Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau276404

Mau: थाना मधुबन का वार्षिक निरीक्षण, साफ-सफाई और रिकॉर्ड दुरुस्त करने के निर्देश

May 10, 2025 10:11:10
Chaliswan, Uttar Pradesh
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन ने थाना मधुबन का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने गार्द की सलामी ली और परिसर की साफ-सफाई, लावारिस वाहनों के निस्तारण व रिकॉर्ड अद्यतन करने के निर्देश दिए। मालखाना, बंदीगृह, भोजनालय, बैरक, महिला हेल्प डेस्क समेत सभी विभागों का निरीक्षण किया और कमियों को शीघ्र दूर करने को कहा। इस दौरान नवनिर्मित मालखाने का उद्घाटन भी किया गया। निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी मधुबन, प्रभारी निरीक्षक मधुबन व समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASHAKIL AHMAD
Nov 07, 2025 13:56:30
Agra, Uttar Pradesh:आगरा में रिश्वत के आरोप: जूते मांगने वाले 2 सिपाहियों को पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। सिपाहियों ने केस से नाम हटाने के लिए दुकानदार से रिश्वत की मांग की थी। दुकानदार ने जब पुलिसकर्मियों से पैसे न होने की बात कही तो पुलिसकर्मियों ने कहा- कोई बात नहीं अगर पैसे नहीं है तो जूते ही दे दो। दोनों सिपाही दुकानदार से 4 जोड़ी ब्रांडेड जूते लेकर चले गए। सिपाहियों की ये करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार ने कमिश्नर के हेल्पलाइन नंबर पर सिपाहियों की शिकायत की। कमिश्नर ने जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही कौशल और विश्वनाथ को सस्पेंड कर दिया। ये दोनों एसीपी ऑफिस में तैनात थे। इधर, एसीपी लोहामंडी थाने में तैनात सिपाही प्रतीक कुमार को भी सस्पेंड किया गया। उसने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई का डर दिखाकर एक व्यक्ति से पैसे मांगे थे। इसके अलावा 4 दरोगा और 5 सिपाहियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं। इनमें ज्यादातर मामले रिश्वत से जुड़े हैं। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार द्वारा भ्रस्टाचार के खिलाफ की गई इस कर्रावाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार द्वारा भ्रस्टाचार की शिकायत के लिए जारी किए नंबर 7839860813 पर तमाम शिकायत आ रही हैं। इस शिकायतों को गंभीरता से लेने के बाद पुलिसकर्मियों पर कर्रावाई हो रही है। ताकि बेहतर और ईमानदार पुलिस की मिसाल पेश की जा सके।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 07, 2025 13:56:00
Katni, Madhya Pradesh:कटनी में किराए पर दे दी सड़क, जज बोले- हाईकोर्ट आकर कलेक्टर और ठेकेदार दें जवाब कटनी जिले में बरही तहसील की एक सार्वजनिक सड़क को खनन ठेकेदार को किराए पर दे दिया गया. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए कटनी के कलेक्टर आशीष तिवारी और ठेकेदार तिलकराज ग्रोवर को 10 नवंबर को अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जवाब देने के आदेश दिए हैं. जनहित याचिका कटनी जिले के बरही तहसील के रहने वाले संदीप जायसवाल और दो अन्य लोगों ने दायर की थी. याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि जिला प्रशासन ने राजनीतिक दबाव में आकर बरही तहसील के कन्नौर गांव स्थित खसरा नंबर 861 की लगभग 65 हेक्टेयर भूमि को मात्र 300 रुपये सालाना किराये पर खनन मलबा डंप करने के लिए ठेकेदार को दे दिया है. यह भूमि वास्तव में एक कच्ची सड़क के रूप में इस्तेमाल होती रही है. इसका इस्तेमाल सालों से कन्नौर, बिचपुरा और करौंदी खुर्द गांव के लोग करते आए हैं. राजस्व अभिलेखों में भी यह जमीन रास्ता के रूप में दर्ज है. प्रशासन ने मनमाने तरीके से इस सड़क को डंपिंग साइट में बदलने का प्रयास किया गया, जिससे केवल गांव वालों की आवाजाही बाधित हुई है. इससे गांव वालों में प्रशासन को लेकर भारी विरोध है. इस बारे में कलेक्टर को लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित पक्ष को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. कोर्ट के आदेश के बाद भी फेंका जा रहा था मलबा मुख्य न्यायाधीश संजय सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए सड़क पर खनन अवशेष डालने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगा दी. याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अर्पण जे. पवार और अधिवक्ता अक्षत अरजरिया ने दलील दी कि अदालत के पूर्व आदेश के बावजूद विवादित स्थल पर लगातार मलबा फेंका जा रहा है. इस पर न्यायालय ने कठोर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन हुआ है, तो यह गंभीर अवमानना का मामला बनता है. कलेक्टर और ठेकेदार को कोर्ट बुलाया गया कोर्ट ने स्पष्ट किया कि गांव वालों की सुविधा के लिए बनी सार्वजनिक सड़क को किसी भी निजी कंपनी या व्यक्ति के हित में नहीं दिया जा सकता. प्रशासनिक अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे जनता की संपत्ति की रक्षा करें, न कि उसे राजनीतिक प्रभाव में आकर सौंप दें. अब इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी, जिसमें कलेक्टर और ठेकेदार को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखना होगा. वहीं गांव वालों को फिलहाल राहत मिली है, क्योंकि सड़क पर डंपिंग कार्य पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. कटनी के जिला कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया है कि इस पूरे मामले में प्रशासन अपना पक्ष हाई कोर्ट के समक्ष रखेगा.
