Back
मथुराः भारत दर्शन को निकले बिहार के विनोद कुमार पहुंचे नंदगांव
Kosi Kalan, Kosikalan Rural, Uttar Pradesh
भारत के लोगों को जानने और भारत दर्शन को निकले बिहार समस्तीपुर के विनोद कुमार जैसे ही नंदगांव पहुंचे देखने वालों की भीड़ लग गई। विनोद कुमार ने बताया कि वह अनिश्चितकालीन भारत यात्रा पर निकला है और इसका उद्देश्य समस्त भारत के दर्शन और भारत के लोगों को जानना है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Delhi, Delhi:
दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में मां बेटे की हत्या जांच में जुटी पुलिस.
दिल्ली लाजपत नगर इलाके में मां बेटे की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। पूरे मामले की जांच में दक्षिण पूर्व जिले की पुलिस टीम जुटी हुई है। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय रुचिका के रूप में जबकि बेटे की पहचान 14 वर्षी कृष के रूप में बताया जा रहा है. बताया जा रहा है की पूरी वारदात को देर रात धारदार हथियार से अंजाम दिया गया है।पति के सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी हुईं हैं. 42 वर्षीय रुचिका की बॉडी बेडरूम में मिली है तो वही बेटे कृष का बॉडी बाथरूम में पाया गया हालांकि इस घटना के बाद घर से नौकर फरार था जिसके गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने कर ली है और पूछताछ में पता चला है कि वह मालकिन के दांत से नाराज था इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया लेकिन पुलिस गहन पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं इस पूरे घटना के बाद साउथ ईस्ट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया है कि बुधवार रात 9:43 पर पुलिस को सूचना मिली कि लाजपत नगर पार्ट 2 इलाके में मां और बेटे की हत्या हो गई है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है इसके बाद पुलिस को जानकारी मिलती है कि जब मृतिका के पति घर पहुंचते हैं और दरवाजा नहीं खुलता है तो वह घर का दरवाजा तोड़कर अंदर जाते हैं और वह देखते हैं कि चारों तरफ खून फैला हुआ है इसके बाद वह पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी देते हैं और पुलिस पहुंचती है तब पता चलता है कि घर का नौकर गायब है वही नौकर की गिरफ्तारी आज सुबह कर ली गई है उसका नाम मुकेश है और वह बिहार का रहने वाला है पूछताछ में नौकर ने बताया कि वह मालकिन के डांट से नाराज था इसके बाद वह इस वारदात को अंजाम देता है.
वॉक थ्रू
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
बरसात के आते ही जिले के कई इलाकों में जल जमाव और सड़क खराब होने की तस्वीर सामने आने लगती है। जिले के लगभग सभी हिस्सों में यह तस्वीर आम हो गई है।और कुछ ऐसी ही तस्वीर नवादा सदर प्रखंड के लोहरपुरा गांव मे देखने को मिल रही है जहां गांव जाने वाली प्रमुख सड़क जो है वह पूरी तरह से जर्जर है और कीचड़ से सना हुआ है। सड़क नहीं बनने के कारण पूरे रास्ते में मिट्टी होने के कारण बरसात में पूरा सड़क कीचड़मय हो गया है और ग्रामीणों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है।रोजाना इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं भी होती है। सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे महिलाएं एवं बुजुर्गों को होती है। क्योंकि चलने के लिए यह रोड बिल्कुल भी नहीं है। लोहरपुरा गांव के आसपास करीब 20 गांव से अधिक लोगों का इसी मार्ग से आगमन होता है। और यह मार्ग सकरी नदी तक जाता है। इसलिए इसका महत्व काफी ज्यादा है। मगर इसके नहीं बनने से ग्रामीण समेत आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है। बरसात के दिन में अक्सर वाहन यहां फस जाते हैं।ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई मगर किसी ने इस और अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है
स्थानीय मुखिया को भी इस रोड को बनाने को कहा गया, मगर उन्होंने अपने वित्तीय मजबूरी होने के कारण इसका वह निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीण सभी ओर से मायूस हो गए हैं। चुनाव के वक्त नेताओं ने इस सड़क को बनाने का वादा किया था
बाइट ग्रामीण
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद
झौर गांव में रात्रि चौपाल आज,
राजसमंद के आमेट पंचायत समिति अंतर्गत आती है ग्राम पंचायत झौर,
