बांकेबिहारी मंदिर में NSG कमांडो की मॉकड्रिल आतंकी हमले से निपटने का किया अभ्यास
वृन्दावन में गृहमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर बुधवार देर रात NSG के कमांडोज ने मॉकड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। केंद्रीय गृहमंत्री के संभावित दौरे और सुरक्षा इनपुट्स के बीच हुई इस रिहर्सल से देर रात तक मंदिर परिसर छावनी में तब्दील रहा।
बुधवार देर रात करीब NSG की टीम बांकेबिहारी मंदिर पहुंची। श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के बाद कमांडोज ने मंदिर के प्रवेश और निकास द्वारों सहित आसपास की गलियों का बारीकी से निरीक्षण किया। देर रात मॉकड्रिल शुरू हुई, जिसमें आतंकी हमले जैसी स्थिति पैदा होने पर उससे निपटने, जवाबी कार्रवाई करने और भीड़ को सुरक्षित निकालने का जीवंत अभ्यास किया गया।
मॉकड्रिल के दौरान एक काल्पनिक आतंकी हमले का दृश्य तैयार किया गया, जिसमें चार लोगों को गोली लगने की स्थिति दिखाई गई। NSG कमांडोज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन गंभीर घायलों को स्ट्रेचर के जरिए एंबुलेंस तक पहुँचाया, जबकि एक घायल का प्राथमिक उपचार मंदिर परिसर के भीतर ही शुरू किया गया। इस दौरान दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस की टीमें भी मुस्तैद रहीं।
सूत्रों के मुताबिक आगामी दिनों में गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। इस मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य मंदिर की संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी भी आपातकालीन स्थिति के दौरान 'रिस्पॉन्स टाइम।को कम करना और सुरक्षा घेरे को अभेद्य बनाना है। देर रात तक चली इस कार्रवाई के दौरान मंदिर के आसपास के रास्तों पर आवाजाही रोक दी गई थी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|