Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau275101

Mau - अकेले में बुलाकर अभद्र व्यवहार करते हैं सीएचसी के डॉक्टर, आशा कार्यकत्रियों का बड़ा आरोप

Apr 15, 2025 13:08:13
Mau, Uttar Pradesh
मऊ जिले के मुहम्मदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकत्रियों ने आज डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रामबदन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हम लोग पूरे माह जी तोड़ मेहनत करते हैं। हर साल मार्च में ही हमारा मानदेय मिल जाता था, परंतु इस साल 15 अप्रैल होने पर भी अभी तक हमारा मानदेय नहीं मिला है। सिर्फ 2000 रुपए हमे अभी तक मिले हैं। प्रदर्शनकारियों ने जब हम लोग मानदेय की मांग करते हैं तो सीएचसी अधीक्षक हम लोगों को अकेले बुला कर हमारे साथ अभद्रता करते हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस ने की गई थी, इसके बाद सीएचसी अधीक्षक ने माफी मांग ली थी,परंतु उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Dec 29, 2025 12:07:55
Noida, Uttar Pradesh:Delhi over all - 401.00 Alipur, Delhi - DPCC 386.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 453.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 438.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 320.00 Bawana, Delhi - DPCC 411.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 405.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 392.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 419.00 DTU, Delhi - CPCB 420.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 350.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 416.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 338.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 415.00 IIT Delhi, Delhi - IITM 363.00 ITO, Delhi - CPCB 403.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 457.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 415.00 Lodhi Road, Delhi - IMD 363.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 408.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 383.00 Mundka, Delhi - DPCC 419.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 241.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 355.00 Narela, Delhi - DPCC 402.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 435.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 411.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 404.00 Patparganj, Delhi - DPCC 431.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 433.00 Pusa, Delhi - DPCC 390.00 Pusa, Delhi - IMD 384.00 Rohini, Delhi - DPCC 453.00 Shadipur, Delhi - CPCB 425.00 Sirifort, Delhi - CPCB 427.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 438.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 379.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 384.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 458.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 214.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 318.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 228.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 320.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 313.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB 287.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 353.00 Ghaziabad Indirapuram, Ghaziabad - UPPCB 353.00 Loni, Ghaziabad - UPPCB 442.00 Sanjay Nagar, Ghaziabad - UPPCB 364.00 Vasundhara, Ghaziabad - UPPCB 412.00 Greater Noida Knowledge Park - III, Greater Noida - UPPCB 324.00 Knowledge Park - V, Greater Noida - UPPCB 387.00 Noida Sector - 125, Noida - UPPCB 405.00 Sector - 62, Noida - IMD 371.00 Sector-1, Noida - UPPCB 451.00 Sector-116, Noida - UPPCB 411.00
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 12:07:45
Orai, Uttar Pradesh:स्लग - आईफोन न दिलाने पर 11वीं की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, झांसी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत महंगे मोबाइल की लत किसी की जान भी ले सकती है क्या ऐसा कभी संभव है... जी हां यूपी के जालौन जिले की रहने वाली एक छात्रा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिसे सुनकर शायद आप यकीन न कर सकें। आपको बता दें कि पूरा मामला जालौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र के कुशमिलिया गांव का है। यहां पर 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा माया (उम्र लगभग 16 वर्ष) पिछले कई दिनों से पिता से आईफोन दिलाने की जिद कर रही थी। परिजनों के मुताबिक छात्रा ने दो दिन पहले पिता से कहा था कि “दो दिन में आईफोन नहीं दिलाया तो मैं मर जाऊंगी।” शनिवार को माता-पिता रोज की तरह काम पर चले गए, इसी दौरान छात्रा ने घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने तुरंत
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 29, 2025 12:04:48