झौर में शाम 6 बजे से रात्रि चौपाल का होगा आयोजन,
जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी रहेंगे उपस्थित,
राजसमंद एडीएम नरेश बुनकर ने सभी अधिकारियों को निर्देश किए जारी,
राजसमंद।
राजसमंद जिले की आमेट पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत झौर में आज शाम 6 बजे से रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस चौपाल में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका त्वरित समाधान करना है। इस दौरान अधिकारी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे और आमजन की शिकायतें मौके पर ही दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि इस चौपाल को लेकर राजसमंद एडीएम नरेश बुनकर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कार्यक्रम में समय पर पहुंचने और गंभीरता से भाग लेने के लिए कहा है। चौपाल के माध्यम से शासन और प्रशासन की योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कावा खेड़ा चौकी के निकट नाले की दीवार टूटी होने के चलते एक सफाई कर्मचारी नाले में बह गया। आक्रोशित समाज के लोगों ने दोषी अधिकारी, कर्मचारियों पर कार्रवाई के साथ ही उचित मुआवजे की मांग को लेकर एमजी हॉस्पिटल मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत 52 वर्षीय शिवचरण गौरान कल बारिश के दौरान रोजमर्रा की तरह सब्जी मंडी से सब्जियां लेकर अपने घर की ओर लौट रहे थे, रास्ते में कावा खेड़ा चौकी के निकट नाले की दीवार टूटी हुई थी जहां बरसाती पानी भरा होने के चलते वह पैर फिसलने के कारण नाले में जा गिरे तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण बचाया नहीं जा सका। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अमले को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंचे कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका और एसडीआरएफ की टीम ने शिवचरण की तलाश शुरू की रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। इसके बाद गुरुवार को सुबह फिर से अभियान शुरू हुआ तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर कचरे के ढेर में फसी शिवचरण की लाश मिली। इसके बाद समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया और आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पार्षद शिव प्रकाश घावरी के नेतृत्व में एमजी हॉस्पिटल मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि कई बार नाले की दीवार टूटी होने की शिकायत नगर निगम और प्रशासन से की जा चुकी है, लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते शिवचरण को अपनी जान गंवानी पड़ी। आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा और दोषी अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। फिलहाल प्रदर्शन जारी है और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समझाइए के प्रयास कर रहे हैं।
बाइट - शिव प्रकाश घावरी, पार्षद
बाइट - छीतरमल गैंगेट, समाजसेवी
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
अंटाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही: प्रसूता को आधी रात बिना इलाज लौटाया
अंटाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार देर रात एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान गंभीर लापरवाही का सामना करना पड़ा। अस्पताल के कर्मचारियों ने महिला को भीतर लेने और जांच करने के बजाय, कथित तौर पर बाहर से ही आसींद ले जाने की सलाह दे दी, जिसके बाद परिजनों को 30 किलोमीटर दूर आसींद जाकर इलाज करवाना पड़ा।
अंटाली निवासी हेमराज रावणा राजपूत ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा देवी को मंगलवार रात करीब 11:30 बजे प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद वे उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंटाली ले गए। रावणा राजपूत के अनुसार, उन्होंने अस्पताल का दरवाजा खुलवाने के लिए कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से किसी ने गेट नहीं खोला। गंभीर स्थिति के बावजूद, कर्मचारियों ने बिना जांच और देखरेख के, अंदर से ही आवाज लगाकर उन्हें आसींद ले जाने को कहा।
बाइट - परिजन
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
21 वी सदी की ये तस्वीरें.....
ट्यूब खटाैले से जाेखिम भरा सफर....