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 07, 2025 13:55:23
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 07, 2025 13:55:08
Datia, Madhya Pradesh:कांग्रेस कर रही वोट चोरी, युवा कांग्रेस के निर्वाचन के बाद युवा नेताओं ने लगाया आरोप. दतिया में आज युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। आपको बता दे कि वह कांग्रेस का पूरे प्रदेश में निर्वाचन वोट प्रक्रिया के तहत हुआ है इसके परिणाम भी आ चुके हैं। युवक कांग्रेस प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह फौजी ने प्रेस वार्ता लेकर बताया युवक कांग्रेस का निर्वाचन ऊपर बैठे नेताओं के इशारे पर हुआ है। हमारे द्वारा नए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की सदस्यता दिलवाई जिस पर खर्च भी हुआ है एक वोट लगभग 132 रुपए का पड़ता है हमारे वोट भी ज्यादा थे लेकिन निर्वाचन के बाद दूसरे को निर्वाचित घोषित कर दिया गया है ऐसा ही आरोप इंदरगढ़ ब्लॉक अल्ताफ खान भी लगाया है। बताया कि मेरे द्वारा जीते हुए प्रत्याशी से अधिक सदस्य बनाए गए थे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा यदि कांग्रेस में ही वोट चोरी की परंपरा बनी तो हम दूसरी पार्टी पर कैसे आरोप लगा सकते हैं।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 07, 2025 13:54:56
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर शहर की तिघरा पुलिस ने हवाई फायर करने वाले मुरैना के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बोलेरो जीप एक कट्टा चार जिंदा राउंड और लाठी आदि बरामद किए हैं। पता चला है कि नरेश सिंह गुर्जर लखनपुर से आरोपियों का विवाद चल रहा है। गुरुवार के दिन दोपहर में जब वह अपने भाई के साथ खेत में गाय भैंस चरा रहा था तभी रेंडाकी के रहने वाले नरेंद्र, दिलीप, तहसीलदार आदि ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। किसी तरह नरेश आदि बच गए। तिघरा पुलिस ने इस मामले में मुरैना के बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को पता चला कि एक आरोपी बोलोरो गाड़ी से लखनपुर होते हुए जौरा की तरफ भागने की फिराक में है। इस पर तिघरा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 07, 2025 13:54:21
Raebareli, Uttar Pradesh:कटंगी शहर में हाके दम्पति रमेश हांके और पत्नी पुष्पकला हांके की हत्या की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। 05 नवंबर की रात अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी और 06 नवंबर को शव मिलने के बाद 24 घंटे के भीतर ભाइ-भतीजे दुलीचंद्र हांके और नाती सचिन हांके को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही मानकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने कर्ज के बोझ और पैसे के लालच से चोरी-हत्या की योजना बताई। पुलिस ने घर के भीतर के दरवाजों-खिड़कियों में तोड़फोड़ के संकेत नहीं पाए, पर ग्राम सुकली की पोल्टीफार्म को भी देखा गया। आरोपियों ने बतौर योजना 05 नवंबर की रात्रि लगभग 11:30 बजे मृतक रमेश हांके को बाहर बुलवाया और चूंकि वे पंचर देखने गए, घर में घुसकर पुष्पकला हांके की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद रमेश हांके भी उसी हथियार से हत्या कर दी गई, और फिर आलमारी से ज्वेलरी व नकदी समेत लगभग 10 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए। गिरफ्तारी के साथ घटना को अंजाम देने वालों के خلاف धारा के अनुसार जांच आगे बढ़ रही है।
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 07, 2025 13:54:07
