Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau275101

मऊ में पोखरी विवाद के चलते हुई मारपीट, 6 घायल, 5 पर मुकदमा दर्ज

Jul 05, 2024 05:59:08
Mau, Uttar Pradesh

मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना में तिलसवां गांव की सार्वजनिक पोखरी पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। आपको बता दें कि मंगलवार सुबह हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। साथ ही यह विवाद राजीव सिंह और सुदर्शन सिंह के बीच लंबे समय से चल रहा था। वहीं पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kishore
Nov 23, 2025 14:45:11
0
comment0
Report
Nov 23, 2025 14:38:49
104
comment0
Report
Nov 23, 2025 14:37:58
57
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 23, 2025 14:36:27
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर में बस्तर पुलिस को नशीले पदार्थों के तस्करी मामले में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बोधघाट थाने की पुलिस ने दो आरोपियों से तकरीबन 10 किलोग्राम 400 ग्राम गांजा तेल/हशीश तेल बरामद किया, जिसकी कीमत 1 करोड़ 29 लाख 95 हजार रुपए आंकी गई है, आरोपी सीताराम कुलदीप और रामचंद्र माड़ी दुपहिया वाहन के जरिए गांजा तेल को तस्करी करने में लगे हुए थे, दोनों आरोपी उड़ीसा राज्य के कोरापुट जिले के निवासी है, गीदम नांका सरगीपाल रोड रेलवे साइडिंग के पास से आरोपियों को पकड़ा गया, पुलिस के अनुसार आरोपी मलकागिरी उड़िसा से यह गांजा तेल लेकर दरभा केशलूर होते हुए हैदराबाद जा रहे थे हैदराबाद के बाद आरोपी गांजा तेल की सप्लाई मुंबई और पुणे जैसे शहरों में करने वाले थे, फिलहाल पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
24
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Nov 23, 2025 14:36:09
67
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 23, 2025 14:35:47
Rewari, Haryana:एसडीएम को मंच से फटकार लगाने वाले केंद्रीय मंत्री खुद भूल गए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य... सरदार पटेल की 150वीं जयंती के कार्यक्रम में "स्टेचू ऑफ़ यूनिटी" की जगह "स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी" का अनेक बार दोहराया नाम.... जबकि स्पीच में एसडीएम ने लिया था विधायक का सही नाम...... बोले; 26 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक गुजरात में एकत्रित होंगे लोग और "स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी"तक करेंगे मार्च..... देश को इकट्ठा रखने के लिए मार्च ऑफ यूनिटी का दिया गया है नाम ..... सभी वर्ग और मजहब के लोग होंगे इसमें शामिल...... फिर से दोहराते हुए कहा; आने वाले समय में एकता का प्रतीक 6 तारीख को स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी में देगा दिखाई..... बोले देश की उन्नति में जवाहरलाल नेहरू हुए सरदार वल्लभभाई पटेल का बराबर था योगदान.... उसे समय यह दोनों नहीं होते तो आज देश की जो स्थिति है वह नहीं होती प्रजातंत्र भी नहीं होता..... नेहरू को कांग्रेस ने चढ़ाया और नेहरू थे भी चढ़ाने लायक.... कांग्रेस की सरकार में सरदार के योगदान को आंका गया कम... हमारी सरकार और हमारे प्रधानमंत्री समझते हैं सरदार वल्लभ भाई के साथ हुआ कांग्रेस पार्टी के समय में अन्याय..... फिर से दोहराते हुए बोले; उसी को सही दिशा में लाने के लिए "स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी" का करवाया निर्माण और करवा रहे मार्च।
41
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 23, 2025 14:31:23
55
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 23, 2025 14:31:09
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी ज़िले से ममता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। एक माँ ने अपनी ही मनबुद्धि 12 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। शक से बचने के लिए पहले झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन पुलिस की पूछताछ में सच सामने आ गया। पुलिस अब नदी में बच्ची की लाश तलाश रही है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के हर्रायपुर गांव में हत्या की ये वारदात हर किसी को हैरान कर रही है। 12 साल की मनबुद्धि बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी माँ मीना देवी ने ही दर्ज कराई थी। मीना ने पुलिस को बताया कि वह झाड़-फूंक कराने कंजापर गांव गई थी, और लौटकर देखा तो बेटी गायब थी। लेकिन पुलिस की तफ्तीश में मीना देवी की कहानी झूठी निकली। कंजापर गांव में जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मीना देवी वहां गई ही नहीं थी। इसके बाद 경찰 को उसकी बातों पर शक हुआ। कड़ी पूछताछ में मीना देवी टूट गई, और उसने अपने गुनाह का इक़रार कर लिया है। आरोप है कि बच्ची अक्सर उससे झगड़ा करती थी, जिससे परेशान होकर मीना ने उसे महिला पुल पर ले जाकर यमुना नदी में धक्का दे दिया। फिलहाल सरायअकिल पुलिस यमुना नदी में किशोरी की लाश तलाश रही है। मामले में पुलिस ने मीना देवी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
