Back
100 किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
PPINEWZ
May 12, 2025 16:25:29
Chandalpur, Chhattisgarh
कबीरधाम जिले के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ अंतर राज्य सीमा चित्ल्पी पुलिस को चेकिंग के दौरान ट्रक में 100 किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी उड़ीसा से गंजा भरकर छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश ले जा रहे थे, चेकिंग के दौरान चिल्पी पुलिस ने पकड़ा गांजा, पकड़े गए गांजा बाजार मूल्य 20 लाख रुपए, गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया, आरोपियों से हो रही पूछताछ, आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी मामले में कार्रवाई।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRajendra sharma
FollowJul 28, 2025 05:19:29Kota, Rajasthan:
KOTA
हाडोती में लगातार जारी मानसून का दौर,जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त
रामगंजमंडी क्षेत्र में सर्वाधिक 242mm बारिश दर्ज की गई, कनवास में 72mm हुई बारिश,
जिले में कुल 544mm बारिश हुई दर्ज,
कोटा बैराज में बढ़ते जल स्तर को लेकर 12 गेट खोले गए,
2,90,540 क्यूसेक पानी की निकासी जारी,
प्रशासन द्वारा नदी बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील,
निचली बस्तियों में मंडराया पानी का खतरा,
SDRF NDRF टीमों को रखा एक्टिव मोड पर,
2
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 28, 2025 05:19:20Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के साइफन चौराहे के पास स्थित गिफ्ट आइटम की दुकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाश दुकान से करीब 2 लाख रुपए की नगदी और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। दुकान मालिक सुबह जब दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो उसे घटना का पता चला। सूचना मिलने पर अम्बामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुवायना कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध लोग भी कैद हुए हैं। जिनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे है।
बाइट- सोनिया जैन, दुकान मालिक
4
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 28, 2025 05:19:13Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा में एक युवक ने गाय को अपने ऑटो में बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा। जिसका कुछ युवकों ने 2 किलोमीटर तक पीछा कर खुद को जोखिम में डालकर पकड़ा। गाय पूरी तरह से लहूलुहान हो गई। जिसे इलाज के लिए गौशाला में भर्ती कराया गया है।
युवक गाय को अपने ऑटो से घसीटता चला रहा था। तभी बिछिया थाना क्षेत्र के तोपखाने के पास खड़े एक युवक ने उसे देखा। युवक ने हाथ देकर और आवाज लगाकर उसे रोकने की कोशिश की तो वो और स्पीड से ऑटो को भगाने लगा। जिसे देख युवक ने बाइक से पीछा कर दो किलोमीटर बाद पकड़ा।
बताया गया कि युवक जहां से भी गाय को घसीटते हुए निकल रहा था। लोग उसे देखकर हैरान हो रहे थे। क्योंकि गाय पीछे कराह रही थी और लगातार लहू लुहान हो चुकी थी। पूरी घटना शनिवार रात की है। रविवार को मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना का वीडियो भी रविवार को सामने आया है।
पूरे मामले में प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि युवक ने यह सारा कृत्य जानबूझकर किया है। हम उसे लगातार रोकना चाह रहे थे। पर वो बार बार ऑटो की स्पीड बढ़ाकर और तेजी से भागना चाह रहा था। वो गाय को काटने के लिए कसाई खाने ले जा रहा था। पीछा करके उसके ऑटो की चाभी निकाल ली। तब जाकर गाय को छुड़ा पाया।
बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि राधा मोहन उपाध्याय की शिकायत पर युवक इकराम खान के खिलाफ थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया है। जिसे गिरफ्तार किया गया है। उस पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। गाय को घसीटने का मामला सामने आया था। अगर और कोई शिकायत मिलती है तो धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
बाइट - मनीषा उपाध्याय, थाना प्रभारी बिछिया रीवा....
