Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

Mathura: महावन पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Jan 14, 2025 12:12:16
Mathura, Uttar Pradesh

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान आशीष, निवासी नगला गज्जू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर वैधानिक कार्रवाई पूरी की और मंगलवार दोपहर 3 बजे उसे जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASARIFUDDIN AHMED
Dec 14, 2025 09:04:18
Guwahati, Assam:NEMSU के प्रमुख बदरुल इस्लाम ने असम के मुख्यमंत्री से मियां मुसलमान के घर में बुलडोजर एक्शन बंद करने की अपील की है। असम में लगातार मियां मुसलमान पर सरकार द्वारा जुल्म होते दिख रहे हैं; बुलडोजर एक्शन उनके घरों में चल रहा है। नॉर्थ ईस्ट मिनॉरिटी स्टूडेंट यूनियन NEMSU ने असम सरकार के मुख्यमंत्री से अपील की है कि मियां मुसलमान पर जुल्म रोकें और बुलडोजर एक्शन न चलाएं। अगर मुख्यमंत्री ऐसा करते हैं तो NEMSU के प्रमुख बदरुल इस्लाम ने कहा है कि असम के हर मियां मुसलमान बीजेपी में शामिल होंगे और उनके साथ मिलकर काम करेंगे; façade के तौर पर कहा गया कि मुख्यमंत्री मियां मुसलमान के विरुद्ध युद्ध बंद करें और उनके घरों में बुलडोजर एक्शन रोक दें ताकि समुदाय समय रहते सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि मैं खुद असम के हर मिया मुसलमान के घर जाऊँगा और कहूँगा कि वे बीजेपी में शामिल हों और आगामी चुनाव में बीजेपी को मतदान करें ताकि रोज़-रोज़ मुसलमान के घरों में बुलडोजर से बचा जा सके। मैं सभी मियां मुसलमान से मुख्यमंत्री के सामने अपील करता हूं कि बुलडोजर चलाना बंद करें, जुल्म करना बंद करें।
0
comment0
Report
Dec 14, 2025 09:03:58
New Delhi, Delhi:

