Back
यू.पी. में ट्रेन दुर्घटना में गई युवक की जान
Mau, Uttar Pradesh
यू.पी. में ट्रेन दुर्घटना में युवक की जान गई। परिवार जनों को सूचना मिलने के बाद मचा कोहराम। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही में जुटी है। यह घटना हलधर पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कि है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 10:02:35Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम में पहाड़ पर तलाब में बच्चे डूबने का मामला
गुरूवार को हुआ था हादसा,
लाइव वीडियो आया सामने, तलाब में कैसे डूबे बच्चे
आशीष, सुरजीत और देवेंद्र नाम के 3 बच्चों कि डूबने से हुई थी मौत
गुरूवार को पानी में डूबने से हुई बच्चों कि मौत
तीनों को तलाब से निकालते हुए का वीडियो आया सामने
0
Share
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowJul 12, 2025 10:01:28Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर नगर पालिका द्वारा किचन मार्केट के दुकानदारों के लिए 98 लाख रुपये में व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा कॉम्प्लेक्स की छत की ढलाई गुणवत्ताविहीन तरीके से की गई है, जिससे कॉम्प्लेक्स की छत ही झुक गई है। किचन मार्केट के दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि कॉम्प्लेक्स की छत की ढलाई में लो क्वालिटी का सीमेंट उपयोग किया गया है। इससे लगता है कि ठेकेदार और नगर पालिका के अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कांग्रेस के पार्षद विजय सलाम ने भी व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और कहा है कि नगर पालिका की सत्ता में आने के बाद भाजपा ने अपने भ्रष्टाचार का खेल खेलना शुरू कर दिया है।
*वन मंत्री का संरक्षण*
जी मीडिया से बात करते हुए पार्षद विजय सलाम ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेताओं को वन मंत्री केदार कश्यप का संरक्षण मिल रहा है, जिससे वे बेखौफ होकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इससे लगता है कि भाजपा के नेता और वन मंत्री के बीच मिलीभगत है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
*नगर पालिका के अधिकारियों की उदासीनता*
इस मामले पर नगर पालिका के सीएमओ कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं और फोन उठाने की जहमत तक नहीं कर रहे हैं। वार्ड पार्षद भी फोन नहीं उठा रहे हैं, जिससे लगता है कि वे इस मामले में कुछ छिपाना चाहते हैं।
*भ्रष्टाचार की जांच की मांग*
आमजन ने मांग की है कि इस मामले में जांच की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और नगर पालिका की ईमानदारी बहाल होगी। नारायणपुर नगर पालिका द्वारा किचन मार्केट के दुकानदारों के लिए व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इस निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। इससे लगता है कि नगर पालिका के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस मामले में जांच की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लग सके और नगर पालिका की ईमानदारी बहाल हो सके।
बाइट 01 दुकानदार चिकन मार्केट
बाइट 02 महिला दुकानदार चिकन मार्केट
पीटीसी निर्माणाधीन कांप्लेक्स में पार्षद के साथ
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 12, 2025 10:00:46Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल
राजगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हाल ही में करीब 13 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से हुए पुनर्विकसित. राजगढ़ रेलवे स्टेशन की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं. फुट ओवर ब्रिज के नीचे कोटा स्टोन धंस जाने से सुरक्षा को लेकर यात्रियों में डर का माहौल बन गया है.
गौरतलब है कि 22 मई 2025 को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने इस स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया था. इससे पहले रेलवे के गति शक्ति परियोजना के तहत इंजीनियरों द्वारा कई बार निरीक्षण भी किया गया था. इसके बावजूद प्लेटफॉर्म और ब्रिज के आस-पास की खामियां कार्य की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं. वही प्लेटफॉर्म पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे मिट्टी बैठने से कोटा स्टोन धंस गया व टीन शेड में पाईप में कचरा आने से पानी टपक रहा था. जिसकी शिकायत को लेकर जयपुर रेलवे के सहायक अभियन्ता आरबी मीना एवं एसएसई तेजपाल मौके पर पहुंचे. और निरीक्षण किया. जहां उन्होंने मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है.
