तैनात किया जा रहा है。
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 26, 2025 09:16:27
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थिति...गरियाबन्द गरियाबंद...गरियाबंद में ड्राइवर महासंघ के आर्थिक बंदी और हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रहा। जिले से राजधानी जाने वाली यात्री बसों और मालवाहक वाहनों के पहिए पूरी तरह थमे रहे,जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस हड़ताल के चलते यात्रीगणों में आक्रोश भी व्याप्त है। रायपुर- देवभोग, कोमाखान बागबाहरा छुरा गरियाबन्द नगरी धमतरी और अन्य प्रमुख मार्गों पर कोई यात्री बस नहीं चली, वहीं बस स्टैंड पूरी तरह खाली नजर आया। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निजी साधनों पर निर्भर होना पड़ा। बाईट 1....मालती बाई दर्रीपारा की रहने वाली बाईट 2... मुकेश कुमार ड्राइवर संग गरियाबंद का अध्यक्ष (माथे में तिलक लगाया हुआ)
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Oct 26, 2025 09:16:16
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 26, 2025 09:16:02
Sitapur, Uttar Pradesh:बढ़ते प्रदूषण के बावजूद पराली जलाने की घटनाएं नहीं रुकने के बाद यूपी के सीतापुर में जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर सभी तहसीलों में किसानों को पराली न जलाने के लिए लाउडस्पीकर से जागरूक कराया गया है। महमूदाबाद तहसील के एसडीएम ने पराली जलाने वाले 6 किसानों पर ढाई हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। साथ ही लाउडस्पीकर से किसानों को जागरुक कर बताया गया घर के आसपास या खेतों में पराली जलाने पर ढाई हजार से 15 हजार तक का जुर्माना वसूल किया जायेगा। प्रशासन ने ग्रामीणों को पराली ना जलाने की दिलाई शपथ। जिले की सभी ग्राम सभाओं में किया गया जागरूक। वहीं इस मामले पर डीडी एग्रीकल्चर ने बताया धान की कटाई अपने चरम पर है पराली जलाने से हमारा वायु प्रदुषण होता है जो हमारी मृदा की उर्वरता होती है वह भी तापमान बढ़ने के कारण समाप्त हो जाती है। प्रधानों का भी सहयोग जरूरी है। वही गांव में किसानों को शपथ दिला कर जागरूक किया गया।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 09:15:46
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल तीर्थ नगरी संभल में चौबीस कोसीय परिक्रमा के लिए दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु 68 देव तीर्थ स्थल, 19 पौराणिक कूपों की चौबीस कोसीय परिक्रमा के लिए पहुंच रहे हैं. प्राचीन वंश गोपाल तीर्थ स्थल पर स्थित 5200 वर्ष प्राचीन कदंब के वृक्ष की परिक्रमा और पूजा अर्चना के लिए भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु वंश गोपाल तीर्थ स्थल पर स्थित जल कुंड में स्नान कर स्वास्तिक चिन्ह बनाकर मनोकामना पूरी होने की कामना से पूजा अर्चना कर रहे हैं. खास बात यह है चौबीस कोसीय परिक्रमा और पूजा अर्चना को लेकर युवाओं में अटूट श्रद्धा दिखाई दे रही है, पौराणिक वंश गोपाल तीर्थ पर बड़ी संख्या में युवा पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं, बंश गोपाल तीर्थ स्थल पर मेले जैसा नजारा दिखाई दे रहा है.