Muju, Jeonbuk State:एंकर । जम्मूकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चश्मदीद नज़ाकत अली इन दिनों चिरमिरी पहुंचे हुए हैं। नज़ाकत ठंड के मौसम में बीते पन्द्रह सालों से छत्तीसगढ़ के चिरमिरी आकर कश्मीरी गर्म कपड़ों का व्यापार करते है और कश्मीर में टूरिज्म का काम करते हैं।zee News से बातचीत के दौरान नज़ाकत अली ने बताया कि जिस दौरान पहलगाम में आतंकी हमला हुआ उस दौरान वो मौके पर मौजूद थे। तभी घात लगाये आतंकियों ने अचानक शैलानियों पर हमला कर दिया । इस दौरान नज़ाकत अली के भाई सहित कई भारतीयों की मौत हो गई, जबकि नज़ाकत अपने जान की परवाह किये बगैर चिरमिरी से गये चार परिवार के ग्यारह शैलानियों की जान बचाने में सफल रहे। आपको बता दे कि चिरमिरी के रहने वाले लक्की परासर, अरविंद अग्रवाल, शिवांस जैन और हैप्पी वधावन नामक सैलानी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ काश्मीर घूमने गए थे । बाइस अप्रैल को जहा बेसरनबेली में घूमने के दौरान आतंकी हमला हुआ जहा से नजाकत भाई की मदद से निकलकर सुरक्षित अपने घर पहुँचे ।आज भी उस घटना को याद कर ये सिहर उठते है । जान बचाने वाले नजाकत अली के चिरमिरी आने पर यहां इनका स्वागत हुआ । वही लक्की परासर ने बताया कि उस पल को याद करते हैं तो सहन जाते हैं, और कभी-कभी तो सपने भी वाह पल दिखता है। आज हमें बहुत खुशी हुई हम सबके बीच में नजाकत अली मौजूद है।अरविंद अग्रवाल ने बताया कि जब घटना हुई उसे वक्त मेरी बच्ची पत्नी हम लोगों से काफी दूर थी नजाकत ने बच्ची को अपनी बच्ची बताया और उसकी जान बचाई। बाइट - 1 नजाकत अली (सर पर टोपी) बाइट - लक्की परासर बाइट - अरविंद अग्रवाल
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 07, 2025 13:53:47
Patna, Bihar:राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाने पर मनोज तिवारी ने कहा झारखंड में क्यों नहीं हुआ यह राहुल गांधी इस समय फ्रस्ट्रेशन के चरम सीमा पर है राहुल गांधी का देश का हर व्यक्ति मजाक बना रहा है प्रियंका गांधी बिहार में आकर भाषण दे रही है भ्रष्टाचार पर जबकि प्रियंका गांधी का ससुराल से लेकर मायके तक भ्रष्टाचार में बेल पर है छठ को ड्रामा करने वाला कांग्रेस पार्टी है राहुल गांधी बहुत जल्द ही पागल होकर देश के किसी गली मोहल्ले में अपना सर पटक कर सर फोड़ते हुए नजर आएंगे तो आश्चर्य की बात नहीं होगी. राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान भाजपा आरएसएस वंदे भारत या राष्ट्रगान नहीं गाती है दिखावा सिर्फ करती है इस पर मनोज तिवारी ने आज अपने कटिहार के चुनावी सभा में बंदे भारत जीत के गाने और बजाने का दृश्य दिखाया जिसमें सभी लोग गीत के समय गीत गा रहे थे वंदे मातरम बीजेपी गति भी है और वंदे मातरम की भाव भी बताती है जो भारत को माता ना समझ कर सोनिया गांधी की जय बोलते हैं वह वंदे मातरम क्या समझेगे. रवि किशन बीजेपी सांसद और तेज प्रताप यादव के एक साथ के तस्वीर पर कहा एयरपोर्ट से निकलते समय हम लोग कई बार पक्ष और विपक्ष के लोग मिलते हैं खेसारी से भी मेरी मुलाकात हुई है और मैंने उसको आशीर्वाद दिया. तेज प्रताप यादव के साथ जो उनके परिवार के लोगों ने किया है उसके लिए मेरी सहानुभूति है राबड़ी देवी का स्नेह झलक रहा है मगर तेज प्रताप यादव और तेजस्वी का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ कड़वाहट दिख रहे हैं तेजस्वी अपने घर के भाई को नहीं संभाल सकते तो बिहार को क्या संभालेंगे तेज प्रताप के की बात को सुनकर मेरा मन भी दुखी हो जाता है इसके साथ अत्याचार और नाइंसाफी हुई है बीजेपी के साथ तेज प्रताप यादव भविष्य में मिल सकते हैं इस पर कहा बीजेपी के साथ सभी लोग मिल सकते हैं जिसके मन में सबका साथ सबका विकास माथे पर तिलक है.
