Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau275101

मऊः निजी फॉर्मेशी कॉलेज में माता-पिता के चरणों में चारों धाम कार्यक्रम का आयोजन

Feb 08, 2025 15:07:20
Mau, Uttar Pradesh

निजी फॉर्मेशी कॉलेज में माता पिता के चरणों में चारों धाम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्रों के माता पिता, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित RSS के प्रांतीय अध्यक्ष  मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अखिलेश राय ने माता पिता के पैर धोकर की पूजा अर्चना की।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 24, 2025 09:53:12
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव के मगरवारा स्थित प्रसिद्ध गोकुल बाबा मंदिर का इतिहास 400 साल पुराना बताया जा रहा है जहां पर भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग अपने आप स्वयं प्रकट हुआ है क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि लगभग 400 साल पूर्व गोकुल सिंह नाम का चरवाहा अपनी गाय चराने जाया करता था एक दिन एक टीले पर उसकी गाय स्वतः दूध गिरने लगी लोगों ने जो वहां देखा तो वहां पर एक शिवलिंग दिखाई दिया जिसको लोग खोदने वालों किंतु जैसे-जैसे शिव लिंग खोद रहे थे वैसे ही शिवलिंग की लंबाई बढ़ती जा रही थी फिर एक दिन गोकुल सिंह को स्वप्न आया कि यहां
0
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 24, 2025 09:50:36
Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर खड़े हो रहे सवाल एंकर - फतेहपुर जिला अस्पताल के ट्रॉमा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलते नजर आ रहा है मामला जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर का है जहां जानकारी के मुताबिक घर पर काम करते वक्त एक मरीज करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया था जिसे परिजन जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर इलाज कराने के लाए थे लेकिन अस्पताल पहुंचने पर जब तीमारदारों को स्ट्रेचर नहीं मिला तो वह अपने मरीज को चारपाई में लेटाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है सबसे बड़ी बात यह है कि अगर किसी भी मरीज को गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती के लिए लाया जाता हैं उसका रिकॉर्ड रजिस्टर में होता है लेकिन इस मरीज का कोई रिकॉर्ड ट्रॉमा सेंटर में नहीं मिला और वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएस अब जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं। बाइट- पी.के. सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 24, 2025 09:50:04
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की हुई मौत, बेटे ने अपनी पत्नी और साले पर मां की हत्या का लगाया आरोप, हत्या कर घर से जेवरात चोरी करने का भी लगाया बेटे ने गंभीर आरोप, पूरे मामले में युवक ने पुलिस से शिकायत कर पत्नी और साले के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग, 18 जून की शाम महिला का घर में ही जमीन पर खून से लथपथ हालात में मिली थी, गंभीर रूप से जख्मी महिला को मेडिकल कॉलेज उरई से कानपुर किया गया था रेफर, रायबरेली के एम्स में इलाज के दौरान बीते बुधवार को महिला ने तोड़ा था दम, मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने युवक की तहरीर पर हत्या और चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज घटना की इन्वेस्टिगेशन की शुरू, उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा नगर बजरिया रोड का मामला।
0
Report
RKRaj Kishore Soni
Jul 24, 2025 09:49:54
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर रायसेन जिले के बेगमगंज क्षेत्र में लगातार 12 घंटे से हो रही वर्षा के चलते आसपास के सभी नदी नाले उफान पर हैं । पूर्व में बहने वाली सेमरी नदी एवं पश्चिम की बीना नदी पर बने छोटे पुल एवं रपटे जलमग्न होने से आवागमन बंद हो गया है । जबकि बेगमगंज - सुल्तानगंज मार्ग पर बना अस्थाई रपटा टूटकर बह जाने के कारण रास्ता बंद है। लगातार तेज वर्षा में बदल गया जिससे बीना नदी का बेरखेड़ी घाट जलमग्न होने से बेगमगंज- ग्यारसपुर -हैदरगढ़ - विदिशा का जनसंपर्क टूट गया है । वहीं बीना नदी के बर्री कला घाट जलमग्न है एवं नगर के कॉलेज के पीछे से निकला चकला नाले के ऊपर पानी बढ़ने से मानपुर , सोंठिया, कोहनियां , ढिमरोली का सड़क संपर्क टूट गया है। सेमरी नदी का नैनविलास घाट भी जलमग्न होने से रात से ही आवागमन बंद है। पुलिस प्रशासन द्वारा उपरोक्त घाटों पर बैरिकेट्स लगाकर संबंधित क्षेत्र के चौकीदारों एवं होमगार्ड्स को तैनात किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति वहां से आवागमन ना कर सके ।