45
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 23, 2025 14:30:20
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर नसीराबाद हाईवे पर कार दुर्घटना में एक की मौत चार घायल नसीराबाद के नेशनल हाइवे 48 स्थित ग्राम झड़वासा के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार एक युवक की मृत्यु हो गई और 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल युवको को हाइवे एंबुलैंस और 108 एंबुलैंस द्वारा राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बाड़ी निम्बाहेड़ा निवासी आकाश सोलंकी, सुनील, प्रतापगढ़ निवासी विनोद गुर्जर, बाड़ी निवासी नरेश और अर्जुन शादी समारोह में भाग लेकर अलवर से वापिस लौट रहे थे। हाइवे स्थित झड़वासा के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर दुर्घाग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार सभी पांचों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राजकीय अस्पताल नसीराबाद पंहुचाया गया। जहां उपचार के दौरान आकाश सोलंकी की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में घायल सुनील, विनोद गुर्जर, नरेश और अर्जुन को प्राथमिक उपचार देकर अजमेर रैफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। जिसका परिजनों के आने के बाद सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
28
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 23, 2025 14:19:02
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, दिग्विजय सिंह ने चुनावी तैयारियों पर की खुलकर बात इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एसआईआर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस लंबे समय तक “सोई हुई” थी, जबकि भाजपा पूरी तरह सक्रिय थी, लेकिन राहुल गांधी ने कांग्रेस को फिर से जगा दिया है। उन्होंने कहा कि छह महीने पहले तक 90% कांग्रेस नेताओं को बीएलओ एजेंट और बूथ लेवल एजेंट के बीच का अंतर तक पता नहीं था, जबकि भाजपा के पास हर तरह की बूथ जानकारी मौजूद है। दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर अपनी तैयारी मजबूत करें, क्योंकि भाजपा बूथ एजेंटों को प्रलोभन देने में पीछे नहीं हटती। उन्होंने कहा कि “यह जनता का पैसा है, जिससे भाजपा खरीद-फरोख्त कर रही है।” उन्होंने आर्थिक मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि 2014 में डॉलर के मुकाबले रुपया 90 के आसपास था और अब तो 100 की ओर बढ़ रहा है, यह आर्थिक कुशासन का परिणाम है। मंच से उन्होंने अपने स्वागत को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि किसी भी पोस्टर या बैनर पर उनका फोटो न लगाया जाए, न ही बैंड-बाजा और पटाखों के साथ उनका स्वागत किया जाए। उन्होंने कहा कि “22 साल विपक्ष में हैं, लड़ाई गंभीर है, दिखावे में समय बर्बाद न करें।” उन्होंने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां नेता बेधड़क अपनी बात कहते हैं, जबकि भारत में विरोध करने वालों को नोटिस भेज दिए जाते हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में हैं और 26 नवंबर संविधान दिवस पर कांग्रेस को बड़े पैमाने पर आंदोलन करना चाहिए।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं और गैर-भाजपा वोटरों से सीधे संवाद बनाएं और चार प्रतिशत वोट का शिफ्ट सुनिश्चित करें, तभी 2028 में सरकार बनाना संभव होगा। उन्होंने कहा, “घर-घर जाओ, लोगों की समस्याएँ समझो, विपक्ष की जिम्मेदारी निभाओ।”
186
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Nov 23, 2025 14:18:16
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक सोसाइटी के फ्लैट से भारी मात्रा में अवैध बीयर बरामद की है। रविवार को हुई इस छापेमारी में 21 पेटी बीयर जब्त की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी के टावर डी-2 स्थित फ्लैट नंबर 1704 में की गई। पुलिस को सोसाइटी की सिक्योरिटी टीम से सूचना मिली थी कि इस फ्लैट में अवैध शराब रखी हुई है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और विशेष मलिक, विनायक तथा मौ. असरार अली नामक तीन आरोपियों को धर दबोचा。 गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से कुल 21 पेटी बीयर (504 कैन KIBBA4 ब्रांड की) और एक महिंद्रा पिक-अप गाड़ी बरामद की गई है। विशेष मलिक इस फ्लैट में किराए पर रहता था。 पुछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे इवेंट का काम करते हैं। शादी-पार्टियों में इस्तेमाल होने के बाद बची हुई बीयर को वे दिल्ली से पिक-अप वाहन में लादकर ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर ले आते थे। बाद में इस बीयर को जान-पहचान वाले लोगों को सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे。 फिलहाल, तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और आबकारी विभाग मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।
116
comment0
Report
Advertisement
Back to top