0
Share
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowJul 12, 2025 10:00:34Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
फर्जी खाताधारकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,
म्युल खाता धारकों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज,
2 म्युल खाताधारकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
खाताधारक बैंक में खाता खोलकर दूसरों को देते थे किराये पर,
अपराधियों द्वारा किराए पर लिए खाते में किया जाता था अवैध राशि का लेन देन,
ठगी एवं अन्य अवैध लेन देन के लिए अपराधी करते थे किराए के खाते का इस्तेमाल,
अपराधियों द्वारा किराए पर लिए खाते के एवज में खाताधारकों को दिया जाता था नियत राशि,
बड़े म्युल खाताधारकों पर पुलिस रख रही है निगरानी,
पहले भी पुलिस पत्थलगांव, दुलदुला और कुनकुरी थाने में कर चुकी है म्युल खाताधारकों पर कार्रवाई,
जशपुर पुलिस की कार्रवाई।
बाइट - अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 10:00:27Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
बारिश से बान सुजारा बांध हुआ लबालब ,डेम के सभी 12 गेट खोले ,बाध के गेट खुलने से धसान नदी मे आई बाढ़ ,10 से 15 फुट तक धसान का जलस्तर बढने की संभावना,24 घंटे से बुंदेलखंड मे हो रही है लगातार बारिश ,बारिश की वजह से तीन दिन पहले भी बाध के खोले गयै थे आठ गेट ,बान सुजारा बांध के सभी 12 गेटों से 0.5 मीटर तक खोला गया है।इससे नदी में 660 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा गया है। निचले इलाको को किया गया सतर्क ,डेम के पास पुलिस हुई तैनात ।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 10:00:12Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे 24 घंटे हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया ,बारिश से नदी नाले उफान पर है जिससे पुलिस और प्रशासन भी चौकस हो गया नदी -नालो को चिन्नित करके पुलिस तैनात कर दी गई है ,रपटा या पुल के ऊपर से पानी वाले मार्ग किए गए बंद किये गये , अनाउंसमेंट कर किया जा रहा सतर्क किया जा रहा है ,बरसात की वजह शहरीय इलाको मे सड़को पर नदी बह रही है और लोग जान जोखिम लेकर निकलने को मजबूर है शहर के कई जगहो पर जलभराव की स्थिति बन गई है ,नगरपालिका की लापरवाही दिखाई दे रही है ,
बरसात के मौसम में जिले में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई नदी-नाले उफान पर हैं। छतरपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर जनसंपर्क के माध्यम से नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।,थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत कुलपहाड़ रोड, थाना सरवई क्षेत्र के ग्राम बिजासन के पास नाला, बहादुरपुर तिगेला के पास कुशयाल नदी का पुल, थाना बंसिया क्षेत्र अंतर्गत नेहरा जाने वाला मार्ग, थाना बमीठा की चौकी चंद्रनगर व राजगढ़ के बीच का नाला, थाना बड़ा मलहरा अंतर्गत बमनी घाट, थाना सटई के ग्राम कदवा, थाना खजुराहो, बमीठा, भगवा क्षेत्र अंतर्गत सहित कई अन्य स्थानों पर पुलों के ऊपर से जल प्रवाह हो रहा है या जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।प्रभावित सभी स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हैं।
सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस एवं प्रशासन टीम तैनात है।,आवश्यक संसाधनों के साथ बैरीगेट्स लगाए गए हैं।
ध्वनि यंत्रों (लाउडस्पीकर) के माध्यम से अनाउंसमेंट कर नागरिकों को सतर्क किया जा रहा है।जलमग्न मार्गों, रपटों व पुलों से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है।एसपी ने भी अपील करते हुये बरसात मे लौगो को बाढ जैसे क्षेत्रो से बचने की सलाह दी है।
बाईट -अगम जैन -,एसपी
0
Share
Report
MKMayank Kumar Kashyap
FollowJul 12, 2025 09:58:28Delhana, Uttar Pradesh:
सावन के प्रथम सोमवार पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित कावड़ियों का मार्ग सुगम बनाने हेतु पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार सहायक पुलिस उपायुक्त नीतू तथा सहायक पुलिस आयुक्त संजीव कुमार शर्मा द्वारा रोहनिया से भास्कर तालाब तथा भास्कर तालाब से मोढ़ैला तिराहा तक ई रिक्शा पर बैठ कर मार्ग का निरीक्षण किया डीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सांवरिया मार्ग को सुगम बनाने हेतु प्रत्येक सांवरिया मार्ग पर प्रत्येक मोड पर बैरियर लगाकर अन्य राहगीरों को डायवर्ट किया जाएगा जिससे न कावड़ियों को राह चलने में तकलीफ हो
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 12, 2025 09:58:24Korba, Chhattisgarh:
कटघोरा ब्लॉक के मदनपुर गाँव में 6 दिन से बिजली गुल होने से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्का जाम किया। आधा घंटे तक आवाजाही ठप रही। प्रशासन ने तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद बिजली बहाल हुई। कटघोरा पुलिस ने 12 लोगों पर मामला दर्ज किया। ग्रामीणों का कहना है, बिना जाम के भी समाधान संभव था।