3
Report
AMANIL MOHANIA
FollowJul 28, 2025 05:19:07Nuh, Haryana:
Story :- नूंह जिले में गौ तस्करी व गौ हत्या के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं।
:- मंगलवार को गांव रीठठ से पुलिस ने भारी मात्रा में किया था गो मांस बरामद।
:- एक बार फिर गौ तस्कर व गौ रक्षक के बीच जमकर चली गोलियां।
नूंह जिले में फिर से गौ हत्या व गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे है। अभी 5 दिन पहले ही सीएस स्टाफ नूंह की टीम द्वारा की गई रेड में मौके से 8 मोटरसाइकिल, 7 क्विंटल 10 किलोग्राम ताजा गोमांस व गोमांस में प्रयुक्त औजार सहित अन्य सामान को बरामद किया था।
अभी ताजा मामला नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका से आ रहा है जिसमें गो तस्कर गाय से भरी गाड़ी को भाग रहे हैं
जिसके पीछे गौ रक्षक व पुलिस लगी हुई है वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह गौ तस्कर आगे भाग रहे हैं और गौ रक्षक बंदूक की गोलियां चलाकर उन्हें रोकने का काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि नूंह जिला के पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रीठठ में जहां गौ तस्करी और गौ हत्या के लिए बदनाम है। यहां गोमांस के बाजार भी लगाए जा रहे हैं। इसका खुलासा सीएस स्टाफ नूंह की टीम द्वारा की रेड में हुआ है। बीफ का यह बाजार एक मकान में नहीं बल्कि पांच अलग-अलग मकानों में लगाया जा रहा था। सभी घरों के सामने बाइक सवार सप्लायर खड़े हुए थे। जो सुबह 5:00 से 7:00 तक को मास की होम डिलीवरी करने का काम करते थे। पुलिस ने मौके से 8 मोटरसाइकिल, 7 क्विंटल 10 किलोग्राम ताजा गोमांस, गोमांस में प्रयुक्त औजार सहित अन्य सामान को बरामद किया है। इस काम में संलिप्त 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था।
1
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 28, 2025 05:18:58Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच जिले में रविवार सुबह से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिले के नदी-नाले उफान पर है। मौसम विभाग द्वारा जिले में बारिश का अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका था और यह चेतावनी अब हकीकत में बदल गई है। नीमच-सिंगोली मार्ग स्थित ताल पुलिया पानी में डूब गई है। जिससे नीमच का सिंगोली और आसपास के कई गांवों से संपर्क टूट गया है।
मनासा क्षेत्र में भी नदियां उफान पर हैं और हनुमंतिया गांव में तालाब का पानी घरों में घुस गया है। रतनगढ़ के जाट में बारिश से एक किसान के बाड़े की दीवार गिरने से भैंस और गाय के बछड़े की मौत हो गई, हालांकि एक भैंस को सुरक्षित बचा लिया गया। वही 28 करोड़ की लागत से बनाए गए रतनगढ़ घाट की मिट्टी धस रही है और ऊपर से पत्थर भी गिर रहे हैं। वही
बारिश की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। उफनती पुलियाओं और खतरनाक जलस्तर वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है, जो लोगों को जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने से रोक रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
1
Report
D1Deepak 1
FollowJul 28, 2025 05:18:50Delhi, Delhi:
लोकेशन – पूठकलां, दिल्ली
स्टोरी
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कुत्तों का आतंक देखने को मिला है, जहां आवारा कुत्तों ने एक मासूम की जान ले ली. उस पर तुर्रा यह कि मासूम की मौत में परिजनों ने डॉक्टर पर भी लापरवाही के आरोप के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि करीब 25 दिन पहले छह साल की मासूम छवि को कुत्ते ने काटा था. उस समय छवि का परिजनों ने अंबेडकर अस्पताल में उपचार कराया था. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका सही से इलाज नहीं किया. नतीजतन धीरे धीरे मासूम के शरीर में वायरस फैलता गया, और करीब 25 दिन बाद मासूम की हुई मौत. फिलहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और परिजन लगातार अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