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 07, 2025 13:52:51
Jasa, Bihar:पटेल कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा — कैमूर की धरती विकास की गवाह बने, राजद-कांग्रेस के जंगलराज से सतर्क रहें, NDA से ही बिहार सुरक्षित। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में NDA को ज़बरदस्त समर्थन मिला है, अब कैमूर और रोहतास की बारी है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि चुनाव शुरू होते ही राजद और कांग्रेस वाले “फूल के गुब्बारा” हो गए थे, लेकिन पहले चरण के बाद उनका “गुब्बारा फूट गया।” उन्होंने कहा कि राजद युवाओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिहार का नौजवान सब समझता है। मोदी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि राजद के चुनावी गीत ही बताते हैं कि वे सत्ता में आकर “रंगदारी और अपहरण” का पुराना धंधा शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि NDA ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास के रास्ते पर लाया। पहले जहां माओवादी आतंक का खौफ था, अब वहां पर्यटक आते हैं। करकट गढ़ वाटरफॉल जैसे इलाकों में शांति और पर्यटन दोनों लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के निवेशक अब बिहार में पूंजी लगाने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें “लालटेन और पंजा” से दूर रखना जरूरी है। मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राम मंदिर पर गर्व नहीं होता, छठी मैया की पूजा को “ड्रामा” कहते हैं। उन्होंने अपील कीया कि जो छठी मैया का अपमान करे, उन्हें 11 नवंबर को वोट से सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि NDA सरकार गरीबों को मुफ्त अनाज और इलाज देती है, जबकि कांग्रेस-राजद इसे “घुसपैठियों” को देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि NDA सरकार विकास, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी है — “जंगलराज नहीं, जनकल्याण चाहिए।”
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 07, 2025 13:52:17
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में फिर बुलडोजर एक्शन, मुख्य मार्ग के अतिक्रमण हटाना शुरू, डीएम ने कहा मैं खुद करूंगा मॉनिटरिंग.. दमोह में बड़ी समस्या के रूप में जाने जाने वाला अतिक्रमण आम लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है तो अब बारिश और त्योहारी सीजन खत्म होते ही एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर तैयार हो गया है और नगर पालिका के साथ राजस्व की टीम सड़कों पर दिखाई देने लगी है। आधिकारिक रूप से एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है और इस बार पहले दौर में इन दुकानदारों को निशाना बनाया गया है जो अपनी दुकानों के सामने कब्जा किए हुए हैं। आज दोपहर बाद शुरू हुई मुहिम में बस स्टैंड चौक से कोآپरेटिव बैंक चौराहा और तहसील मैदान के सामने अतिक्रमण हटाए गए हैं तो कुछ दुकानदारों का कीमती सामान भी जब्त किया गया है, इतना ही नहीं नगर पालिका ने इन दुकानदारों का चालान भी किया है। सीएमओ के मुताबिक दुकानदारों की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वहीं अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन भी सख्त है, कलेक्टर ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की वह खुद मॉनिटरिंग करेंगे।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 07, 2025 13:51:59
Delhi, Delhi:बीजेपी विधायक अनिल गोयल का कहना है पिछले साल के मुक़ाबले इस बार प्रदूषण की स्थिति कम है सरकार काम कर रही है विपक्ष सरकार पर झूठे आरोप लगा रहा है AQI के आकड़ो से कोई छेड़खानी नहीं हुई है जब इनकी सरकार थी तो तब भी आंकड़े यही से आते थे डॉक्टर अनिल गोयल बीजेपी विधायक TT प्रदूषण पिछले साल देखें और इस साल देखें बहुत ज्यादा फर्क है, इन दिनों में मरीज की संख्या बढ़ जाती थी लेकिन अब नहीं है सड़कों पर छिड़काव हो रहा है, ओपन बर्निंग नहीं हो रही एंटी स्मॉग गन लगी हुई है ग्रेप 2 सख्ती से लागू है 2003 में बीजिंग में यही हाल था उन्होंने 5 साल में उन्होंने किया अगले चार-पाँच साल में प्रदूषण खत्म हो जाएगा और जल प्रदूषण भी खत्म हो जाएगा जब उनकी सरकार थी तब भी यही डाटा यही से आता था केंद्र सरकार की एजेंसियां हैं, जनता को कैसा महसूस हो रहा है सबसे ज्यादा इस पर डिपेंड है विजिबिलिटी अब बेहतर है आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की पुरानी आदत है, 9 महीने हुए हैं अभी 3 साल में यमुना पर क्रूज़ चलेगा, आने वाले समय में दिल्ली का भविष्य पर्यावरण के मामले में बहुत अच्छा है बेहतर हवा और बेहतर पानी मिलेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top