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 26, 2025 09:15:35
Noida, Uttar Pradesh:एंकर----सपा ने यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. सपा ने अपने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए एक बार फिर से बड़े स्तर पर पार्टी में ओवरहालिंग करने की तैयारी कर ली है। वीओ---उत्तर प्रदेश में साल 2027 के विधानसभा चुनाव और उससे पहले 2026 में होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने अहम फैसला लिया है.चुनावी तैयारियों में जुटी सपा संगठन में फेरबदल की तैयारी कर रही है।सपा में अब नए प्रभारियों की तैनाती की जानी है, कई जिलों के संगठन में भी बदलाव पर विचार हो रहा है। इस बदलाव के सहारे पार्टी अपनी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक और जातीय गोलबंदी की रणनीति काे विस्तार देना चाहती है। ताकि पंचायत चुनाव से पहले बूथ स्तर तक चुनावी जमीन मजबूत की जा सके और विधानसभा की राह भी आसान हो सके। बाईट---आज़म खान सपा प्रवक्ता वीओ---वर्ष 2012 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली सपा बीते दो चुनावों में इसे वापस हासिल नहीं कर पाई है। वहीं 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था, परंतु वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिली थी। अब पार्टी नेतृत्व वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी ऐसे ही प्रदर्शन की तैयारी में जुटा है।इसके लिए पूर्व में जीती गई विधानसभा सीटों पर तो जोर है ही, उन सीटों पर पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जहां पार्टी कभी जीत हासिल नहीं कर पाई है。 अब नए सिरे से होने वाली तैनाती में पीडीए और स्थानीय जातीय समीकरणों को परखा जा रहा है। पूर्व में जिलाध्यक्षों की तैनाती और प्रत्याशियों के चयन में यही फार्मूला अपनाया जाता रहा है। साथ ही प्रभारियों को अब उनके मूल जिले से अन्य जगहों पर तैनाती करने पर भी विचार हो रहा है। पार्टी की रणनीति बूथ समितियों के गठन और चुनाव प्रबंधन तंत्र को व्यापक बनाने की है। पंचायत चुनाव में इसकी परख होगी। पार्टी का मानना है कि यदि पंचायत चुनावों में संगठन सफलता से बूथ स्तर तक सक्रिय हो गया तो विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत नींव तैयार हो जाएगी।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 26, 2025 09:15:14
Noida, Uttar Pradesh:इससे वाक थ्रू गया है इससे बाईट गयी है एंकर----सपा ने यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. सपा ने अपने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए एक बार फिर से बड़े स्तर पर पार्टी में ओवरहालिंग करने की तैयारी कर ली है。 उत्तर प्रदेश में साल 2027 के विधानसभा चुनाव और उससे पहले 2026 में होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने अहम फैसला लिया है.चुनावी तैयारियों में जुटी सपा संगठन में फेरबदल की तैयारी कर रही है.सपा में अब नए प्रभारियों की तैनाती की जानी है, कई जिलों के संगठन में भी बदलाव पर विचार हो रहा है. इस बदलाव के सहारे पार्टी अपनी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक और जातीय गोलबंदी की रणनीति काे विस्तार देना चाहती है. जिससे पंचायत चुनाव से पहले बूथ स्तर तक चुनावी जमीन मजबूत की जा सके और विधानसभा की राह भी आसान हो सके。 बाईट---आज़म खान सपा प्रवक्ता वीओ---वर्ष 2012 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली सपा बीते दो चुनावों में इसे वापस हासिल नहीं कर पाई है. वहीं 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था, परंतु वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिली थी. अब पार्टी नेतृत्व वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी ऐसे ही प्रदर्शन की तैयारी में जुट गया है.इसके लिए पूर्व में जीती गई विधानसभा सीटों पर तो जोर है ही, उन सीटों पर पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जहां पार्टी कभी जीत हासिल नहीं कर पाई है. अब नए सिरे से होने वाली तैनाती में पीडीए और स्थानीय जातीय समीकरणों को परखा जा रहा है. पूर्व में जिलाध्यक्षों की तैनाती और प्रत्याशियों के चयन में यही फार्मूला अपनाया जाता रहा है. साथ ही प्रभारियों को अब उनके मूल जिले से अन्य जगहों पर तैनाती करने पर भी विचार हो रहा है. पार्टी की रणनीति बूथ समितियों के गठन और चुनाव प्रबंधन तंत्र को व्यापक बनाने की है. पंचायत चुनाव में इसकी परख होगी. पार्टी का मानना है कि यदि पंचायत चुनावों में संगठन सफलता से बूथ स्तर तक सक्रिय हो गया तो विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत नींव तैयार हो जाएगी。 वाक थ्रू
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top