बाइट – छवि की मां
4
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 28, 2025 05:18:42Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
मायके में रह रही विवाहिता ने फाँसी लगाकर की आत्हत्या,
घर के अंदर कमरे में फाँसी पर लटकता मिला शव,
विवाहिता का अपने पति से चल रहा था पारिवारिक विवाद कोर्ट में विचाराधीन था मामला,
पति से कोर्ट केस होने के चलते पिछले 2 वर्षों से अपने मायके में रह रही थी विवाहिता,
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल की शुरू,
जालौन कोतवाली क्षेत्र के नगर का मामला।
3
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 28, 2025 05:18:35Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, 25 हज़ार का इनामी था रूपेश
ANCHOR- कौशांबी जिले में सोमवार तड़के पुलिस और हत्या आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
VO- पिपरी थाना क्षेत्र के कशेदा मार्ग पर सोमवार सुबह तड़के लगभग 5 बजे पुलिस और एक हत्या आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 25 जुलाई को मखदूमपुर गांव में हुए राजू हत्याकांड का वांछित आरोपी कशेदा मार्ग पर भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पिपरी थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी शुरू की। तभी आरोपी ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। आरोपी की पहचान रूपेश के रूप में हुई है, जिस पर पहले से ही 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। पकड़े गए रूपेश ने पूछताछ में बताया कि उसने पुरानी रंजिश में राजू की हत्या की थी। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, 315 बोर का हथियार, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किए हैं। घायल आरोपी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
BYTE- अभिषेक सिंह, सीओ चायल
1
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 28, 2025 05:18:28Haldwani, Uttarakhand:
एंकर: गांव की सरकार चुनने के लिए दूसरे फेज की वोटिंग जारी है, हल्द्वानी के पनियाली, कुरिया गांव, समेत अनेक ग्रामीण इलाकों में वोटिंग जारी है, लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है वोटिंग करने आए लोगों ने कहा कि ओ सड़क, पानी, जंगल किनारे रह रहे गांव में लोगों की सुरक्षा पर वोट कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि उनके नेता ऐसा होना चाहिए जो मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करा सके और गांव की समस्या से लोगों को निजात दिला सके....
WT......VINOD KANDPAL
1
Report
UJUmesh Jadhav
FollowJul 28, 2025 05:18:15Thane, Maharashtra:
श्रावणी पहिल्या सोमवारी शहापूराती पुरातण वाफे शिवमंदिरात भाविकांची गर्दी....
ॲंकर...
पुरातण अशा शहापूर वाफा येथील श्री क्षेत्र गंगा देवस्थान येथे श्रावणातील पहिला सोमवार असल्यामुळे भाविकांची कामाची गर्दी पाहायला मिळाली. हे शिवकालीन पुरातण शिव मंदिर आहे. त्र्यंबकेश्वर येथील गंगा या ठिकाणी गायमुखातून प्रगट होते. सहाशे ते साडेसहाशे वर्ष पुरातण व जागृत शिव मंदिर असल्याने या ठिकाणी आज श्रावणातील पहिला सोमवार असल्याने भाविकांची व शिवभक्तांची भोलेनाथाच्या दर्शनासाठी मोठ्या प्रमाणात गर्दी केले आहे. मोठ्या भक्तीने-भावा व उत्साहाने हर हर महादेवाचा जय घोष भाविक करत असल्याने संपूर्ण मंदिर परिसर दणाणून गेला आहे. पाहटे पासूनच या ठिकाणी शिवभक्तांची गर्दी पाहायला मिळाली.
