Back
Chaliswan - प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
Chaliswan, Uttar Pradesh
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहाना में प्रेम प्रसंग के चलते ,छात्रा को प्रेमी ने धारदार हत्यार से कई बार वार करके घायल कर दिया, जिसमें छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हत्यार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। शहर के निकटवर्ती हलेड गांव में घरों में घुसे बरसाती पानी से आक्रोशित लोगों ने सरपंच पति और भाजपा नेता के साथ मारपीट कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा शहर के निकटवर्ती हलेड गांव में सरपंच पति बालू लाल आचार्य के साथ आकर्षित ग्रामीणों ने मारपीट कर दी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि भीलवाड़ा में बुधवार को करीब 9 इंच बारिश दर्ज की गई। एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने कई गांवों और शहर की कई कॉलोनी को जलमग्न कर दिया। इस बारिश में प्रशासनिक दावों की भी पोल खोल कर रख दी। ना शहर ना गांव हर जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं और नालियों के अटे पड़े होने के कारण बरसाती पानी घरों में घुस रहा है। हलेड गांव में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब स्थानीय सरपंच की लापरवाहियों के चलते गांव में सफाई व्यवस्था माकूल नहीं हो पाई और बरसात का पानी ग्रामीणों के घर में घुस आया शिकायतों के बाद जब सरपंच पति बालू लाल आचार्य ग्रामीणों के बीच पहुंचे तो तू में में देखते ही देखते मारपीट में बदल गई और आक्रोशित भीड़ ने सरपंच पति आचार्य के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
नोट वीडियो में गली गलौज है बिप करे।
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में नशा मेडिकल शॉप पर बिक रहा है खुला क्योंकि हम न्यू नहीं कह रहे हैं हम कह रहे हैं कि आप तस्वीरे देखे तस्वीरे कभी झूठ नहीं बोलती तस्वीरों में देख सकते हैं कुरुक्षेत्र में हर सड़क के किनारे भांग की पौधे ही पौधे नजर आते है युवा भांग का भी नशा जर रहे है नौजवान किस तरह से सुनसान जगह पर जाकर किस तरह से अपने शरीर के अंदर ड्रग्स ले रहे हैं कही न कहीं देखा जाए तो पुलिस अभियान चलाए हुए हैं नशे के ऊपर और नशे को रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक और स्कूल में जा जाकर बच्चों को समझ रही है लेकिन कहीं ना कहीं ऐसा भी है इन युवाओं को ऊपर कोई असर नहीं है और देखिए कहां से यह सीरीज लेकर आते है कहीं ना कहीं देखा जाए तो यह मेडिकल शॉप से लेकर आते हैं और सरकार के द्वारा ड्रग्स कंट्रोलर विभाग भी बनाया गया है जो की दवाइयां की शॉप को चेक करता है कहीं कोई नशे जैसी दवाई बिना परमिशन ते तो नहीं भेज रहे हैं लेकिन कुरुक्षेत्र में ऐसा लग रहा है कि ड्रग्स कंट्रोलर विभाग अपने ऑफिस में कुर्सी पे AC में ही बैठा रहता है कहीं भी धरातल पर नजर नहीं आता पुलिस छापेमारी करती है और नशा पकड़ भी रही है लेकिन कहीं ना कहीं जिस विभाग का जो काम है उसे अपनी जिम्मेदारी से करना चाहिए कुरुक्षेत्र में युवा नशे की दलदल में दस्ते जा रहे हैं तस्वीरे कभी झूठ नहीं बोलती अब तस्वीरों में देख सकते हैं युवा किस तरह से अपने शरीर की नसों में सिरिंज लगाकर नशा कर रहे हैं देखने वाली बात होगी कि आप ड्र्क्स कंट्रोलर विभाग ऐसी दवाइयां की शॉप पर क्या कार्रवाई करेंगे। जब इस बारे पुलिस सब इंस्पेक्टर अशोक वर्मा से बात की गई तो उसका यही कहना है कि पुलिस हर व्यक्ति को जागरुक कर रही है और नशे के ऊपर पूरे हरियाणा मुहिम भी चलाई हुई है में साइकिल पर चलता हु और नशे के प्रति जागरूक करता है स्कूलों में कॉलेजो में जाकर नुक्कड़ नाटक, नशे ऊपर करते है कॉलोनी सेक्टर हो इसका यही कहना है कि कहीं ना कहीं मां-बाप को भी अपने बच्चों पर ध्यान रखना पड़ेगा और ऐसी युवा है जो नशा करते हैं उनको पड़कर एक एलएनजीपी अस्पताल में इलाज भी करवाते हैं लेकिन फिर भी युवा नशे की दलदल में दस्ते जा रहे हैं ऐसे युवाओं से यही कहना चाहूंगा कि नशे से दूर रहे और अपना ध्यान
बाइट,,,, अशोक कुमार पुलिस सब इंस्पेक्टर
नॉट,,,, नशेड़ियों के चेहरे ब्लर कर ले
0
Share
Report
