PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau275101

प्रकृति सुरक्षा से होगी मानव जीवन की रक्षाः डॉ संजय सिंह*

Jun 05, 2025 13:31:52
Mau, Uttar Pradesh
मऊः मौसम में तेजी से हो रहे परिवर्तन का असर मानव जीवन पर साफ देखा जा सकता है। बेतहाशा गर्मी से तापमान में वृद्वि, बरसात से लेकर ठंड तक के समय में हो रहा बदलाव घातक सिद्व हो रहा है। ऐसे में प्रकृति की रक्षा-सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्वता के साथ कार्य करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को एक पौध लगाकर रक्षा करते हुए उसे वृक्ष होने तक की प्रक्रिया तक देखरेख करना होगा। तेजी से बढ़ती जनसंख्या और घटते प्राकृतिक संसाधनों के बीच संतुलन बनाने के लिए धरती को हरित बनाना सबका लक्ष्य होना चाहिए।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Aug 03, 2025 10:18:37
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर टूटी सड़क पर सपा कार्यकर्ताओं ने धान की फसल रोप कर भाजपा को घेरा धान की फसल लगा कर दर्ज कराया टूटी जर्जर सड़क के खिलाफ आक्रोश लंबे समय से राम गोपाल चौराहे से जरौली स्थित आनंद साउथ सिटी तक टूटी है सड़क साइकिल सवार छात्रा के पानी में गिरने के बाद आक्रोशित पिता ने किया था प्रदर्शन नाराज पिता ने सड़क में भरे पानी में चटाई और तकिया लगाकर लेट कर दर्ज कराया था विरोध सपा कार्यकर्ताओं का आरोप लंबे समय से सड़क टूट कर हो चुकी है जर्जर गड्ढों में गिर कर हो रहे लोग घायल पीडब्ल्यूडी की लापरवाही छिपाने के लिए ने सड़क पर डाली पीली मिट्टी,बारिश में और लोगों की बढ़ी मुसीबत। बाइट:_ अर्पित यादव( स्थानीय पार्षद)
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 03, 2025 10:18:25
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh जिले में बारिश के चलते लोगों को मिली गर्मी से राहत, वहीं जल जमाव के चलते लोगों को हो रही समस्या, नगर पालिका के दावों की खुली पोल, AC कल्चर अधिकारी व चेयरमैन हैं लापरवाह। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में जहां गर्मी के चलते लोग परेशान रहे, वहीं बीती देर रात से बारिश के चलते लोगों को राहत मिली है। जबकि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जहां नालियां जाम हो गई, सड़क व रास्ते तालाब में तब्दील हो गये हैं। जिले के नगर पालिका परिषद के लाख दावे खोखले साबित हो रहे हैं, जहां लोगों बेहाल हैं। वहीं नगर क्षेत्र के अनंतपुरा मोहल्लेवासी नगर पालिका प्रशासन से आजीज होकर व लापरवाह रवैया को देख उन रास्तों में भरे पानी में बेहया का पेड़ लगाकर आईना दिखाया। V.O. :- आजमगढ़ जिले में बारिश के चलते लोगों को राहत मिली है, सबसे खास बात किसानों को संजीवनी मिली जहां किसान धान की फसल के लिए पानी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन वहीं नगर पालिका प्रशासन द्वारा नालियों के साफ सफाई को लेकर किये गये दावे बारिश के चलते इनकी पोल खोलती नजर आ रही हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति सामने आ रही है। बात करें आजमगढ़ नगर की आबादी करीब 3 लाख से अधिक है इतनी आबादी के लिए नगर पालिका प्रशासन बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कर पा रहा है। शहर की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की व्यवस्था न होना बताया जा रहा है। जहां नगर के मोहल्ला आराजी बाग, ब्रह्मस्थान, पांडेय बाजार, पहाड़पुर समेत कई स्थान है। वहीं अनंतपुरा मोहल्ले के हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट रास्ते की गलियां पूरी तरीके से तालाब में तब्दील हो गई हैं। लोगों के आवागमन के दौरान गिरने व चोटिल होने का खतरा बना है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि कई वर्षों से यह समस्या रही है लेकिन नगर पालिका प्रशासन इसका निराकरण नहीं कर रही है। Bite :- अनंतपुरा मोहल्ला निवासीगण
