मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना स्थित किंग ईडन इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सोमवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। उत्तर प्रदेश शासन के बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय को मऊ में प्रथम आगमन पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. प्रवीण मद्धेशिया ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। छात्रों ने नर्सिंग सेवा की महत्ता पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। अपने संबोधन में राय ने नर्सों को स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बताया। कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ, अभिभावक और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।