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पंकज चौधरी के चयन के बाद भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ नए अध्यक्ष का स्वागत किया। सीएम योगी ने पंकज चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा। पंकज चौधरी ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 14, 2025 09:03:58
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी में फर्जी किन्नर का पर्दाफाश बधाई लेने पहुंचे युवक को किन्नर समाज ने सिखाया सबक रामगंजमंडी के यादव मोहल्ला में सलवार-सूट पहनकर बधाई मांगने आया एक युवक किन्नर समुदाय के हत्थे चढ़ गया, शुरुआती जांच में ही खुलासा हो गया कि युवक किन्नर नहीं बल्कि फर्जी किन्नर बनकर लोगों से पैसे वसूल रहा था, जैसे ही यह खबर फैली क्षेत्र के किन्नर समुदाय के लोग मौके पर पहुंच गए और युवक से सख्ती से पूछताछ की, इस दौरान सच सामने आने पर माहौल पूरी तरह गरमा गया, इसके बाद मौके पर ही युवक को ऐसा सबक सिखाया गया कि मौजूद भीड़ देखती रह गई, घटना के दौरान करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए, किन्नर समुदाय ने साफ शब्दों में कहा कि हमारे नाम पर गलत लोग बधाई मांगते हैं जबरन घरों में घुसते हैं और समाज की छवि खराब करते हैं. साथ ही चेतावनी दी कि आगे ऐसी हरकत करने वालों की जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी. इसके साथ ही किन्नर समाज ने आमजन से अपील की है कि बिना पहचान किसी को बधाई न दें और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Dec 14, 2025 09:03:08
Raipur, Chhattisgarh:रायपुर विधानसभा ब्रेकिंग- कांग्रेस ने किया है पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार. भाजपा के वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा- विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर अवमानना की है. बहिष्कार करने वालों को इसी तरह से जनता बहिष्कृत करती रहेगी मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर अवमानना की है. यह वैसा ही जैसा कि सेंट्रल विस्टा का बहिष्कार विपक्ष ने किया था. बहिष्कार करने वालों को जनता इसी तरह से बाहर रखेगी विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का संबोधन, कहा- छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की यात्रा में हमने एजुकेशन में बड़ी छलांग लगाई है. साल 2000 में जब राज्य निर्माण हुआ तब प्रदेश में एक भी राष्ट्रीय संस्थान नही था. आज हमारे छत्तीसगढ़ में स्कूल, कालेज, एजुकेशन, स्वास्थ्य से लेकर हर सेक्टर में राष्ट्रीय स्तर के संस्थान है. इंडस्ट्रीयल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हमने बेहतर पॉलिसी बनाई है. इंडस्ट्रियल ग्रोथ विजन डॉक्यूमेंट का महत्वपूर्ण हिस्सा है. उद्योग नीति पर युवाओ के लिए रोजगार पर फोकस किया गया है..... मंत्री ओपी चौधरी ने विजन ड्यूक्यूमेंट अंजोर विजन 2047 सदन में रखा. विकास का विजन किया पेश ओपी चौधरी ने कहा- विकसित छत्तीसगढ़ बनाने वाला है विजन 2047 सभी से सुझाव लेकर तैयार किया गया है विजन 2047 1 लाख लोगों का सलाह विजन में शामिल है दुनिया में भारत ऐसा देश है जिसकी आबादी युवा है विपक्ष विजन 2047 पर सवाल उठाने का काम करता है आगे बढ़ने के लक्ष्य के लिए विजन होना आवश्यक है आज देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर पहुंच गई है भारत की अर्थव्यवस्था 2047 में 64 ट्रिलियन डॉलर होगी आज जो पीढ़ी है उसके पास विकास का बड़ा अवसर होगा छत्तीसगढ़ के लिए भी हमनें विकास का विजन तैयार किया है महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी दूर करने वाला है विजन शिशुमृत्यु दर को दूर करने वाला विजन कृषि, उद्योग, सेवा विकास दर को बढ़ाने वाला विजन..... रायपुर विधानसभा ब्रेकिंग- विजन 2047 पर विधानसभा में चर्चा जारी. चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर की बातों से मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल हुए नाराज. मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल चंद्राकर की बातों से नाराज. जायसवाल ने खड़े होकर स्पीकर डॉ. रमन सिंह से जताई आपत्ति. व्यक्तिगत आरोप लगाने पर जताई नाराजगी. अजय चंद्राकर ने कहा मुझे सदन का नियम मत सिखाओ. श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा मैं भी दूसरी बार का विधायक. आरोप लगाने वाले अंश को विलोपित किया जाए..... रायपुर विधानसभा ब्रेकिंग- भगवान श्री राम की नई प्रतिमा इस हफ्ते आ जायेगी रायपुर. सदन में पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने दी जानकारी. चंदखुरी में स्थापित होनी है भगवान राम की नई मूर्ति. नई मूर्ति को लेकर पिछले दिनों से थी असमंजस की स्थिति.
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Dec 14, 2025 09:02:54
Bareilly, Uttar Pradesh:Bareilly के भोजीपुरा क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तहिर अली ने अपनी बेटी फिजा की शादी तीन दिसंबर को हिंदू समाज के लोगों को दावत दी थी, जिससे कुछ मौलाना नाराज हो गए। आरोप है कि मौलानाओं ने फतवा जारी कर दिया और इसके बाद उनके यहां दावत में मुस्लिम समाज के लोग नहीं आए। भोजीपुरा इलाके में Wahabi मत को मानने वाले मुस्लिम व्यक्ति ने बेटी की शादी में हिंदू समुदाय के लोगों को दावत खिलाई तो सुन्नी जमात नाराज हो गई। मौलानाओं और इमामों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑडियो के रूप में फतवा जारी कर सुन्नी जमात के लोगों को दावत खाने से रोक दिया। आरोप है कि इससे लगभग छह लाख रुपये का खाना खराब गया। शिकायत के बाद स्थानीय इन्स्पेक्टर ने जांच शुरू कर दी है। 2000 शब्दों के आसपास की विस्तृत रिपोर्ट में कहा गया है कि ताहिर अली ने हिंदू- मुस्लिम भाईचारे की बात की थी, लेकिन कट्टरपंथियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पीड़ित ताहिर अब न्याय की गुहार लगा रहा है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 14, 2025 09:01:06
Delhi, Delhi:DMRC GETS BEST PERFORMING UNIT AWARD ON NATIONAL ENERGY CONSERVATION DAY Today, Delhi Metro Rail Corporation’s East Vinod Nagar Metro Station of Pink Line was conferred the ‘Best Performing Unit award in the Metro Stations sector’ under the National Energy Conservation Awards (NECA) 2025. The award was presented by the Hon’ble President of India, Smt. Droupadi Murmu at Vigyan Bhawan, during the National Energy Conservation Day function and was received by Dr. Vikas Kumar, Managing Director, DMRC, in recognition of the exemplary efforts in energy-efficiency at East Vinod Nagar Metro Station. The Bureau of Energy Efficiency (BEE) under Ministry of Power, Government of India, selected the station, after a very comprehensive evaluation of the applications received from various metro rail systems, throughout the country. East Vinod Nagar Metro Station has achieved this recognition through significant and consistent reduction in overall electrical energy consumption kWh & Energy Performance Index (EPI) (kWh/m2year) over the last three financial years, by regular monitoring of energy usage of various equipment and by implementing targeted Energy Conservation Measures, including retrofitting of 405 existing conventional type tube light fixtures of 2 X 28 W with 2 X 14 W LED tube lights. The station has a dedicated rooftop solar plant of 150 kWp, which meets 49% of its total energy requirement, through solar energy, thereby substantially reducing its dependence on electricity from the grid. The station is also “Platinum” rated under Indian Green Building Council (IGBC) certification from Confederation of Indian Industry (CII), reaffirming its strong commitment to sustainability and environmental stewardship. This NECA award is an acknowledgment of DMRC’s sustained commitment to reducing energy consumption, adopting innovative energy conservation measures and solar power, in turn promoting environmentally responsible urban mobility.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top