Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

Mathura - रेलवे जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोर के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद

Jan 17, 2025 03:14:08
Mathura, Uttar Pradesh

मथुरा रेलवे जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चोर के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए है ,पकड़े गए चोर ने बताया कि वह शौक पूरे करने के लिए चोरी करता है.रेल में चढ़ते यात्रियों के मोबाइल चुरा लेता है,भीड़-भाड़ में चढ़ते वक्त यात्रियों के कई मोबाइल चोरी कर चुका है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRahul Joshi
Dec 29, 2025 09:55:09
Kota, Rajasthan:KOTA शहर में घटते तापमान के साथ बढ़ने लगी समस्या,AQI का बड़ा स्तर, हवा में प्रदूषण का बढ़ने लगा स्तर, वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर सीधा असर, धूल-धुंए के कॉकटेल से घुटने लगी सांसे, कोटा शहर में 200 के पार पहुंचा AQI,विजिबिलिटी में भी दिखाई दिया प्रदूषण का असर, 230AQI हुआ दर्ज,अनहेल्थी श्रेणी में पहुंची शहर की आबोहवा, हवा में मौजूद छोटे कण बने मुख्य समस्या, PM10 एवं PM 2.5 के माइक्रोग्राम पर मीटरक्यूब(µg/m³) कण फेफड़ों को कर रहे प्रभावित, आंखों में जलन,अस्थमा रोगी,बच्चों में श्वास लेने में परेशानी हो रही, धूल धुएं के कण हवा को कर रहे प्रदूषित, 2.5पीएम और 10पीएम जैसे हवा में कण सीधे आंखों पर कर रहे अटैक, कॉर्निया पर जमा हो रहे कण, आंखों में सूजन, खुजली,जलन जैसी समस्या हो रही उत्पन्न, प्रदूषित हवा में मौजूद सूक्ष्म कण पीएम2.5पीएम10 शरीर की गहराइयों में पहुंच रहे, हृदय फेफड़े एवं रक्त प्रणाली को कर रहे प्रभावित, विशेषज्ञों के अनुसार 200AQI के ऊपर रेंज स्वास्थ्य के लिए अस्वस्थ, बच्चे बुजुर्ग एवं अस्थमा रोगियों को बाहर न निकलने की सलाह, आगामी दिनों में ईट भट्टो का संचालन शुरू होने से गुणवत्ता और खराब होने की आशंका, 1दिसंबर को नयापुरा में 258, 21दिसंबर को विज्ञान केंद्र पर 264 एवं श्रीनाथपुरम क्षेत्र में 268 अधिकतम AQI का लेवल हुआ दर्ज,
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Dec 29, 2025 09:54:15
Balrampur, Uttar Pradesh:प्रतापपुर विधायक शकुन्तला पोर्ते की जाति प्रमाण पत्र मामले में जिलास्तरीय सत्यापन समिति के समक्ष आज सुनवाई नहीं हो सकी और अब इस मामले में 29 जनवरी को सुनवाई होगी. अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल के कारण आज सुनवाई नहीं हो सकी. आदिवासी समाज के अनुसार उच्च न्यायालय ने कलेक्टर बलरामपुर को जिला स्तरीय सत्यापन समिति गठित कर जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन करने को निर्देशित किया था. सत्यापन समिति में दाखिल दस्तावेजों पर आज दोनों पक्ष तर्क करने वाले थे. आदिवासी समाज के अधिवक्ता के अनुसार विधायक की जाति पूरी तरह से फर्जी है, क्योंकि जाति प्रमाण पत्र पिता के आधार पर बनती है जबकि विधायक की जाति पति के आधार पर दी गई है. निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनवाई पूरी करने का आग्रह किया गया ताकि समय रहते न्याय मिल सके. विधायक शकुन्तला पोर्ते के अधिवक्ताओं का कहना है कि दस्तावेज सत्यापन समिति को उपलब्ध करा दी गईं, आज तर्क होनी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी. पूर्व अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर विधायक निर्वाचित हुई शकुन्तला पोर्ते पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है.