0
Report
ASArvind Singh
Jul 24, 2025 09:49:28
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बहरावंडा खुर्द स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.- 7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- मिलावटखोरी की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लिए मावा कुल्फी, घी, नमकीन के सेंपल। एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। गुरुवार को बहरावंडा खुर्द कस्बे में विभाग की टीम ने मावे से बनी कुल्फियों की गुणवत्ता जांचने के लिए सेंपलिंग की। मुख्य बस स्टैंड पर लगाए गए दो मावा कुल्फी के ठेलों से कुल्फी के सैंपल लिए गए। इस दौरान एक किराना दुकान से घी और नमकीन के भी सैंपल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेदप्रकाश पूर्वीया और नीतीश गौत्तम के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। खबर:- जांच टीम की भनक लगते ही कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेदप्रकाश पूर्वीया ने बताया कि क्षेत्र में सघन सेंपलिंग की गयीं है विभाग द्वारा समय समय पर मिलावट खोरों पर लगाम कसने के लिए कार्यवाही की जाती रहीं है वहीं आम नागरिक उपभोक्ताओं की शिकायतों पर भी संज्ञान लेकर तत्वरित कार्यवाही की जाती है खंडार क्षेत्र में कुछ दिनों से मावा कुल्फी में केमिकल युक्त पाउडर से बनाकर बेचने की शिकायत मिली जिस पर कार्यवाही की गयीं और सेंपल लिए गयें। आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। बैकग्राउंड:- स्थानीय लोगों ने विभाग की इस कार्यवाही का स्वागत किया है और मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। विजुअल/फोटो अटैच।
1
Report
SKSundram Kumar
Jul 24, 2025 09:49:20
Patna, Bihar:
लोकेशन पटना रिपोर्ट सुन्दरम अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने पहुंचे गांधी मैदान से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा की ओर जा रहे थे तभी राजधानी पटना स्थित आयकर गोलंबर के पास उन्हें पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक दिया गया . जहां उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. उनकी मांगे थी कि तेली, तमोली और दांगी को मूल अतिपिछड़ा वर्ग से अलग करें एससी एसटी के तर्ज पर अतिपिछड़ा अत्याचार निवारण कानून बनाओ पंचायत एवं नगर निकाय मे आरक्षण 20% से बढ़कर 33% किया जाए रोहिणी आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक और अभिलंब लागू करें अब्दुल कयूम अंसारी और दशरथ मांझी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करें इन पांच मांगो के साथ ये लोग विधानसभा सभा का घेराव करने निकले थे प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे जिसके बाद 9 लोगो को प्रशासन के द्वारा मुख्य सचिव से बात करने के लिए ले जाया गया
2
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 24, 2025 09:49:09
Chittorgarh, Rajasthan:
हरेली की सुग्घर परंपरा के रंग में रंगा मुख्यमंत्री निवास.. सरगुजिहा कला पर केंद्रित सजावट में बस्तर और मैदानी छत्तीसगढ़ की भी सुंदर झलक.. सावन झूला, गेड़ी नृत्य और कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी से सजा हरेली का कार्यक्रम.. रंग-बिरंगी छोटी गेड़ियों, नीम और आम पत्तियों की झालर से आकर्षक बना कार्यक्रम मंडप.. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हरेली तिहार में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े समेत बड़ी संख्या में निगम।मंडल के अध्यक्ष मौजूद रहे.. सीएम साय ने इस मौके पर भगवान शिव, गणेश और धरती माँ की पूजा अर्चना की.. गौ धन को सीएम साय ने लोंदी भी खिलाई..  सीएम साय ने इस दौरान प्रदेश वासियों को हरेली की बधाई देते हुए कहा- आज हम भगवान शिव, गणेश, धरती माता, गौ मटक और किसानों के औजारों की पूजा की.. छत्तीसगढ़ वासियों की सुख शांति और समृद्धि की कामना की.. छत्तीसगढ़ की 25 साल पहले क्या स्थिति थी.. सभी जानते हैं.. हमारी सरकार आने के बाद विकास की ओर छत्तीसगढ़ आगे बढ़ा.. डेढ़ साल हो गए हमें एक बार और सरकार में आए. किसानो के लिए हम बेहतर काम कर रहे. विकसित छत्तीसगढ़ के लिए हम विजन डॉक्यूमेंट बनाए हैं.. सभी के सहयोग से विकसित छत्तीसगढ़ बन पाएगा.. भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में हम काम रहे.. बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