0
Report
ATALOK TRIPATHI
Aug 03, 2025 10:18:16
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर बाढ़ की स्थिति गंभीर, मोहम्दाबाद विधायक शोएब अंसारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को चेताया। सपा विधायक शोएब अंसारी ने अधिकारियों को चेताया, बोले ऑफिस से नहीं दिखेगीबाढ़ की स्थिति। मोहम्दाबाद के सपा विधायक शोएब अंसारी ने अपने क्षेत्र में गंगा से आई बाढ़ क्षेत्रों का किया निरीक्षण, कई गांवों में घुसा गंगा का पानी। विधायक शोएब अंसारी ने कहा गंगा में एक महीने पहले ही आ गई है अप्रत्याशित बाढ़, फिलहाल अभी तक नहीं है कोई प्रशासनिक व्यवस्था। एंकर : गाजीपुर में गंगा नदी उफान पर हैं और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, नदी खतरे के निशान को पार करके लगातार बढ़ रही हैं जिससे खेतों में और तटवर्तीय गांवों में पानी फैल रहा है। गंगा में आने वाली बाढ़ से मोहम्दाबाद तहसील प्रभावित हो गई है और उसके कई क्षेत्रों में पानी घुस गया है और लगातार बढ़ रहा है जिससे ग्रामीण परेशान हैं एक तो खेती बर्बाद और दूसरे पशुओं को परेशानी हो रही है, ऐसे में सपा के स्थानीय विधायक शोएब अंसारी "मन्नू" ने अपने क्षेत्र में गंगा से आई बाढ़ क्षेत्रों का स्थानीय लोगों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि गांवों में गंगा का पानी घुस गया है और प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। विधायक शोएब अंसारी ने भी बताया है कि गंगा में एक महीने पहले ही अप्रत्याशित रूप से बाढ़ आ गई है, लोग इसके लिए तैयार नहीं थे, और अभी तक कोई प्रशासनिक व्यवस्था इस तरफ नहीं की गई है। उन्होंने फोन करके अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया है और अधिकारियों को चेताया है कि ऑफिस से बाढ़ की स्थिति नहीं दिखेगी, इसलिए वे खुद जाकर स्थिति का जायजा लें। विधायक शोएब अंसारी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के धर्मपूरा इलाके का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की और क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आवश्यक बातचीत भी की और उन्हें हर संभव सहायता व सहयोग का भरोसा दिलाया। गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। जिले के 252 गांवों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है, जिनमें 128 गांवों को अत्यधिक संवेदनशील और 124 गांवों को संवेदनशील घोषित किया गया है। बाइट : शोएब अंसारी, मन्नू विधायक मोहम्दाबाद गाज़ीपुर
0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Aug 03, 2025 10:18:05
Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR- गढ़वा मे एक दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है जँहा माँ के श्राद्ध कार्यक्रम मे पहुचे युवक की जंगली हाथियों के झुण्ड ने कुचल कर मार डाला। घटना के बाद क्षेत्र मे वन विभाग के प्रति आक्रोश का माहौल है तो दूसरे तरफ दहशत है। काफ़ी मशक्कत के बाद शव को वन विभाग कब्जे मे ले पाई है। मामला जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के डोल गाँव का है। मामला जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के डोल पंचायत के चपकली गांव के ठाढ़ापत्थर टोला में रविवार की देर रात जंगली हाथी का तांडव देखने को मिला। गांव निवासी सादिक अंसारी को जंगली हाथी ने बेरहमी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम और दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सादिक