0
Share
Report
ATAlok Tripathi
FollowJul 12, 2025 09:43:55Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर में सावन माह के प्रथम सोमवार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए एसपी डॉ. ईरज राजा ने शनिवार दोपहर 12 बजे भारी पुलिस बल और जिला प्रशासन के साथ शहर और अन्य तहसीलों के प्रमुख गंगा घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के तमाम इंतज़ामों की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए कि घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल, गोताखोर, बैरिकेडिंग और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
10
Share
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowJul 12, 2025 09:37:24Kondagaon, Chhattisgarh:
पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है रवीना गागरची पति धर्मवीर नेताम थाना सिहावा जिला धमतरी की निवासी हैं रवीना के पति मृतक धर्मवीर तमिलनाडु काम पर गया था और अचानक 27 जून 2025 को धर्मवीर का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मृतक की पत्नी रवीना को मिला
फिर क्या था यही से हत्या का स्क्रिप्ट लिखना शुरू हो गया अपने बीमार पति धर्मवीर को लाने के लिए अपने प्रेमी विदेश मरकाम जो की नवरंगपुर उड़ीसा का निवासी है उसे पूरी प्लानिंग के साथ भेजा गया
बीमार मृतक धर्मवीर को लाने गए विदेश मरकाम ने उसे पहले खूब शराब पिलाई ताकि उसे यह पता ना लग पाए कि उसे कहां ले जाया जा रहा है बीमार धर्मवीर को जिला धमतरी ना लाकर उड़ीसा लाया गया
जहां पर आरोपी ने धर्मवीर को मारने की पूरी तैयारी कर रखी थी यहां लाकर भी धर्मवीर को पहले शराब पिलाई गई जब वह खूब नशे में था तो उसके सर पर क्रिकेट बैट से लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी गई 100 की पहचान छुपाने और उसे जलाने के लिए 2 लीटर पेट्रोल भी खरीदा गया था यह पूरी वारदात को उड़ीसा के रायघर में अंजाम दिया गया उसे दौरान अत्यधिक बारिश होने की वजह से सबको जला नहीं पाया और सबको मजेदार के जंगल में छोड़ दिया गया इस पूरे वारदात में मृतक की पत्नी का लगातार संपर्क आरोपी के साथ बना हुआ था
इस बिच 30 जून 2025 को कोंडागांव जिले के ग्राम मगेदा जंगल उड़ीसा मार्ग पर एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध अवस्था पाए जाने की सूचना पर माकड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची मर्ग क़ायम किया गया प्रथम दृष्टिया पुलिस को मामला हत्त्या किया जाना प्रतीत हुआ
मामले पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर
एक विशेष जांच टीम गठित की गई। इस टीम ने जांच के विभिन्न पहलुओं को चिह्नित कर तकनीकी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जांच प्रारंभ की।
मृतक के द्वारा पहने हुए पैंट में से एक जली हुई पीले रंग का एंटी-रैबिस अस्पताल पर्ची मिला, जिसमें नाम “धर्मवीर, उम्र 33 वर्ष, निवासी नाथम“ अंकित था।
पुलिस को भी एक कड़ी की तलाश थी जो पुलिस को अस्पताल की पर्ची के रूप मे मिल गई थी
मृतक के पास मिले एंटी-रैबिस वैक्सीन शेड्यूल कार्ड के आधार पर तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से संपर्क किया गया जंहा से मृतक के मालिक की पहचान हुई पूछताछ करने पर बताया कि उसका स्वास्थ्य खराब होने से ईलाज हेतु अस्पताल भर्ती किये थे जिसे 27.जून.2025 को उसका मित्र विदेश मरकाम लेकर चला गया।
अब पुलिस को मृतक के परिजनों का पता मिल चूका था रवीना नागरची एवं परिजनों से सम्पर्क कर शव के फोटो को दिखाया गया जिसने धर्मवीर नेताम के रूप में अज्ञात शव की पहचान की।
पुलिस ने अपने जाँच पर मृतक का दोस्त विदेश मरकाम का मोबाईल सम्भावित घटना के समय में घटना स्थल पर होना पाया।
जिससे विदेश मरकाम की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई तथा विदेश मरकाम और रवीना के बीच अत्याधिक बातचीत होना पाया गया, जो कि संदिग्ध होने पर लगातार निगरानी में रखा गया। उनके मोबाईल डाटा का अवलोकन पर पाया गया कि घटना के पश्चात विदेश मरकाम के द्वारा लगातार अपना लोकेषन व मोबाईल नम्बर चेंज किया जा रहा था। इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि विदेश मरकाम तमिलनाडू से वापस कोण्डागांव की ओर आ रहा है तब थाना माकड़ी एवं सायबर टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर विदेश मरकाम को कोण्डागांव बस स्टैण्ड से पकड़ा गया एवं अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसकी और मृतक की पत्नी रवीना के बीच प्रेम संबंध थे तथा मृतक धर्मवीर के द्वारा लगातार अपनी पत्नी रवीना को इस बात को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित करता था। जिससे परेशान होकर दोनो ने मिलकर धर्मवीर को मारने का प्लान बनाया था।