6 ढाणियाें की 2 हजार आबादी 15 फीट गहरी नदी काे जोखिम उठाकर पार करने को मजबूर
धाैलपुर जिले में सैंपऊ उपखंड की ग्राम पंचायत नुनहेरा की 6 ढाणियाें की करीब 2 हजार आबादी के लिए बारिश का माैसम जाेखिम भरा।
यह ढाणियां पार्वती नदी के किनारे बसी हैं। नदी पर गढ़ी चटोला के पास बने एनीकट के कारण आरी, मढ़ैया, भूरा का पुरा, बघेलों का पुरा, महंत का अड्डा, पंछी का पुरा के आसपास जलभराव हाे जाता है।
यहां 15 से 20 फीट पानी रहता है, जिसमें हाेकर ग्रामीण निकटतम कस्बे तसीमाे पहुंचते हैं।
दूरी बचाने को लेकर जोखिम
इन ढाणियाें से नदी पार तसीमाें की दूरी करीब 800 मीटर है। अन्यथा ग्रामीणाें काे 6 किलाेमीटर घूमकर जाना पड़ता है
अपनी अपनी चारपाइयों के नीचे ट्यूब बांध कर बनाई जुगाड:
दूरी से बचाने के लिए ग्रामीण रिस्क लेकर नदी काे ट्यूब खटाैले से पार करते हैं। इसके लिए हर परिवार ने घरों में खाट/खटाैलाें के नीचे ट्यूब बांध रखे हैं इसके द्वारा नदी को पार करते है ये ग्रामीण
बाइट 1 छात्रा
बाइट 2 छात्रा
बांधा गया लोहे का तार
ग्रामीणों द्वारा खतरे से बचने के लिए नदी के दाेनाें पार के बीच दोनों साइडों पर लाेहे का मजबूत तार डाल/बांध के रखा है। जिससे इन ढाणियाें के पढ़ने वाले बच्चे, मरीज अाैर जरुरत का सामान खरीदने के लिए इन ट्यूब खटाैलाें पर सफर किया जाता है
सरपंच रेशम देवी ने बताया कि यह समस्या काफी वर्ष पुरानी है। यहां रपट बनवाए जाने की मांग काफी पुरानी है। पिछले दिनाें मुख्यमंत्री काे भी लिखित में अवगत कराया गया था।
पेड़ो से ताला लगाकर रखते ट्यूब खटाैले
इन छह ढाणियाें में लगभग 400 परिवार रहते हैं। जरुरत काे देखते हुए लगभग सभी परिवाराें ने ट्यूब खटाैला बना रखा है। जिसे वाहनाें की तरह सांकल/ताला लगाकर रखा जाता है। जिससे कोई दूसरा उसका उपयोग नहीं कर सके।
ढाणी निवासी मंगल सिंह हरिओम, मोहन सिंह, चरण सिंह शशि कपूर मुन्नीलाल राम खिलाड़ी भूरी सिंह कमल सिंह राकेश आदि ने बताया कि नदी पर रपट बन जाए ताे समस्या का समाधान हाे सकता है। इस संबंध में प्रशासन काे कई बार अवगत कराया गया है
बाइट 3 ग्रामीण
बाइट 4 ग्रामीण
0
Share
Report
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामियां अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
पकड़ा गया इनामियां प्रमोद कुमार गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य 5 मुकदमों में चल रहा था वांछित,
गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को जालौन पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का नाम,
पुलिस ने इनामियां आरोपी के कब्जे से 1 देशी तमंचा व 1 कारतूस बरामद कर भेजा जेल,
माधौगढ़ कोतवाली पुलिस ने गोपालपुरा पुल से की गिरफ्तारी।
बाइट:- राम सिंह--सीओ माधौगढ़
0
Share
Report
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शादी समारोह के दौरान हाथों में तमंचा लेकर लहराते हुये डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे और 3 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं । मामला तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन ग्राम का है ।
पुलिस द्वारा बताया जा रहा है की 7 जून को तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन ग्राम में एक शादी समारोह कार्यक्रम के दौरान हाथों में तमंचा लेकर लहराते हुये युवकों द्वारा डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।जिस मामले में पुलिस टीम ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया । आरोपियों के पास से 2 तमंचे और 3 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं आगे की कार्यवाही जारी है ।
Byte - रक्षपाल सिंह (CO तालबेहट)
0
Share
Report
Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नदी में डूबने से छात्र आर्यन कुमार की मौत हो गई । बता दें कि छात्र अपने दोस्तों के साथ कोचिंग करने गया हुआ था कोचिंग करने के बाद उन्होंने एक नदी में नहाने का प्लान बनाया परंतु नदी में घुसते के साथ ही आर्यन कुमार लापता हो गए । दोस्तों ने देखा कि वह डूब रहे हैं उन्हें बचाने की कोशिश की गई लेकिन सभी असफल रहे । डूबने से आर्यन कुमार की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों को सूचना दिया गया । परिजनों ने चरही थाना की पुलिस को सूचना दी, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है । आगे की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । घर में मातम छाया हुआ है । बच्चे बिन बताए नहाने चले जा रहे हैं और इस बरसात के मौसम में नदी में बहाव काफी तेज है जिसके कारण नदी अपने आगोश में लोगों को समा ले रही है जिसके कारण डूबने की घटना की बढ़ोतरी देखी जा रही है ।
बाइट
परिजन
0
Share
Report