अंसारी महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। तीन दिन पहले उसकी मां का निधन हो गया था, और श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने वह शनिवार शाम को ही गांव लौटा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था — जिस मां की आत्मा की शांति के लिए आया था, उसी रात खुद काल का गाल बन गया। रात करीब 2 बजे गांव में जंगली हाथी ने दस्तक दी। शोरगुल सुनकर सादिक बाहर निकला, लेकिन अंधेरे के कारण हाथी को देख नहीं पाया और वह उसकी चपेट में आ गया। हाथी ने उसे मौके पर ही कुचलकर मार डाला। घटना की खबर मिलते ही चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार और वन विभाग के प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार रविवार अहले सुबह मौके पर पहुंचे। परिजनों को ढांढस बंधाया गया और तत्काल सहायता स्वरूप ₹50,000 की राशि प्रदान की गई। वनपाल ने बताया कि पूरी कागजी प्रक्रिया पूरी होने पर ₹3.5 लाख की अतिरिक्त सहायता राशि मुआवजे के रूप में दी जाएगी। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा है। Byte - एबीन बेनी अब्राहम,डीएफओ,गढ़वा
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 03, 2025 10:17:52
Azamgarh, Uttar Pradesh:
संशोधित स्क्रिप्ट रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh जिले में बारिश के चलते लोगों को मिली गर्मी से राहत, वहीं जल जमाव के चलते लोगों को हो रही समस्या, नगर पालिका के दावों की खुली पोल, AC कल्चर अधिकारी व चेयरमैन हैं लापरवाह। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में जहां गर्मी के चलते लोग परेशान रहे, वहीं बीती देर रात से बारिश के चलते लोगों को राहत मिली है। जबकि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जहां नालियां जाम हो गई, सड़क व रास्ते तालाब में तब्दील हो गये हैं। जिले के नगर पालिका परिषद के लाख दावे खोखले साबित हो रहे हैं, जहां लोगों बेहाल हैं। वहीं नगर क्षेत्र के अनंतपुरा मोहल्लेवासी नगर पालिका प्रशासन से आजीज होकर व लापरवाह रवैया को देख उन रास्तों में भरे पानी में बेहया का पेड़ लगाकर आईना दिखाया। V.O. :- आजमगढ़ जिले में बारिश के चलते लोगों को राहत मिली है, सबसे खास बात किसानों को संजीवनी मिली जहां किसान धान की फसल के लिए पानी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन वहीं नगर पालिका प्रशासन द्वारा नालियों के साफ सफाई को लेकर किये गये दावे बारिश के चलते इनकी पोल खोलती नजर आ रही हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति सामने आ रही है। बात करें आजमगढ़ नगर की आबादी करीब 2 से ढाई लाख है, इतनी आबादी के लिए नगर पालिका प्रशासन बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कर पा रहा है। शहर की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की व्यवस्था न होना बताया जा रहा है। जहां नगर के मोहल्ला आराजी बाग, ब्रह्मस्थान, पांडेय बाजार, पहाड़पुर समेत कई स्थान है। वहीं अनंतपुरा मोहल्ले के हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट रास्ते की गलियां पूरी तरीके से तालाब में तब्दील हो गई हैं। लोगों के आवागमन के दौरान गिरने व चोटिल होने का खतरा बना है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि कई वर्षों से यह समस्या रही है लेकिन नगर पालिका प्रशासन इसका निराकरण नहीं कर रही है। Bite :- अनंतपुरा मोहल्ला निवासीगण
0
Report
STSumit Tharan
Aug 03, 2025 10:17:19
Jhajjar, Haryana:
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना कहा: पिछड़ा वर्ग के साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुड्डा राज में हुआ :हुड्डा राज में हुआ था बैकलॉग लोग तोड़ने का काम :भाजपा शासन में मैरिट के आधार पर दिया जाता है युवाओं को उनका हक :झज्जर में दक्ष प्रजापति जयन्ती समारोह में भाग लेने पहुंचे थे रणबीर गंगवा :कांग्रेस को एक पार्टी नहीं गंगवा ने हर नेता का अपना गुट :दुष्यन्त चौटाला के नायब सरकार को गायब सरकार बताने पर भी बोले गंगवा :हरियाणा की जनता जानती है कि प्रदेश से कौन हो चुका है गायब :गंगवा बोले,कांग्रेस ने हमेशा किया योग्य को अयोग्य घोषित करने का काम :भाजपा राज में मांगने की जरूरत नहीं,बगैर मांगे ही सभी को सभी कुछ देने में जुटी सैनी सरकार :दिसम्बर माह तक हरियाणा की सभी सड़कें चकाचक होने का किया गंगवा ने दावा :राहुल गांधी द्वारा भाजपा नेतृत्व पर वोटों की चोरी करने के आरोपों पर भी बोेले गंगवा कहा: अपने इन्हीं ब्यानों की वजह से वह आज तक सत्ता से बाहर है एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुड्डा राज में हीं हुआ है। हुड्डा राज ने पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग को तोड़ने का काम किया और योग्य को अयाेग्य घोषित करने का काम भी इसी राज में हुआ। रणबीर गंगवा यहां झज्जर में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ के साथ जिला स्तर पर आयोजित दक्ष प्रजापति जयन्ती समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने दक्ष प्रजापति समारोह में आए लोगों को सम्बोधित भी किया और बाद में मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पार्टी को एक पार्टी न बता कर एक गुट बताया और कहा कि वहां पर सभी नेताओं के अपने अलग-अलग गुट है। दुष्यन्त चौटाला द्वारा हरियाणा की नायब सैनी सरकार को गायब सरकार बताए जाने की सवाल का जवाब देते हुए गंगवा ने कहा कि हरियाणा की जनता जानती है कि प्रदेश से गायब कौन हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में हर जरूरत वाले व्यक्ति की जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा शासन में किसी को कुछ मांगने की जरूरत नहीं होती। मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं किसान परिवार से आते है और यहीं वजह है कि वह हर वर्ग की समस्या से भली-भांति परिचित है और उस समस्या के निदान में लगे रहते है। गंगवा ने प्रदेश की सभी खस्ताहाल सड़कों के दिसम्बर माह तक चकाचक होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि टैंडर हो चुके है और जैसे ही मौसम ठीक होता है तो खस्ताहाल सड़कों को दुरूस्त करने का और नई सड़कें बनाए जाने का काम शुरू हो जाएगा। राहुल गांधी द्वारा केन्द्रीय भाजपा नेतृत्व पर वोटों की चोरी करने का आरोप लगाने के सवाल पर बोलते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि बिहार में भी वह इसी प्रकार के आरोप लगा रहे है। अपने इन्हीं उलूल-जलूल आरोपों की वजह से यह लोग सत्ता से बाहर है। बाइट और स्पीच: रणबीर गंगवा,कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार। झज्जर सुमित कुमार
0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 03, 2025 10:16:47
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर रायपुर में निलंबित महिला थानेदार वेदवती दरियों पर FIR दर्ज.. कोर्ट के आदेश पर महिला थाने की पूर्व प्रभारी पर केस दर्ज.. महिला को थाने में डंडे और बेल्ट से पीटने का आरोप.. पीड़िता यास्मीन फातिमा काउंसलिंग के लिए पहुंची थी थाने.. पति-पत्नी के झगड़े के दौरान थाने में टीआई द्वारा मारपीट का आरोप.. आरोपी महिला अफसर पहले भी 50 हजार की रिश्वत में पकड़ी जा चुकी.. FIR में अन्य पुलिसकर्मियों को भी बनाया गया है आरोपी.. कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला..