2
Report
RKRaj Kishore Soni
Jul 24, 2025 09:48:59
Raisen, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ रायसेन-सोशल मीडिया पर बाइक के बहने और फिर उसे खींचकर बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल। वायरल वीडियो में दो लोग अपनी बाइक को पानी में बहने से रोकने का कर रहे है प्रयास। वायरल वीडियो सिलवानी उदयपुरा मार्ग के तेंदोनी नदी का है। दो युवक अपनी मोटरसाइकिल पर सेंटिंग के पटिए रखकर कर रहे थे तेंदोनी नदी पार। पानी के तेज बहाव में मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ा और पानी में बहने लगी मोटरसाइकिल। पास खड़े लोगों ने तत्काल मदद करते हुए मोटरसाइकिल बाहर निकालने में मदद की। पुल के ऊपर पानी होने के बाद भी दोनों युवक कर रहे थे मोटरसाइकिल से नदी पार। बड़ा हादसा होते होते बाल बाल बचा नहीं तो हो सकती थी अनहोनी। दोनों युवक चंदन पिपरिया से सेंटिंग लेकर सिलवानी जा रहे थे। भारी बारिश में नदी नालों और पुल पर पानी होने के बाद भी अपनी जान जोखिम में डालकर लोग पार करने की कर रहे है कोशिश।
3
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jul 24, 2025 09:48:47
Pali, Rajasthan:
रोहट ( पाली ) इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास 98299 10478 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @BalaramHarawas राज्य बाल संरक्षण आयोग की पूर्व चैयरमैन संगीता बेनीवाल पहुंची रोहट, रोहट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जालोर रोड़ पर स्थित शोरूम में किया संगीता बेनीवाल का स्वागत, पूर्व चैयरमैन व कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रही बेनीवाल के साथ पार्षद ओमा चौधरी भी रही मौजूद, बेनीवाल कार्यकर्त्ताओं से भी हुई रूबरू, इस दौरान कांग्रेस नेता भगाराम सवाईपुरा, कांग्रेस रोहट मंडल अध्यक्ष प्रकाश सोनी, गोपाराम बजाज, नेमाराम बजाड़ भूरियासनी, सोहन पालीवाल आदि रहे मौजूद ।
2
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Jul 24, 2025 09:48:03
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 2407ZUP_FZB_atmhatya_R1) Date--24/07/2025 आत्म हत्या Anc - यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक युवक और युवती ने फंदे से लटक कर जान दी है, शुरूवाती जांच में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में छूट गई है Vo --मामला जसराना थाना क्षेत्र के कुटुकपुर गांव में 20 वर्षीय आकाश और 16 वर्षीय भारती ने अपने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। आकाश शादी शुदा था। उसकी पत्नी गर्भवती है और मायके गई हुई है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। जांच की जा रही है। हालांकि दोनों ही लोगों के पारिवारिक अभी कुछ भी नहीं कह रहे हैं Byte-- त्रिगुन बिसेन ( एसपी ग्रामीण , फिरोजाबाद ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
4
Report
SNShashi Nair
Jul 24, 2025 09:47:37
Hisar, Haryana:
एंकर - हिसार के डीजे विवाद में युवा गणेश की मौत मैं पुलिसकर्मियों पर दर्ज किए गए मामलों को लेकर हरियाणा पुलिस संगठन ने कड़ा विरोध जताया है। आज, संगठन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के परिजन सड़कों पर उतरे और डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा।हिसार के क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हुए तमाम कर्मचारी संगठनों ने आज जमकर नारेबाजी की। हरियाणा पुलिस संगठन का कहना है कि अगर एक सप्ताह के भीतर सभी पुलिसकर्मियों पर दर्ज मामले वापस नहीं लिए गए, तो इस मुद्दे पर राज्यव्यापी बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा। WT-
1
Report
NZNaveen Zee
Jul 24, 2025 09:47:33