3
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 28, 2025 05:17:56Kota, Rajasthan:
रामगंज मंडी में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़े : पालिका का रातभर रेशक्यू, तकली बांध के 11 गेट खुले, 2 दिन स्कूल बंद
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी उपखंड में रविवार देर रात से हो रही बारिश ने शहर और ग्रामीण इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। कई कॉलोनियों और गांवों में पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया। खेतों में पानी भर जाने से फसलें बर्बाद हो गई हैं। गंभीर हालात को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित किया है। 28 और 29 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है, वहीं तकली नदी का जल स्तर बढ़ने पर तांकली बांध के 11 गेट खोलकर 7353 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं प्रशासन और पालिका की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राहत कार्यों में जुटी हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें,अनावश्यक बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
रविवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रोसली, कुदायला और सांडपुरा जैसे इलाकों में लोगों के घरों में 1 से 2 फीट तक पानी भर गया। सांडपुरा में पुलिया पर तेज बहाव के चलते लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। बारिश के कारण लोगों को रातभर पानी निकालने की मशक्कत करनी पड़ी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका की टीम सक्रिय हो गई और पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल खुद रात 11 बजे से सुबह 2 बजे तक जलभराव वाले इलाकों की निगरानी करते रहे। उन्होंने मौके पर रहकर पालिका कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए और लोगों को राहत पहुंचाई।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक 147 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इस मानसून सत्र में अब तक कुल 1180 मिमी यानी लगभग 45 इंच बारिश हो चुकी है, जो रामगंज मंडी क्षेत्र में अब तक की सर्वाधिक दर्ज बारिश में से एक है। भारी बारिश से खेतों में भी पानी भर गया है, जिससे खरीफ की फसलें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं और किसान परेशान हैं।
सिंचाई विभाग एईएएन अशोक कुमार मीना ने कहा कि तेज बारिश के चलते तकली बांध में पानी की आवक बढ़ गई, जिसके चलते 28 जुलाई की सुबह 4:15 बजे बांध के 11 गेट खोल दिए गए। जल संसाधन विभाग के अनुसार इन गेटों से 7353 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है और आवश्यकता अनुसार और गेट भी खोले जा सकते हैं।
प्रशासन ने हालात को देखते हुए रामगंज मंडी क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया है। एसडीएम चारू वर्मा ने आदेश जारी कर 28 और 29 जुलाई को सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया है। हालांकि शिक्षकों को स्कूलों में उपस्थित रहकर शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य करने होंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी भी स्कूल में बच्चों को पढ़ाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
1
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 28, 2025 05:17:49Sri Ganganagar, Rajasthan:
वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर
HYPER LOCAL
जिला-श्रीगंगानगर
विधानसभा-अनूपगढ़
लोकेशन-अनूपगढ़
दीपक अग्रवाल-9928092000
हैडलाइन
डर का साये में स्कूल में पढ़ रहे नौनिहाल,
8 सालों से स्कूल बिल्डिंग है जर्जर,
शिक्षा विभाग नही दे रहा ध्यान,
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
इंट्रो (एंकर)