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 03, 2025 10:16:38
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री जोधपुर ओसियां चोरों के हौसले हुए बुलंद एक की रात में दो स्कूलों के ताले तोड़ स्कूल में लगे इनवर्टर,बैटरी,मिड डे मिल व खान के बर्तन सहित अन्य सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ, थाना क्षेत्र के कुकणो की ढाणी व विजाणीयों की ढाणी नेवरा गांव प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी की घटना, पुलिस ने मामला दर्ज जुटी चोरों की तलाश में।
0
Report
AKAjay Kumar Rai
Aug 03, 2025 10:16:25
Buxar, Bihar:
एंकर - बक्सर में गंगा नदी खतने के निशान को पार करते ही चौसा मोहनिया मार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है।बाढ़ का पानी स्टेट हाइवे पर चढ़ने से लोगो को जिंदगी को खतरे में डाल कर किसी तरह से सड़क पार कर रहे हैं। क्योकि सड़क पर दो से तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है।लेकिन प्रशासन द्वरा सड़क पर किसी तरह से सुरक्षा को लेकर बन्दोबस्त नही किया गया है। वही झड़प पर बाढ़ पानी आने के बाद स्थानीय युवक जिंदगी को खतरे में डाल कर मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे।उसे रोकने वाला कोई नही था। wt अजय राय बक्सर बाइट राहगीर
0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 03, 2025 10:16:17
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के रामकनाली ओपी क्षेत्र में माँ ने अपने सगे बेटे की लाठी से मार मारकर हत्या कर दिया। माँ की ममता पर कई सवाल उठा रहा है। शराबी बेटे की करतूत से घर वाले परेशान था।शराब सेवन दिनभर करता रहता था।शराब पीने के बाद घर वालो के साथ मारपीट करना,घर मे तोड़ फोड़ किया करता था।जिससे घर वाले बहुत परेशान रह रहा था। मामला रामकनाली ओपी के श्रीधरपुर गाँव का है जहाँ एक माँ ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। घटना के दिन शराबी बेटा घर मे जमकर उत्पात मचाया था।घर मे लगा आग दिया।घर वालो पर चाकू से वार करना चाह।घर वालो ने खम्भे से बांध दिया।लाठी से मार मारकर माँ ने ही अपने बेटे हत्या कर दी। घटना में सम्बंध में मृतक की माँ ने ही बयान देते हुए कहा कि उसका बेटा 25 वर्षीय विक्रम बाउरी जो लम्बे से नशे का आदी था।कल भी नशे की हालत में पहले तो घर मे आग लगा दी,और जब घर के लोग आग बुझाया तो उसने घरवालों को चाकू दे वार करना चाहा।यहाँ तक कि उसने अपनी पत्नी को भी मारना चाहा।तब घर के लोगों ने उसे एक बिजली के ख़म्भे से बांधकर पीटा।इसी क्रम में उसपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और उसकी तड़पतड़प कर मौत हो गयी। फिलहाल रामकनाली ओपी पुलिस ने शव को जप्त कर घटना की तफ्तीश में जुट गई है।साथ ही आरोपी माँ को भी हिरासत में ले लिया है। इस पूरी घटना का जड़ युवक का नशेड़ी होना माना जा रहा है।आरोपी माँ ने बताया कि मृतक जब नशे में होता था तो अपने ही शरीर को काटकर घायल कर लेता था।करीब पाँच वर्ष पूर्व उसने अपनी माँ का ही अंगूठा चबा कर काट डाला था। पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। बाइट -- उमा देवी(आरोपी माँ)
0
Report
RSRajendra sharma
Aug 03, 2025 10:15:46
Kota, Rajasthan:
Kota कोटा पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक इको गाड़ी पुलिस ने की बरामद गाड़ी चोरी कर मोडिफाई के बाद 4 से 5 लाख रुपए में बेचते थे चोर इंजिन और चेसिस नंबर बदलकर बेचते थे चोरी की गाड़ियों को शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने किया खुलासा, पुलिस टीम के अथक प्रयास को एसपी ने सराहा, एंकर - रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने चौपाइयां वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,13 कारो को किया बरामद साथ ही 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी सैयद आसिफ अली,आदिल व मोहम्मद हुसैन उर्फ बल्लू को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने रविवार दोपहर 1:30 बजे रेलवे कॉलोनी थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर। इस वाहन चोर की गिरोह का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपियों ने शातिर तरीके से कोटा शहर व ग्रामीण इलाकों से इन कारों को चुराया। इनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया तीनों कर अलग-अलग तरीके से गैंग के रूप में कार्य कर रहे थे साथ ही तीनों पर ना कोई आपराधिक रिकार्ड दर्ज था पुलिस टीम को इन आरोपियों को पकड़ना एक चुनौती थी। शहर एसपी तेजस्विनी गौतम ने रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस टीम सम्मानित करने के लिए चयनित किया है। एसपी ने टीम द्वारा किए गए अथक प्रयास की सराहना की साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी। बाइट - तेजस्विनी गौतम SP कोटा शहर