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी में छेड़छाड़ करने वाला टीचर गिरफ्तार..... फोन बंद कर राजस्थान भागा था..... 3 छात्राओं ने लगाए थे आरोप..... प्रिंसिपल से भी मांगा जवाब...... एंकर - रेवाड़ी में सरकारी स्कूल की 3 छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह राजस्थान भाग गया था, जहां से उसे पकड़ा गया। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राजस्थान में छिपने में कुछ लोगों ने उसकी मदद की थी। अब पुलिस उनकी भी जांच कर रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जा सकता है। विओ - रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र में मिडिल स्कूल की 3 छात्राओं ने एसएस टीचर राजेश पर 18 जुलाई को छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। छेड़छाड़ का आरोपी टीचर 19 जुलाई को स्कूल आने की बजाए छुट्टी पर रहा। उसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए राजस्थान भाग गया। आरोपी टीचर ने स्कूल प्रिंसिपल को 30 जुलाई तक छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया। प्रिंसिपल ने भी आरोपी टीचर की छुट्टी मंजूर कर दी। बाद में डीसी के आदेश पर छुट्टी को कैंसिल किया गया और प्रिंसिपल से भी इसके लिए जवाब मांगा गया। विओ - छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाने वाली एक छात्रा ने जांच के दौरान बताया कि, मैंने उस स्कूल में पिछले साल सातवीं कक्षा में दाखिला लिया था। एक साल पहले भी छेड़छाड़ की। मैंने विरोध किया तो टीचर ने कहा था कि स्कूल की बातें घर नहीं बताते। इस साल फिर से ऐसी हरकत की तो पापा को बताया। जिस पर पापा शुक्रवार को स्कूल गए थे। शुक्रवार 18 जुलाई को करीब 11 बजे 2 स्टूडेंट्स के पेरेंट्स स्कूल में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर टीचर राजेश से मिलने के लिए गए थे। इसी दौरान ही एक छात्रा ने हंगामा किया तो घटना का खुलासा हुआ। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। जिसके बाद खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची व स्टूडेंट के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया। खोल थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल आरोपी टीचर 3 साल से कार्यरत है। आरोपी महेंद्रगढ़ के रामबास गांव का रहने वाला है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। DSP जोगिंद्र शर्मा ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। रेवाड़ी के बाल कल्याण समिति (CWC) कार्यालय में तीनों छात्राओं की करीब 2 घंटे तक काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के दौरान छात्राओं से घटना को लेकर भी बातचीत हुई है। हर छात्रा से अलग-अलग करीब 40 से 45 मिनट तक काउंसलर ने बातचीत की है। विओ- रेवाड़ी सिटी डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी टीचर घटना के बाद राजस्थान भाग गया था। वहां से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच में आरोप सही मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत भेजा गया। बाइट - डीएसपी जोगिंद्र शर्मा
1
Report
NANasim Ahmad
Jul 24, 2025 09:47:24
Delhi, Delhi:
स्लग :- झिमर गांव और गुरु नानक देव कॉलोनी: विकास की बाट जोहती जनता। एंकर दिल्ली के बुराड़ी और बादली विधानसभा क्षेत्रों की सीमा पर बसा झिमर गांव और उससे सटी गुरु नानक देव कॉलोनी, आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है. यहां की जनता एक विचित्र सीमा विवाद में फंसी है, जिसका खामियाजा उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर पड़ रहा है. वीओ 1 देखिए इन सड़कों का हाल. ये केवल टूटी हुई गलियां या खस्ताहाल रास्ते नहीं, ये ग्रामीणों के लिए नरक के द्वार बन चुके हैं. बारिश में जल-जमाव आम बात है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है. इन बदहाल सड़कों से गुज़रने वाले राहगीर आए दिन सड़क हादसों का शिकार हो रहे है। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ 2 स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सीमा विवाद के चलते उनका रोजगार भी ठप पड़ गया है. कोई भी अधिकारी या विभाग इस इलाके की सुध लेने को तैयार नहीं है. वर्षों से चली आ रही इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है, जिससे जनता में भारी आक्रोश है.