एक ओर जहां राजस्थान की सरकारे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा का दावा करती हैं वहीं दूसरी ओर अनूपगढ़ के सरकारी स्कूलों के जर्जर भवन सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं। अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 12 ए(बी) के गांव 9 ए में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चे डर के साए में पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल भवन में बने हेड मास्टर के ऑफिस सहित चारों कमरे जर्जर हो चुके है। स्कूल में बने कमरों की छतें जर्जर हो चुकी है, बरसात के मौसम में छतों से पानी टपकता है और दीवारों में भी कई दरारें आ चुकी है। इन कमरों में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शिक्षा विभाग के द्वारा एक साल पहले इन कमरों को नकारा भी घोषित कर दिया गया है। मजबूरन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पेड़ के नीचे पढ़ाया जा रहा है। स्कूल प्रशासन की ओर से 2018 से 2025 तक लगभग 50 से अधिक बार शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवा दिया गया है मगर किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया। शायद शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। पिछले 2 सालों में इस स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या में गिरावट भी आई है। गाँव 9 ए के सरकारी स्कूल में अनूपगढ़ विधानसभा का मतदान केंद्र भी बनाया हुआ है मगर फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
खबर का सार-
कई बार करवाया अवगत, मगर हर बार मिला केवल आश्वासन
इस स्कूल में 2 अध्यापिकाएं नियुक्त है। अध्यापिका रसना मीणा ने बताया कि वह स्कूल में 2016 में नियुक्त हुई थी और 2018 से 2022 तक उन्हें प्रधानाध्यापिका का चार्ज दिया गया था। उन्होंने बताया कि अगस्त 2018 तत्कालीन एसडीएम को लिखित में इस चर्चा भवन की जानकारी दी गई थी उसे समय पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी स्कूल में आए और बिल्डिंग का निरीक्षण किया मगर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने स्कूल भवन को सही बताया था रश्मि मीणा ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 2018 से 2022 तक लगभग 20-25 बार विभाग को जर्जर भवन के बारे में अवगत करवाया था।
2022 में बबीता सेतिया को प्रधानाध्यापिका का चार्ज दिया गया। तब से याब तक बबीता सेतिया के द्वारा भी कई बार शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया गया। बबीता सेतिया ने बताया कि इस गांव में अधिकतर परिवार मजदूरी कर अपना परिवार चलाते है। इस गांव में यह मात्र एक सरकारी स्कूल होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को अन्य जगह पढ़ाने में असमर्थ है।
धर्मशाला में की थी अस्थायी व्यवस्था, मगर धर्मशाला संचालक ने भवन करवाया खाली
प्रधानाध्यापिका बबीता सेतिया बताया कि 25 अगस्त 2024 को शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल भवन में बने कमरों की सूचना मांगी थी। सूचना के बाद विभाग ने आदेश दिए थे कि इस भवन में कक्षाएं संचालित न कि जाए। उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए पास में ही स्थित धर्मशाला में कक्षाएं संचालित की जा रही थी मगर धर्मशाला के मालिक के द्वारा धर्मशाला के भवन को भी खाली करवा लिया गया। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में करीब 5 से 6 महीने कक्षाएं संचालित की गई थी मगर वहां शौचालय की भी व्यवस्था नहीं थी।
पेड़ के नीचे लग ही है कक्षाएं
प्रधानाध्यापिका बबीता सेतिया और अध्यापिका रसना मीणा ने बताया कि यह स्कूल कक्षा एक से पांच तक है। स्कूल भवन में तीन कक्षा रूम बने हुए हैं मगर तीनों ही रूम जर्जर है। बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए 1 से 5 तक की कक्षाएं एक पेड़ के नीचे संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर बरसात होती है तो इन सभी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल के पास बने एक ग्रामीण के घर में संचालित किया जाता है या फिर स्कूल में छुट्टी कर दी जाती है। अत्यधिक गर्मी और सर्दी होने के कारण कई बार इन बच्चों को घर भेजना पड़ता है।
