दबंगों का कहर, 25 लाख की मांगी रंगदारी , पथराव, गाड़ियां और जेसीबी के तोड़े शीशे,
पुलिस, राजस्व, नगर निगम की टीम के सामने हुआ बबाल,
थाना जैंत के अंतर्गत नगला रामताल में प्लाट की बाउंड्री करा रहे वीरेंद्र ने नामजदों पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और मजदूरों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि नामजदों ने निर्माणाधीन बाउंड्री को भी ढहा दिया।
नगला काशी निवासी वीरेंद्र कुमार अपने सुनरख बांगर क्षेत्र स्थित प्लाट की बाउंड्री करा रहे थे। तभी विजय प्रताप और दीपक आदि ने अपने करीब दो दर्जन साथियों के साथ मौके पर पहुंच गाली गलौज कर मारपीट कर दी।
इससे वहां दीवार निर्माण में लगे मजदूरों में दहशत फैल गयी।
मजदूर जान बचाने के लिए अपने औजार छोड़कर भाग गये।
नामजदों ने मौके पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर निर्माणाधीन बाउंड्री को गिरा दिया।
इस दौरान धमकी दी गई कि 25 लाख रुपये न दिये तो यहां कोई निर्माण नहीं होने दिया जायेगा।
पीड़ित का आरोप है कि उसकी जमीन को तहसील सदर और नगर निगम की टीम द्वारा नाप जोख कर कब्जा दिलाया गया है।
पुलिस ने पीड़ित वीरेंद्र कुमार की तहरीर पर विजय प्रताप, दीपक, शिवम, मुनेश, अंकेश सहित 12 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर विजय, दीपक, शिवम, मुनेश, अंकेश आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|