आखिरकार पुलिस ने अनसुलझी हत्या मामले को सुलझा लिया है अब दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं
BYTE. S. P. Y.AKSHY KUMAR 4 FILE
WALK THROUGH
8
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 12, 2025 09:37:07Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- देशभर में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 16वें रोजगार मेले के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों में नवनियुक्त 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसी क्रम में धनबाद स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में भी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां 143 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। यह मेगा कार्यक्रम रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और युवाओं को सरकारी सेवाओं में जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल है। धनबाद के कार्यक्रम में केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ धनबाद सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, डीआरएम, और कई अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी उपस्थित थे। नव नियुक्त कर्मियों की नियुक्ति केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में की गई है, जिनमें प्रमुख रूप से रेलवे, डाक विभाग, राजस्व, सुरक्षा, और अन्य तकनीकी विभाग शामिल हैं। प्रधानमंत्री अपने संबोधन में रोजगार मेला युवाओं के सपनों को साकार करने का एक माध्यम है। सरकार देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।" गौरतलब है कि देशभर में 47 स्थानों पर एक साथ यह नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पहल प्रधानमंत्री के ‘रोजगार सृजन मिशन’ का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत लाखों युवाओं को सरकारी सेवा में अवसर दिए जा रहे हैं।
बाइट --- डॉ राजभूषण चौधरी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री
बाइट --- ढुल्लू महतो, सांसद धनबाद
बाइट --- राज सिन्हा, विधायक धनबाद
3
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 09:36:46Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
हांसपुर में नवनिर्मित महादेव मंदिर में 14 नर्मदेश्वर शिवलिंगों की प्रतिष्ठा,भव्य कलश यात्रा का भी हुआ आयोजन, डीजे व मंगलगीत के साथ निकाली गई यात्रा
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा,संतों की मौजूदगी में हुई प्राण प्रतिष्ठा
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के हांसपुर स्थित मां सती चामुंडा मंदिर प्रांगण में धार्मिक उल्लास के साथ नवनिर्मित महादेव मंदिर में 14 नर्मदेश्वर शिवलिंगों, शिव पंचायतन तथा पंचमुखी हनुमान प्रतिमा की प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर धार्मिक विधि-विधान से रुद्र यज्ञ व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातः 9 बजे ठाकुरजी के मंदिर हांसपुर से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ, जो गांव की मुख्य गलियों व ढाणियों से होती हुई सती माता मंदिर प्रांगण पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंगों व मूर्तियों की प्रतिष्ठा की गई। इस पुण्य अवसर पर कई संत-महात्माओं ने शिरकत की। बाबा सतगुरु ब्रह्मचारी आश्रम के महंत सुरेश दास जी (पृथ्वीपुरा), महंत रघुनाथ दास जी (दुल्हेपुरा), श्याम गिरी जी (जम्मू-कश्मीर), धर्मगिरि महाराज (बनारस) सहित अन्य संतों ने मंदिर पहुंचकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया और सेवा कार्यों में योगदान दिया। प्रतिष्ठा उपरांत पंगत प्रसादी (भंडारे) का आयोजन हुआ, जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। धार्मिक आयोजन के सफल संचालन से गांव में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
1
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 12, 2025 09:36:26Ambala, Haryana:
एंकर--दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर अंबाला मे आज तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई जिस कारण हाइवे पर गाड़ियों का काफी लम्बा जाम लग गया ! पुलिस ने मौके पर पहुँच कर यातायात को सुचारु किया ! इस एक्सीडेंट मे गनीमत ये रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ सिर्फ कारो का नुकसान हुआ हैं ! इस एक्सीडेंट का मुख्य कारण बेसहारा पशु हैं जो हाइवे पर घूम रहें थे और अचानक एक कार के सामने आ गए जिस कारण कार चालक ने ब्रेक लगाए लेकिन तभी पीछे से आ रही गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी फिर उसके पीछे से एक और कार टकरा गई !