0
Report
AMAjay Mehta
Aug 03, 2025 10:06:17
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)। एंकर रीड - रतिया में भरभरा कर गिरी घर छत, बाल बाल बचा परिवार, छत के गिरने से घरेलू सामान मलबे के नीचे दबने से हुआ नष्ट, परिवार ने लगाई शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार, पिछले दिनों हुई बरसात के कारण कमजोर हुई छत, रतिया के वार्ड 12 का मामला वायस - रतिया के वार्ड नंबर 12 में एक घर की छत भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि समय रहते परिवार के सदस्य कमरे से बाहर आ गए अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। हालांकि हादसे में परिवार का सारा घरेलू सामान मलबे में दबने के कारण खराब हो गया। प्रभावित परिवार ने शासन और प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों से हो रही बरसात के कारण उक्त मकान की छत कमजोर हो गई थी, जिस कारण वह भरभरा कर गिर गई। वहीं वार्ड के पार्षद ने बताया कि प्रभावित परिवार बेहद गरीब है और पशुओ ंको चरा कर अपना पालन पोषण कर रहे हैं। उन्होनें बताया कि परिवार ने किस्तों पर घरेलू सामान लिया था, जो इस घटना में बुरी तरह से खराब और टूट गया है। बाईट - चिमन लाल, मकान मालिक बाईट - वीना रानी, बाईट - सतपाल सिंह, पार्षद वार्ड 12, रतिया
4
Report
AMAjay Mehta
Aug 03, 2025 10:06:07
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)। एंकर रीड - बरसात के बाद जल निकासी न होने के कारण आधा दर्जन गांवों में बाढ़ की स्थिति, सैंकड़ों एकड़ में जलभराव के कारण फसलें हुई नष्ट, सेम की समस्या से जूझ रहे इन गांवों में बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण हालत हुए विकट, ग्रामीणों के सामने अनाज और पशुओं के लिए चारे का संकट हुआ खड़ा, फतेहाबाद विधायक ने प्रभावित गांवों का दौरा कर सरकार से की जल निकासी प्रबंंध करवाने की मांग   वायस - जिले में हुई बरसात से जहां लोगों के चेहरे खिले हुए हैं वहीं कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां के लोगों के सामने अनाज और पशुओं के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया है। बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध न होने के कारण जिले के इन गांवों की सैंकड़ों एकड़ कृषि भूमि जल मग्न हो गई, जिससे न केवल फसलें नष्ट हो चुकी हैं बल्कि खेतों में बनी ढाणियों पर भी संकट मंडराने लगा है। ग्रामीण सरकार तरफ मदद की आस लगाए देख रहे हैं। फतेहाबाद से कांग्रेस के विधायक बलवान सिंह ने इन गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से बात की। विधायक ने सरकार से मांग की है कि इन गांवों के खेतों में जल निकासी का प्रबंध कर तुरंत बरसाती पानी निकाला जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। दरअअसल जिले के गांवों बनगांव, ठुईयां, खाराखेड़ी, चबलामोरी सहित साथ लगते गांव पिछले लंबे समय से सेम की समस्या से जूझ रहे हैं। इन गांवों में भू जल स्तर इतना ऊपर है कि भूमि से पानी स्वयं बाहर आने लगता है। दशकों से ग्रामीण इस समस्या से जूझ रहे हैं, मगर कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया। हालांकि इन गांवों को सेम से मुक्त करवाने के लिए करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, मगर अब तक वह भी पूरा नहीं हो पाया। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष बरसात के सीजन में ऐसा हाल होता, फसलें तो चौपट होती ही हैं, उनके सामने अनाज का संकट पैदा हो जाता है। विधायक बलवान सिंह ने कहा कि वे इस मामले में मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में उठाएंगे ताकि समस्या का शीघ्र समाधान हो सके।   बाईट - ग्रामीण बाईट - गौरव शर्मा, पार्षद जिला परिषद, फतेहाबाद बाईट - बलवान सिंह दौलतपुरिया, विधायक, फतेहाबाद