ग्रामीण स्कूल भवन के निर्माण की मांग को लेकर लगा चुके है धरना
अभिवावक अजय कुमार ने बताया कि पिछले 8 सालों से स्कूल के सभी कमरों की हालत जर्जर होती जा रही है। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई 2023 को स्कूल भवन के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना लगाया था और यह धरना दो दिन चला था। उन्होंने बताया कि तत्कालीन सीबीईओ श्रवण बिश्नोई के द्वारा ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया गया था कि इस भवन की स्थिति में शीघ्र सुधार किया जाएगा। उनके आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना खत्म कर दिया था मगर आज स्कूल भवन में बने कमरों की स्थिति और भी अधिक जर्जर हो गई है।
अभिवावक बोले- मजबूरी में भेजते है स्कूल में
अभिवावक पूजा, प्रहलाद राम और अजय कुमार ने बताया कि इस स्कूल में एक मात्र स्कूल होने के कारण उन्हें अपने बच्चो को मजबूरी में स्कूल भेजना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर दूसरा स्कूल है मगर उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वह अपने बच्चों को किसी ने स्कूल में नहीं भेज पाते इसलिए मजबूरी में ही बच्चों को स्कूल में भेजा जाता है।
बच्चों ने कहा- कक्षाओं में जाने से लगता है डर
कक्षा 5 में पढ़ने वाली सुमन और अजय ने बताया कि प्रार्थना सभा प्रतिदिन मैडम के द्वारा निर्देश दिए जाते हैं कि कोई भी बच्चा इन कमरों में नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्हें इन कमरों के आसपास जाते हुए भी डर लगता है और खेलते हुए भी डर लगता है। वही स्कूल में बना खेल मैदान भी बरसात के पानी से भरा हुआ है। प्रधानाध्यापिका बबीता सेतिया ने बताया कि बरसात के दिनों में गांव के बरसात के पानी की निकासी भी स्कूल में होती है जिससे खेल के मैदान में पानी भरा रहता है।
बच्चों की कटवा रहे है टीसी
गांव 9ए के निवासी प्रहलाद राम ने बताया कि कक्षा फर्स्ट में प्रदीप और कक्षा सेकंड में तरुण उनके पोते पढ़ाई कर रहे हैं और आज वह अपने स्कूल में अपने पोतों की टीसी लेने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को भेजना खतरे से खाली नहीं है। वही पूजा ने बताया कि कक्षा 5 में लखपत और कक्षा चार में योगिता उनके भतीजा-भतीजी की पढ़ाई कर रहे हैं। पूजा ने बताया कि जब तक बच्चे घर नहीं पहुंच जाते उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं कोई हादसा न हो गया हो गया हो। प्रधानाध्यापिका बबीता ने बताया कि 2 साल पहले यहां पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 50 थी मगर जर्जर भवन होने के कारण अब बच्चों की संख्या मात्र 25 रह गई है।
सरपँच ने एक साल पहले भूखंड किया था आवंटित
सरपँच वासुदेव जनागल ने बताया कि ग्राम पंचायत 12ए(बी) के गाँव 9ए के सरकारी स्कूल की यह समस्या बहुत गम्भीर है। उन्होंने बताया कि यह स्कूल वन विभाग की भूमि पर बना है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने 20 सितंबर 2024 को आबादी क्षेत्र में 200 गुना 330 फीट का भूखंड स्कूल के लिए आवंटित किया था मगर अभी तक शिक्षा विभाग के द्वारा इस भूखंड पर कोई भी कार्यवाही नही की गई है।
सीबीईओ ने कहा- डीएमएफटी फंड से निर्माण प्रस्तावित
सीबीईओ पंकज जांगिड़ ने बताया समग्र शिक्षा को स्कूल भवन के निर्माण के लिए 2023 में प्रस्ताव भिजवा दिए गए थे। वर्तमान में डीएमएफटी फंड से निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि शीघ्र निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु कर समस्या समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब तक भवन का निर्माण नही हो जाता तब तक स्कूल संचालन के लिये अस्थायी व्यवस्था करने के लिए सम्बंधित पीईईओ को निर्देशित कर दिया गया है।
*स्कूल के विजुअल्स और फोटोज*