Hamirpur, Himachal Pradesh:
पुरानी रंजिश में डाक्टर पर लैब टैक्नीशियन को बांध में डूबाने का आरोप, पुलिस बोली - नहाने के दौरान डुबा, तलाश जारी।
ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में एक चौंकाने वाली और सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां तीन दिन पुराने विवाद की रंजिश में एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक को डॉक्टर और उसके साथियों पर बांध में डूबो कर मारने का आरोप लगा है।परिजनों का आरोप है कि पुराने विवाद के चलते डॉक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को बांध में फेंक दिया है जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई है l युवक की तलाश में देर रात से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है युवक सभी के साथ नहाने गया था जिस कारण डूबा गया है युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
V/O:-मामला मुस्करा कोतवाली क्षेत्र के मौदहा बांध का हैं जहां साथियों के साथ घूमने के लिए गया राठ क्षेत्र के अकौना गांव निवासी रोहित पाठक नहाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया जिसके डूबने की सूचना पहुँची पुलिस व दमकल टीम रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही वही सूचना पर पहुंचे परिजनों ने साथियों पर युवक को डूबो कर मारने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि तीन दिन पहले हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर कुलदीप से उसका विवाद हो गया था। बाद में डॉक्टर ने माफी भी मांगी, लेकिन शाम उसने रंजिशन रोहित को स्वामी ब्रह्मानंद सरसेड़ा बांध के पास बुलाया, जहां पहले से मौजूद डॉक्टर और उसके करीब आधा दर्जन साथियों ने युवक के साथ मारपीट की और उसे बांध में धक्का दे दिया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक पार्टी करने गया था जिस कारण वह नहाने गया और डूब गया। परिजनों की सूचना पर पहुची पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
BYTE:- कृष्णगोपाल (गायब युवक का भाई)
BYTE:- राजीव प्रताप सिंह (सीओ,हमीरपुर)
0
Share
Report
Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हरिद्वार
चार धाम यात्रा में सुरक्षित यात्रा को बताया प्राथमिकता
कावड़ यात्रा के लिए करेंगे समीक्षा बैठक
धामी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने अनेक कीर्तिमान स्थापित करें
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 3/7/2025
संभल । मुहर्रम के अलम के जुलूस को लेकर पालिका प्रशासन की बड़ी कार्यवाही ।
अलम के जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली सब्जी मंडी से 35 दुकानों को हटाया गया ।
पालिका की टीम ने जे सी वी की मदद से 3 घंटे में बड़ी कार्य वाही कर दुकानों को हटवाकर मिट्टी डालकर रास्ते को कराया समतल ।
मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर सब्जी मंडी में 5 दिन तक नहीं लगेंगी दुकानें .
5 दिन तक सब्जी मंडी में कारोबार बंद रहने से दुकानदार परेशान ।
संभल सदर कोतवाली इलाके का मामला ।
4 बाइट पीड़ित दुकानदार
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर मे हुई बारिश के बाद मानगो के ज्वाहरनगर स्थित उर्दू स्कूल की सूरत ही बिगाड़ कर रख दिया है, जंहा स्कूल मे गंदगी का अम्बार लग गया है, तो वंही स्कूल के सभी जगहों पर गंदगी और किचड़ से स्कूल के बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वंही नगर निगम की लापरवाही साफ देखने को मिल रहा है, जंहा बारिश अब बंद हो गईं है, फिर भी स्कूल मे साफ सफाई का काम नहीं शुरू हुआ है, जिससे स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है, वंही स्कूल मे गंदगी के कारण बच्चे स्कूल आने से कतरा रहें है, तो वंही स्कूल की प्रधानाध्यापक की माने तो कई बार मानगो नगर निगम को लिख कर भी दिया गया है, मगर अभी तक साफ सफाई का काम शुरू नहीं हुआ है, उन्होंने बताया कि गंदगी और स्कूल मे कीचड़ के कारण बच्चे स्कूल भी आना कम कर दिए है, देखना यह है कि स्कूल मे साफ सफाई कब तक होती है और कब जा कर स्कूल पूर्व की तरह शुरू होता है, यह आने वाला समय ही बताएगा।
बाईट.....