वीओ--सड़क पर व शहर मे घूम रहें ये बेसहारा पशु अक्सर दुर्घटना का कारण बन जाते हैं जिसमे कभी कभी बहुत ही ज्यादा नुकसान हो जाता हैं, शहर के साथ साथ ये पशु हाइवे पर भी घूम रहें हैं और दुर्घटना का कारण बन रहें हैं लेकिन प्रशासन इसमें सुधार करने मे नाकाम साबित हो रहा हैं ! आज भी एक बेसहारा पशु कें कारण ही हाइवे पर एक दुर्घटना हो गई जिसमे एक के बाद एक तीन कारे टकरा गई जिससे गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन कारो को काफी नुकसान हुआ हैं ! दुर्घटनाग्रस्त कारो के चालको ने बताया कि उनकी गाड़ी के आगे अचानक एक पशु आ गया जिस कारण अचानक ब्रेक लगानी पड़ी लेकिन फिर पीछे से आ रही एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी लेकिन सिलसिला यही खत्म नहीं हुआ उसके पीछे एक और कार ने कार को टक्कर मारी जिस कारण तीन गाड़िया आपस मे टकरा गई ! कारण चालको ने कहा कि इसमें किसी का कोई कसूर नहीं हैं, उन्होंने बताया कि इसमें कार के अलावा जानी नुकसान नहीं हैं !
बाईट--01से 03--कार चालक !
वीओ--इस दुर्घटना के कारण काफी लम्बा जाम लग गया जिसे पुलिस ने मौके पर पहुँच कर सुचारु किया ! मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के शिवकुमार ने बताया कि अचानक गाय के गाड़ी के सामने आने के कारण ये दुर्घटना हुई हैं, उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना मे तीन कारे आपस मे टकराई हैं जिस कारण यातायात प्रभावित हुआ था लेकिन अब सुचारु रूप से यातायात चला दिया हैं ! उन्होंने कहा कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हैं !
बाईट--04 शिव कुमार--ट्रैफिक पुलिस !
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 12, 2025 09:36:14Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम जिले के सरसी गांव में विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़ की मौत अब एक गहरी रहस्य बनती जा रही है। जहां एक ओर खुद विधायक चिंतामणि मालवीय इस मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जता चुके हैं, वहीं अब कई संगठनों ने भी इस मामले में सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
शनिवार को अपने आक्रामक आंदोलन को लेकर चर्चित करनी सेना के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सरसी गांव पहुँचे। उन्होंने मृतक कन्हैयालाल धाकड़ के परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी ली। जीवन सिंह ने भी इस मौत को संदिग्ध बताते हुए इसे हत्या की साजिश करार दिया और पुलिस से निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
जीवन सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो करनी सेना उग्र आंदोलन करेगी। अब देखना होगा कि पुलिस इस प्रकरण को किस दिशा में ले जाती है और क्या कन्हैयालाल धाकड़ की मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी या ये मामला यूँ ही सवालों के घेरे में घिरा रहेगा।
बाइट – जीवन सिंह, (अध्यक्ष, करनी सेना
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 12, 2025 09:36:01CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।बीजेपी कार्यशाला अपडेट न्यूज
लोकेशन।नालन्दा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए को दो तिहाई से अधिक बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि "भगवान श्रीराम और माता सीता एनडीए की नैया पार लगाएंगे।"राजगीर में आयोजित भाजपा की प्रांत स्तरीय कार्यशाला के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा अच्छी बात है कि तेजस्वी यादव भगवान श्रीराम की शरण में जा रहे हैं। वह सनातनी हैं,और चुनाव के समय सभी अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता एनडीए के पक्ष में खड़ी है।" राजगीर में आयोजित इस कार्यशाला में दक्षिण बिहार के कुल 20 जिले के 102 विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। इसमें संगठन को मजबूत करने और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की गई।राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंह ने भी तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, "अगर तेजस्वी जी वास्तव में भगवान की शरण में जा रहे हैं, तो उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों और झूठे दावों से भी पीछे हट जाना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि "सिर्फ तेजस्वी ही नहीं, राहुल गांधी को भी भगवान श्रीराम की शरण में जाना चाहिए।"
बाइट।दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष
बाइट।ऋतु राज सिन्हा राष्ट्रीय मंत्री
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report