बाईट- पंकज जांगिड़, CBEO (नीली शर्ट पहने हुए)
बाईट- अजय कुमार, ग्रामीण (मेहरून टीशर्ट पहने हुए)
बाईट- प्रहलाद राम, अभिवावक (सिर पर साफा बांधे हुए)
बाईट- रसना मीणा, अध्यापिका (मेहरून कलर की चुन्नी लिए हुए)
बाईट- पूजा, अभिवावक (येलो कलर की चुन्नी लिए हुए)
बाईट- बबीता सेतिया, प्रधानाध्यापिका ( चश्मा लगाए हुए)
बाईट- अजय, कक्षा 5 का स्टूडेंट (स्काई ब्ल्यू शर्ट पहने हुए)
बाईट- सुमन, कक्षा 5 की स्टूडेंट (ब्लेक और वुडन कलर का सूट पहने हुए)
विजुअल - we transfer से है
लिंक -
https://we.tl/t-m9lptRSl5c
2
Report
KCKumar Chandan
FollowJul 28, 2025 05:17:43Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slag
ZBJ_RNC_Sansad_R
आज संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है इसको लेकर
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, विपक्ष का रवैया आप सब जानते हैं कैसे सदन को बाधित करना है। पहले दिन ही जब सदन शुरु हुआ तब कहा गया हम चर्चा करेंगे ,लेकिन उनकी मंशा ठीक नहीं , कभी चर्चा में भाग लेना नहीं चाहते हैं। हम कभी चर्चा से नहीं भागे। ये कुछ न कुछ मुद्दा ढूंढ कर खबरों में बने रहना चाहते हैं। एक हफ्ता पूरा वॉक आउट में बदल गया। जनता इसी लिए चुन कर भेजती है क्या प्रश्न काल को भी बाधित करते, किसी चर्चा में भाग नहीं लेते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा क्यों चर्चा से भाग रहे पर उनको लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।
बाइट ...संजय सेठ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री
2
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 28, 2025 05:16:56Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला - वैसे तो मां नर्मदा के तट पर कई एतिहासिक और धार्मिक महत्व के अति प्राचीन मंदिर हैं इनमें से ही एक मंदिर शहर के किला वार्ड में नर्मदा तट के किनारे स्थित है जिसे कहा जाता है व्यास नारायण मंदिर । इस मन्दिर का न केवल धार्मिक ओर ऐतिहासिक महत्व है बल्कि पौराणिक महत्व भी है । मान्यताओं के अनुसार यहां भगवान शिव स्वयं शिवलिंग के रूप में स्थापित है। कहा जाता है कि यहां मंदिर के पास ही महर्षि वेद व्यास ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई सालों तक कड़ी तपस्या की थी जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें दर्शन देकर वरदान मांगने के लिए कहा । तब महर्षि वेद व्यास ने जन कल्याण की भावना को लेकर भगवान शिव से यहां शिवलिंग के रूप में हमेशा-हमेशा के लिए स्थापित हो जाने की प्रार्थना की थी । तब महर्षि वेद व्यास की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव हमेशा के लिए यहां शिवलिंग के रूप में स्थापित हो गए। चूंकि यहां महर्षि वेद व्यास की प्रार्थना पर भगवान शिव हमेशा के लिए शिवलिंग के रूप में स्थापित हो गए थे इसलिए इस शिवलिंग को व्यास नारायण के नाम से पूजा जाता है । बताया जाता है कि सामान्य दिनों में यहां दूर-दूर से लोग भगवान शिव के दर्शनों के लिए आते हैं, चूंकि इस शिव मंदिर का उल्लेख शिव पुराण आदि में भी मिलता है इसलिए यहां हमेशा भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। सावन के महिने में तो भक्त सुबह से भगवान शिव के दर्शन, पूजन अभिषेक के लिए पहुंचते हैं । सावन महिने के सोमवार को यहां श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ जमा हो जाती है कि उन्हें पैर रखने तक के लिए जगह नहीं मिलती। आइए जानते है क्या है इस शिव मन्दिर का महत्व ।
Wt & 121
1
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 28, 2025 05:16:29Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@Palisandeep_
श्रावण मास में शिव भक्तों की आस्था चरम पर है, खिंवाड़ा गांव से 5 कावड़िये 70 किलो की कावड़ लेकर भगवान परसुराम मंदिर सादड़ी के लिए लिए पैदल रवाना हुए, 90 किलोमीटर पैदल यात्रा में उनका कई स्थानों स्वागत भी हुआ ।
3
Report