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
नौकरी की ललक में किस तरह महिलाएं और युवतियां फंस लाखों रुपया ठगी का शिकार हो रही है।इसकी बानगी आज हम आपको दिखायेंगे,की कैसे ठग घर में ही नौकरी का लालच दे 100 से ज्यादा महिलाओं और युवतियां का ठगी का शिकार बनाया है।जब लोगो को मामले की सच्चाई सामने नहीं आए इसके लिए ठग अपने सहयोगियों के साथ लोगो के बीच पक्की नौकरी के तौर पर सर्विस बुक तक महिलाओं को थमा दिया ताकि मामले की भनक ना लग सके।सरकारी नौकरी के नाम पर कैसे महिलाओं को झांसा देकर ठगी किया गया देखिए यह खास रिपोर्ट में।
VO 1 - नौकरी मिलने की आस में किसी ने खेत बेचकर किसी ने ब्याज पर रुपया लेकर तो किसी ने जेबर गिरवी रखकर रुपया दिया। जब महीनों तक सैलरी नहीं मिली तो महिलाओं को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआं और महिलाएं और युवतियां न्याय की गुहार लगाए जाने को लेकर अपने फर्जी कागजात लेकर शेखपुरा कलेक्ट्रेट पर पहुंच महिलाओं ने डीएम,एसपी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इन महिलाओं को ठग गिरोह के सदस्यों ने कन्या उत्थान योजना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर लिया। ठगों का जाल भी इस कदर पक्का कि इन महिलाओं को लगा कि सच में नौकरी ही लगी है। इसके लिए ठगो ने बकायदा कार्यालय खोलकर और सरकारी मुहर लगा सर्विस बुक देकर इन महिलाओं के साथ ठगी की गई है।इस संबंध में सदर प्रखंड के अवगिल गांव की विभा देवी ने खेत बेचकर एक लाख 75 हजार रुपया दिया। विभा देवी को ठग ने नाजिर के पद पर नौकरी देने का झांसा दिया था।
वाईट - विभा कुमारी - पीड़िता
VO 2 - जबकि पीड़ित महिला ने कहा कि नौकरी को लेकर घर के दो सदस्य 80 हजार और 60 हजार रुपया दिया।जबकि नौकरी के तौर पर सेवा पुस्तिका भी उपलब्ध कराया गया।जिसके बाद अब फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। पीड़िता ने इस संबंध में अधिकारी से पैसे वापसी की गुहार लगाया है।
वाईट - अंजू देवी - पीड़िता
VO 3 - वही कोरमा गांव की आशा देवी ने कहा कि अपनी नतनी को नौकरी के लिए करीब 3 लाख रुपया दिया।जिसके बाद ठग के द्वारा बरबीघा में ड्यूटी भी कराया गया ।जिसके बाद ना तो ड्यूटी का पैसा दिया और अब तीन लाख रुपया भी डूबने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंकज सिंह द्वारा जिले के विभिन्न गांव के करीब 50 से ज्यादा महिलाओं से करीब एक करोड़ से ज्यादा की ठगी किए जाने की बात कही। उन्होंने इस संबंध में वरीय अधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई के साथ गरीब का पैसे लौटाए जाने की गुहार लगाया है।
वाईट - आशा देवी - पीड़ित महिला कोरमा
जबकि इस संबंध में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि नौकरी के नाम ठगी किए जाने की जानकारी मिली है।इसको लेकर एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष को पहले से निर्देशित है कि ठगी के संबंधित महिला सहित अन्य लोग शिकायत लेकर आते है तो प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई किया जा सके।
वाईट - बलिराम कुमार चौधरी - एसपी शेखपुरा
F/VO - गौरतलब है कि ठग गांव की भोली भाली महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपया का ठगी कर अब भूमिगत हो गया है।जिसके बाद महिलाए अपने खेत जेवरात और कर्ज लेकर दिए पैसे के वापसी को लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने को मजबूर है।जरूरत है जिला प्रशासन भी महिलाओं के भावना को ध्यान में रखकर विशेष जांच टीम का गठन कर पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कर मामले का खुलासा करे ताकि ठग अन्य दूसरे महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी का शिकार नहीं बना सके।
0
Share
Report
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VIDEI PIC VIRAL VIDEO
