मऊः मुंबई पुलिस ने मऊ के फरार चल रहे आरोपी के घर पर चस्पा किया नोटिस
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मालव पिटोखर में बुधवार को मुंबई पुलिस ने फरार आरोपी बृजेश रामबदन चौहान के घर धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की। बृजेश पर मुंबई के कलवा पुलिस थाने में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहे बृजेश की तलाश में मुंबई पुलिस ने कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। मुंबई के अपर जिला जज द्वारा जारी धारा 82 सीआरपीसी के आदेश के तहत पुलिस ने यह कदम उठाया। मुंबई पुलिस की टीम स्थानीय कोतवाली के सहयोग से अपराधी के घर पहुंची और नोटिस चस्पा की। इस कार्रवाई से गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|