2
Report
VKVIJAY KUMAR
Aug 03, 2025 10:05:58
Sirsa, Haryana:
सिरसा।  राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का बड़ा बयान।  अभय सिंह चौटाला और दिग्विजय सिंह चौटाला को धमकी मिलना दुर्भाग्यपूर्ण।  पूरी तरह से कंट्रोल में है प्रदेश की कानून व्यवस्था ।  अपराधियों के खिलाफ सरकार कड़ा एक्शन लेगी।  प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा पुलिस को फ्री हैंड किया।  पुलिस के आला अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सीएम सैनी ने कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए।  पहले की पूर्व सरकारों में अपराधियों को मिलता था सरकार का सरंक्षण।  अब बीजेपी की सरकार में अपराधियों को नहीं मिलता सरंक्षण।  उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए केंद्रीय नेतृत्व ही फैसला करेगा।  केंद्रीय नेतृत्व ही चुनाव की तैयारी अपने तरीके से करेगा।  चुनाव की अधिकारियों ने घोषणा कर दी है।  प्रदेश  कलेक्टर रेट में इजाफा होने पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का जवाब।  हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने संतुलन बनाकर ही कलेक्टर रेट बढ़ाने का फैसला किया है।  प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने वाले लोगों का सीएम नायब सिंह सैनी ने ध्यान रखा।  HKRN कर्मचारियों को हटाने के सवाल पर सुभाष बराला का बयान।  उन कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने के बारे में भी सरकार सोच रही है।  सरकार की ऐसी सोच है कि HKRN कर्मचारी जिस प्रकार अब सरकार में सेवा दे रहे है भविष्य में भी सेवा देते रहेंगे।  सरकार जिन कर्मचारियों को पक्का करने का विचार कर रही है उनको सरकार की और से सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।  एक लाख 22 हजार कर्मचारियों को सरकार की और से सुविधाएं दी जा रही है।  कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा द्वारा सिरसा जिला की तीन विधानसभा सीटों पर इनेलो + बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ने के आरोप लगाने पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का जवाब।   ऐसा कुछ नहीं है।  चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां जीतने के लिए चुनाव लड़ती है।  अपनी सरकार बनाने के लिए प्रयास करती है।  इस चुनाव से पहले बीजेपी ने लगातार प्रदेश में दो बार सरकार बनाई।  कांग्रेस ने भी चुनाव में पूरा जोर लगाया हुआ था।  बीजेपी ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा और तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाई।  सुभाष बराला ने गोपाल कांडा के खुलासे पर दिया जवाब।  मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा है।  रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी के शिकंजा कसने के बाद कांग्रेस के बीजेपी पर बदले की भावना से कार्रवाई करने के आरोप पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का बयान।  बीजेपी कोई बदले की भावना से काम नहीं कर रही है।  सरकारी एजेंसियों के पास जिस प्रकार की शिकायते आती है तो एजेंसियां पूरी तरह से स्वतंत्र है।   एजेंसियां अपने तरीके से काम करती है।  रॉबर्ट वाड्रा के मामले में भी एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम रही है। 
1
Report
Aug 03, 2025 10:04:07
Barnahal, Uttar Pradesh:
पूरा मामला बरनाहल विधुत विभाग से जुड़ा हे जहाँ सुनील कुमार मिश्रा सर्व समाज जनता पार्टी के महा सचिव ने करहल एस डी एम अंजली सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया है कि बरनाहल बिजली उपखंड में वरनाहल फीटर की कटौती की जा रही है उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि जानबूझकर बिजली की कटौती कर उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया है कि बिजली उपवक्ताओं को सुचारू रूप से सप्लाई नहीं मिल पा रही है जिससे वह अपना रोजगार चला सकें बिजली विभाग की लापरवाही से किसान और व्यापारी सभी परेशान हैं बरनाहल बिजली विभाग की कर्मचारियों की लापरवाही का आरोप लगाया है
3
Report
Advertisement
Back to top