0307ZBJ_BAGA_SNAKE_R
ANCHOR- ख़बर बगहा से है जहाँ रुक रुक क़र हो रहीं बरसात के बाद वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में जलभराव के कारण जीव जंतुओं का जंगल से बाहर निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। इनमें ज्यादातर जहरीले सांप रिहायशी इलाकों की ओर रुख़ अख्तियार क़र रहें हैं । कल औऱ आज़ में तीन किंग कोबरा औऱ अज़गर समेत कोबरा सांप रिहायशी क्षेत्रों में पाये गए हैं ।
बताया जा रहा है की बुधवार की देर रात गोरखपुर - बेतिया मुख्य सड़क NH 727 पर विशालकाय अज़गर देख गाड़ियों में ब्रेक लग गईं। कुछ देर तक यात्री सहम गए लेकिन अज़गर महाराज आराम से सड़क पार क़र गए तब जाकर लोगों ने राहत की सांस लेकर गाड़ी आगे बढ़ाये ।
VTR से सटे मदनपुर - पनियहवा मुख्य सड़क पार करते करीब 14 फिट के अज़गर सांप का लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल साइट्स पर ख़ूब लाइक किया जा रहा है ।
दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से बाहर निकलकर सड़क पर अचानक एक विशालकाय अज़गर पहुंच गया जो धीरे-धीरे रोड पार क़र रहा था। बुधवार की देर रात में इस मार्ग से गुजर रहें यात्रियों ने अज़गर को अपने कैंमरे में कैद क़र लिया जबकि बगहा 1 प्रखंड के तमकुही गाँव में कोबरा सांप निकलने से अफरा तफ़री मच गईं। रिहायशी इलाके में खतरनाक औऱ जहरीला गेहूअन सांप देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गईं, इसी दौरान कुछ लोग उसका वीडियो बनाकर वायरल क़र दिये। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने नटकर्मी के सहयोग से कोबरा का रेस्क्यू क़र वन विभाग को इसकी सूचना दी ।
बता दें की मानसून की बारिश के कारण VTR जंगल में पानी भर रहा है लिहाजा जंगल क्षेत्र से बाहर निकल रहें सांप अक़्सर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहें हैं। यहीं वज़ह है की वन विभाग प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने के साथ कहीं भी कोई वन्य जीव देखें जाने पर तत्काल वन विभाग की टीम को इसकी सूचना देने की अपील किया है ।
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
बीड़ी कंपनी के पार्क में काट दिए गए पेड़, वन विभाग ने की कार्यवाही...
एंकर/ दमोह शहर के बीचों बीच बीड़ी कम्पनी के पार्क में लगे पेड़ो को काटने का मामला सामने आया है और पेड़ काटने की शिकायत के बाद वन विभाग ने कार्यवाही की है। दरअसल जे पी टोबेको कंपनी के पार्क में बेशकीमती इमारती लकड़ी वाले पेड़ो को कंपनी द्वारा की कटवाया गया जिसकी शिकायत वन अमले को मिली तो टीम ने यहाँ छापा मारा और करीब दर्जन भर पेड़ काटे जाने के अवशेष यहाँ मिले है। फिलहाल वन अमले ने लकड़ी जब्त की है और जांच पड़ताल जारी है।
बाईट- अनिल अहिरवाल ( उड़नदस्ता प्रभारी वन मंडल दमोह)
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा गाहे बगाहे हो रही है। जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने निशांत कुमार के राजनीति में आने की तरफदारी की है। निशांत को लेकर कहा कि उन्हें पार्टी में आना चाहिए हम लोग मिलकर लाएंगे, अगर वो पार्टी में नहीं आएंगे तो भगदड़ मच जाएगा, कोई राजद में कोई भाजपा में कोई रालोसपा में जितना पार्टी है सब में चला जाएगा। आधे आधे नही , बाधे-बाधे कोने कोने जहां जिसको मन हो छलांग लगाकर चला जाएगा। निशांत का आना जरूरी है उनके आने से ही जदयू बरकरार रहेगा। जैसे नीतीश इंजीनियरिंग किया वैसे ही निशांत भी इंजीनियरिंग करके बैठे हैं। लोग कहता है गांजा पीते हैं, कहाँ गांजा पीते हैं कितना सुंदर बयान देते हैं सुलझे हुए हैं। नीतीश कुमार जो सरकार चला रहे हैं वह अकेले चला रहे हैं क्या उनके साथ बड़े-बड़े लोग हैं IAS हैं।
Byte - गोपाल मंडल, जदयू MLA
0
Share
Report