Jalaun, Uttar Pradesh:कड़ाके की ठंड में जमीनी हकीकत परखने रैन बसेरा पहुंचे उपजिलाधिकारी ने किया रात्रिकालीन औचक निरीक्षण जालौन में जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने आधी रात कालपी नगर क्षेत्र में संचालित रैन बसेरे का रात्रिकालीन औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण का उद्देश्य ठंड से बचाव हेतु शासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत का आकलन करना तथा निराश्रित, असहाय एवं बेसहारा लोगों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराना था। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से 개인 طور पर बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने ठहरने की व्यवस्था, बिस्तर, कंबल, अलाव, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, विद्युत प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि रैन बसेरे में किसी भी प्रकार की कमी न रहे और सभी मूलभूत सुविधाएं निरंतर उपलब्ध कराई जाएं। वही एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के इस भीषण मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो। उन्होंने नगर पालिका एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि रात में नियमित गश्त कर जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाया जाये तथा अतिरिक्त कंबलों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि रैन बसेरे में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विधिवत पंजीकरण किया जाए, जिससे उनकी संख्या एवं आवश्यकताओं का सही आकलन हो सके। लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 29, 2025 12:04:12
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 29, 2025 12:04:03
Jasa, Bihar:अधौरा में स्वास्थ्य-बिजली संकट और जिले में बंद नल-जल योजना पर जताई नाराजगी; अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए सख्त निर्देश। सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार की अध्यक्षता में कैमूर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की चौथी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी सहित जिले के तमाम आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सांसद ने जिले में चल रही नल-जल योजना की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस के अभाव में कई जगहों पर योजनाएं बंद पड़ी हैं, जिन्हें जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है। खासकर पहाड़ी ब्लॉक अधौरा में पानी, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर चिंता जताते हुए सांसद ने कहा कि वहां अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं की सूची सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए हैं। अधौरा क्षेत्र में पानी के संकट को दूर करने के लिए दर्जनों चापाकल भी दिए गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात सांसद ने बताया कि जिले के विकास के लिए वह वचनबद्ध हैं। उन्होंने जानकारी दी कि कैमूर को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिल रही है। साथ ही, एकलव्य विद्यालय पर भी सकारात्मक चर्चा हुई है और अनुसूचित जनजाति (ST) के बच्चों के लिए विशेष विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे सुदूर क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। सांसद ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 29, 2025 12:03:36
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर देश के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रोटोकॉल को एक तरफ रख कर लोगों का अभिवादन किया, हो भी क्यों नहीं राष्ट्रपति का झारखण्ड औऱ ओडिसा से है अपना पन का लगाव, आप को बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आज जमशेदपुर दौरे पर था, जमशेदपुर से ओलचिकिलिपि कार्यक्रम के समापन के बाद वे जमशेदपुर के सर्किट हॉउस मे भोजन करने के बाद वे सराइकेला जिला के आदित्यपुर स्थित एनआईटी के दीक्षांत समारोह मे शामिल हुई, उसके बाद रांची जाने के क्रम मे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू प्रोटोकॉल का नियम का अनदेखी कर वे आदित्यपुर के आकशवाणी चौक पर अपने काफ़िले के गाडी से उतर कर वंहा सड़क किनारे खडे लोगों का अभिवादन शिविकार करने लगी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू अपने गाडी से उतर कर सड़क किनारे खडे लोगों का अभिवादन स्वीकार की, वंही आम लोगों से हाथ मिला कर, अपने कार्केट मे सवार हो कर सोनारी एयर पोर्ट के लिए रवाना हो गईं,, सभी लोगों ने उनकी सराहना की, शहर के लोग राष्ट्रपति के द्वारा लोगों का काफिले से उतर अभिवादन स्वीकार करने की चर्चा लोगों के बिच खूब हो रहा है , लोगों का कहना है कि देश के राष्ट्रपति होने के बाद भी वे अपने राज्य को नहीं भूली है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 29, 2025 12:03:12
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर गौचर को लेकर बड़े आंदोलन का ऐलान साधु संत करेंगे “गौचर संरक्षण आंदोलन” 27 जनवरी को देशभर से बीकानेर में जुटेंगे संत-महात्मा, गौचर संरक्षण के मुद्दे पर कलेक्ट्रेट पर डालेंगे महापड़ाव, अखिल भारतीय गौवंश गौचर संरक्षण संस्थान की ओर से सरजू दास महाराज ने प्रेस वार्ता करते दी जानकारी। बीकानेर में गौचर भूमि बचाने को लेकर संत समाज ने एक बड़े आंदोलन का ऐलान किया है जहां बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा गौचर भूमि के अधिग्रहण के विरोध में देशभर से साधु-संत 27 जनवरी को बीकानेर पहुंचेंगे और कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव डालेंगे आंदोलन से जुड़े संतों ने आज बीकानेर में प्रेस वार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी National संत सरजू दास महाराज ने कहा कि गौचर भूमि पशुधन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसका अधिग्रहण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा संत समाज ने प्रशासन से मांग की है कि गौचर भूमि को तत्काल अधिग्रहण से मुक्त किया जाए संतों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 27 जनवरी को बीकानेर में देशव्यापी स्तर का आंदोलन होगा जिसमें बड़ी संख्या में संत और गौभक्त शामिल होंगे उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के रवैये के खिलाफ आगामी चुनावों में भाजपा के विरोध में प्रचार किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top