जनता का कहना है कि हमारा काम-धंधा सब चौपट हो गया है. न तो यहां कोई दुकान चल पाती है, न ही बाहर से कोई ग्राहक आता है. हम कहां जाएं?" बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ 3 स्थानीय जनता का कहना है कि बार चुनाव में नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई पलटकर नहीं देखता. हमारी ज़िंदगी नारकीय हो गई है। अपने अधिकारों और सुविधाओं की मांग करते हुए, आक्रोशित जनता ने निगम पार्षद, विधायक और सांसद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने जमकर नारेबाजी की, यह जताते हुए कि दिल्ली में सरकारें बदलती रहीं, लेकिन उनकी हालत नहीं बदली. बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ 4 फिलहाल अब देखना यह होगा कि क्या इस विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन की नींद खुलती है, और झिमर गांव व गुरु नानक देव कॉलोनी के निवासियों को उनका वाजिब हक मिल पाता है या नही। क्लोजिंग वाकथरु से काटे... रिपोर्ट /नसीम अहमद Zee मीडिया उत्तरी दिल्ली
3
Report
SKSanjay Kumar Verma
Jul 24, 2025 09:47:16
Delhi, Delhi:
स्ट्रीट डॉग की समस्या को लेकर ,दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारायण ने इस मुद्दे को लेकर कई गंभीर सवाल उठाएं नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग का कहना है स्ट्रीट डॉग को लेकर शेल्टर होम बनाया जाए नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग में बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कर इंजन की सरकार है अब दिल्ली में भी उनकी सरकार है केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है उपराज्यपाल भी इनके हैं ऐसे में अब स्ट्रीट डॉग के लिए शेल्टर बनाने के लिए कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए इस मुद्दे पर कमेटी गठित किए जाने को लेकर भी सवाल उठाए टी टी अंकुश नारंग नेता प्रतिपक्ष दिल्ली नगर निगम आप
4
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jul 24, 2025 09:46:51
Bhiwani, Haryana:
बाइट :कामरेड ओम प्रकाश व अन्य किसानों की किसान सभा ने किसानों के खेतों में पानी भराव ग्रस्त गांवों की समस्याएं उठाई सिंचाई विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों की तालमेल कमेटी बनाकर समस्याएं हल करने की मांग की अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने धनाना , बडेसरा , घुसकानी , गुजरानी , प्रेम नगर व अन्य गांव में जल भराव की समस्याओं के समाधान हेतु जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। किसान सभा ने 17 जुलाई को जिला उपायुक्त को गांव में बिजली उपलब्ध करवाने तथा सिंचाई विभाग से पानी निकासी हेतु प्रयाप्त संख्या में मोटरें उपलब्ध करवाने के लिए मांग पत्र दिया था , परन्तु आजतक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं हुई , किसान दोनों सम्बधित विभागों के चक्कर काट रहे हैं , उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । भिवानी जिले के कई गांव के जल भराव पीड़ित किसानों की समस्याएं रखते हुए किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओम प्रकाश ने कहा कि जल भराव गांवों में पानी निकासी हेतु बिजली विभाग व सिंचाई विभाग का तालमेल नहीं होने के कारण किसानों को बिजली कनक्शेन व बिजली मोटरें उपलब्ध नहीं हो रही हैं , वे दोनों विभागों के अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं , धनाना सामैण लिंक ड्रेन पर 100 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगवाने , तीन अतिरिक्त बिजली मोटरें उपलब्ध करवाने , घुसकानी में चार बिजली मोटरें उपलब्ध करवाने , बड़ेसरा को पांच बिजली मोटरें देने , प्रेम नगर में दो अतिरिक्त बिजली मोटरें देने व गुजरानी में 24 घंटे बिजली देने व दो बड़ी बिजली मोटरें उपलब्ध कराने की मांग 17 जुलाई को की थी , परन्तु इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं हुई । उन्होंने कहा कि कुछ सिंचाई एवं बिजली विभाग के अधिकरियों की तालमेल कमेटी बनाएँ और पीड़ित किसानों को उनके फोन नम्बर दिए जांए , ताकि किसान उनसे सम्पर्क करके अपनी समस्यायों का समाधान करवा सकें । उन्होंने शिविर में मांग की कि फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाए , जल भराव गांव की विशेष गिरदावरी करवाते हुए 50 हजार रुपये प्रति एकड़ पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए ।
0
Report
Advertisement
Back to top