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 29, 2025 09:54:00
Chittorgarh, Rajasthan:ड्रोन की नजर से जुए पर वार. फॉर्म हाउस में लाखों का फड़ उजागर, 16 जुआरी गिरफ्तार.. आरंग क्षेत्र में भी बड़ी कार्रवाई... खार में जुआ खेलते 10 आरोपी धराए.. राजधानी रायपुर में जुवा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस ने ड्रोन तकनीक की मदद से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम ने फार्म हाउस में चल रहे जुए के फड़ का भंडाफोड़ करते हुए 16 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.. वहीं, दूसरी कार्रवाई में थाना आरंग पुलिस ने ग्राम भानसोज के खार क्षेत्र से 10 जुआरियों को दबोचा है.. रायपुर एसएसपी डॉ लाल उमेंद सिंह ने बताया कि आउटर इलाकों में स्थित फार्म हाउसों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.. 28 दिसंबर को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना मुजगहन क्षेत्र स्थित हंसी-खुशी फार्म हाउस में ताश पत्तों पर रुपये का हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है.. सूचना की पुष्टि ड्रोन कैमरे से होते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की.. रेड के दौरान फार्म हाउस में खुलेआम जुआ खेलते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.. वहीं आरंग खार से भी 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 29, 2025 09:52:10
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 29, 2025 09:51:47
Chatra, Jharkhand:कुंदा गोलीकांड: आपसी रंजिश में नक्सलियों के बीच खूनी भिड़ंत, मारे गए हमलावर पर दर्ज थे 30 केस: एसपी चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के गेंदरा गांव में हुई सनसनीखेज गोलीबारी मामले में पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि यह वारदात पुरानी रंजिश का नतीजा है, जिसमें पूर्व नक्सलियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एसपी सुमित अग्रवाल के अनुसार, मारे गए दोनों हमलावरों की पहचान दिवेंद्र गंझू और चुरामन गंझू के रूप में हुई है। दिवेंद्र गंझू एक शातिर अपराधी था, जिसके विरुद्ध चतरा और लातेहार के विभिन्न थानों में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, इस घटना में घायल हुए दूसरे पक्ष के श्याम भोक्ता का भी अपराधिक इतिहास रहा है। श्याम वर्तमान में चतरा के बहुचर्चित टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नामजद अभियुक्त है। एसपी ने बताया कि दिवेंद्र और श्याम दोनों ही पूर्व में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (TSPC) से जुड़े रहे हैं। पुरानी रंजिश को लेकर दिवेंद्र अपने साथियों के साथ श्याम के घर हमले की नीयत से पहुँचा था, जहाँ जवाबी कार्रवाई में वह खुद ढेर हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल (FSL) की टीम बुलाई गई है। पुलिस घटना के हर तकनीकी और संभावित पहलुओं की पड़ताल कर रही है। वर्तमान में घायलों का इलाज जारी है और पुलिस की घेराबंदी में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 29, 2025 09:51:23
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में आज भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया है। इस दौरान उनका कहना है कि भाजपा के शासन में महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार हो रही है। और दिनदहाड़े बलात्कार किया जा रहा है। और रेपिस्ट को यह भाजपा सरकार के द्वारा उसे बड़ी कर दी जा रही है और खुलेआम खुलेआम गुंडागर्दी और समर्थन कर रही है। आपको बताते चले कि भाकपा माले के आह्वान पर आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय कमलेश्वरी भवन से विशाल जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए जिला समाहरणालय पहुंचकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार की मजदूर-किसान विरोधी, पर्यावरण विनाशक और अपराध-संरक्षक नीतियों के खिलाफ आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि देश में लोकतंत्र, संविधान और कानून का राज तेजी से खत्म किया जा रहा है। मनरेगा जैसी गरीबों की जीवनरेखा योजना को कमजोर कर “जी-राम-जी काजून” जैसे प्रावधानों के जरिए इसे खत्म करने की साजिश की जा रही है। इससे करोड़ों ग्रामीण मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। वक्ताओं ने अरावती पर्वत सहित देशभर में हो रहे बेलगाम खनन को पर्यावरण के खिलाफ अपराध बताते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन और पहाड़ को कॉरपोरेट मुनाफे के लिए लूटा जा रहा है। सरकार पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी छोड़कर पूंजीपतियों के हितों की चौकीदार बनी हुई है। देश में अपराध की घटनाएं भयावह स्तर पर पहुंच चुकी हैं। हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्नाव और अंकिता भंडारी जैसे मामलों ने यह साफ कर दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता नहीं रही। न्याय की मांग करने वालों को दमन और अपराधियों को राहत दी जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि बुलडोजर कार्रवाई को संविधान और कानून पर हमला बताते हुए कहा कि गरीब, भूमिहीन और फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ने की नीति अमानवीय है। वर्षों से बसे भूमिहीन परिवारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ा जा रहा है, जबकि सरकार को उन्हें जमीन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला अधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें मनरेगा की पूर्ण बहाली, खनन पर रोक, बलात्कार और हत्या के दोषियों को सख्त सजा, बुलडोजर कार्रवाई पर रोक, भूमिहीनों को वास भूमि, पर्चाधारियों को दखल और बढ़ते अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की मांग शामिल है। भाकपा माले ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने इन जनहितकारी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और व्यापक व तीव्र किया जाएगा।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 29, 2025 09:50:39
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग पुलिस ने पिछले 1 सालों में उपलब्धि पर कर रहे हैं पुलिस वार्ता। धारा 107 में सम्पत्ति जप्त की जाती है... पुरे बिहार में लगभग 1400 में 700 का प्रक्रिया चल रहीं है... 12 लाख 59 हजार लोगों के विरोध करवाई की गई है... शांतिभंग के मामले थे... CCA के तहत 6377 के विरुद्ध जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया जिसमे लगभग 4 हजार के विरुद्ध करवाई हुई है.... हत्या के 5620 को जेल भेजा गया..लूट में 2082 और ST/SC एक्ट में लगभग 2 हजार के विरुद्ध करवाई हुई है.... सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 1357 लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस पर हमले के मामले में 5562 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.... हर्ष फायरिंग के मामले में 71 लोगों को गिरफ्तार किया गया.... सभी तरह के मामलों में कमी आई है... पर्व त्यौहार की मॉनेटरी कंट्रोल रूम के माध्यम से किया जाता है... सभी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ... किसी प्रकार की कोई गंभीर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हुई.... विधानसभा चुनाव में 1650 कंपनी आई थी.... शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कार्य संपन्न हुए... कूल अभियुक्त जिनको जेल भेजा गया वह 3 लाख 52 हजार 875 है... बरामद अवैध हथियार.. 4579... 54 नियमित हथियार... देसी बम 89.... 22540 वाहन जप्त किए गए.... विभिन्न न्यायालय द्वारा 165007 कांडों में एक लाख से अधिक लोगों की सजा हुई है.... 176 लोगों को कमांडो ट्रेनिंग दिया गया है.... सभी थाना में दो अधिकारी विशेष रूप से इंट काम करेगा... वह सूचना संकलन करेगा... शराब, अपराध और आतंकवाद से जुड़े लोगों के बारे में भी सूचना का संकलन करेंगे... SVU ने इस बार सबसे ज्यादा कार्रवाई की है कुल 27 मामले दर्ज हुए हैं....
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 29, 2025 09:50:24
Jodhpur, Rajasthan:फलोदी जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। फलोदी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 80.430 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक फलोदी कुंदन कंवरिया आईपीएस ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिला विशेष टीम फलोदी तथा पुलिस थाना बाप की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। जिला विशेष टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर सरहद सोनलपुरा राणेरी क्षेत्र में दबिश दी गई। इस दौरान आरोपी नाथूराम पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी सोनपुरा राणेरी के घर के पास खेत से 80.430 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी मौके पर नहीं मिला, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस थाना बाप में आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top